परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम 2025-26 एचडीएफसी बैंक की एक पहल है। इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों के मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम पहली कक्षा से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक और स्नातकोत्तर (सामान्य और व्यावसायिक दोनों) पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है। ईसीएस स्कॉलरशिप के तहत, ऐसे विद्यार्थी जो व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या के कारण अपनी शिक्षा का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं, जिससे पढ़ाई छूट जाने की आशंका है, उन्हें उनकी पढ़ाई को जारी रखने के लिए 75,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
भारत के शीर्ष बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाले एचडीएफसी बैंक ने इस स्कॉलरशिप को अपने प्रमुख कार्यक्रम – शैक्षिक संकट छात्रवृत्ति (ईसीएस) के हिस्से के रूप में पेश किया है। बैंक अपनी सामाजिक पहल – ‘परिवर्तन’ के रूप में ग्रामीण विकास, शिक्षा, कौशल विकास और आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता और वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाएं चला रहा है।
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम |
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम 2025-26 |
प्रदाता विवरण | एचडीएफसी बैंक |
स्कॉलरशिप प्रकार | स्कूल, यूजी व पीजी स्तर पर आधारित |
किसके लिए | पहली कक्षा से यूजी और पीजी स्तर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए |
पुरस्कार राशि | 75,000 रुपए तक |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 अक्टूबर 2025 |
आवेदन मोड | बड्डी4स्टडी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन |
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – विवरण
परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में तीन अलग-अलग प्रकार की स्कॉलरशिप शामिल हैं, जो कक्षा के आधार पर बांटी गई हैं। यह स्कॉलरशिप आवेदक के व्यक्तिगत / पारिवारिक संकट या किसी अन्य वित्तीय समस्या पर विचार करने के बाद दी जाती हैं। यह तीन स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं –
- परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – अंतिम तिथि
परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। जो विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए खुद को योग्य पाते हैं, वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – योग्यता मानदंड
जो विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालाँकि इन तीनों स्कॉलरशिप के लिए एक सामान्य शर्त यह है कि आवेदक भारतीय विद्यार्थी होना चाहिए। अन्य शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है। इन योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी ही इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकेंगे।
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- विद्यार्थी वर्तमान में निजी, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई कर रहा हो।
- आवेदक ने पिछली पास की गई परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ पास की हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
- उन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं, जिससे पढ़ाई बीच में ही छूट जाने की आशंका है।
नोट: डिप्लोमा कोर्स करने वालों छात्रों के मामले में, केवल कक्षा 12वीं के बाद डिप्लोमा करने वाले छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- आवेदक भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स (सामान्य कोर्स- बीकॉम, बीएससी, बीए, बीसीए, आदि और प्रोफेशनल कोर्स- बीटेक, एमबीबीएस, एलएलबी, बी आर्क, नर्सिंग) की पढ़ाई कर रहा हो।
- आवेदक ने पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ पास की हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
- उन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं, जिससे पढ़ाई बीच में ही छूट जाने की आशंका है।
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- आवेदक भारत में मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स (जनरल कोर्स – एमकॉम, एमए, आदि और प्रोफेशनल कोर्स – एमटेक, एमबीए, आदि) की पढ़ाई कर रहा हो।
- आवेदक ने पिछली योग्यता परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ पास की हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
- उन आवेदकों को वरीयता दी जाएगी जो पिछले तीन वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वे शिक्षा का खर्च उठा पाने में असमर्थ हैं, जिससे पढ़ाई बीच में ही छूट जाने की आशंका है।
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – लाभ
जो विद्यार्थी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और चयन मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए 75,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आवेदक की वर्तमान शैक्षणिक योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप की राशि भिन्न हो सकती है। प्रत्येक एचडीएफसी स्कॉलरशिप के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- पहली से छठवीं कक्षा के लिए – 15,000 रुपए
- कक्षा 7वीं से 12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए – 18,000 रुपए
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- सामान्य ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 30,000 रुपए
- प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 50,000 रुपए
परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम फॉर पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस (मेरिट-कम-नीड बेस्ड) 2025-26
- सामान्य पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए – 35,000 रुपए
- प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए – 75,000 रुपए
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – आवश्यक दस्तावेज
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय, विद्यार्थियों को अपने आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। ये दस्तावेज़ आम तौर पर आपकी शैक्षणिक योग्यता, पहचान प्रमाण, आय प्रमाण / संकट प्रमाण और बैंक खाते के विवरण से संबंधित होते हैं। परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक प्रमुख दस्तावेजों निम्नलिखित हैं।
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- पिछले वर्ष की मार्कशीट (2024-25)
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद / प्रवेश पत्र / संस्थान आईडी कार्ड / वास्तविक प्रमाण पत्र)
- आवेदक की बैंक पासबुक/कैंसिल चेक
- आय प्रमाण (नीचे दिए गए तीन प्रमाणों में से कोई एक)
- ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण
- एसडीएम/डीएम/सीओ/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण
- शपथ पत्र
- पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट का प्रमाण (यदि लागू हो)
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – आवेदन प्रक्रिया
यदि आप प्रदाता द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए Buddy4Study पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिवर्तन्स ईसीएस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने के लिए आपको जिन महत्वपूर्ण चरणों का पालन करना चाहिए, वे निम्नलिखित हैं हैं –
Step 1- ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज पर जाएं।
Step 2 – एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
Step 3 – सभी विवरण को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
Step 4 – अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।
Step 5 – ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। आवेदक यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
Step 6 – इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।
Step 7 – अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।
Step 8 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता की जांच करनी होगी।
Step 9 – स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 10 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Step 11 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
Step 12 – सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
Step 13 – ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
Step 14 – यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
Step 15 – इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – चयन मानदंड
केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करना स्कॉलरशिप के लिए आपके चयन की गारंटी नहीं देता है। विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में योग्यता प्राप्त करने की भी आवश्यकता होती है। परिवर्तन ईसीएसएस कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया एक बहु-चरणीय प्रक्रिया है, जिसमें छात्रों का चयन योग्यता, वित्तीय आवश्यकता या व्यक्तिगत/पारिवारिक संकट के आधार पर किया जाता है। चयन प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया है:
- पात्रता मानदंड के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
- दस्तावेज सत्यापन
- दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार
- स्कॉलर्स की अंतिम सूची की घोषणा
इस स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – संपर्क विवरण
छात्रवृत्ति के संबंध में किसी भी प्रश्न या समस्या के मामले में, उम्मीदवार दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल लिख सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्स. : 116) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)
ईमेल – hdfcbankecss@buddy4study.com
Parivartan ECSS Programme 2025-26 – FAQs
प्रश्न – मेरे पास अपने वर्तमान वर्ष की प्रवेश शुल्क रसीद नहीं है क्योंकि मैं अपने बी.टेक प्रथम वर्ष के कार्यक्रम के लिए इसका भुगतान करने में असमर्थ हूं, मैं इस छात्रवृत्ति का लाभ कैसे उठा सकता हूं?
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अपने वर्तमान वर्ष के प्रवेश का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। यदि आपके पास शुल्क रसीद नहीं है, तो आप प्रवेश पत्र/प्रवेश पुष्टि पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रश्न – परिवर्तन्स ईसीएसएस कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
परिवर्तन्स ईसीएसएस कार्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है।
प्रश्न – मैंने कक्षा 8 की परीक्षा में 53.4% अंक प्राप्त किए हैं, क्या मैं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
नहीं, इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने हेतु आपको अपनी योग्यता परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
प्रश्न – यदि मेरा चयन हुआ तो क्या मुझे आगे के वर्षों के अध्ययन के लिए यह छात्रवृत्ति मिलेगी?
यह छात्रवृत्ति अब कई वर्षों के लिए उपलब्ध है। इसका उद्देश्य हमारे वर्तमान छात्रों को, जो आगामी वर्षों में भी पात्रता मानदंडों को पूरा करते रहेंगे, उन्हें निरंतर शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है।
प्रश्न – आवेदन के समय आय प्रमाण के रूप में कौन सा दस्तावेज़ अपलोड किया जाना चाहिए?
आवेदक आय के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं:
- एसडीएम/डीएम/कलेक्टर कार्यालय/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
- नियोक्ता से प्राप्त वेतन पर्ची या पत्र
- आईटीआर
- शपथ पत्र
प्रश्न – मैंने 2024 में अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और एक वर्ष के अंतराल के बाद मुझे बी.टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश मिल गया, क्या मैं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
हाँ, आप इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते आपके पास अपने वर्तमान प्रवेश वर्ष का प्रमाण हो, जो अंतराल वर्ष के बाद आपकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करता हो।
प्रश्न – विभिन्न संकट मामलों के लिए कौन से दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाने चाहिए?
विभिन्न संकट मामलों के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जा सकते हैं –
- परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु – मृत्यु प्रमाण पत्र
- परिवार में नौकरी छूट जाना – संगठन से प्राप्त पत्र जिसमें कहा गया हो कि व्यक्ति ने नौकरी खो दी है
- स्व-रोज़गार विफलता – नोटरी से एक हलफ़नामा जिसमें आपकी स्व-रोज़गार विफलता बताई गई हो
- चिकित्सा उपचार/गंभीर बीमारी पर व्यय – बीमारी बताते हुए डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट/पर्चे
- प्राकृतिक आपदाएँ – सरकारी अधिकारियों द्वारा जारी दस्तावेज़ जिसमें कहा गया हो कि व्यक्ति प्राकृतिक आपदा से प्रभावित है