Home छात्रवृत्ति विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड व लाभ
विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड व लाभ

by Sadhana Soni

भारत देश में 26 मिलियन लोग अक्षम हैं, जो कुल आबादी का 2.21 प्रतिशत है। इसमें आंख, आवाज (बोलने), श्रवण (सुनने) और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति शामिल हैं। विकलांग व्यक्तियों की शैक्षिक जनसंख्या बहुत कम है, यह सामान्य जनसंख्या का 35% है। उच्च शिक्षा सहित सभी स्तरों पर विकलांगता की भागीदारी बढ़ाने को लेकर सरकार के प्रयास जारी हैं। जो विभिन्न योजनाओं के रूप में सरकार द्वारा चलाए जा रहे  हैं।  इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य विकलांग विद्यार्थियों को पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मान्यता और बढ़ावा देना है। यह योजनाएं विकलांग विद्यार्थियों को किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा स्तर तक की पढ़ाई करने में मदद करेगी।

नीचे दिए गए ग्राफ में देश की विकलांग जनसँख्या को आयु के आधार पर प्रदर्शित किया गया है।

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – उद्देश्य

Table of Contents

कक्षा 9वीं से लेकर पीएचडी कर रहे ऐसे विद्यार्थी जो शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग हों व अपनी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हों, उन्हें भारत सरकार, AICTE और UGC द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। इन सभी स्कॉलरशिप का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा में मदद कर उन्हें अपनी आजीविका कमाने व आत्मनिर्भर बन समाज में स्वयं के लिए एक प्रतिष्ठित स्थान बना पाने के लिए तैयार करना है। आज के इस लेख में हम आपको दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली टॉप 5 स्कॉलरशिप की जानकारी देने जा रहे हैं –  

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – संक्षिप्त विवरण

1 लेख का नाम विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022
2 प्रदाता का विवरण एआईसीटीई, यूजीसी एवं विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा
3 लाभार्थी विकलांग विद्यार्थी
4 पढ़ाई का स्तर स्कूल एवं कॉलेज स्तर
5 एप्लीकेशन की समयसीमा  अक्टूबर से दिसंबर 
6 स्कॉलरशिप के नाम
  1. प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23
  2. पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  3. स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  4. सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट 
  5. नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज
7 पुरस्कार का विवरण प्रत्येक स्कॉलरशिप के लिए भिन्न – भिन्न
8 एप्लीकेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन 
9 महत्वपूर्ण वेबसाइट एनएसपीयूजीसी

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 –  स्कॉलरशिप का विस्तार से वर्णन

विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग द्वारा –  तीन स्कॉलरशिप योजनाओं को लागू किया गया है। यह स्कॉलरशिप विकलांग विद्यार्थियों के लिए हैं। इन स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन स्कॉलरशिप के नाम निम्नलिखित हैं।

  1. प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 – 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 
  2. पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 – कक्षा 11 वीं से स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए 
  3. स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 – स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए

AICTE द्वारा –स्कॉलरशिप, यह स्कॉलरशिप विकलांग विद्यार्थियों को टेक्निकल डिग्री/ डिप्लोमा करने में आर्थिक मदद प्रदान करेगी। यह AICTE द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके लिये भी विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप का नाम है –

  1. सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट

यूजीसी द्वारा – पांचवी स्कॉलरशिप जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, यह यूजीसी द्वारा प्रदान की जा रही है। यह स्कॉलरशिप पीएचडी / एमफिल कर रहे विकलांग विद्यार्थियों के लिए है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप का नाम है –

  1. नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – अंतिम तिथि

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी अतः विद्यार्थियों को Last Date निकलने से पहले आवेदन करना होगा।

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम अंतिम तिथि
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 30 सितम्बर 2022
2 पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23  31 अक्टूबर 2022
3 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23  31 अक्टूबर 2022
4 सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट  31 दिसंबर 2022
5 नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज जनवरी और फरवरी के बीच

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार हर वर्ष बदल सकती है।

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – योग्यता मानदंड

इन स्कॉलरशिप के लिए पात्र होने हेतु विद्यार्थियों को योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। कुछ योग्यता मानदंड सभी स्कॉलरशिप के लिए समान हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • सभी छात्रवृत्तियां 40% और उससे अधिक के विकलांग छात्रों और निर्धारित प्राधिकारी द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र वाले छात्रों पर लागू होती हैं।
  • एक ही माता-पिता के दो से अधिक विकलांग बच्चे इसके हकदार नहीं हैं। 
  • इस योजना के तहत छात्रवृत्ति धारक कोई अन्य छात्रवृत्ति / वजीफा नहीं लेगा।
  • आवेदन करने से पहले, आवेदकों को विस्तृत अधिसूचना को पढ़ने की सलाह दी जाती है।

योग्यता मानदंडों को विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गई सूची देखें।

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम योग्यता मानदंड
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23
  • आवेदक सरकार या केंद्रीय / राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के कक्षा 9 वीं या 10वीं के रेगुलर फुल टाइम विद्यार्थी हों। 
  • 40% से अधिक विकलांगता और इसका एक वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2.50 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
2 पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  • आवेदक भारतीय विद्यार्थी हो। 
  • यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक का विद्यार्थी होना चाहिए। 
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित 40% से अधिक विकलांगता का प्रमाण हो
  • पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो।
3 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  • आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थानों में स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा स्तर पर अध्ययन कर रहे हों। 
  • 40% से अधिक विकलांगता और इसके लिए एक वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होना चाहिए।
4 सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट 
  • स्कॉलरशिप केवल विकलांग छात्रों को दी जाती है।
  • विकलांगता का स्तर 40% से कम नहीं होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक ने भारत में एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में तकनीकी (Technical) डिप्लोमा / डिग्री कोर्स के पहले या लेटरल एंट्री द्वारा दूसरे वर्ष में एडमिशन लिया हो।
5 नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज
  • यह फैलोशिप विकलांग विद्यार्थियों के लिए है।
  •  आवेदक ने किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान में पीएचडी / एमफिल कार्यक्रम में दाखिला लिया है। 
  • आवेदक रेगुलर फुलटाइम विद्यार्थी हो।  

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – स्कॉलरशिप राशि

विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के तहत कितनी स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होती है? यह एक सामान्य प्रश्न है जो आपके दिमाग में हो सकता है। यह राशि अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग हो सकती है। नीचे दी गई तालिका से आप जान सकते हैं कि प्रत्येक स्कॉलरशिप से आपको क्या लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप राशि
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23
  • हॉस्टलर्स के लिए  (छात्रावास) रखरखाव भत्ता: 800 रुपए प्रति माह, 12 महीने के लिए 
  • डे स्कॉलर्स के लिए रखरखाव भत्ता: 500 रुपए प्रति माह, 12 महीने के लिए
  • पुस्तक अनुदान (हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स दोनों के लिए): 1,000 रुपए प्रति वर्ष
  • विकलांगता भत्ता निम्नानुसार दिया जाएगा –

दृष्टिबाधित:  4,000 रुपए प्रति वर्ष

बधिर: 2,000 रुपए प्रति वर्ष

शारीरिक रूप से अक्षम:  2,000 रुपए प्रति वर्ष

मानसिक विकलांगता:4,000 रुपए प्रति वर्ष

अन्य सभी प्रकार की विकलांगता: 2,000 रुपए प्रति वर्ष

2 पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23  समूह 1 – किसी भी विषय में यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के 

हॉस्टलर्स के लिए – 1600

डे स्कॉलर्स के लिए – 750

समूह 2 – डिग्री/डिप्लोमा के लिए प्रोफेशनल कोर्स, फार्मेसी (बी.फार्मा), एलएलबी, बीएफएस जैसे क्षेत्रों में व अन्य पैरा-मेडिकल शाखाएं जैसे , पुनर्वास, निदान, आदि, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट  एंड  कैटरिंग , ट्रेवल /टूरिज्म /हॉस्पिटैलिटी , इंटीरियर डेकोरेशन, न्यूट्रिशन एंड  डायटीशियन, कमर्शियल आर्ट, फाइनेंसियल  सर्विसेज ( बैंकिंग  इंश्योरेंस, टैक्सेशन, आदि)

