अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) एक वैधानिक संस्था है जो देश में तकनीकी शिक्षा के लिए विभिन्न स्तर, नियम व शर्तों की योजना बनाने, इन्हे तैयार करने और इनका कार्यान्वयन करने के लिए जिम्मेदार है। यह संस्था विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाएं चलती है ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को उनकी कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद आगे पढ़ने का अवसर मिल सके। इस लेख में AICTE द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप योजना से संबंधित जानकारी को शामिल किया गया है, इस योजना का नाम ‘एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम’ है। इस लेख को पढ़कर आपको इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको इस योजना का उद्देश्य, Benefits, सुविधा, Eligibility मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, last date आदि से संबंधित जानकारी भी इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगी। योग्य विद्यार्थी लेख को अंत तक पढ़कर जानकारी प्राप्त कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट – एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – विवरण
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की AICTE Swanath Scholarship Scheme के माध्यम से हर साल 2000 छात्रों को 50,000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। वे सभी विद्यार्थी जो अनाथ हैं, कोविड-19 के कारण मरने वाले माता-पिता के बच्चे, सशस्त्र बलों के बच्चे और कार्रवाई में शहीद हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना का लाभ विद्यार्थी तभी उठा सकते हैं जब वे एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों और पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हों। अब प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता छोड़ आगे की पढ़ाई करने और शिक्षा के माध्यम से एक सफल भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा।
AICTE Swanath Scholarship Scheme 2024-25 का Benefit पाने के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से Apply करना होगा। इस लेख को आगे पढ़ने से आपको एआईसीटीई छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया व निर्देश प्राप्त होंगे। AICTE Swanath Scholarship Amount वार्षिक आधार पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से विद्यार्थी तक पहुंचाया जाएगा।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – स्कॉलरशिप के प्रकार
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप के तहत दो तरह की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं, जो इस प्रकार है:-
- एआईसीटीई – स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम (तकनीकी डिप्लोमा)
- एआईसीटीई – स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम (तकनीकी डिग्री)
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – महत्वपूर्ण तिथियां
स्कॉलरशिप | एआईसीटीई – स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम (तकनीकी डिप्लोमा) | एआईसीटीई – स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम (तकनीकी डिग्री) |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 नवंबर 2024 | 15 दिसंबर 2024 |
दोषपूर्ण सत्यापन अंतिम तिथि | 30 नवंबर 2024 | 31 दिसंबर 2024 |
संस्थान सत्यापन की अंतिम तिथि | 30 नवंबर 2024 | 31 दिसंबर 2024 |
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – मुख्य विशेषताएं
योजना का नाम | एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 |
शुरू किया गया | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा |
लाभार्थी | भारतीय विद्यार्थी |
उद्देश्य | आर्थिक मदद प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarships.gov.in/ |
वर्ष | 2024-25 |
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – उद्देश्य
AICTE Swanath Scholarship Scheme 2024-25 का मुख्य उद्देश्य अनाथों, कार्रवाई में शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बच्चों और कोविड -19 के कारण मरने वाले माता-पिता के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है ताकि वे बिना किसी वित्तीय परेशानी के अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकें। इस छात्रवृत्ति योजना की सहायता से प्रत्येक बच्चे को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह छात्रवृत्ति योजना विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और सहायता प्रदान करेगी। एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना की मदद से विद्यार्थी संकट की स्थिति से बाहर निकल पाएंगे और जीवन स्तर में सुधार होगा। इस स्कॉलरशिप योजना के लागू होने से बेरोजगारी भी कम होगी।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – छात्रवृत्ति राशि
AICTE Swanath Scholarship Scheme 2024-25 के तहत 2,000 छात्रों को प्रतिवर्ष 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इन 2000 छात्रों में से 1000 डिग्री छात्र होंगे और 1000 डिप्लोमा छात्र होंगे। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने की अधिकतम अवधि कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले डिग्री छात्रों के लिए 4 वर्ष और डिप्लोमा छात्रों के लिए 3 वर्ष है। यह राशि कॉलेज फीस, कंप्यूटर, स्टेशनरी, किताब, उपकरण, सॉफ्टवेयर आदि खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रावास शुल्क, चिकित्सा शुल्क आदि के लिए कोई अन्य अतिरिक्त अनुदान नहीं दिया जाएगा।
