“हर-छात्रवृत्ति” उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विकसित एक केंद्रीकृत Haryana Scholarship Portal है जो आवेदन करने, आवेदन के सत्यापन और लाभार्थी तक स्कॉलरशिप के लाभ को वितरित करने सहित शुरू से लेकर अंत तक स्कॉलरशिप से जुड़ी हर प्रक्रिया के लिए एक ही स्थान पर सुविधा प्रदान करता है। हरियाणा स्कॉलरशिप पोर्टल से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
“हर-छात्रवृत्ति” Haryana Scholarship Portal सबसे प्रमुख छात्रवृत्ति पोर्टल में से एक है जो आवेदन के तीन स्तरीय सत्यापन की सुविधा प्रदान करता है। छात्र आवेदन पत्र का तीन स्तरों में सत्यापन किया जाता है यानी संस्थान, विश्वविद्यालय/नोडल निकाय और प्रधान कार्यालय से सत्यापित करना और इस प्रकार आवेदक का पूर्ण प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाता है। लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को आसानी से सुलभ, निर्बाध और पारदर्शी बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत सरकार के 5 प्रमुख विभागों की 10 छात्रवृत्ति योजनाओं को एक मंच के तहत लाकर एक केंद्रीकृत राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल Haryana Scholarship Portal विकसित किया गया है।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | हर-छात्रवृत्ति पोर्टल |
प्रदाता | हरियाणा सरकार |
विभाग | उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा |
किसके लिए | हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन करें |
आवेदन की अंतिम तिथि | जनवरी |
उपलब्ध छात्रवृत्तियों की कुल संख्या | 10 |
छात्रवृत्ति की राशि | विभिन्न स्कॉलरशिप के आधार पर अलग-अलग |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क |
ऑफिशियल वेबसाइट/पोर्टल लिंक | harchhatravratti.highereduhry.ac.in |
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – विवरण
हरियाणा सरकार ने 12वीं पास छात्रों के लिए हर-छात्रवृत्ति नाम से स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। जिसका लाभ केवल हरियाणा राज्य के विद्यार्थी ही उठा सकते हैं। यह योजना हरियाणा राज्य एवं अन्य राज्यों के महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए लागू है लेकिन विद्यार्थी का निवास स्थान हरियाणा होना चाहिए। उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा 12वीं पास या कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए हर छात्रवृत्ति योजना, Haryana Scholarship Portal के तहत आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – उद्देश्य
एससी/एसटी बीसी उम्मीदवारों के लिए हर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस स्कॉलरशिप को शुरू करने का एक मुख्य उद्देश्य गरीब और वंचित वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शैक्षिक स्तर के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवार के लिए छात्रवृत्ति अलग-अलग है, इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के लिए Haryana Scholarship Portal की ऑफिशियल वेबसाइट https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – अंतिम तिथि
हर-छात्रवृत्ति Haryana Scholarship Portal पर आवेदन चालू हैं। आवेदन करने के इच्छुक योग्य विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी माह में है।
नोट – ऊपर दी गई अंतिम तिथि अस्थाई है, जो प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदली जा सकती है।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – योग्यता
विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित तय योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। हर-छात्रवृत्ति, Haryana Scholarship Portal पर उपलब्ध स्कॉलरशिप के लिए मानदंड अलग-अलग हैं जिनमें से कुछ विशेष योग्यता मानदंड निम्नलिखित हैं।
- उम्मीदवार हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- एक उम्मीदवार को एससी, बीसी या अन्य श्रेणी से सम्बंधित होना चाहिए।
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी पिछली परीक्षा पास (स्कॉलरशिप के आधार पर) होना चाहिए।
- विद्यार्थी की कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है।
- आवेदन पत्र भरते समय, परिवार पहचान पत्र से सभी बुनियादी डेटा प्राप्त किया जाएगा, इसलिए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हर छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने से पहले परिवार पहचान पत्र पर अपना पूरा डेटा अपडेट करें।
- उम्मीदवार पोस्ट-मैट्रिक स्तर (कक्षा 11 से पीएचडी स्तर) पर अध्ययन कर रहे हों।
- विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 2,50,000 रुपए से अधिक न हो।
- यदि किसी छात्र के पास परिवार पहचान कार्ड नहीं है, तो पहले परिवार पहचान कार्ड (पीपीपी) बनवाएं। तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
- आय प्रमाण पत्र
- हरियाणा अधिवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- शुल्क रसीद
- अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर),
- बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – स्कॉलरशिप राशि
हर-छात्रवृत्ति, Haryana Scholarship Portal पर उपलब्ध 10 भिन्न स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को दिए जाने वाले लाभ उनके शैक्षिक स्तर के आधार पर अलग-अलग हैं। जिनमें शिक्षण शुल्क व रखरखाव भत्ता आदि शामिल हैं।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – विशेषताएं
- Haryana Scholarship Portal राज्य के प्रमुख कार्यक्रम यानी हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) योजना के साथ एकीकृत है।
- राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) होना अनिवार्य है।
- हर-छात्रवृत्ति पोर्टल में हरियाणा निवासी छात्र चाहे भले ही वे हरियाणा से बाहर पढ़ रहे हैं, वे भी शामिल होंगे, ऐसे आवेदन का सीधे संबंधित विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
- Haryana Scholarship Portal, हर-छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए शुरू की गई है जो हरियाणा के निवासी हैं और जो किसी भी सरकारी सहायता प्राप्त / स्व-वित्तपोषित / सरकारी कॉलेज या बाहर से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
- हरियाणा स्कॉलरशिप के बारे में स्टेटस और सभी विवरण, आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ, आवेदन करने की अंतिम तिथि और ऑनलाइन फॉर्म भरने सहित सभी सुविधाएं पोर्टल पर उपलब्ध है।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – आवेदन कैसे करें?
हर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले हर-छात्रवृत्ति, Haryana Scholarship Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होम पेज खुल जाएगा।
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है वे उपयोगकर्ता लॉगिन बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
- परिवार पहचान पत्र (परिवार आईडी) दर्ज करें, सदस्यों की एक सूची प्रदर्शित की जाएगी, अपना नाम चुनें और “जनरेट ओटीपी ” बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करें और “वेरीफाई ओटीपी” बटन पर क्लिक करें।
- ओटीपी सत्यापन के बाद, सभी विवरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म में स्वयं ही भर जाते हैं, आपको जानकारी को जांच लेना चाहिए।
- अपने विभाग और कॉलेज का चयन करें, और अपना पासवर्ड बनाएं और “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- सभी आवश्यक विवरण जैसे कोर्स, रोल नंबर, योग्यता आदि भरें।
- अब “अप्लाई” बटन पर क्लिक करें।
Har-Chatravritti, Haryana Scholarship Portal 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
आधिकारिक वेबसाइट | https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/ |
पात्रता मानदंड | https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/Eligibility |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | https://harchhatravratti.highereduhry.ac.in/HowToApply |
FAQs
मैं हरियाणा स्कॉलरशिप की स्थिति की जांच कैसे कर सकता हूं?
आप Haryana Scholarship पोर्टल harchhatravratti.highereduhry.ac.in पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
हरियाणा स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि क्या है?
स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि जनवरी है। नए और नवीनीकरण आवेदन हेतु भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
हरियाणा स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों को पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आय प्रमाण आदि सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता है।
हर-छात्रवृत्ति पोस्ट मैट्रिक हरियाणा स्कॉलरशिप क्या है?
यह योजना हरियाणा के कमजोर वर्गों से संबंधित मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक स्कॉलरशिप योजना है, ताकि उनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की उनकी दर व रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके।