Home छात्रवृत्ति ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023, जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक अवसर

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023, जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक अवसर

by Sadhana Soni

विभिन्न राज्य की सरकारों द्वारा समय – समय पर योजनाएं निकली जाती हैं जिससे उनके राज्य का उत्थान हो सके। ये योजनाएं किसी जाति, वर्ग या धर्म विशेष के लिए हो सकती हैं। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है।

इस योजना का नाम EWS Chatravritti Yojana है। 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक योग्य विद्यार्थी इस लेख के माध्यम से स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी प्राप्त कर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – उद्देश्य

EWS Scholarship Yojana 2023 के तहत ऐसे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिन्होंने वर्ष 2021 में दसवीं कक्षा पास की है। EWS Scholarship Yojana 2023 का उद्देश्य सामान्य वर्ग के जरुरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को मदद प्रदान करना है। स्कॉलरशिप के माध्यम से मिलने वाली राशि विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – विवरण

EWS Scholarship Yojana 2023 स्कॉलरशिप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसे विद्यार्थियों के लिए दिया जा रहा एक अवसर है जो पढ़ाई में होशियार तो हैं पर वित्तीय रूप से कमजोर हैं। EWS Scholarship Yojana 2023 स्कॉलरशिप का लाभ केवल वे विद्यार्थी ले सकेंगे जो सामान्य वर्ग यानि जनरल केटेगरी के जरुरत विद्यार्थी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) में आते हैं। जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2021 में कक्षा 10वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं वे आवेदन के पात्र हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम EWS Scholarship Yojana 2023
द्वारा राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए
उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
अंतिम तिथि नवंबर 2023
आवेदन प्रक्रिया स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद पैसों की कमी के चलते न पढ़ पाने वाले विद्यार्थियों को आगे लाना है।
  • EWS Scholarship Yojana 2022 से विद्यार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं में नियमित रूप से पढ़ाई कर पाने में सक्षम होंगे।
  • स्कॉलरशिप के रूप में विद्यार्थी आर्थिक सहायता पाकर आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • ऐसे विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बना सकेंगे जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं।
  • EWS Scholarship Yojana 2022 के तहत सामान्य वर्ग के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – स्कॉलरशिप राशि

EWS Scholarship Yojana 2023 के तहत चयनित योग्य विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि निम्न प्रकार है।

  • प्रवेशिका उत्तर परीक्षा छात्रवृत्ति: 100 रुपए प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र=10 माह)
  • सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तर छात्रवृत्ति: 100 रुपए प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र=10 माह)

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023  – नियम व शर्तें

  • यह स्कॉलरशिप केवल वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा पास करने वाले सामान्य वर्ग के जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर दी जाएगी।
  • आवेदक को 11वीं और 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययन करना होगा।
  • यह स्कॉलरशिप विद्यार्थी को अगले वर्ष के लिए तभी मिलेगी जब विद्यार्थी ने एक ही बार में पास होकर 55% अंक पूर्ण योग में से प्राप्त किए हो।
  • EWS Scholarship Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को आगे भी पढ़ाई जारी रखनी होगी ।
  • बीच में ही पढ़ाई छोड़ने पर स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी।
  • EWS Scholarship Yojana 2023 के तहत स्कॉलरशिप राशि का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में किया जाएगा।
  • आवेदक को आवेदन के समय अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर IFSC कोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी ध्यान पूर्वक भरना चाहिए।
  • विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सक्षम अधिकारी से ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) का प्रमाण पत्र प्रमाणित करवाकर संलग्न करना होगा।
  • आवेदन स्कूल के माध्यम से केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023  पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने राजस्थान माध्यमिक बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक सामान्य वर्ग का जरूरतमंद विद्यार्थी हो।
  • EWS Scholarship Yojana 2022 के लिए केवल वे ही विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरते समय EWS केटेगरी से फॉर्म भरा है।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023  – आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को आवेदन के समय लगने वाले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • फीस रसीद
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • निशक्तता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यालय, बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/  पर फॉर्म भरने हेतु राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी लॉगिन आईडी व पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते हैं।

  • EWS Scholarship Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्कूलों के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • विद्यार्थी अपने स्कूल से संपर्क कर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन।
  • EWS Scholarship Yojana 2023 के तहत आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु सुझाव स्कूल से ही प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करनी होगी।
  • आवेदन राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कूल लॉगइन आईडी और पासवर्ड की सहायता से स्कूल के अधिकारियों द्वारा भरे जाएंगे।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 – संपर्क विवरण

EWS Scholarship Yojana 2023 के लिए अधिक जानकरी व आवश्यक दिशा निर्देश हेतु नीचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।

फोन नंबर – 0145-2632854, 2632025

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

EWS Scholarship Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर 2023 तक कर सकेंगे।

EWS Scholarship Yojana 2023 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप योजना 2023 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

EWS Scholarship Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने स्कूल के माध्यम से http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ इस लिंक पर जाकर कर सकते हैं।

You may also like