Home छात्रवृत्तिउत्तराखंड उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – अंतिम तिथि, योग्यता मानदंड और लाभ
Uttarakhand Scholarship

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – अंतिम तिथि, योग्यता मानदंड और लाभ

by Shruti Pandey

उत्तराखंड स्कॉलरशिप का संचालन उत्तराखंड सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है और इसका लक्ष्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को उनके सपनों की शिक्षा को बिना किसी आर्थिक कठिनाई के पूरी करने में वित्तीय मदद प्रदान करना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस श्रेणी से संबंधित है, सरकार आपके लिए उत्तराखंड स्कॉलरशिप लेकर आई है। ये स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को राज्य के भीतर या बाहर प्रतिष्ठित संस्थाओं से उनकी सपनों की शिक्षा पूरी करने में मदद करते हैं।Scholarship Registration, Get Scholarship Updateउत्तराखंड राज्य के मूल निवासियों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप उपलब्ध है? उनके लिए योग्यता का मानदंड क्या है? स्कॉलरशिप के अंतर्गत कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है? आप इन स्कॉलरशिप के लिए कब और कहाँ आवेदन कर सकते हैं? इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं? इस लेख में विस्तार से इन सभी प्रश्नों के उत्तरों को शामिल किया गया है?

नवीनतम अपडेट्स : उत्तराखंड स्कॉलरशिप

सभी उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन चालू हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग है। स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अभी आवेदन करें

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – संपूर्ण सूची

उत्तराखंड राज्य के विद्यार्थियों के लिए उत्तराखंड सरकार का सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा अनेक प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाएं संचालित की जाती है। आप सभी कक्षाओं, श्रेणियों, और आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उत्तराखंड स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। निम्नलिखित तालिका में उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्कॉलरशिप की पूरी सूची साथ ही उनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथियों का उल्लेख किया गया है, ताकि आप समय रहते उनके लिए आवेदन कर सकें। अपनी जरूरत के मुताबिक यहाँ एक स्कॉलरशिप को खोजें और उनके लिए नियत समय-सीमा के भीतर आवेदन करें।

उत्तराखंड स्कॉलरशिप की विस्तृत सूची

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम आवेदन की अंतिम तिथि
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटी (100 परसेंट स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड 31 अक्टूबर 2022
2 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ई बी सी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
3 प्री-मेट्रिक डिसेबिलिटी स्कॉलरशिप (स्टेट सेक्टर )-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
4 प्री -मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
5 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
6 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर 50% एंड सेंट्रल सेक्टर 50%)-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
7 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (सेण्टर सेक्टर )-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
8 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (सेण्टर  सेक्टर )-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
9 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
10 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड 30 नवंबर 2022
11 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड 30 नवंबर 2022

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 –  महत्वपूर्ण मानदंड

क्या आप उत्तराखंड राज्य के अधिवासी या स्थायी निवासी हैं? यदि हाँ, तो आप निश्चित रूप से उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए एक उम्मीदवार है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए यह प्राथमिक अहर्ता का मानदंड है, जिसे पूरा करना जरूरी है, केवल तभी आपकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, अनेक अन्य शर्तें भी है, जिन्हें पूरा करना आपके लिए आवश्यक है। यह शर्तें मुख्य रूप से आपके मौजूदा अध्ययन की कक्षा और परिवार के वार्षिक आय से संबंधित हैं। निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कर जानकारी प्राप्त करें कि प्रत्येक उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए पूरा करने योग्य योग्यता के मानदंड कौन-कौन से हैं?

उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए विस्तृत योग्यता के मानदंड

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम श्रेणी योग्यता
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटी (100 परसेंट स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड अल्पसंख्यक निम्नलिखित में से किसी भी अल्पसंख्यक समूह से आने वाले विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं –

1.      ईसाई

2.      मुस्लिम

3.      जैन

4.      पारसी

5.      सिख

6.      बौद्ध

वे विद्यार्थी जो 1 से 10 वीं कक्षा में राज्य के भीतर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य है।

परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ई बी सी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड पिछड़ी इस स्कॉलरशिप के लिए वे विद्यार्थी पात्र है जो पोस्ट-मैट्रिक स्तर (11वीं कक्षा से पोस्टडोक्टोरल स्तर तक) में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान में अध्ययनरत्त हो।

