Home छात्रवृत्ति साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – सूची, फायदे, समय सीमा
Scholarship for Science Students in India

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – सूची, फायदे, समय सीमा

by Bhawana

12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी के मन में पहला सवाल यही आता है कि अब आगे की पढ़ाई के लिए कौन सा क्षेत्र सबसे अच्छा होगा, जिसको चुनने से नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएं। अगर आपके मन में भी ऐसे कई सवाल हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।
ग्रेजुएशन करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा चुना गया सबसे लोकप्रिय विषय है साइंस। साइंस विषय के विद्यार्थियों के लिए ऐसी कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से वे अपनी आगे की शिक्षा पूरी कर सकते हैं। साइंस (विज्ञान) में अपना कॅरिअर बनाने के लिए ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी विभिन्न मेरिट आधारित और मीन्स (आवश्यकता) आधारित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत में विज्ञान के लिए उपलब्ध विभिन्न स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त करें।

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – विवरण

Table of Contents

भारत सरकार के साथ-साथ कई संगठन, विश्वविद्यालय और कॉलेज साथ मिलकर विज्ञान विषय में अध्ययन और अनुसंधान करने के इच्छुक विद्यार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं। स्कॉलरशिप हेतु पात्र होने के लिए, विद्यार्थी को कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होती है। आवेदक को उसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहिए जिसके लिए वे पात्र हैं। आवेदन करते समय विद्यार्थी को सहायक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। सबमिट किए गए आवेदन प्रपत्रों की अच्छी तरह से समीक्षा की जाती है और यदि आवेदन पत्र ठीक है, तो चयनित विद्यार्थी को एक विशेष समय अवधि के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। आइये सबसे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि साइंस विषय क्या है ?
Scholarship Registration, Get Scholarship Update

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 विज्ञान विषय क्या है?

एक अच्छे करियर के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। इस लेख में हम उन विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने जा रहे हैं जो 12वीं के बाद अपना करियर विज्ञान के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। देश के टॉप इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए विज्ञान के विद्यार्थी जेईई मेन और एनईईटी की परीक्षा दे सकते हैं।

हमारे देश में लाखों विद्यार्थी हैं जो स्कूली शिक्षा के बाद अपने करियर को लेकर परेशान हैं। कई विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम/कॉमर्स स्ट्रीम/आर्ट्स स्ट्रीम के क्षेत्र में करियर बनाते हैं।

विज्ञान के विद्यार्थी आमतौर पर यह जानना चाहते हैं कि बायोलॉजी से या मैथ्स से 12वीं करने के बाद कौन से कोर्स हैं जो करना चाहिए। अधिकांश विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा में गणित ली है, वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुनते हैं, वहीं बायोलॉजी के विद्यार्थी आमतौर पर एमबीबीएस, बीडीएस, बी फार्मा जैसे कोर्स को चुनते हैं। इनके अलावा, कई अन्य कोर्स हैं जो विज्ञान के विद्यार्थी चुन सकते हैं। यहां, हम ऐसे ही कुछ कोर्स की जानकारी दे रहे हैं जो विज्ञान के विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद चुन सकते हैं।

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – विज्ञान विषय से जुड़े कोर्स

मेडिकल कोर्स 

यदि आपने 12वीं में विज्ञान में  फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो (पीसीबी) चुना हैं तो आप मेडिकल कर सकते हैं। यह एक विश्वसनीय करियर है और आपके विषयों के अनुरूप होगा। आप अपनी रुचि के क्षेत्र के रूप में चिकित्सा क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।

 मेडिकल प्रवेश परीक्षा 

मेडिकल डिग्री कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा। चिकित्सा क्षेत्रों में अधिकांश व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश या तो योग्यता के आधार पर या प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए ऐम्स और जिपमर लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा है।

इंजीनियरिंग कोर्स

आपने 12वीं में विज्ञान में  फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (पीसीएम) चुना हैं तो आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इंजीनियरिंग क्षेत्र में पर्याप्त अवसर हैं। यदि आप अभी भी एक इंजीनियरिंग करियर में रुचि रखते हैं, तो आपको जेईई मेन, जेईई एडवांस और कई प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी। आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों के लिए नाटा (एनएटीए) दे सकते हैं।

12वीं पास करने के बाद, कोई भी विद्यार्थी सीधे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के माध्यम से भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए आवेदन दे सकते है। एनडीए का आयोजन वर्ष में दो बार क्रमशः अप्रैल और सितंबर के महीने में होता है।

ग्रेजुएशन कोर्स

विज्ञान में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध हैं। विज्ञान स्ट्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि विद्यार्थी अन्य स्ट्रीम यानी कला, मानविकी या यहां तक कि वाणिज्य में भी जा सकते हैं।

