Home छात्रवृत्ति डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – अब डेंटिस्ट बनने का सपना होगा पूरा
Dental Scholarships

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – अब डेंटिस्ट बनने का सपना होगा पूरा

by Sadhana Soni

दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप्स उपलब्ध है। यह डेंटल स्कॉलरशिप विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों की सहायता के उद्देश्य से प्रदान की जाती हैं। 

आगे इस लेख में, डेंटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। डेंटल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी इन स्कॉलरशिप्स का लाभ लेकर अपनी आर्थिक परेशानियों के बारे में सोचे बिना अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय   डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023
किसके द्वारा? विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा 
किसके लिए? डेंटल (दन्त चिकित्सा) के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए
योग्यता स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न-भिन्न
लाभ   वित्तीय व गैर वित्तीय सहायता 
वर्ष 2023-24 
आवेदन का तरीका   ऑनलाइन

डेंटल स्कॉलरशिप क्या है?

Dental Scholarships, विभिन्न विद्यार्थियों को निर्धारित योग्यता के आधार पर डेंटल की पढ़ाई के लिए वित्तीय या किसी अन्य रूप में दी जाने वाली सहायता है। Dental scholarships की मदद से वे सभी विद्यार्थी जो दंत चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, वे योग्यतानुसार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023  –  उद्देश्य 

डेंटल के क्षेत्र में उपलब्ध स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य डेंटल की पढ़ाई करने में आने वाले मोटे खर्च को उठा पाने में विद्यार्थियों को सक्षम बनाना है। ताकि वे उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर में सफलता प्राप्त कर सकें।

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – लाभ

Dental scholarships से जुड़े लाभ विभिन्न स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न है, लेकिन सामन्यतः देखा जाए तो यह विद्यार्थी को आर्थिक सहायता तो देते ही हैं साथ ही महत्वपूर्ण अनुभव, कौशल सुधार, व्यावसायिक मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। 

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – पात्रता

Dental scholarships के लिए योग्यता शर्तें आमतौर पर विभिन्न संगठन जो स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं उनके द्वारा निर्धारित की जाती हैं। स्कॉलरशिप योग्यता शर्तें (Scholarship Eligibility) विद्यार्थी के शैक्षणिक प्रदर्शन, आयु, आर्थिक स्थिति, और विभिन्न व्यक्तिगत तत्वों पर आधारित हो सकती हैं। विद्यार्थियों को इन योग्यता शर्तों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए उचित Dental Scholarships का चुनाव करना चाहिए।

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – सूची

Dental Scholarships List 

डेंटल के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कुछ स्कॉलरशिप्स के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Sensodyne IDA Shining Star Scholarship Programme 
  • Keep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Program for BDS course 2022-23 
  • Philips Scholarship Program 2022-23 
  • Navisite’s Next Steminist Scholarship India 
  • Ajit Singh Jassar Scholarship for Academic and Co-Curricular Excellence (BDS)
  • Dr. Smiti Jassar Klaire Award for Excellence in Clinical Research & Practice (MDS)

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – विवरण

1.सेंसोडाइन आई डी ए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम  

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेलॉन इंडिया (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर) की एक सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल का हिस्सा है। इस dental scholarship का उद्देश्य पूरे भारत में जरूरतमंद और मेधावी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

योग्यता – इस dental scholarship प्रोग्राम के तहत, 100 ऐसे विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जो सरकारी कॉलेजों या सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के पहले वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों व पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक न हो। 

लाभ – प्रत्येक चयनित विद्यार्थियों को उनके बीडीएस प्रोग्राम की पढ़ाई और रहने के खर्च के लिए, उनके 4 वर्षों तक प्रति वर्ष 1,05,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

आवेदन समयावधि – सितम्बर

आवेदन हेतु लिंकSensodyne IDA Shining Star Scholarship Programme

2.कीप इंडिया स्माइलिंग फॉउण्डेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम फॉर बी डी एस कोर्स 2023

कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य योग्य और मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ, परामर्श और कैरियर मार्गदर्शन देना है।

योग्यता – इस dental scholarship के लिए आवेदक ने 2021 या 2022 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास की हो। भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बीडीएस कॉलेज में प्रथम वर्ष में नामांकित हो। वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 

लाभ – चयनित विद्यार्थियों को 4 साल तक 50,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।

आवेदन समयावधि – मार्च 

आवेदन हेतु लिंकKeep India Smiling Foundational Scholarship & Mentorship Program for BDS course 2022-23 

3.फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 

यह dental scholarship आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहायता करने के लिए फिलिप्स की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप के तहत, जो विद्यार्थी एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, बी.फार्मा, बीएएमएस, बीएचएमएस या किसी भी स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित कोर्स कर रहे हैं। 

योग्यता – आवेदकों को 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त होने चाहिए व आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभ – चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाई के खर्चों को कवर करने के लिए 50,000 रुपये की एक निश्चित स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।

आवेदन समयावधि – जनवरी

आवेदन हेतु लिंक – Philips Scholarship Program 2022-23

4.नेविसाइट्स नेक्स्ट स्टेमिनिस्ट स्कॉलरशिप इंडिया  

यह scholarship प्रोग्राम नेविसाइट की एक पहल है जिसका उद्देश्य छात्राओं को एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्रों में डिग्री हासिल करने में मदद प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप के तहत, बीई/बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस या बीएससी कोर्स जैसे फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स में नामांकित महिला विद्यार्थियों को उनके पढ़ाई के खर्चों को कवर करने के लिए 1,00,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। 

योग्यता – भारतीय महिला छात्राएं जो वर्तमान में मान्यता प्राप्त कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्रों में फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स में नामांकित हैं, वे आवेदन की पात्र हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पर आवेदकों की आयु 22 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 90% अंक प्राप्त होने चाहिए। 3 साल की डिग्री के लिए पहले/दूसरे वर्ष में या 4 साल की डिग्री के लिए कॉलेज के पहले/दूसरे/तीसरे वर्ष में या 5 साल की डिग्री के लिए कॉलेज के पहले/दूसरे/तीसरे/चौथे वर्ष में नामांकित होना चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिये।

लाभ – चयनित महिला विद्यार्थियों को उनके पढ़ाई के खर्चों को कवर करने के लिए 1,00,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। 

आवेदन समयावधि – अक्टूबर

आवेदन हेतु लिंकNavisite’s Next Steminist Scholarship India 2022-2023

सरकारी संगठन द्वारा बीडीएस (यूजी) विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप 

समाज कल्याण विभाग: बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) करने के इच्छुक विद्यार्थी जो ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), या अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं वे Dental Scholarship का लाभ उठा सकते हैं। स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों की श्रेणी और वित्तीय स्थिति के आधार पर भिन्न हो सकती है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई): BDS students एआईसीटीई स्कॉलरशिप का भी लाभ ले सकते हैं। एआईसीटीई कुछ राज्यों के विद्यार्थियों को पूरी तरह से वित्त पोषित स्कॉलरशिप प्रदान करता है,  इसका एक उदाहरण जम्मू और कश्मीर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप है। AICTE उनकी चार साल की पूरी ट्यूशन और हॉस्टल फीस का खर्च उठाती है।

ऊपर दी गई स्कॉलरशिप की जानकारी के अलावा कुछ ऐसी भी dental scholarships हैं जो बहुत से प्राइवेट डेंटल अपने कॉलेज में रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को प्रदान करते हैं। यह स्कॉलरशिप कॉलेज की इंटरनल स्कॉलरशिप कहलाती हैं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जिस कॉलेज में डेंटल की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले रहे हैं वहां पर अपने कोर्स के लिए उपलब्ध dental scholarships के बारे में जानकारी हासिल करें। 

Dental Scholarships in Hindi

कुछ स्कॉलरशिप के लिंक नीचे दिए गए हैं।

अजीत सिंह जस्सार स्कॉलरशिप फॉर ऐकडेमिक एंड को-करीकुलर एक्सीलेंस (बी डी एस)

डॉ.स्मिति जस्सार क्लैरे अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन क्लीनिकल रिसर्च एंड प्रैक्टिस (एम डी एस)

डेंटल स्कॉलरशिप्स 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – Bachelor of Dental Surgery की पढ़ाई के लिए कितनी स्कॉलरशिप मिल सकती है?

चयनित विद्यार्थी को 4 साल के BDS course के लिए अधिकतम 1,05,000 रुपये की स्कॉलरशिप सालाना मिल सकती है।

प्रश्न – क्या मैं बीडीएस करने के बाद एमबीबीएस कर सकता हूं?

हां, आप बीडीएस के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या 250 अंक प्राप्त करने पर बीडीएस में सेलेक्शन जो सकता है?

250 अंक के साथ आप निजी BDS और MBBS college प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न – बीडीएस का फुल फॉर्म क्या है?

बीडीएस का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी है। यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जो दांतों और मसूड़ों से संबंधित बीमारी या विकारों के अध्ययन से संबंधित है।

यह भी पढ़ें – BIHAR POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023

You may also like