उनके परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2 लाख 50,000 रूपये (पिछड़ी जाति के लिए 1 लाख 50,000 रूपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दूरस्थ शिक्षा या पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर रहे विद्यार्थी भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

3 प्री-मेट्रिक डिसेबिलिटी स्कॉलरशिप (स्टेट सेक्टर )-उत्तराखंड सभी विकलांगों  के लिए वे विद्यार्थी जो विकलांगता से ग्रस्त है और 1 से 10 वीं कक्षा में राज्य के भीतर या बाहर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य है।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये (एससी/ एसटी के लिए कोई सीमा नहीं है) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

4 प्री -मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड एस सी यह स्कॉलरशिप 1 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

5 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड एस टी यह स्कॉलरशिप 1 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।

उन्हें राज्य के भीतर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत्त होना चहिये और अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों (9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के  लिए) से 2 लाख 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आय की कोई सीमा नहीं हैं।

6 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर 50% एंड सेंट्रल सेक्टर 50%)-उत्तराखंड ओ बी सी यह स्कॉलरशिप उन विद्यार्थियों के लिए हैं जो 1 से 10 वीं कक्षा में राज्य के भीतर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये (कक्षा 1 से 8  तक के विद्यार्थियों को छोड़कर) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

7 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (सेण्टर सेक्टर )-उत्तराखंड एस सी यह स्कॉलरशिप 1 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये (एस सी /एस टी के 1-8 तक के विद्यार्थियों को छोड़कर)से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए परिवार के आय की कोई सीमा नहीं हैं।

8 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (सेण्टर  सेक्टर )-उत्तराखंड एस टी यह स्कॉलरशिप 1 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।

उन्हें राज्य के भीतर किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत्त होना चाहिए और अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50,000 रूपये (एस सी /एस टी के 1-8 तक के विद्यार्थियों को छोड़कर)से अधिक नहीं होनी चाहिए।

9 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड एस टी यह स्कॉलरशिप उन सभी विद्यार्थियों केलिए उपलब्ध हैं जो 11वीं कक्षा से लेकर पोस्ट- डोक्टोरल स्तर का अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने अपनी अंतिम अहर्ता परीक्षा उतीर्ण किया हैं।

परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2 लाख 50,000 रूपये (पिछड़ी जाति के लिए 1 लाख 50,000 रूपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वे विद्यार्थी जिन्हें पहले से ही कोई स्कॉलरशिप मिलती हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं।

10 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड एस सी 11वीं कक्षा या ऊपर की कक्षा में पढ़ रहा विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2 लाख 50,000 रूपये (पिछड़ी जाति के लिए 1 लाख 50,000 रूपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

11 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड ओ बी सी 11वीं कक्षा या ऊपर की कक्षा में पढ़ रहा विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

उसे अवश्य ही अंतिम अहर्ता परीक्षा में उतीर्ण होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2 लाख 50,000 रूपये (पिछड़ी जाति के लिए 1 लाख 50,000 रूपये) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – आवेदन करने की प्रक्रिया

चूँकि सभी स्कॉलरशिप उत्तराखंड सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है, इसलिए प्रत्येक उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया लगभग समान ही हैं। । आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) – जो भारत सरकार द्वारा संचालित एकल स्कॉलरशिप एप्लीकेशन पोर्टल है – के माध्यम से इन सभी स्कॉलरशिप में से किसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आपको मुख्य रूप से एनएसपी पर रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप या तो प्री- मैट्रिक श्रेणी या फिर पोस्ट – मैट्रिक श्रेणी में इच्छित स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।Scholarship Registration, Get Scholarship Update

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) – सभी प्रकार के स्कॉलरशिप के लिए केंद्र पर – आवेदन करने के लिए चरणबद्ध प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – स्कॉलरशिप राशि