यदि छात्र वर्तमान में डिग्री स्तर पर दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ रहा है तो छात्रवृत्ति की अवधि क्रमशः 3, 2, 1 वर्ष तक कम हो जाएगी। इसी प्रकार, जो छात्र वर्तमान में द्वितीय या तृतीय वर्ष के डिप्लोमा स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं, उनके लिए छात्रवृत्ति की अवधि को घटाकर क्रमशः 2, 1 वर्ष कर दिया जाएगा।
गार्गी पुरस्कार 2024-25, मेधावी छात्राओं के लिए 5,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – लाभ और सुविधाएँ
- एAICTE Swanath Scholarship Scheme अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा शुरू की गई है।
- छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 2000 छात्रों को 50000 रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
- छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से किया जाएगा
- वे सभी छात्र जो अनाथ हैं, कोविड-19 के कारण मरने वाले माता-पिता के बच्चे, कार्रवाई में शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा।
- छात्र स्कॉलरशिप राशि का लाभ तभी उठा सकते हैं जब वे एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों और पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हों।
- अब प्रत्येक बच्चे को अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद आगे पढ़ने और शिक्षा के माध्यम से सफल भविष्य की तैयारी करने का अवसर मिलेगा।
- AICTE Swanath Scholarship Scheme का लाभ पाने के लिए छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से Online Apply करना आवश्यक है।
- चयनित उम्मीदवारों की सूची एआईसीटीई पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
- यदि किसी छात्र के पास मेरिट सूची के संबंध में कोई प्रश्न है तो छात्र एक महीने के भीतर शिकायत कर सकता है।
- यदि मार्कशीट में ग्रेड दिए गए हैं तो ग्रेड सीजीपीए में परिवर्तित हो जाएंगे और फिर औसत सीजीपीए की गणना की जाएगी उसके बाद इसे प्रतिशत में परिवर्तित किया जाएगा।
- यदि मार्कशीट में सीजीपीए और कुल अंक दिए गए हैं तो प्रतिशत निर्धारित करने के लिए कुल अंकों पर विचार किया जाएगा।
- आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से वर्ष में एक बार आमंत्रित किए जाएंगे।
- अधूरा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
- इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार संख्या होना अनिवार्य है।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – चयन मानदंड
डिग्री स्तर के लिए– विद्यार्थियों का चयन पिछली परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। अन्य मानदंडों में आयु और वार्षिक पारिवारिक आय शामिल हैं। टाई के मामले में उच्च प्रतिशत अंक वाले छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह बड़ी उम्र और कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को भी उच्च स्थान दिया जाएगा।
डिप्लोमा स्तर के लिए- उम्मीदवारों का चयन पिछली परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा। टाई के मामले में बड़ी उम्र और कम वार्षिक आय वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
नोट: आरक्षण मानदंड सरकारी मानदंडों के अनुसार होगा।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार या तो अनाथ हो या उसके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो और सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कार्रवाई के दौरान होने वाले शहीदों के बच्चे आवेदन के पात्र है।
- आवेदक की पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी केंद्र या राज्य सरकार या एआईसीटीई द्वारा दी जा रही अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न ले रहा हो।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज
अनाथ उम्मीदवार:
- पिता और माता का मृत्यु प्रमाण पत्र या संलग्न प्रारूप के अनुसार विवरण का उल्लेख करते हुए तहसीलदार / एस डी एम द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
- संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
- डिग्री स्तर के लिए 10 + 2 / समकक्ष और 10वीं की मार्कशीट और डिप्लोमा स्तर के लिए 10 वीं/समकक्ष योग्यता
- श्रेणी प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल)।
जिन उम्मीदवारों के माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है:
- पिता / माता या दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र स्पष्ट रूप से उल्लेख करता है कि मृत्यु कोविड -19 के कारण हुई थी।
- यदि एक माता-पिता (पिता या माता) जीवित हैं, तो चालू वर्ष के आय प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो, कि परिवार की आय 8 लाख से कम है।
- संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
- डिग्री स्तर के लिए 10+2/समकक्ष और 10वीं की मार्कशीट और डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष योग्यता।
- श्रेणी प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल)।
कार्रवाई में शहीद हुए सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के बच्चे
- मृत्यु प्रमाणपत्र।
- सशस्त्र बलों / केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा जारी शहीद प्रमाण पत्र।
- संस्था द्वारा जारी बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
