बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाली प्रदेश की छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाएगी।
इस लेख के माध्यम से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवश्यक योग्यता, अंतिम तिथि, महत्वपूर्ण दस्तावेज, योजना से मिलने वाले लाभ व आवेदन करने की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 |
किसके द्वारा | राजस्थान सरकार द्वारा |
किसके लिए | 12वीं कक्षा पास करने वाली राजस्थान की मेधावी छात्राओं के लिए |
कितनी छात्राएं लाभान्वित होंगी | हर साल 10,050 |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
वर्ष | 2023-24 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 जुलाई 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 अगस्त 2023 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल (आधिकारिक) वेबसाइट | https://hte.rajasthan.gov.in/ |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – विवरण
राजस्थान राज्य के जिला डूंगरपुर की काली बाई भील ने शिक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था। शिक्षा के क्षेत्र में उनके महान योगदान को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उनकी स्मृति में वर्ष 2020 में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना को लागू किया।
Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के लिए, राजस्थान की वे सभी छात्राएं जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक श्रेणी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/श्रेणी में आती हैं, वे कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। Free Scooty scheme का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि छात्रा ने किसी भी प्राइवेट या सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की हो और राजस्थान के किसी कॉलेज में स्नातक(ग्रेजुएशन) की पढ़ाई कर रही हो।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – उद्देश्य
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana का उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे बालिकाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और वे योजना का लाभ लेने के लिए आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023– लाभ
Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के अंतर्गत चयनित होने वाली छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।
- स्कूटी
- हेलमेट
- 2 लीटर पेट्रोल
- 5 साल का तृतीय पक्ष कार बीमा
- 1 साल का सामान्य बीमा
- छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – योग्यता मानदंड
Free Scooty Scheme के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।
- छात्राएं राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- अनुसचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक समूह एवं अन्य वर्गों की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन करने की पात्र हैं।
- पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- राजस्थान बोर्ड से पढ़ाई करने वाली छात्राएं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा कम से कम 65% अंकों के साथ और सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाली छात्राएं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा कम से कम 75% अंक के साथ पास की हो।
- छात्राएं 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन (एम बी बी एस, आई आई टी सहित) की नियमित पढ़ाई कर रही हों।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – महत्वपूर्ण दस्तावेज
Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के लिए आवेदन हेतु छात्राओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
- नियमित विद्यार्थी प्रमाण पत्र (स्कूल और कॉलेज द्वारा प्राप्त)
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – अंतिम तिथि
Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty yojana 2023 के लिए आवेदन 1 जुलाई 2023 से शुरू हो चुके हैं। इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है। इच्छुक योग्य छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – जिलेवार स्कूटी वितरण संख्या
महत्वपूर्ण बिंदु
- सभी केटेगरी (वर्गों) की छात्राओं के लिए विषय के आधार पर स्कूटी वितरण की संख्या निश्चित की गई है, जिसमें आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के लिए यह संख्या अलग-अलग है।
- स्कूटी का लाभ सरकारी स्कूलों की 75% एवं निजी स्कूलों की 25% छात्राओं को दिया जाएगा।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सरकारी स्कूलों की 50% छात्राओं एवं निजी स्कूलों की 25% छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सरकारी एवं निजी स्कूलों की छात्राओं को 25% स्कूटी वितरित की जाएगी।
- साइंस के क्षेत्र में कुल 40%, कॉमर्स में 5% एवं आर्ट्स की छात्राओं में कुल 55% स्कूटी वितरित की जाएगी। इसके अलावा संभागीय स्तर पर वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग को कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी दी जाएंगी।
- इस योजना के अंतर्गत छात्राओं का चयन जिलेवार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
- दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (मोटर चलित तिपहिया साइकिल)प्रदान की जाएगी।
नियम एवं शर्तें
- वे छात्राएं जो पहले किसी अन्य स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी है वे इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यदि छात्रा पहले TAD (ट्राइबल एरिया डेवलपमेंट) डिपार्टमेंट या फिर स्कूल विभाग से दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर स्कूटी प्राप्त कर चुकी है और 12वीं कक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किये हैं तो वह 40,000 रुपए प्राप्त करने की पात्र है।
- आवेदक के माता-पिता टैक्स देने वालों की केटेगरी में नहीं होने चाहिए।
- यदि 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच अंतर (गेप) हुआ है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई स्कूटी को पंजीकरण के दिन से 5 साल तक बेचा या खरीदा नहीं जा सकता।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले हॉयर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज खुल जाएगा।
- ऑनलाइन स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
- नीचे की तरफ दिए गए रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का चयन करें।
- अब जन आधार, भामाशाह, फेसबुक या फिर गूगल के माध्यम से स्वयं को रजिस्टर करें।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
- अब यूजर आईडी व पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले पेज पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें व दस्तावेज अपलोड करें।
- अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस तरह Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना विवरण पी डी एफ
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सर्कुलर
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?
“Kalibai Bheel Medhavi Chaatra Scooty Yojana”, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की गई योजना है। इसके तहत 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली नियमित (रेग्युलर) छात्राओं को चयनित होने पर स्कूटी प्रदान की जाती है।
प्रश्न – क्या डिस्टेंस लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा) के माध्यम से पढ़ने वाली छात्राएं भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?
नहीं, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन की पात्र नहीं हैं।
प्रश्न – कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की अंतिम तिथि क्या है?
addकालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 है।
प्रश्न – कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए इच्छुक योग्य छात्राएं https://hte.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें – सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे लें?