Home छात्रवृत्ति सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – विकलांगता से पीड़ित छात्रों के लिए एआईसीटीई की योजना
Saksham Scholarship Scheme

सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – विकलांगता से पीड़ित छात्रों के लिए एआईसीटीई की योजना

by Shruti Pandey

सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम यह मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी)  भारत सरकार की एक पहल है और इसे आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 विशेष रूप से विकलांग छात्रों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई करने में इनको सपोर्ट और प्रोत्साहित करना है। हर साल सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम की मदद से कुल 1,000 विकलांग छात्रों को आगे की पढ़ाई करने और अपने भविष्य को सफल बनाने का अवसर प्राप्त होता है।

AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 के लिए कोई छात्र कब और कैसे अप्लाई कर सकता है? स्कॉलरशिप के लिए किन योग्यता शर्तों को पूरा करना जरुरी है? इस योजना के तहत किस तरह की आर्थिक मदद दी जाती है? इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख में विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। यह आपको अपनी योग्यता, एप्लीकेशन की प्रक्रिया, पुरस्कार विवरण, जरुरी डॉक्यूमेंट और संपर्क विवरण सहित सक्षम योजना से संबंधित सभी सम्बंधित जानकारी से परिचित कराता है। हालाँकि, आपकी जानकारी के लिए स्कॉलरशिप का संक्षिप्त विवरण यहां पर दिया गया है।

लेटेस्ट अपडेट – एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024 है।

Scholarship Registration, Scholarship Status, Find New Scholarship

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – संक्षिप्त विवरण

क्र.सं. ब्यौरा विवरण
1 स्कॉलरशिप का नाम एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम
2 प्रदाता का विवरण आल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई)
3 अध्ययन की जगह एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान
4 पढ़ाई का स्तर टेक्निकल डिप्लोमा / डिग्री कोर्स
5 एप्लीकेशन की समयसीमा * जनवरी
6 स्कॉलरशिप की संख्या 1,000 (डिग्री कोर्स के लिए 500 और डिप्लोमा कोर्स के लिए 500)
7 पुरस्कार का विवरण 30,000 रुपये या वास्तविक ट्यूशन शुल्क (जो भी कम हो)

2,000 रुपये प्रति माह के आकस्मिक शुल्क

8 स्कॉलरशिप की अवधि एक शैक्षणिक वर्ष
9 एप्लीकेशन की प्रक्रिया एआईसीटीई के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें
10 महत्वपूर्ण वेबसाइट aicte-pragati-saksham-gov.in

aicte-india.org/schemes/students-development-schemes

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की समयसीमा अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – पात्रता मानदंड

AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 के लिए पात्रता को पूरा करने के लिए एआईसीटीई ने छात्रों के लिए कुछ पात्रता शर्तों को निर्धारित किया है। ये शर्तें छात्र की शैक्षणिक योग्यता, विकलांगता के स्तर और आर्थिक आवश्यकता पर आधारित हैं। हालांकि, उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाता है। सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम के लिए विस्तृत योग्यता मानदंड का उल्लेख नीचे किया गया है –

  • स्कॉलरशिप केवल विकलांग छात्रों को दी जाती है।
  • विकलांगता का स्तर 40% से कम होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • छात्रों को भारत में एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान में तकनीकी डिप्लोमा / डिग्री कोर्स के पहले वर्ष में एडमिशन लेना चाहिए।

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – आवेदन प्रक्रिया

सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है। प्रत्येक वर्ष, एआईसीटीई पात्र छात्रों से अपने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के भीतर एप्लीकेशन आमंत्रित करता है। एप्लीकेशन प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए, यहां विस्तृत चरण-दर-चरण विवरण दिया गया है कि छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई कर सकता है –

स्टेप 1: प्रगति और सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जानने के लिए एआईसीटीई के समर्पित आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए, ‘रजिस्टर हियर’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: सभी आवश्यक विवरण को भरें और एक नया प्रोफ़ाइल बनाने के लिए रजिस्टर करें।

स्टेप 4: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन ईमेल लिंक प्राप्त होता है। रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म  करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप  5: रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर फिर से लॉगिन करें।

स्टेप  6: व्यक्तिगत विवरण, परिवार और आय विवरण, संस्था का विवरण, शिक्षा विवरण और बैंक विवरण जैसी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप  7: अपने एप्लीकेशन के साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

स्टेप  8: अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – आवश्यक दस्तावेज

