Home छात्रवृत्ति Sainik School Admission 2025 – जानें क्या है पूरी प्रक्रिया।
सैनिक स्कूल एडमिशन 

Sainik School Admission 2025 – जानें क्या है पूरी प्रक्रिया।

by Sadhana Soni

सैनिक स्कूल, भारत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से सम्बंधित इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल हैं। इनका संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) द्वारा किया जाता है जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था (ऑटोनोमस आर्गेनाईजेशन) है।

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) से गुजरना होता है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। वर्ष 2024 के लिए यह परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जायेगी।

Sainik School Admission 2025 – उद्देश्य

Table of Contents

सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस) 1860 के सोसायटी पंजीकरण अधिनियम XXI के तहत  पंजीकृत है और देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित सैनिक स्कूलों का प्रबंधन करती है। ये स्कूल कैडेटों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें जीवन के सभी कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करती है।

इसका प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयार करना है। 

रक्षा मंत्रालय द्वारा 18 नए स्‍कूलों को मंजूर किए जाने के बाद देश में सैनिक स्‍कूलों की कुल संख्‍या अब 51 हो गई है। रक्षा मंत्रालय द्वारा 12 राज्‍यों में 18 नए सैनिक स्कूलों के लिए स्वीकृति दी गई है। जिनमें विद्यार्थी AISSEE के माध्यम से प्रवेश पा सकते हैं। ये स्कूल गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों के सहयोग द्वारा संचालित होता है और सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) के तहत कार्य करते हैं।

इस लेख के माध्यम से सैनिक स्कूल में प्रवेश (एडमिशन) लेने के लिए जरूरी योग्यता, प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न अथवा उदहारण व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

Sainik School Admission 2025योग्यता मानदंड

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  •  कक्षा 6 में प्रवेश पाने वाले छात्रों की आयु, प्रवेश परीक्षा के समय, 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो या वही पढ़ाई जारी रखी हो।
  •  कक्षा 9 में प्रवेश पाने वाले छात्रों की आयु, प्रवेश परीक्षा के समय, 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो या वही पढ़ाई जारी रखी हो।’

नोट – छात्राओं के लिए कक्षा 9 में प्रवेश अभी शुरू नहीं हुए हैं।

उम्मीदवारों को वर्तमान में न्यू सैनिक स्कूल में अध्ययन करना चाहिए, जहां वे प्रवेश पाना चाहते हैं।

Sainik School Admission 2025 संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय सैनिक स्कूल एडमिशन 2025
सैनिक स्कूल का संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी (एसएसएस) द्वारा
सैनिक स्कूल में एडमिशन अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से
किसके लिए? छठी और नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए
आवेदन की समयावधि अक्टूबर-नवंबर
आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार दिसंबर के पहले सप्ताह में
एडमिट कार्ड डाउनलोड करना एनटीए की अधिकृत(ऑफिशियल) वेबसाइट पर घोषणा के आधार पर
परीक्षा की तिथि 5 अप्रैल 2025
ऑफिशियल वेबसाइट   सैनिक स्कूल – sainikschoolsociety.in

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम https://aissee.nta.nic.in/

नोट – *ऊपर दी गई समयसीमा अस्थायी है और प्रदाता के निर्णय पर इसे बदला जा सकता है।

Sainik School Admission 2025चयन मानदंड

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक, सक्षम चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रमाणित मेडिकल फिटनेस और मूल दस्तावेजों के सत्यापन के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाता है।

न्यू सैनिक स्कूल (एनएसएस) में प्रवेश के दो आधार हैं। 

40% सीटें : मान्य एनएसएस में 40% सीटें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में प्राप्त रैंक के आधार पर भरी जाती हैं। इसके तहत, विद्यार्थी काउंसलिंग के समय भारत में किसी भी एनएसएस का विकल्प चुन सकते हैं।

