Home छात्रवृत्ति बी.एड. स्कॉलरशिप 2023, अब शिक्षक बनने का सपना होगा साकार
बी.एड. स्कॉलरशिप 2023

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023, अब शिक्षक बनने का सपना होगा साकार

by Sadhana Soni

वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में भारत में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या कम है। उदाहरण के लिए 10 विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षक उपलब्ध है।  यही वजह है कि बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) भारत में सबसे प्रेरक कोर्स में से एक गिना जाने लगा है। यदि आप टीचिंग करने में रुचि रखते हैं और इस कोर्स के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो आप B.Ed Scholarship 2023 का लाभ ले सकते हैं। 

बी.एड. करने में आने वाले खर्च के बारे में सोचे बिना उम्मीदवार अपना शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। B.Ed Scholarship 2023 से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी जैसे – बी.एड. करने के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं? बी.एड. स्कॉलरशिप के लिए क्या योग्यता होना आवश्यक है? बी.एड. के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि कितनी है? आदि जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय बी.एड. स्कॉलरशिप 2023
किसके द्वारा? केंद्र /राज्य सरकार व अन्य निजी संगठन द्वारा
किसके लिए बी.एड. करने के इच्छुक सभी भारतीय उम्मीदवारों के लिए
वर्ष 2023-24
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
अंतिम तिथि व लाभ स्कॉलरशिप के आधार पर अलग-अलग

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – उद्देश्य

B.Ed Scholarship विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को दी जाती है जो अपनी बी.एड. की  पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। विद्यार्थियों की वित्तीय कठिनाईयों को दूर कर शिक्षा जारी पाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा B.Ed Scholarship दी जाती हैं। 

आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदक राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरने के लिए आवेदकों को विभिन्न विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – स्कॉलरशिप राशि

केंद्र / राज्य सरकार भारत में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित बी.एड की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। B.Ed Scholarship के तहत कोर्स करके अपने शैक्षिक करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए वित्तीय सहायता के रूप में  50,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इन स्कॉलरशिप्स  का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कुछ विशेष योग्यता शर्तों को पूरा करना होता है।

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – स्कॉलरशिप लिस्ट

बी.एड स्कॉलरशिप 2023 की लिस्ट नीचे दी जा रही है। केंद्र / राज्य सरकार और अन्य प्राइवेट संगठनों द्वारा दी जा रही कुछ टॉप B.Ed Scholarships नीचे दी गई हैं। 

  • यू जी सी एमेरिटस फ़ेलोशिप 
  •  विडो/डाइवोर्स्ड (सी एम) बी.एड.सम्बल स्कीम वर्ष 2022-23

फेलोशिप का नाम – यूजीसी एमेरिटस फैलोशिप

विवरणयूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने यूजीसी एमेरिटस फेलोशिप योजना शुरू की है। यह यूजीसी अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के रिटायर्ड शिक्षकों को एक शोध कार्यक्रम प्रदान करता है। फेलोशिप की अवधि बिना बढ़ाए हुए 2 वर्ष के लिए है।

योग्यता – आवेदक को एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए और आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

स्कॉलरशिप राशि – योग्य उम्मीदवारों को प्रति माह 20,000 रुपये की B.Ed Scholarship  Amount मिलेगा। इसके अलावा प्रति वर्ष 50,000 रुपए का आकस्मिक भत्ता दिया जाएगा।

आवेदन हेतु लिंक – एमेरिटस फैलोशिप

आवेदन की समयावधि – अक्टूबर

स्कॉलरशिप का नाम –  विडो/डाइवोर्स्ड (सी एम) बी.एड.सम्बल स्कीम वर्ष 2022-23

विवरण – यह योजना राजस्थान के किसी भी राज्य/गैर-राज्य प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ने/काम करने वाली महिला उम्मीदवारों को प्रदान किया जा रहा एक अवसर है। इस योजना का उद्देश्य संस्था को दी जाने वाली फीस की भरपाई करके महिला उम्मीदवारों की वित्तीय सहायता करना है।

योग्यता – बी.एड. स्कॉलरशिप पात्रता को पूरा करने के लिए, महिला उम्मीदवारों की विश्वविद्यालय में 75% उपस्थिति होना चाहिए। आवेदक महिला छोड़ा हुआ/तलाकशुदा श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।

स्कॉलरशिप राशि – महिला उम्मीदवारों द्वारा अपने कॉलेज / संस्थान में जमा की गई फीस की सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी। 

अंतिम तिथि – विद्यार्थियों द्वारा ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि 22 मई 2023 है। 

आवेदन हेतु लिंक – विडो/डाइवोर्स्ड (सी एम) बी.एड.सम्बल स्कीम वर्ष 2022-23

आगे लेख में एन एस पी (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध कुछ अन्य पोस्ट मेट्रिक  स्कॉलरशिप योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है, इन स्कॉलरशिप का लाभ किसी भी ग्रेजुएट (बी.एड. सहित), पोस्टग्रेजुएट(एम.एड. सहित) या डॉक्टोरल स्तर के कोर्स को जारी रखने में सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

