Home छात्रवृत्ति Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – बेरोजगारों के लिए यू पी सरकार की पहल
यूपी रोजगार मेला

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – बेरोजगारों के लिए यू पी सरकार की पहल

by Sadhana Soni

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भिन्न-भिन्न योग्यताओं वाले युवाओं के लिए UP Rojgar Mela 2025 का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पंजीकरण के माध्यम से पंजीकृत उम्मीदवारों को कैंपस प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है। नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एक प्रक्रिया के तहत उपयुक्त नौकरी / मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए, निजी क्षेत्र के रोजगार विभाग के नियोक्ताओं को आमंत्रित कर कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। UP Rojgar mela 2025 से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025
किसके द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
आयोजन स्थल यूपी के विभिन्न जिलों में
किसके लिए नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए
लाभ कॅरिअर मार्गदर्शन व नौकरी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि जिलों के आधार पर भिन्न
ऑफिशियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 उद्देश्य

रोजगार मेला 2025 का मुख्य उद्देश्य कैरियर मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन करना है, ताकि नौकरी चाहने वालों को भविष्य में अपने लिए आजीविका की योजना बनाने के लिए करियर पथ/अकादमिक पाठ्यक्रम के चयन में सहायता प्रदान की जा सके। यूपी रोजगार मेला 2025 में प्राइवेट क्षेत्र के नियोक्ता पंजीकृत हैं और कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करने के लिए विभाग द्वारा आमंत्रित किए गए हैं, ताकि अधिकतम उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप उपयुक्त रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – विवरण

Up Rojgar mela 2025 के अंतर्गत सबसे पहले नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार को यूपी रोजगार मेला सेवायोजन पोर्टल पर Uttar Pradesh (UP) Rojgar Mela 2025 Online Registration कराना होगा। इसी तरह नियोक्ताओं (नौकरी देने वाली कंपनियों) को भी SEWAYOJAN पोर्टल पर Uttar Pradesh (UP) Rojgar Mela 2025 Online Registration करना होगा इससे नियोक्ता अपने कंपनी में उपलब्ध खाली पदों की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड सकेंगे। ई-मेल और एसएमएस उन सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को भेजा जाएगा, जिनकी योग्यता, अनुभव और कौशल दी गई वेकेंसी(रिक्ति) से मेल खाती है। संबंधित रोजगार अधिकारी द्वारा ई-मेल / एसएमएस के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों रोजगार मेले की तारीख, समय और स्थान के बारे में सूचित करेंगे। साक्षात्कार / परीक्षा के बाद नियोक्ता चयनित उम्मीदवारों की सूची रोजगार कार्यालय को प्रस्तुत करेगा, फिर इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – महत्वपूर्ण रोजगार की जिलेवार सूची

नीचे दिए गए खाली पदों की जिलेवार सूची हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UP रोजगार मेला 2025 के रोजगार संगम, यू पी सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

1.Bhutpurva Sainik Security Services Pvt. Ltd.- 

पद – क्वालिटी  को-ऑर्डिनेटर

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : M.Com./

विभाग : बेसिक शिक्षा विभाग

जनपद : फिरोजाबाद,

अनुभव – 3 वर्ष

वेतन – 11428  रुपए

2.SHARMA SERVICE SECURITY AGENCY PVT. LTD.-

पद – क्वालिटी  को-ऑर्डिनेटर

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : M.Com./MBA/

विभाग : बेसिक शिक्षा विभाग

जनपद : इटावा,

अनुभव – 1 वर्ष

वेतन – 16383 रुपए

3.MISHRA SECURITY SERVICES- SUNITA MISHRA-  

पद – क्वालिटी  को-ऑर्डिनेटर

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : M.Com./

विभाग : बेसिक शिक्षा विभाग

जनपद : लखीमपुर खीरी,

अनुभव – 1 वर्ष

वेतन – 16383 रुपए

4.MAINPURI GREENS AGRO INDIA PRODUCER COMPANY LIMITED-  

पद -Block Quality कोऑर्डिनेटर

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता : पोस्ट ग्रेजुएशन ,

विभाग : बेसिक शिक्षा विभाग

जनपद : मैनपुरी,

अनुभव – 1 वर्ष

वेतन – 16383 रुपए

5.Vani Systems Pvt Ltd-  

पद – Social वर्कर

अनिवार्य शैक्षिक योग्यता :B.S.W/M.S.W/M.S.W/Diploma/DegreeinClinicalPsycology/

विभाग : महिला कल्याण विभाग

जनपद : हाथरस,

अनुभव – 1 वर्ष

वेतन – 14000 रुपए

Note – अन्य रिक्त पदों की जानकारी के लिए Rojgar Sangam उत्तर प्रदेश, रोजगार मेला जिलावार सूची को देखें व सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2025 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • रोज़गार मेला यूपी 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु सीमा 18 वर्ष है।
  • यूपी रोज़गार मेला 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  • 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • रोजगार मेला यूपी 2025 के लिए यूपी सेवायोजन पोर्टल के ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार रिक्ति सूची की जांच कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Rojgar Mela Registration 2025 – आवेदन प्रक्रिया

UP Rojgar Mela 2025 Online Registration

रोजगार विभाग उत्तर प्रदेश, सेवायोजन यूपी, उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेला 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। रोजगार मेला यूपी – ऑनलाइन पंजीकरण करें – अंतिम तिथि और रोजगार मेला तिथि की जानकारी ऊपर दी गई है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को रोजगार विभाग उत्तर प्रदेश, सेवायोजन यूपी में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • सबसे पहले सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट  https://sewayojan.up.nic.in/पर जाएं।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

  • अब नीचे दिए गए जॉब सीकर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लॉगिन विंडो खुल जाएगी।

  • यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करने के लॉगिन आई डी व पासवर्ड का उपयोग करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो इस विंडो में नीचे की तरफ दिए गए New User ? sign Up बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।

  • इस रजिस्ट्रेशन पेज पर पर मांगी गई जानकारी व कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
  • इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • अब प्राप्त होने वाली लॉगिन आई डी व पासवर्ड का उपयोग करके सफल लॉगिन करने के बाद अपना विवरण, शैक्षणिक योग्यता तथा  अनुभव का विवरण भरें व जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • इस प्रकार आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी।
  • अब आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

FAQs – UP Rojgar Mela 2025

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ करें?

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाएं।

यूपी रोजगार मेला 2025 जिलेवार सूची कैसे देख सकते हैं?

यूपी रोजगार मेला 2025 जिलेवार सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर https://sewayojan.up.nic.in/jobs.aspx पर जाकर देख सकते है।

What is the UP Rojgar Mela 2025 last date?

UP Rojgar Mela 2025 last Dates are डिफरेंट according to district.

यह भी पढ़ें – फ्री लैपटॉप योजना 2025, जरूरी पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

You may also like