एक अच्छा करियर बनाने के लिए, कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री पाना आवश्यक है। ग्रेजुएशन डिग्री करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र में रोजगार पा सकते हैं। भारत में, विज्ञान क्षेत्र में उच्च डिग्री के कोर्स देने वाले कई कॉलेज/विश्वविद्यालय उपलब्ध हैं।

यह भी जरूर पढ़ें: एचडीएफसी बैंक परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप 2022-23

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 नौकरी के अवसर

एक बार जब आप अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं, तो आपके पास नौकरी के व्यापक अवसर होंगे। ग्रेजुएट होने पर आप सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्राप्त करने योग्य हैं। अपने पाठ्यक्रम के आधार पर आप अपने करियर क्षेत्रों का चुनाव कर सकते हैं। भारत में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण, रोजगार के विकल्प भी बढ़ रहे हैं। आप एक हेल्थ केयर प्रोफेशनल, इंजीनियर, व्यावसायिक पेशेवर, वैज्ञानिक या शिक्षक आदि बन सकते हैं।
Scholarship Registration, Get Scholarship Update

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 –  स्कॉलरशिप लिस्ट 

विज्ञान में पढ़ाई करने के लिए आपको कौन कौन सी स्कॉलरशिप मिल सकती है, स्कॉलरशिप राशि कितनी होगी और कितने समय के लिए मिलेगी,  यह जानने के लिए नीचे दी गई स्कॉलरशिप की सूची पढ़े।

क्रमांक छात्रवृत्ति का नाम छात्रवृत्ति राशि आवेदन की समयावधि
1 लॉरियल इंडिया फॉर यंग वीमेन इन साइंस स्कॉलरशिप 2.50 लाख रुपये तक 16 अक्टूबर 2022
2 वीमेन साइंटिस्ट स्कीम (डब्ल्यूओएस-ए) 55,000 रुपये तक पूरे साल आवेदन कर सकते हैं
3 जेसी बोस फैलोशिप – साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड 25,000 रुपये प्रति माह की फैलोशिप और 15,000 रुपये प्रति वर्ष का अनुसंधान अनुदान पूरे साल आवेदन कर सकते हैं
4 एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट (ईसीएसएस) 15,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रति वर्ष तक 15 अक्टूबर 2022
5 एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप 50,000 रुपये तक 31 अक्टूबर 2022
6 यूजीसी बीएसआर फेलोशिप इन साइंस फॉर स्टूडेंट्स प्रति माह 24,800 रुपये तक की फैलोशिप, प्रति माह 25,000 रुपये तक का आकस्मिक अनुदान आवेदन अभी खुले नहीं हैं  
7 एलएंडटी बिल्ड इंडिया स्कॉलरशिप प्रतिमाह 13400 रुपए व अन्य लाभ मार्च
8 इंसपायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन (एसएचई) 80,000 रुपये तक प्रति वर्ष  दिसंबर से जनवरी  तक
9 सीमेंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम ट्यूशन शुल्क और अन्य भत्ते जुलाई से अगस्त तक
10 किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) प्रति माह 7,000 रुपये व प्रति वर्ष 28,000 रुपये तक का आकस्मिक अनुदान जून से अगस्त तक
11 नेशनल साइंस कॉनकोर्स (एनएससी) एनएससी साइंस समर कैंप, जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड, सभी को विजेता किट सितंबर से नवंबर तक
12 एनबीएचएम स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज इन मैथमेटिक्स 6,000 रुपये प्रति माह जून से अगस्त तक
13 केएससीएसटीई प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम 6,000 रुपये प्रति वर्ष नवंबर से जनवरी तक
14 नरोत्तम सेखसरिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम  ब्याज मुक्त ऋण जनवरी से मार्च तक
15 अब्दुल कलाम टेक्नोलॉजी इनोवेशन नेशनल फैलोशिप 2019-20 25,000 रुपये प्रति माह और अन्य भत्ते जून से अगस्त तक
16 स्कीम फॉर प्रमोटिंग यंग टैलेंट्स इन साइंस (एसपीव्हाईटीआईएस) 5,000 रुपये (स्कूल स्तर) और 10,000 रुपये (कॉलेज स्तर) जून से जुलाई तक
17 फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप वित्तीय और अन्य सहायता सितंबर से दिसंबर तक
18 ओएनजीसी फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी केटेगरी स्टूडेंट्स 48,000 रुपये प्रति वर्ष जनवरी से मार्च तक
19 सीताराम जिंदल फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम 2,000 रुपये प्रति माह पूरे साल आवेदन कर सकते हैं
20 फेडरल बैंक हॉरमिस मेमोरियल फाउंडेशन स्कॉलरशिप 1,00,000 रुपये प्रति वर्ष तक सितंबर से नवंबर तक
21 संतूर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2019-20 24,000 रुपये प्रति वर्ष तक जुलाई से अगस्त तक
22 वीमेन साइंटिस्ट स्कीमसी  30,000 रुपये प्रति माह नवंबर से जनवरी तक
23 यूजीएएम – लेग्रैंड स्कॉलरशिप  60,000 रुपये प्रति वर्ष 18 सितंबर 2022
24 आईआईएससी समर फैलोशिप इन साइंस एंड इंजीनियरिंग 5000 रुपये की फैलोशिप, 1500 रुपये का पुस्तक अनुदान और अन्य लाभ मार्च से अप्रैल तक
25 ससाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन नर्सिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 88,000 रुपये तक मार्च से मई तक
26 टाटा हाउसिंग स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस गर्ल स्टूडेंट्स 60,000 रुपये तक जनवरी से मार्च तक
27 गणित प्रशिक्षण और प्रतिभा खोज कार्यक्रम यात्रा भत्ता, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार अक्टूबर से दिसंबर तक
28 डॉ के एस कृष्णन रिसर्च एसोसिएटशिप 26,000 रुपये प्रति माह नवंबर से फरवरी तक
29 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समर ट्रेनिंग प्रोग्राम 25,000 रुपये और अन्य सहायता दिसंबर से जनवरी तक
30 आईएएस बैंगलोर समर रिसर्च फैलोशिप 16,000 रुपये प्रति माह अक्टूबर से नवंबर तक