हॉस्टलर्स के लिए – 1100

दिन विद्वानों के लिए – 700

समूह 3 – अन्य सभी ग्रेजुएशन कोर्स जो समूह 1 और 2 के अंतर्गत नहीं आते हैं उदा- बीए, बीएससी, बीकॉम आदि।

हॉस्टलर्स के लिए – 950

दिन विद्वानों के लिए – 650

समूह 4 – सभी पोस्ट-मैट्रिक स्तर के गैर-डिग्री पाठ्यक्रम जिनके लिए प्रवेश योग्यता हाई स्कूल (कक्षा 10) है। सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (कक्षा 11 और 12), सामान्य और व्यावसायिक दोनों स्ट्रीम, आईटीआई कोर्स, पॉलिटेक्निक में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स आदि।

हॉस्टलर्स के लिए – 900

दिन विद्वानों के लिए – 550

विकलांगता भत्ता निम्नानुसार दिया जाएगा –

  • दृष्टिबाधित:  4,000 रुपए प्रति वर्ष
  • बधिर: 2,000 रुपए प्रति वर्ष
  • शारीरिक रूप से अक्षम:  2,000 रुपए प्रति वर्ष
  • मानसिक विकलांगता:4,000 रुपए प्रति वर्ष
  • अन्य सभी प्रकार की      विकलांगता: 2,000 रुपए प्रति वर्ष
3 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  • संस्थान को दिया हुआ गैर-वापसी योग्य शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति: 2 लाख रुपए प्रति वर्ष (वास्तविक राशि के आधार पर )
  • सहायक उपकरण वाले कंप्यूटर की खरीद के लिए खर्च की प्रतिपूर्ति: 30,000 रुपए (एकमुश्त अनुदान)
  • सहायता और सहायक उपकरणों की खरीद के लिए खर्च की प्रतिपूर्ति:  30,000 रुपए (एकमुश्त अनुदान)
  • हॉस्टलर्स के लिए रखरखाव भत्ता: 3,000 रुपए प्रति माह
  • डे स्कॉलर्स के लिए रखरखाव भत्ता:  1,500 रुपए प्रति माह
  • पुस्तक और स्टेशनरी:  5,000 रुपए प्रति वर्ष
  • विशेष भत्ते (पाठक भत्ता, सहायक भत्ता आदि जैसी अक्षमताओं के प्रकार से संबंधित): 2,000 रुपए प्रति माह
4 सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट 
  • सभी योग्य विकलांग विद्यार्थियों को कॉलेज की फीस के भुगतान, कंप्यूटर, किताबें, स्टेशनरी, सॉफ्टवेयर, उपकरण आदि की खरीद के लिए एकमुश्त राशि के रूप में अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए 50,000 रुपये प्राप्त होंगे।
5 नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज
  • प्रारंभिक दो वर्षों में प्रति माह 31,000 रुपए का JRF और शेष कार्यकाल के लिए 35,000 रुपए प्रति माह का SRF शामिल है।
  • मानविकी और सामाजिक विज्ञान में फैलोशिप के लिए प्रारंभिक 2 वर्षों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये का JRF आकस्मिक भत्ता और शेष कार्यकाल के लिए प्रति वर्ष 20,500 रुपये SRF के लिए प्राप्त होंगे।
  • विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में फैलोशिप के लिए प्रारंभिक 2 वर्षों में प्रति वर्ष 12,000 रुपये का आकस्मिक भत्ता और शेष कार्यकाल के लिए 25,000 रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होंगे।
  • एस्कॉर्ट्स और पाठक सहायता 2,000 रुपये प्रति माह (नेत्रहीन और शारीरिक रूप से विकलांग  विद्यार्थियों के लिए)।
  • संस्थान/विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार एचआरए