प्रत्येक स्कॉलर को स्कॉलरशिप में कुल कितनी राशि प्राप्त होगी? विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त होगा? ये कुछ महत्वपूर्ण चिंताएं हैं, जो स्कॉलरशिप के बारे में चर्चा करते समय आपके मन-मस्तिष्क में होंगी? प्रत्येक उत्तराखंड स्कॉलरशिप के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि आपके मौजूदा अध्ययन के स्तर के अनुसार बदलते रहती हैं। चाहे आप पहली कक्षा में पढ़ रहे हो या अंडरग्रेजुएट के विद्यार्थी है, आपको इन स्कॉलरशिप के माध्यम से जो वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, उनका उल्लेख निम्नलिखित तालिका में किया गया है।

उत्तराखंड स्कॉलरशिप के अंतर्गत प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता का विवरण

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप राशि
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटी (100 परसेंट स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड 1 से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 50 रूपये प्रति माह की दर से 12 महीने तक दिया जाएगा।

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों – 80 रूपये प्रति माह की दर से 12 महीने तक दिया जाएगा।

9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 120 रूपये प्रति माह की दर से 12 महीने तक दिया जाएगा।

2 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ई बी सी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड कक्षा के स्तर के आधार पर होस्टलर और डे स्कॉलर्स को अलग अलग स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।
3 प्री-मेट्रिक डिसेबिलिटी स्कॉलरशिप (स्टेट सेक्टर )-उत्तराखंड 1 से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 600 रूपये प्रति वर्ष

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों – 960 रूपये प्रति वर्ष

9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 1700 रूपये प्रति वर्ष

4 प्री -मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड कक्षा के स्तर के आधार पर होस्टलर और डे स्कॉलर्स को अलग अलग स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।
5 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर)-उत्तराखंड 1 से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 600 रूपये प्रति वर्ष

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों – 960 रूपये प्रति वर्ष

1वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (रोजाना स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों) के लिए – 1500 रूपये प्रति वर्ष

3 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों) के लिए – 5500 रूपये प्रति वर्ष

6 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स (स्टेट सेक्टर 50% एंड सेंट्रल सेक्टर 50%)-उत्तराखंड 3 से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 600 रूपये प्रति वर्ष

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों – 960 रूपये प्रति वर्ष

9वीं से 10वीं कक्षा के हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स विद्यार्थियों के लिए भिन्न भिन्न राशि

7 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स (सेण्टर सेक्टर )-उत्तराखंड 1 से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए-600

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 960 रूपये प्रति वर्ष

1 और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (रोजाना स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों) के लिए – 1500 रूपये प्रति वर्ष

3 और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों) के लिए – 5500 रूपये प्रति वर्ष

8 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स (सेण्टर  सेक्टर )-उत्तराखंड 1 से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए – 600 रूपये प्रति वर्ष

6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों – 960 रूपये प्रति वर्ष

1 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (रोजाना स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों) के लिए – 1500 रूपये प्रति वर्ष

3 से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों (होस्टल में रहनेवाले विद्यार्थियों) के लिए – 5500 रूपये प्रति वर्ष

9 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी स्टूडेंट्स-उत्तराखंड होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए – 1200 रूपये प्रति महीना तक

प्रतिदिन स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए – 550 रूपये प्रति महीना तक

10 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए – 1200 रूपये प्रति महीना तक

प्रतिदिन स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए – 550 रूपये प्रति महीना तक

11 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओ बी सी स्टूडेंट्स -उत्तराखंड होस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए – 1200 रूपये प्रति महीना तक

प्रतिदिन स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिए – 550 रूपये प्रति महीना तक

उत्तराखंड स्कॉलरशिप 2022-23 – आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज

उत्तराखंड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पत्रों को भरते समय किन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को उपलब्ध कराना जरूरी हैं?  प्रत्येक स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत होती हैं, नीचे कुछ सामान्य दस्तावेजों का उल्लेख किया गया हैं, जिन्हें आपको आवेदन पत्र भरने से पहले तैयार रखना चाहिए। इन दस्तावेजों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. आधार कार्ड की स्कैन की हुई प्रति या आधार एनरोलमेंट नंबर
  2. एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर
  3. अधिवास (डोमिसाइल) का प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाणपत्र
  5. माता-पिता / अभिभावक के आय का प्रमाणपत्र
  6. विद्यार्थी के नाम पर बैंक अकाउंट की उपलब्धता या माता / पिता के साथ संयुक्त अकाउंट  का प्रमाण।

    Scholarship Registration, Find New Scholarship

You may also like