मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार की आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) के अनुसार, प्रदेश के अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (जे.ई.ई, नीट, एम्स, क्लेट) की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान की जाएगी।
आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) के तहत प्रथम वर्ष में कक्षा 11वीं में अध्ययन के साथ–साथ प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर कुल 200 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी, जिनमें निम्नलिखित पाठ्यक्रम एवं छात्रों की संख्या शामिल है:
- इंजीनियरिंग – 100
- मेडिकल – 50
- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) – 50
आगामी वर्ष में कक्षा 12वीं में सम्बंधित बैच को निरन्तर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आकांक्षा योजना 2024 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) |
प्रदाता | मध्यप्रदेश सरकार |
विभाग | जनजातीय कार्य विभाग |
किसके लिए | राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थियों हेतु |
लाभ | राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.tribal.mp.gov.in |
आकांक्षा योजना 2024 – पात्रता मानदंड
निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस योजना (Akanksha Yojna) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 11वीं कक्षा में प्रवेश लिया हो।
- आवेदक ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया हो।
- आवेदक मध्यप्रदेश आवासित (डोमिसाइल्ड) निवासी होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जनजाति का सदस्य हो।
- आवेदक के माता पिता/अभिभावक/स्वयं सहित समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक न हो।
- कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर छात्र का कोचिंग हेतु चयन हुआ हो।
सीए स्कॉलरशिप – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड व लाभ
आकांक्षा योजना 2024 – आवश्यक दस्तावेज
आकांक्षा योजना 2024 (Akanksha Yojna) के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- कक्षा 10वीं की अंकसूची
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
आकांक्षा योजना 2024 – नियम एवं शर्तें
आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) से सम्बंधित आवश्यक नियम एवं शर्तें निम्नलिखित हैं।
- आवेदक का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदक छात्र द्वारा 10वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए गए हों।
- आवेदक को सर्वप्रथम विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS में अपना प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराना होगा।
- आवेदक को कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा।
बी पी एल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स, छत्तीसगढ़
आकांक्षा योजना 2024 – लाभ
इस योजना (Akanksha Yojna) के तहत चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ–साथ आवास की सुविधा एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं में शिक्षण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आकांक्षा योजना 2024 – चयन प्रक्रिया
संबंधित कोचिंग संस्थानों द्वारा पाठ्यक्रमवार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोचिंग हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। स्वीकृत सीट के अनुसार चुनिंदा कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रवेश दिया जाएगा।
उत्तराखंड स्कॉलरशिप – अंतिम तिथि, योग्यता मानदंड और लाभ
आकांक्षा योजना 2024 – आवेदन प्रक्रिया
आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) के अंतर्गत आवेदन हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन किया जाना अनिवार्य है।
Step 1. सर्वप्रथम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सेवाएं विकल्प पर क्लिक करें।
Step 2. प्रोफाइल पंजीयन के पश्चात् प्राप्त यूजर नाम एवं पासवर्ड के माध्यम से मध्य प्रदेश ट्राइबल पोर्टल में लॉगिन करें।
Step 3. लॉगिन करते ही एक नया पेज उपलब्ध होगा।
Step 4. बायीं तरफ दिए गए ‘अप्लाई‘ (Apply) बटन पर क्लिक करें।
Step 5. ‘अप्लाई‘ (Apply) विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात्, स्क्रीन पर आकांक्षा योजना सम्बंधित नियम/निर्देश पुस्तिका दिखाई देगी। इसमें नीचे की तरफ दी गई बटन ‘मेरी सहमति’ पर क्लिक करें।
Step 6. सहमति प्रदान करने के बाद आकांक्षा योजना का आवेदन फॉर्म उपलब्ध होगा। आवेदन फॉर्म पर 10वीं एम.पी. बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर अंकित करें व ‘विवरण प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
नोट:- उत्तीर्ण वर्ष एवं जन्म की तारीख सिस्टम द्वारा डेटाबेस एवं आपकी प्रोफाइल से स्वतः प्रदर्शित की जाएगी, जिन्हें अंकित करने की आवश्यकता नहीं है।
Step 7. ‘विवरण प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करने के बाद दर्ज रोल नंबर से सम्बंधित 10वीं कक्षा की जानकारी दिखाई देगी तथा कोर्स एवं स्थान की वरीयता चुनने हेतु विकल्प उपलब्ध होंगे।
Step 8. ‘कोर्स नेम’ ड्राप डाउन लिस्ट में निम्नलिखित में से एक पाठ्यक्रम का चयन करना होगा।
- JEE (Engineering हेतु)
- CLAT (Law हेतु)
- AIIMS/NEET-(Medical हेतु)
Step 9. स्थान प्राथमिकता देने हेतु कोचिंग के शहर की वरीयता चुनें। उदाहरण के लिए भोपाल शहर को पहली प्राथमिकता के लिए 01, इंदौर को दूसरी वरीयता देने के लिए 02 तथा अन्य शहर को कोई प्राथमिकता नहीं देने के लिए यानि कोई प्राथमिकता नहीं ‘NP’ चुनें। अब एप्लीकेशन सबमिट करें।
Step 10. जानकारी सबमिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
Step 11. प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको जानकारी भेजी जाएगी।
एचपी स्कॉलरशिप – एचपी ईपास स्कॉलरशिप पोर्टल
महत्वपूर्ण लिंक
आकांक्षा योजना 2024 – FAQs
प्रश्न – आकांक्षा योजना के क्या लाभ हैं?
आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के अनुसूचित जनजाति के छात्रों को जे.ई.ई. (JEE), नीट (NEET), एम्स (AIIMS), कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
प्रश्न – क्या आकांक्षा योजना के लिए लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं?
हाँ, आकांक्षा योजना (Akanksha Yojna) के अंतर्गत पात्र छात्र एवं छात्राएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – मैं छत्तीसगढ़ का छात्र हूँ, क्या मैं आकांक्षा योजना का लाभ ले सकता हूँ?
नहीं, यह योजना केवल मध्यप्रदेश आवासित विद्यार्थियों के लिए मान्य है।
प्रश्न – आकांक्षा योजना के तहत कौन– कौन सी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है?
इस योजना (Akanksha Yojna) का लाभ लेकर विद्यार्थी जे.ई.ई. (JEE), नीट (NEET), एम्स (AIIMS), कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं।
प्रश्न – आकांक्षा योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
इस योजना हेतु प्रतिवर्ष 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणाओं के बाद आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाती है।
यह भी पढ़ें – अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप