Home छात्रवृत्ति अटल आवासीय विद्यालय योजना, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
अटल आवासीय विद्यालय योजना

अटल आवासीय विद्यालय योजना, मजदूरों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

by Sadhana Soni

देश में मजदूर वर्ग की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे इनके जीवन को बेहतर बनाया जा सके। आज के लेख में हम मजदूर वर्ग से जुड़ी एक ऐसी ही योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका नाम है “अटल आवासीय विद्यालय योजना“।

गरीबी के कारण आवासहीन निर्माण श्रमिकों के बच्चे अक्सर कार्यस्थल पर ही अपने माता-पिता के साथ रहते हैं जिसके कारण वे किसी स्कूल में पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं ले पाते या स्कूल में प्रवेश तो ले लेते हैं लेकिन माता-पिता के कार्य स्थल बदलते रहने के कारण शिक्षा जारी नहीं रख पाते। निर्माण श्रमिकों के ऐसे बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए आवासीय विद्यालय की सुविधा शुरू किये जाने की आवश्यकता को महसूस करते हुए सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई। अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

आवासीय विद्यालय योजनासंक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम अटल आवासीय विद्यालय योजना
प्रदाता उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी कर्मकार श्रमिकों के बच्चे
लाभ आवासीय विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा
वर्ष 2022-23
उद्देश्य मजदूरों के बच्चों को आवासीय शिक्षा सुविधा प्रदान करना
आवेदन ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट upbocw.in

 आवासीय विद्यालय योजनाउद्देश्य

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य पंजीकृत (रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के 06 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक‚ जूनियर हाईस्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है।

आवासीय विद्यालय योजनापात्रता मानदंड

उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (विनियमन एवं सेवाशर्तें) अधिनियम 1996 की धारा 12 के अन्तर्गत Uttar Pradesh Atal Residential School Scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • UP Atal Residential School Scheme का लाभ लेने के इच्छुक श्रमिक को श्रम विभाग में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) होना चाहिए।
  • अटल आवासीय विद्यालय योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • UP Atal Residential School Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों की आयु 6 से 14 वर्ष के बीच हो।

आवासीय विद्यालय योजना लाभ

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत चयनित श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

  • Uttar Pradesh Atal Residential School Scheme के तहत श्रमिकों के बच्चों को पहली से 12वीं कक्षा तक की निशुल्क (फ्री) शिक्षा दी जायेगी।
  • अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से रहने और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी।
  • खेलकूद व मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
  • स्कूल यूनिफार्म व पढ़ाई में लगने वाली सामग्री भी प्रदान की जाएगी।

आवासीय विद्यालय योजनाआवश्यक दस्तावेज

अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • श्रमिक व उनके बच्चों का आधार कार्ड
  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मजदूर होने का प्रमाण के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण
  • बच्चों की आयु का प्रमाण

 आवासीय विद्यालय योजनायोजना का क्षेत्र

शुरुआत में इटावा, भदोही, कन्नौज, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, ललितपुर, बहराइच, गाजियाबाद, कानपुर, आजमगढ़, आगरा एवं मेरठ जनपद में अटल आवासीय विद्यालय योजना उत्तर प्रदेश का संचालन किया जायेगा। बाद में मिलने वाले अनुभवों और आवश्यकता के आधार पर अध्यक्ष, बोर्ड के अनुमोदन से अटल आवासीय विद्यालय योजना का विस्तार अन्य जनपदों में भी किया जायेगा।

आवासीय विद्यालय योजनाक्रियान्वयन की रूपरेखा

  • महिला समाख्या, गैर सरकारी, स्वैछिक संस्थाओं के द्वारा UP Atal Residential School Scheme का संचालन किया जायेगा।
  • अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत 5वीं कक्षा तक की शिक्षा 2 वर्ष की ब्रिज कोर्स के तहत विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी इसके अलावा छठवीं से आठवीं तक की शिक्षा 3 वर्ष के लिए होगी। 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा देने के लिए अनुभव के आधार पर श्रम विभाग के द्वारा योजना तैयार की जाएगी।
  • UP Atal Residential School Scheme के अंतर्गत सीबीएसई और ICSE पैटर्न के आधार पर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

आवासीय विद्यालय योजनाआवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना

  • अब होम पेज पर नीचे की तरफ योजना आवेदन के तहत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना

  • अब इस पेज पर अपने जिले का चयन, योजना का चयन करें, पंजीकृत आधार कार्ड संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें व “आवेदन पत्र खोले” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने अटल आवासीय विद्यालय योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • सम्बन्धित दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगी।

आवासीय विद्यालय योजना संपर्क विवरण

अटल आवासीय विद्यालय योजना से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए आवेदक नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – 18001805412

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत किसने की ?

अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना के लाभ क्या हैं?

UP Atal Residential School Scheme के तहत श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय की व्यवस्था की जाएगी जिसमें सभी पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के साथ रहने-खाने की सुविधा भी दी जाएगी।

श्रमिकों के कितनी आयु के बच्चे आवासीय विद्यालय योजना का लाभ ले सकते हैं?

पंजीकृत श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को आवासीय विद्यालय योजना के तहत स्कूल में दाखिला मिलेगा।

क्या अटल आवासीय विद्यालय योजना केवल श्रमिकों के बच्चों के लिए है?

हाँ, अटल आवासीय योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है, जिससे उनका उत्थान किया जा सके।

यूपी अटल आवासीय विद्यालय योजना किस कक्षा के बच्चों के लिए है?

पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 – बेरोजगारों के लिए यू पी सरकार की पहल

You may also like