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवश्यक दस्तावेज

विद्यार्थियों को आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करने होते हैं। इन स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है, जिन्हें आवेदक को आवेदन करते समय अपने पास रखना होगा।

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम आवश्यक दस्तावेज
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23
  • आवेदक का फोटो
  • पिछली शैक्षणिक अंकतालिका का प्रमाण पत्र
  • वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की शुल्क रसीद
  • आयु प्रमाण प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
2 पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  • आवेदक का फोटो
  • पिछली शैक्षणिक अंकतालिका का प्रमाण पत्र
  • वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की शुल्क रसीद
  • आयु प्रमाण प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
3 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 
  • आवेदक का फोटो
  • पिछली शैक्षणिक अंकतालिका का प्रमाण पत्र
  • वर्तमान पाठ्यक्रम वर्ष की शुल्क रसीद
  • आयु प्रमाण प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक के खाते का विवरण
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
4 सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट  10वीं /12वीं कक्षा की मार्कशीट (जो लागू हो)।

अन्य योग्यता की मार्कशीट (आवश्यकतानुसार)।

तहसीलदार या समकक्ष अधिकारी द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जारी पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र।

डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र।

संस्थान के निदेशक/प्राचार्य/प्रमुख द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

शैक्षणिक वर्ष के लिए भुगतान की गई ट्यूशन फीस की रसीद।

विधिवत हस्ताक्षर व सील लगाया हुआ बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी जो आधार से जुड़ी हो जिसमें छात्र का नाम और फोटोग्राफ, आईएफएससी कोड और खाता संख्या स्पष्ट दिख रहा हो।

आवेदक का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर।

आधार कार्ड।

राज्य सरकार द्वारा बताये गए फॉर्मेट के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र।

•एससी(अनुसूचित जाति) / एसटी(अनुसूचित जनजाति) / ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई और सत्यापित प्रतिलिपि  (एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू)।

•आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के सही होने की पुष्टि करने वाला माता-पिता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र

5 नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज
  • मूल निवासी प्रमाणपत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी
  • सक्षम प्राधिकारी तहसीलदार/एसडीएम आदि द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी / ओबीसी के मामले में)। 
  • फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
  • मास्टर डिग्री मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवेदन प्रक्रिया

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम आवेदन माध्यम
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23 नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
2 पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
3 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2022-23  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
4 सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
5 नेशनल फ़ेलोशिप फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज यूजीसी की ऑफिशिअल  वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।

इन स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

क्या पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययन कर रहे विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं?

हाँ। केवल पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के मामले में लागू।

मैं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकता हूं?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कृपया वेबसाइट देखें: www.scholarships.gov.in

क्या मैं अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण कर सकता हूं?

नहीं, जब तक पंजीकरण की तिथि आगे नहीं बढ़ा दी जाती, आप पोर्टल में पंजीकरण नहीं कर सकते।

आप पोर्टल पर उपलब्ध अंतिम तिथि से पहले या मध्यरात्रि तक पंजीकरण करा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि क्या है?

विभिन्न स्कॉलरशिप आवेदनों को जमा करने के लिए अंतिम तिथियां राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध हैं। 

क्या मुझे एक बार में ऑनलाइन आवेदन भरना होगा?

नहीं। आप ऑनलाइन आवेदन को जितनी चाहें उतनी बार में भर सकते हैं, जब तक आप

संतुष्ट हैं कि आपने सभी मांगी गई जानकारी सही ढंग से भरी है। सॉफ्टवेयर हर चरण में आपके आवेदन को सेव करने की सुविधा प्रदान करता है।

यदि मैं एक नवीनीकरण उम्मीदवार हूं तो क्या मैं नए सिरे से आवेदन कर सकता हूं?

नहीं। यदि आप नवीनीकरण के उम्मीदवार हैं तो आप तब तक नए सिरे से आवेदन नहीं कर सकते जब तक कि

आपके कोर्स की अवधि पूरी नहीं हो जाती, अन्यथा आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंएआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2022 – आवेदन, योग्यता व लाभ

You may also like