60% सीटें : एनएसएस में 60% तक सीटें उन विद्यार्थियों से भरी जाती हैं, जो वर्तमान में किसी भी मान्य एनएसएस में पढ़ रहे हैं। ये सीटें स्कूलवाइज मेरिट सूची में प्राप्त रैंक के आधार पर भरी जाएंगी।

नोट – कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए मेरिट सूची में निवास/श्रेणी पर विचार नहीं किया जाएगा।

एनएसएस की इस सूची के लिए, नीचे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सूचना बुलेटिनदेखें।

Sainik School Admission 2025आवश्यक दस्तावेज़

1.पासपोर्ट साइज का फोटो  (JPG फॉर्मेट में, साइज 10kb से 200kb)

आवेदकों को फोटो अपलोड करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

  • नियमित रूप से उपयोग किए जाने पर ही चश्मे की अनुमति है।
  • पोलेरॉइड और कम्प्यूटराइज फोटो स्वीकार्य नहीं हैं।
  • फोटो 1 जुलाई 2023 को या उसके बाद लिया/खींचा गया हो, जिसमें तस्वीर लेने की तारीख के साथ उम्मीदवार का नाम स्पष्ट रूप से दर्शाया गया हो।
  • फोटो टोपी या चश्मे के साथ नहीं होनी चाहिए।
  • फोटो सफेद बैकग्राउंड के साथ होना चाहिए।

2.आवेदक के हस्ताक्षर (JPG फॉर्मेट में 4 किलोबाइट (kb) से लेकर 30 किलोबाइट (kb) के बीच होना चाहिए)

आवेदकों को हस्ताक्षर अपलोड करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

  • अभ्यर्थियों को अपना पूर्ण अथवा समुचित हस्ताक्षर दर्शित होना अनिवार्य है।
  • हस्ताक्षर में कैपिटल लेटर का उपयोग न किया गया हो और इसे काली स्याही वाले पेन से सफेद कागज पर किया गया हो।
  • हस्ताक्षर अपलोड न करने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
  • यदि किसी अन्य के हस्ताक्षर अपलोड किए गए होने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और मामले को अनुचित साधन का उपयोग  माना जाएगा।

3.उम्मीदवार के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान

आवेदकों को अंगूठे का निशान अपलोड करते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

  • उम्मीदवार को अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान सफेद कागज पर नीली स्याही से लगाना तथा अपलोड करने से पहले उसे स्कैन करना उचित होगा।
  • फ़ाइल का आकार JPG फॉर्मेट में 4 किलोबाइट (kb) से लेकर 30 किलोबाइट (kb) के बीच होना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अस्पष्ट होने पर अस्वीकार कर दिया जाएगा।

4.अधिवास प्रमाण पत्र (नोट: यदि उम्मीदवार का अधिवास प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, तो माता-पिता का अधिवास प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र में अपलोड किया जा सकता है)

5.जाति प्रमाण पत्र या सेवा प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो)

7.जन्मतिथि प्रमाण पत्र

8.वर्तमान स्कूल प्रमाण पत्र (केवल मान्य नए सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए)

नोट – उपरोक्त फ़ाइल पीडीएफ फॉर्मेट में 50kb से 300kb के बीच अपलोड होनी चाहिए।

Sainik School Admission 2025 – प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

कक्षा 6वीं के लिए

कक्षा 9वीं के लिए

नोट- गलत उत्तर के लिए कोई  नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Sainik School Admission 2025आरक्षण मानदंड