स्कॉलरशिप का नाम – एन एस पी पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज 2023

विवरण – कक्षा 11वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक के विद्यार्थी जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वे इस Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को रखरखाव भत्ता, पुस्तक अनुदान और विकलांगता भत्ता आदि प्राप्त होगा।

पात्रता – यूजीसी/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कक्षा 11वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रहे भारतीय विद्यार्थी जिनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित 40% से अधिक विकलांगता का प्रमाण हो व परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

लाभ – रखरखाव भत्ता, पुस्तक अनुदान, और विकलांगता भत्ता आदि।

अंतिम तिथि – दिसंबर

आवेदन हेतु लिंकNSP

स्कॉलरशिप का नाम – एन एस पी पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2023

विवरण – इस Post Matric Scholarship के तहत कक्षा 11वीं से पीएच.डी तक के अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थी जो भारत में सरकारी या निजी स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश/ट्यूशन शुल्क और रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा।

पात्रता – आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी) से संबंधित हो, कक्षा 11,12, ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, एम.फिल. या पीएच.डी. डिग्री में पढ़ रहे हों, पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, सभी स्रोतों से पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो, वे आवेदन के पात्र हैं।

लाभ – प्रवेश / शिक्षण शुल्क, रखरखाव भत्ता व अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

अंतिम तिथि – नवंबर

आवेदन हेतु लिंकनेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल

स्कॉलरशिप का नाम – एन एस पी फाइनेंसिअल असिस्टेंस फॉर एजुकेशन ऑफ़ द वार्डस ऑफ़ बीड़ी/सिने /आई ओ एम सी /एल एस डी एम वर्कर्स – पोस्ट-मेट्रिक 2023

विवरण – इस Post Matric Scholarship के तहत किसी भी सरकारी संस्थान में कक्षा 11वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक नामांकित विद्यार्थी आवेदन कर प्रति वर्ष 25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता – आवेदक, बीड़ी, लौह अयस्क मैंगनीज और क्रोम अयस्क खदानों, चूना पत्थर और डोलोमाइट खानों, सिने में कम से कम छह महीने से सेवा दे रहे श्रमिकों का बच्चा हो, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कृषि अध्ययन सहित सामान्य या तकनीकी शिक्षा के नियमित कोर्स में नामांकित हों, पिछली परीक्षा पहली बार में ही पास की हो, पारिवारिक मासिक आय 10,000 रुपये से अधिक न हो।

लाभ – प्रति वर्ष 25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप 

अंतिम तिथि – दिसंबर

ऑफिशियल वेबसाइट – National Scholarship Portal

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – आवश्यक दस्तावेज

योग्य उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय सभी संबंधित B.Ed. Scholarship डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। बी.एड. स्कॉलरशिप दस्तावेज इस प्रकार हैं। 

  • पिछली पास की गई कक्षा की मार्कशीट 
  • रिसर्च दस्तावेज
  • फीस की रसीद
  • रिकमंडेशन लेटर 
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • मूल निवासी प्रमाणपत्र
  • आईडी प्रूफ (पहचान प्रमाण)
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • एक एफिडेविट

बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 – आवेदन प्रक्रिया

ऊपर दिए गए योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले बी.एड उम्मीदवार B.Ed. Scholarship Form ऑनलाइन भरकर आवेदन कर सकते हैं। B.Ed. Scholarship के लिए आवेदन करने की एक सामान्य प्रक्रिया नीचे दी गई है। 

  • सबसे पहले बीएड स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब “अप्लाई नाउ” बटन पर क्लिक करना चाहिए।
  • यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो वे आगे बढ़ने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करके B.Ed. Scholarship Application Form भर सकते हैं।
  • इसके बाद निर्धारित फॉर्मेट में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अंत में, भरे गए सभी विवरणों को जांचने के बाद B.Ed. Online Scholarship Form सबमिट करें।

नोट: विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग हो सकती है। कृपया आपके लिए उचित स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन के दिशा-निर्देशों का पालन कर सफलतापूर्वक आवेदन करें।  

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 क्या है?

बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं। B.Ed. की पढ़ाई करने के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप बी.एड. स्कॉलरशिप कहलाती हैं। यह विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जो अपनी बी.एड. शिक्षा जारी रखने में सक्षम नहीं हैं।

प्रश्न – बी.एड. स्कॉलरशिप 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बी.एड. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। B.Ed. Scholarship Scheme के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न – B.Ed. क्या है?

बी.एड. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन है। यह एक टीचर ट्रेनिंग का कोर्स है। इसे करने के बाद आप टीचर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। एन सी ई आर टी के नियमों के अनुसार अगर आप किसी लेवल पर टीचर बनना चाहते हैं तो आपको टीचर लर्निंग कोर्स करना जरूरी है। अलग-अलग स्तरों के लिए अलग-अलग तरह का टीचर लर्निंग कोर्स करना होता है।

यह भी पढ़ें – स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल

You may also like