- चालू वर्ष के आय प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो, कि परिवार की आय 8 लाख से कम है।
- डिग्री स्तर के लिए 10+2/समकक्ष और 10वीं की मार्कशीट और डिप्लोमा स्तर के लिए 10वीं/समकक्ष योग्यता।
- श्रेणी प्रमाणपत्र (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल)
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – नियम और शर्तें
- यह योजना एआईसीटीई द्वारा लागू और कार्यान्वित की जाएगी।
- आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से वर्ष में एक बार आमंत्रित किए जाएंगे।
- अधूरा आवेदन खारिज हो जाएगा।
- इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार संख्या होना अनिवार्य है।
- यदि आवेदक किसी भी वर्ष फेल हो जाता है या स्कूल छोड़ देता है तो आवेदक आगे की छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- ग्रेड पॉइंट एवरेज को प्रतिशत में बदलने के लिए गुणन कारक 9.5 होगा।
- अमान्य या गलत खाता संख्या के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान न करने के संबंध में प्रश्न पर मेरिट सूची प्रकाशित होने की तारीख से केवल 6 महीने तक ही विचार किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची एआईसीटीई पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
- यदि किसी छात्र के पास मेरिट सूची के संबंध में कोई प्रश्न है तो छात्र एक महीने के भीतर शिकायत कर सकता है।
- यदि मार्कशीट में ग्रेड दिए गए हैं तो ग्रेड सीजीपीए में परिवर्तित हो जाएंगे और फिर औसत सीजीपीए की गणना की जाएगी उसके बाद इसे प्रतिशत में परिवर्तित किया जाएगा।
- यदि मार्कशीट में सीजीपीए और कुल अंक दिए गए हैं तो प्रतिशत निर्धारित करने के लिए कुल अंकों पर विचार किया जाएगा।
एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- सबसे पहले छात्र को OTR ID प्राप्त करने के लिए OTR पर पंजीकरण करना होगा, इसके बाद NSP आवेदन पत्र मॉड्यूल पर लॉगिन करने के लिए OTR का उपयोग करना होगा। छात्र का जनसांख्यिकीय विवरण और फोटोग्राफ स्वचालित रूप से OTR से प्राप्त हो जाएगा।
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25 – मेडिकल के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप
- नए रजिस्ट्रेशन के लिए “रजिस्टर योरसेल्फ” पर क्लिक करें।
- ‘एनएसपी पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिशानिर्देश’ का एक पेज खुलेगा।
- दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- आगे बढ़ने के लिए ‘नेक्स्ट ‘ पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर रजिस्टर कर ईकेवायसी करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरें।
- ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब आपको अपना लॉगिन आईडी व पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करना है।
- उसके बाद आपको अप्लाई फॉर AICTE Swanath Scholarship पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने स्कॉलरशिप फॉर्म आ जाएगा।
- आपको छात्रवृत्ति फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप एआईसीटीई स्वनाथ छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति के नवीनीकरण की प्रक्रिया
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- अब आपको लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रिन्यूअल 2024-25 पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना एप्लीकेशन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना है।
- इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने नवीनीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
- आपको इस फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप डॉक्यूमेंट लिस्ट 2024-25 – महत्वपूर्ण बिंदु, अनिवार्य दस्तावेज
नए सिरे से लॉग इन करने की प्रक्रिया
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- होमपेज पर लॉग इन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपने वर्ष के अनुसार नए विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा।
- अब आपको लॉग इन पर क्लिक करना है।
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप नए सिरे से लॉगिन कर सकते हैं।
सम्पर्क विवरण
हेल्पलाइन नंबर- 011-29581118
ईमेल आईडी- helpdesk@nsp.gov.in, consultant2stdc@aicte-india.org
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
स्वनाथ स्कॉलरशिप के लिए कौन पात्र है?
- उम्मीदवार या तो अनाथ हो या उसके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई हो और सशस्त्र बलों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कार्रवाई के दौरान होने वाले शहीदों के बच्चे आवेदन के पात्र है।
- आवेदक की पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलकर 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी केंद्र या राज्य सरकार या एआईसीटीई द्वारा दी जा रही अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न ले रहा हो।
मैं इस छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मैं स्वनाथ छात्रवृत्ति के लिए एक योग्य उम्मीदवार हूं और डिप्लोमा कोर्स के तीसरे वर्ष में अध्ययन कर रहा हूं। क्या मुझे स्कॉलरशिप मिलेगी ?
हाँ केवल 1 वर्ष के लिए।
स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रत्येक छात्र के लिए छात्रवृत्ति राशि क्या है?
अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए प्रति वर्ष 50,000 रुपये।
यह भी पढ़ें – स्कॉलरशिप फॉर्म 2024-25, आवेदन को रिजेक्ट होने से कैसे बचाएं?