आज के समय में भारत का प्रत्येक राज्य शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। प्राथमिक और उच्च शिक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य की साक्षरता को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों के भविष्य को सँवारने के लिए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna) की शुरुआत की गई है। इस लेख के माध्यम से विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे MMVY Scholarship MP 2025 लिए क्या योग्यता होना जरुरी है? Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY)से जुड़े लाभ, दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जान सकेंगे।
लेटेस्ट अपडेट – शैक्षिक वर्ष 2024-25 के नवीन एवम नवीनीकरण आवेदन तथा सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवेदन पोर्टल पर दिनांक 13.01.25 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक योग्य विद्यार्थी आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – उद्देश्य
ऐसे विद्यार्थी जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं व किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) स्तर के कोर्स में नामांकित हैं या एडमिशन लिया हैं, वे Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) के लिए आवेदन कर सकते हैं। MMVY Scholarship MP 2025 योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली और मेधावी विद्यार्थियों को करियर के आशाजनक अवसर प्रदान करना है। Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों को मदद मिलेगी जो पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद आर्थिक संकट के चलते अपना ग्रेजुएशन पूरा करने में असमर्थ हैं।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण |
लेख शीर्षक | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2023 |
प्रदाता | मध्य प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
लाभार्थी | MP के 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी |
आवेदन | शुरू हो चुके हैं |
वर्ष | 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.scholarshipportal.mp.nic.in |
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – पात्रता मानदंड
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती हैं कि MMVY Scholarship MP के लिए आवेदन पत्र जमा करने से पहले नीचे दिए गए सभी मानदंडों की जांच करें। केवल वही उम्मीदवार Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) के लिए आवेदन पत्र भरने के पात्र होंगे जो Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) के योग्यता मानदंडों को पूरा करेंगे। मानदंड की सूची नीचे दी गई है।
- MMVY Scholarship MP योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को मध्य प्रदेश, भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- छात्र के माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक आय 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो।
- 12वीं कक्षा 70% या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो (यदि मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से परीक्षा दी गई हो) या 85% या अधिक अंक प्राप्त किए हों (यदि सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के माध्यम से परीक्षा दी हो) ।
स्नातक स्तर पर Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) योजना के लिए मानदंड
- इंजीनियरिंग के लिए- यदि आवेदक जेईई मेन्स में अच्छी रैंक रखते हैं, तो उन उम्मीदवारों को 5 लाख की राशि दी जाएगी।
- मेडिकल के लिए- एनईईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने और मेरिट सूची में नाम होने पर, उम्मीदवारों को सरकारी संस्थान / निजी मेडिकल कॉलेज / डेंटल कॉलेज में प्रवेश मिलेगा, फिर सरकार उन्हें आर्थिक रूप से समर्थन देगी।
- सीएलएटी (CLAT) के लिए– अधिकारी उन छात्रों के शैक्षिक शुल्क का भुगतान करेंगे, जो कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास कर चुके हैं और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं।
- बीएससी, बीए, नर्सिंग और बीकॉम के कोर्स जो राज्य सरकार के कॉलेज करा रहे हैं, उनका खर्चा सरकार वहन करेगी।
- भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालय/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन कोर्स, इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स एवं ड्यूल डिग्री कोर्स के विद्यार्थी भी लाभ के पात्र हैं।
- सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थी भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – लाभ
- MMVY Scholarship MP 2025 योजना के माध्यम से, मध्य प्रदेश सरकार उन सभी आवेदकों को 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जो अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहते हैं। Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) योजना के तहत राज्य में साक्षरता दर में वृद्धि होगी।
- मध्य प्रदेश सरकार सरकारी / निजी कॉलेजों फुल ट्यूशन फीस का भुगतान करेगी।
- मप्र सरकार उन आवेदकों के लिए 5 लाख या वास्तविक कोर्स फीस की सहायता प्रदान करेगी जो सरकारी या निजी इंजीनियरिंग / चिकित्सा / कानून पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन कर रहे हैं।
- Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) के तहत मध्यप्रदेश के योग्य छात्र-छात्राओं को परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सरकार की ओर से नगद पुरस्कार भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – आवश्यक दस्तावेज
MMVY Scholarship MP 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने के समय, आवेदकों को आवेदन पत्र में कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनके न होने पर आपका Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) का आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। अनिवार्य दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक विवरण
- 10वीं की अंकसूची
- 12वीं की अंकसूची
- कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रवेश प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण
- जाति प्रमाण
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – समय सीमा
Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) के लिए आवेदन शुरु हो चुके हैं। जो भी विद्यार्थी MMVY Scholarship MP 2025 योजना के लिए योग्यता रखते हैं व आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY)योजना के लिए अभी अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय – समय पर पोर्टल पर नज़र बनाए रखें।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – शर्तें व महत्वपूर्ण बिंदु
- MMVY Scholarship MP 2025 योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों को निर्धारित समयावधि में अपनी उच्च शिक्षा पूरी करनी होगी। अतः विद्यार्थियों को अपने कोर्स को बिना फेल हुए लगातार जारी रखना होगा।
- सरकारी संस्थानों के विद्यार्थियों को मिलने वाली राशि संस्था के खाते में दी जाएगी, जबकि प्राइवेट संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देय शुल्क विद्यार्थियों के खाते में दिया जाएगा।
- यदि विद्यार्थी राज्य या केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ ले रहा है, तो उसे अन्य शर्तों के तहत लाभ दिया जाएगा।
- MMVY Scholarship MP 2025 योजना का विज्ञापन नोडल विभाग करेगा।
- योजना में किसी भी परिवर्तन के लिए विभाग के प्रशासनिक प्रस्ताव का समन्वय कर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया जायेगा।
- राशि संस्थान के साथ-साथ विद्यार्थियों के सत्यापन के बाद ई-ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी।
- Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) योजना की जिम्मेदारी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, नोडल विभाग और संचालनालय तकनीकी शिक्षा को दी गई है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – आवेदन प्रक्रिया
Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) योजना का लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आवेदन करना होगा।
- विद्यार्थियों को सबसे पहले MMVY Portal की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
- अब वेबसाइट के मेन मैंन्यू में दिए गए “Application” टैब को क्लिक करें। ड्राप डाउन लिस्ट खुलेगी जिसमें ‘Register on Portal ( New Student )’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) का Application Form खुलेगा।
- अब आवश्यक विवरण जैसे – नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग और पत्राचार पता विवरण आदि दर्ज करें और DECLARATION या घोषणा को पढ़कर डिक्लेरेशन बॉक्स पर सही का निशान लगाएं।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद कैप्चा बॉक्स भरे और इसके बाद “Check Form Validations” बटन पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
- पंजीयन होने के बाद अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड संभाल कर रखें।
लॉगिन प्रक्रिया
आवेदन पत्र जमा करने के बाद उम्मीदवार सफलता पूर्वक रेजिस्टर्ड हो जाते हैं। अब आवेदक रजिस्ट्रेशन करने पर प्राप्त हुई लॉगिन आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन कर सकते हैं व अपने MMVY Scholarship MP 2025 आवेदन पत्र को मैनेज कर सकते हैं। लॉगिन प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- विद्यार्थियों को सबसे पहले Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) Portal की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा।
- होमपेज पर, आवेदकों को मेनू बार में मौजूद “एप्लिकेशन” टैब से “फॉर रेजिस्टर्ड यूजर – रजिस्टर एंड मैनेज एप्लिकेशन” पर क्लिक करना होगा।
- अब यूजर आईडी, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- अब “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को अपने अनुसार मैनेज कर सकते हैं।
आवेदन का स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले MMVY Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब मेन मैंन्यू में “एप्लीकेशन” टैब को क्लिक करने पर खुलने वाली लिस्ट में से Track Your Application Status पर क्लिक करें।
- अब इस पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें।
- अब “Show My Application” के बटन पर क्लिक करें। Mukhya Mantri Medhavi Vidhyarthi Yojna (MMVY) आवेदन की स्थिति आपके सामने दिखाई देगी।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – संपर्क विवरण
MMVY Scholarship MP 2025 के आवेदन के समय आने वाली किसी भी समस्या के लिए नीचे दिए गए संपर्क विवरण पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
फ़ोन नंबर – 0755-2660063
ईमेल आई डी – mmvyhelpline.dte@mp.gov.in
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई) 2025 – FAQs
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
MMVY Scholarship MP के लिए आवेदन करने वाला आवेदक मध्य प्रदेश का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। आवेदकों को एमपी बोर्ड से 75% या सीबीएसई बोर्ड से 85% के साथ 12 वीं पास होना चाहिए।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
MMVY Scholarship MP 2025 योजना की मदद से कई छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। संस्थानों का सारा खर्च सरकार उठाएगी, आवेदकों को अपने सपने सच करने का मौका मिलेगा।
आवेदन पत्र जमा करने के बाद क्या मैं अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता हूं?
हां, आप इस प्रक्रिया को क्रियान्वित करके अपने फॉर्म की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।MMVY Scholarship MP 2025 योजना के ऑफिशियल पेज पर जाए। होमपेज पर “एप्लिकेशन” विकल्प के तहत दिए गए “ट्रैक एप्लिकेशन फॉर्म” पर क्लिक करे। अब अपनी आवेदन आईडी भरें और शैक्षणिक वर्ष चुनें अब “सर्च” बटन दबाएं इस प्रकार आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
MMVY Scholarship MP 2025 के लिए फॉर्म भरते समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
आवेदन करते समय अपलोड करने हेतु आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं – आवेदक की तस्वीर, 12वीं और 10वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, अधिवास, जाति प्रमाण पत्र आदि हैं।