Home छात्रवृत्ति Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – महिलाओं को सशक्त बनाने की एक पहल

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – महिलाओं को सशक्त बनाने की एक पहल

by Sadhana Soni

रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप प्रोग्राम रॉल्स रॉयस इंडिया की एक पहल है। इसके तहत छात्राएं अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं। Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program के अंतर्गत मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से एस टी ई एम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) विषयों में सामान्य या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली छात्राएं पढ़ाई के खर्चों को कवर करने के लिए 25,000 रुपये की वन टाइम फिक्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

यह स्कॉलरशिप रॉल्स रॉयस इंडिया द्वारा अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल का एक हिस्सा है। यह मुख्य रूप से साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ (एस टी ई एम) विषयों में रुचि रखने वाली छात्राओं को सहयोग कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – संक्षिप्त विवरण

सं. क्र. ब्यौरा विवरण
1 स्कॉलरशिप का नाम रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप प्रोग्राम
2 प्रदाता विवरण रॉल्स रॉयस इंडिया
3 स्कॉलरशिप राशि 25,000 रुपए
4 किसके लिए एस टी ई एम विषयों में सामान्य या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए
5 आवेदन कैसे करें? Buddy4Study की ऑफिशियल  वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें
6 आवेदन की अंतिम तिथि मई 

*ऊपर दी गई आवेदन की समय सीमा अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – विवरण

रॉल्स रॉयस इंडिया द्वारा एस टी ई एम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) विषयों में छात्राओं को वित्तीय समर्थन देकर उनको प्रोत्साहित करने के लिए रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप प्रोग्राम की पेशकश की जा रही है। Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program  के लिए सामान्य या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के किसी भी वर्ष में पढ़ रही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – पात्रता मानदंड

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program  के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • सभी भारतीय छात्राएं जो एस टी ई एम विषयों में सामान्य या प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के किसी भी वर्ष में पढ़ रही हो।
  • पिछले वर्ष / सेमेस्टर में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 4,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।

नोट: मौजूदा रॉल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलर्स को प्राथमिकता दी जा सकती है।Scholarship Registration, Get Scholarship Update

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – स्कॉलरशिप राशि  

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program के लिए चयनित छात्राओं को 25,000 रुपए की एकमुश्त फिक्स स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – अंतिम तिथि

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program  के लिए आवेदन करने की इच्छुक छात्राओं को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि  मई है।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – आवश्यक दस्तावेज़

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेजों का विवरण निम्नलिखित है।

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • आधार कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण (वेतन पर्ची, फॉर्म 16, आय प्रमाण पत्र, आईटीआर, आदि)
  • पिछली पास की गई कक्षा की मार्कशीट
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष का प्रवेश प्रमाण (फीस की रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/वास्तविक प्रमाण पत्र)
  • आवेदक या माता-पिता के बैंक खाते का विवरण (रद्द चेक/पासबुक की कॉपी)

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – आवेदन प्रक्रिया

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program  के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
  • अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

  • अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

 

  • स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – चयन प्रक्रिया

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program के लिए स्कॉलर्स का शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर होगा। चयन  प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया है ।

  • आवेदकों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर की जाएगी।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ सत्यापन होगा।

Rolls-Royce Unnati STEM Scholarship Program – संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आवेदक नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क कर सकते हैं –

ईमेल- unnatischolarship@buddy4study.com

फोन नंबर – 011-430-92248 (Ext-152) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

प्रश्न – रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप के तहत क्या बाद के वर्षों में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी?

नहीं। यह एक बार की स्कॉलरशिप स्कीम है।

प्रश्न – मैं वर्तमान में बी.टेक अंतिम वर्ष में हूं। क्या मैं रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हूं?

हाँ। आप रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर ससकती हैं बशर्ते आप अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करती हों।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like