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवेदन प्रक्रिया

योग्य आवेदक बडी4स्टडी पोर्टल के माध्यम से सभी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –

चरण 1:  स्कॉलरशिप के पेज पर जाएँ। आवेदन लिंक: https://www.buddy4study.com  

चरण 2: सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ’अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।

चरण 3: आवेदन पृष्ठ खुल जाएगा। स्टार्ट एप्लिकेशन’ (यदि पहले से लॉग इन है) पर क्लिक करें या एप्लिकेशन शुरू करने के लिए रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।

चरण 4: छात्रवृत्ति आवेदन में सभी आवश्यक विवरण भरें।

चरण 5: सभी प्रासंगिक दस्तावेज़ अपलोड करें।

चरण 6: भरे हुए आवेदन जमा करें।Scholarship Registration, Find New Scholarship

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय, आवेदकों को अपने आवेदन के समर्थन में निम्नलिखित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा –

  1. फोटो पहचान प्रमाण
  2. पता प्रमाण
  3. कक्षा 10 या कक्षा 12 की अंकतालिका की स्व-सत्यापित प्रति
  4. प्रवेश प्रमाण (प्रवेश शुल्क रसीद/कॉलेज आईडी कार्ड, आदि)
  5. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष शुल्क रसीद
  6. आवेदक का बैंक खाता विवरण (पासबुक/रद्द चेक की प्रति)

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2022 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति में कौन आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: विज्ञान विषय के इच्छुक विद्यार्थी या विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति किस किस कोर्स/स्ट्रीम में उपलब्ध हैं?

उत्तर: विद्यार्थी अगर दिए गए कोर्स में पढ़ते हो या पढ़ने के इच्छुक हो तो उन्हें स्कॉलरशिप मिल सकती है। कोर्स है, मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर ग्रेजुएशन कोर्स। सभी स्कॉलरशिप प्रदाता के अलग अलग पात्रता मापदंड हो सकते हैं।

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति में कब आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर: प्रत्येक विज्ञान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अवधि भिन्न हो सकती है। कृपया संबंधित आवेदन अवधि जानने के लिए छात्रवृत्ति की सूची देखें।

प्रश्न: क्या फॉर्म फाइनल सबमिट होने पर एडिट किया जा सकता है?

उत्तर: एक बार आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद विद्यार्थी उसमे कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थी को सलाह दी जाती है की अंतिम सबमिट के पहले आवेदन पत्र की ठीक तरह से जांच कर लें।

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति में आवेदन करते समय सामान्यतः कौन से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं?

उत्तर: फोटो पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, कक्षा 10 या कक्षा 12 की अंकतालिका की स्व-सत्यापित प्रति, प्रवेश प्रमाण (प्रवेश शुल्क रसीद/कॉलेज आईडी कार्ड, आदि), वर्तमान शैक्षणिक वर्ष शुल्क रसीद, आवेदक का बैंक खाता विवरण (पासबुक/रद्द चेक की प्रति), इत्यादि।

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति में अधिकतम कितनी मासिक राशि मिल सकती है?

उत्तर: चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त होगी।

प्रश्न: ग्रेजुएशन कोर्स कितने वर्षों की होती है?

उत्तर: ग्रेजुएशन कोर्स मुख्यतःतीन वर्षों की होती है।

प्रश्न: भारत में विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति सपंर्क विवरण

उत्तर: अधिक जानकारी के लिए आप बडी4स्टडी पर ईमेल कर के संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल info@buddy4study.com

You may also like