भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम – भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा, भारती एयरटेल फाउंडेशन, की स्थापना वर्ष 2000 में इस दृष्टिकोण के साथ की गई थी कि “हमारे देश के वंचित बच्चों और युवाओं को उनकी क्षमता का परिचय कराएं।” भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम इस श्रृंखला की एक कड़ी है। भारती एयरटेल फाउंडेशन ग्रामीण भारत में समग्र गुणवत्ता शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है, जिसमें विशेष रूप से छात्राओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके साथ ही, फाउंडेशन प्रमुख संस्थानों के साथ साझेदारी में उच्च शिक्षा कार्यक्रम का भी समर्थन करता है। फाउंडेशन ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक अपने शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से 30 लाख से अधिक बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के तहत, शीर्ष 50 एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रौद्योगिकी-आधारित इंजीनियरिंग स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों और 5-वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों (पात्रता मानदंडों के अनुसार) में नामांकित विद्यार्थियों को योग्यता-सह-साधन (मेरिट-कम-मींस) आधारित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों को भारती स्कॉलर्स कहा जाएगा।
पूरी तरह से वित्तपोषित भारती एयरटेल स्कॉलरशिप की परिकल्पना मेधावी छात्रों की उन वित्तीय बाधाओं को दूर करने के लिए की गई है जो उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की राह में बाधा डालती हैं। स्कॉलरशिप के अंतर्गत भोजन और आवास शुल्क सहित पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान 100% वार्षिक शुल्क शामिल है। प्रथम वर्ष में सभी भारती स्कॉलर्स को एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा।
विद्यार्थियों को शीर्ष 50 एनआईआरएफ संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2024 से शुरू होने वाले निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में स्नातक अथवा 5 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना अनिवार्य है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार
- दूरसंचार
- सूचना प्रौद्योगिकी
- कंप्यूटर साइंस
- डेटा साइंस
- एयरोस्पेस
- अन्य उभरते हुए तकनीकी क्षेत्र जैसे एआई, आईओटी, एआर/वीआर, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स आदि।
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 |
किसके द्वारा | भारती एयरटेल फाउंडेशन |
किसके लिए | इंजीनियरिंग विश्वविद्यालयों में स्नातक/5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र |
लाभ | 100% वार्षिक शुल्क व अन्य लाभ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2024 |
आवेदन | Buddy4study ऑनलाइन |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि
स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
(नोट: ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – पात्रता
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 हेतु विद्यार्थियों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।
- आवेदक भारत का नागरिक और निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 8.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा समर्थित समान उद्देश्यों के लिए किसी अन्य छात्रवृत्ति या अनुदान का लाभ ना ले रहा हो।
(नोट: आवेदन हेतु छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन।)
‘MYSCHEME’ पोर्टल – सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु एक राष्ट्रीय मंच
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ
- यह छात्रवृत्ति पूर्वस्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों की पूरी अवधि के लिए है, जिसमें 5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम शामिल है। (नवीनीकरण मानदंडों को पूरा करने पर)
- यह छात्रवृत्ति संबंधित संस्थान की फीस संरचना के अनुसार वार्षिक शुल्क का 100% भाग कवर करती है।
- छात्रावास और मेस शुल्क उन सभी चयनित स्कॉलर्स को दिया जाएगा जो इसके लिए आवेदन करेंगे।
- पी.जी.(पेइंग गेस्ट)/बाहरी छात्रावास में रहने वाले स्कॉलर्स के लिए, संस्थान के छात्रावास/मेस शुल्क के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी।
- सभी भारती स्कॉलर्स के लिए लैपटॉप का प्रावधान है। (सुरक्षा की जिम्मेदारी छात्र की होगी तथा कोई विकल्प प्रदान नहीं किया जाएगा।)
- स्कॉलर्स अपनी शिक्षा पूर्ण कर लेने के बाद लाभकारी रूप से कार्यरत हो जाने पर स्कूल या कॉलेज स्तर पर कम से कम एक छात्र को अपनी क्षमता के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान हेतु वचनबद्ध होंगे।
(नोट: भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत शिक्षण संस्थान को वापसी योग्य और सुरक्षा जमा राशि को कवर नहीं किया जाता है। छात्र इन भुगतानों और उनके रिफंड के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं।)
आकांक्षा योजना – राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी का अवसर
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – दस्तावेज
आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- जारी वर्ष का प्रवेश प्रमाण (प्रवेश पत्र, संस्थान से प्राप्त शुल्क पत्र)
- कक्षा 12वीं की अंकसूची
- जेईई स्कोरकार्ड या विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड (जो भी लागू हो)
- माता-पिता का आय प्रमाण पत्र अथवा आयकर रिटर्न की प्रति
- यदि माता-पिता स्व-रोजगार करते हैं तो आय की पुष्टि करने वाला हलफनामा (एफिडेविट)
- आवेदक और माता-पिता का बैंक खाता विवरण (खाता संख्या, आईएफएससी (IFSC), शाखा पता) और बैंक स्टेटमेंट
- संस्था का बैंक खाता विवरण (खाता नाम, खाता संख्या, आईएफएससी, शाखा पता)
- पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो
- पाठ्येतर गतिविधियों, उपलब्धियों, अंशकालिक नौकरियों, परियोजनाओं, नवाचारों आदि से संबंधित दस्तावेज
- व्यय रसीदें अथवा रेंट एग्रीमेंट (पीजी/किराए के आवास में रहने के मामले में), यदि लागू हो
- आवेदन के उद्देश्य का विवरण (एसओपी)
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया
स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- अब आपको ‘भारती एयरटेल छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024-25′ आवेदन पत्र पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन- 350) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
ईमेल – bhartiairtelscholarship@buddy4study.com
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – चयन प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल चरणों का विवरण इस प्रकार है।
- सर्वप्रथम आवेदकों को बहु-चरणीय ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, दस्तावेज़, संदर्भ और उद्देश्य का विवरण (एसओपी) की सटीक जानकारी प्रदान की गई हो।
- उम्मीदवारों को मेरिट-कम-मीन्स के आधार पर, उम्मीदवार की आकांक्षाओं और नेतृत्व गुणों को दर्शाने वाले उद्देश्य का विवरण (एसओपी) आदि जैसे विभिन्न पहलुओं के आधार पर अंतिम चयन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शीर्ष-योग्य छात्रों को दस्तावेज़ जाँच और ऑडियो/वीडियो साक्षात्कार से गुजरना होगा, इसके बाद अंतिम पात्र छात्रों के लिए घर जाकर पुष्टि की जाएगी।
भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – FAQs
प्रश्न – भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए साक्षात्कार कैसे आयोजित किए जाएंगे?
उत्तर – शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार भारती एयरटेल फाउंडेशन के कर्मचारियों द्वारा टेलीफोन, ज़ूम प्लेटफ़ॉर्म या व्यक्तिगत रूप से आयोजित किए जाएंगे।
प्रश्न – इस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति निधि कैसे वितरित की जाएगी?
उत्तर – भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति निधि सीधे कॉलेजों या संस्थानों को वितरित की जाती है। फाउंडेशन के अनुमोदन पर स्कॉलर्स को बाहरी प्रवास के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से भत्ते की सुविधा दी जा सकती है। फाउंडेशन के विवेक पर कुछ विशेष मामलों में, स्कॉलर्स को डीबीटी के माध्यम से सीधे भी छात्रवृत्ति दी जा सकती है।
केन्द्रीय विद्यालय (KV) प्रवेश प्रक्रिया: व्यापक मार्गदर्शन
प्रश्न – भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए नवीनीकरण मानदंड क्या हैं?
उत्तर – भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए नवीनीकरण मानदंड इस प्रकार हैं –
- स्कॉलरशिप नवीनीकरण के लिए यह आवश्यक है कि विद्यार्थी ने पिछले शैक्षिक वर्ष में 10 में से न्यूनतम 6 जीपीए (GPA) या संस्थानों की ग्रेडिंग प्रणाली (परिणामों की उपलब्धता के आधार पर) के बराबर होना चाहिए।
- पूरे वर्ष कक्षाओं में न्यूनतम 75% उपस्थिति होनी चाहिए, जिसे विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
- विश्वविद्यालय/संस्था की ओर से एक पत्र जिसमें यह स्पष्ट हो कि स्कॉलर के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक अथवा दुर्व्यवहार की कार्रवाई नहीं की गई है। चयनित भारती स्कॉलर्स (ऊपर दिए गए बिंदुओं में शामिल) को अपने प्रदर्शन, उपस्थिति आदि के रिकॉर्ड संस्थानों से प्राप्त कर साझा करने होंगे।
- यदि छात्र नवीनीकरण मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तो वे बाद के किसी भी वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
- बाद के वर्षों में शीर्ष 50 एनआईआरएफ रैंकिंग से किसी संस्थान/विश्वविद्यालय के बाहर होने से नवीनीकरण के लिए पात्रता प्रभावित नहीं होगी।
प्रश्न – क्या भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 केवल छात्राओं के लिए है?
उत्तर – नहीं, इस स्कॉलरशिप का लाभ छात्र-छात्राएं दोनों ले सकते हैं।
प्रश्न – भारती एयरटेल फाउंडेशन क्या है?
उत्तर – भारती एयरटेल फाउंडेशन, भारती एंटरप्राइजेज की एक परोपकारी शाखा है जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। इस फाउंडेशन का उद्देश्य देश के वंचित बच्चों और युवाओं को उनकी क्षमताओं का एहसास कराकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह फाउंडेशन ग्रामीण भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है, जो बालिकाओं पर विशेष रूप से केंद्रित हैं।
यह भी पढ़ें – वास्तविक प्रमाणपत्र (बोनाफाइड सर्टिफिकेट) – उपयोग, प्रकार एवं बनाने की प्रक्रिया!