Home छात्रवृत्ति डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि
Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2022-23

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि

by Sadhana Soni

हरियाणा सरकार अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इन जातियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा राज्य में विभिन्न योजनाओं को लागू करता है। इस लेख के माध्यम से ऐसी ही एक योजना की जानकारी आप लोगों को दी जा रही है, जिसका नाम है “डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023”

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023उद्देश्य

अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, विमुक्त जनजातियों और समाज के पिछड़े वर्गों के 11वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वे विद्यार्थी ले सकेंगे जो हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी हैं। Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे – पात्रता, लाभ, अंतिम तिथि, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023
किसके द्वारा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया
किसके लिए 11वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए
उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना
अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट haryanascbc.gov.in

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023 – विवरण

10वीं, 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी या जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है ऐसे विद्यार्थियों को डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा क्रमशः 11वीं कक्षा, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के तहत चयनित विद्यार्थी को मिलने वाला लाभ विद्यार्थी की कक्षा के स्तर पर आधारित होगा। योग्य विद्यार्थियों को Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023  – महत्वपूर्ण तिथियाँ

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए समय रहते आवेदन करना होगा। महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ी जानकारी निम्नलिखित है।

  • अधिसूचना जारी होने की तिथि – 25 नवंबर 2022
  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 01 दिसंबर 2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2023

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023  – पात्रता मानदंड

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु या पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 4,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता मानदंड

विद्यार्थियों को अपनी पिछली योग्यता परीक्षा में निम्नलिखित न्यूनतम अंक प्राप्त होने चाहिए।

कक्षा 10 में अंक कक्षा 12 में अंक स्नातक में अंक
एससी/विमुक्त जाति/घुमन्तु/अर्ध घुमन्तु जाति के विद्यार्थियों के लिए

 

शहरी विद्यार्थियों के लिए 70% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%

 

शहरी विद्यार्थियों के लिए 75% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 70%

 

शहरी विद्यार्थियों के लिए 65% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%

 

पिछड़े वर्गों (ब्लॉक-ए) से संबंधित विद्यार्थियों के लिए शहरी विद्यार्थियों के लिए 70% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 60%

 

पिछड़े वर्गों (ब्लॉक-बी) से संबंधित विद्यार्थियों के लिए शहरी विद्यार्थियों के लिए 80% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75%

 

समाज के अन्य वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए शहरी विद्यार्थियों के लिए 80% ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75%

 

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023  – लाभ

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के तहत सभी वर्गों के विद्यार्थियों को उनके कक्षा के आधार पर मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि का विवरण नीचे दिया गया है।

  • 11वीं कक्षा या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 8,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 

  • आर्ट्स के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 8,000 रुपये
  • कॉमर्स, साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों को 8,000 रुपये प्रति वर्ष
  • इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी/व्यावसायिक कोर्स के विद्यार्थियों को 9000 रुपये प्रति वर्ष
  • मेडिकल और अन्य सम्बद्ध कोर्स के विद्यार्थियों को 10,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 

  • आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 9,000 रुपये
  • इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी/प्रोफेशनल कोर्स के विद्यार्थियों को 11,000 रुपये प्रति वर्ष
  • मेडिकल और अन्य सम्बद्ध कोर्स के विद्यार्थियों को 12,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023  – आवश्यक दस्तावेज़

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
  • आवेदक का फोटो
  • बैंक विवरण
  • आधार कार्ड की सत्यापित प्रति

 चयन प्रक्रिया

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज और छात्रवृत्ति से संबंधित विवरण आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • स्कॉलरशिप से सम्बंधित दिशा-निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • आवेदन करने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल खोलें।
  • एक नया पेज खुलेगा।

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • लॉगिन विवरण दर्ज करें या न्यू यूजर? रजिस्टर हियर पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करने पर प्राप्त हुई आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
  • अब जो पेज खुलेगा वहां डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना पर क्लिक करें।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का भविष्य में उपयोग हेतु प्रिंटआउट लें।

आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

  • विभाग, सेवा का चयन करें व एप्लिकेशन आईडी दर्ज करें।
  • अब चेक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।

एसएमएस के माध्यम से एप्लिकेशन को ट्रैक करें

अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SARAL लिखकर 9954699899 पर भेजें।

सम्पर्क विवरण

हेल्पलाइन नंबर – 0172-3968400

अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की अंतिम तिथि क्या है?

डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना की अंतिम 31 जनवरी 2023 है।

प्रश्न – डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए 11वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो हरियाणा के मूल निवासी हैं।

प्रश्न – डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को कितने रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी?

चयनित विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के आधार पर 8 से लेकर 12 हज़ार रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

प्रश्न – डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक योग्य विद्यार्थियों को https://saralharyana.gov.in/# पर जाकर आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023, प्रदेश के युवाओं को सरकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर

You may also like