डॉक्यूमेंट की सूची नीचे दी गयी है जिसे AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 के लिए अप्लाई करते समय संलग्न किए जाने की जरुरत होती है। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कैन किए गए सभी डॉक्यूमेंट .जेपीजी / .पीडीएफ / .पीएनजी फॉर्मेट में हैं। इसके अलावा, यह भी पता करना उचित है कि डॉक्यूमेंट का आकार ऑनलाइन एप्लीकेशन में बताये गए आकार से कम है।

  • कक्षा 10 / एसएससी परीक्षा की मार्क शीट
  • कक्षा 12 / एचएससी परीक्षा की मार्क शीट
  • तहसीलदार या सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निर्धारित फॉर्मेट में परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • केंद्रीकृत एडमिशन अधिकारी द्वारा डिग्री / डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में जारी किया गया एडमिशन लेटर
  • शैक्षणिक वर्ष के लिए भुगतान की गई ट्यूशन शुल्क की रसीद
  • विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ और मोहर लगाया हुआ बैंक पासबुक की स्कैन की गई कॉपी जो आधार विवरण के साथ जुड़ा हुआ हो जिसपर छात्र का नाम और फोटोग्राफ, आईएफएससी कोड और खाता संख्या दिखाई देता हो।
  • आवेदक का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • निर्धारित फॉर्मेट में प्रिंसिपल / डायरेक्टर / एचओडी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • राज्य सरकार द्वारा बताये गए फॉर्मेट के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
  • एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई और सत्यापित प्रति (एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू)
  • निर्धारित फॉर्मेट में एप्लीकेशन में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता की पुष्टि करने वाले माता-पिता द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें: प्रगति स्कॉलरशिप : लड़कियों के लिए एआईसीटीईस्कॉलरशिप स्कीम 

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – लाभ

सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत कितनी राशि की स्कॉलरशिप दी जाती है? इस स्कॉलरशिप में कौन-कौन से खर्च शामिल हैं? प्रत्येक वर्ष कितनी स्कॉलरशिप वितरित की जाती है? स्कॉलर्स के चयन के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है? इन सभी सवालों के जवाब आप इस सेक्शन में विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष योग्यता परीक्षा में कुल 1,000 छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर चुना जाता है। कुल 1000 स्कॉलरशिप वितरित की जाती हैं जिनमें से 500, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं और 500  डिग्री पाठ्यक्रमों को करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं। इसे जोड़कर, एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आगे क्रमशः 15%, 7.5% और 27% आरक्षण दिए जाते हैं। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक मदद में शामिल हैं –

  • 30,000 रुपये या वास्तविक ट्यूशन शुल्क (जो भी कम हो)। यदि किसी छात्र को ट्यूशन फीस माफी / रिंबर्समेंट मिलता है, तो वह किताबें, उपकरण, सॉफ्टवेयर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, वाहन, आदि खरीदने के लिए 30,000 रुपये प्राप्त करेगा / करेगी।
  • 10 महीने के लिए हर महीने 2,000 रुपये का आकस्मिक शुल्क

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – संपर्क विवरण

यदि आप AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 इसकी योग्यता, एप्लीकेशन की प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर चाहते हैं  तो आप एआईसीटीई द्वारा pragatisaksham@aicte-india.org पर दी जाने वाली हेल्पडेस्क सेवाओं से संपर्क कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप क्या है ?
सक्षम स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य शारीरिक रूप से अक्षम (विकलांग) विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम की मदद से हर साल कुल 1,000 विकलांग विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने और अपने भविष्य को सँवारने का अवसर प्राप्त होता है।

प्रश्न – एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
AICTE Saksham scholarship scheme 2023 के लिए वे सभी भारतीय विकलांग विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है व आवेदक ने एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान में तकनीकी डिप्लोमा / डिग्री कोर्स के पहले वर्ष में एडमिशन लिया हो।

प्रश्न – एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 की अंतिम तिथि क्या है?
एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया हर वर्ष नवंबर – दिसंबर माह में शुरू होती है। स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि हर वर्ष अलग – अलग हो सकती है। शैक्षिक वर्ष 2023 -24 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2024  है।

प्रश्न – AICTE Saksham scholarship scheme 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें ?
एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट aicte-pragati-saksham-gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एनएसपी – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, पुरस्कार, प्रमुख तिथियों की सूची

You may also like