  • कुल 67% सीटें उस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं जहां सैनिक स्कूल स्थित है। जबकि 33% सीटें अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है।
  • सैनिक स्कूल में 49.50% सीटें गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश कोटा के आवंटन के आधार पर प्रत्येक श्रेणी के लिए निम्नलिखित तरीके से आरक्षित की जाएंगी।  
  • 7.5% सीटें अनुसूचित जनजाति (एस टी) वर्ग के लिए आरक्षित है। 
  • 15% सीटें अनुसूचित जाति (एस सी) वर्ग के लिए आरक्षित है। 
  • केंद्रीय सूची के अनुसार 27% सीटें गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल/OBC-NCL) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लिए आरक्षित है।
  • गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश और अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों दोनों में 25% सीटें रक्षा कर्मियों (भारतीय सेना/भारतीय वायु सेना/भारतीय नौसेना के सेवारत कर्मियों) और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
  • प्रत्येक सैनिक स्कूल की कक्षा 6 में कुल रिक्तियों का 10% या 10 सीटें, जो भी अधिक हो, लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

नोट – तटरक्षक बल/असम राइफल्स कर्मियों के बच्चे डिफेन्स स्कॉलरशिप के हकदार नहीं हैं।

  • तटरक्षक/असम राइफल्स कर्मियों के बच्चों को डिफेन्स श्रेणी के बजाय एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल) या सामान्य श्रेणी विकल्प का चयन करना आवश्यक है।
  • यदि सेवा कर रहे और पूर्व-सेवा रक्षा कर्मियों के बच्चों को प्रवेश देने के बाद सीट्स मौजूद हैं तो डिफेन्स श्रेणी के उम्मीदवारों पर प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। यदि कोई आरक्षित श्रेणियां (एससी, एसटी, या ओबीसी-एनसीएल) गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर उपलब्ध नहीं हैं, तो गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए 67% सीटें बनाए रखने के लिए उपलब्ध श्रेणियों के बीच सीटें आवंटित की जाएंगी।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद सुधार विंडोको छोड़कर श्रेणी में किसी भी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा।

Sainik School Admission 2025 अन्य महत्वपूर्ण विवरण

नीचे कुछ अन्य महत्वपूर्ण विवरण दिया गया है जो सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदकों को जानना चाहिए। 

  • केवल अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) में शामिल होने और पास होने से उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल/अनुमोदित नए सैनिक स्कूल (एनएसएस) में प्रवेश का कोई अधिकार नहीं मिल जाता है।
  • सैनिक स्कूल/अनुमोदित नए सैनिक स्कूल में चयन और प्रवेश सैनिक स्कूल सोसायटी (एनएसएस) द्वारा निर्दिष्ट प्रवेश मानदंडों, योग्यता, योग्यता रैंक, मेडिकल फिटनेस और मूल सत्यापित दस्तावेजों पर आधारित है।
  • अपूर्ण आवेदन या जो निर्देशों के अनुरूप नहीं पाए जाएंगे, उन्हें बिना किसी सूचना के अस्वीकार किया जा सकता है।
  • एक बार जमा किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
  • एक बार जमा किए गए आवेदन वापस नहीं लिए जा सकते हैं, और उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बैंक खाते से शुल्क कटौती शुल्क भुगतान के प्रमाण के रूप में काम नहीं करेगी।
  • गलत जानकारी प्रदान करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे और उन्हें एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उपस्थित होने से भी वंचित कर दिया जाएगा।
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) किसी भी छात्र को एआईएसएसईई (अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा) में उपस्थित होने के लिए अयोग्य पाए जाने पर अनुमति वापस ले सकती है, भले ही एनटीए ने पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर दिया हो।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सूचना बुलेटिन (अंग्रेजी में)

Sainik School Admission 2025सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं

Step 1: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

सैनिक स्कूल एडमिशन 

 

Step 2: इस प्रवेश परीक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के लेटेस्ट न्यूज़ “एआईएसएसईई एप्लीकेशन फॉर्म” सेक्शन पर स्क्रॉल करते हुए  प्राप्त किया जा सकता है

सैनिक स्कूल एडमिशन 

 

Step 3: रजिस्टरकरने के लिए आवश्यक विवरण भरें।

सैनिक स्कूल एडमिशन 

 

Step 4: रजिस्ट्रशन के बाद, निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, चेकबॉक्स पर टिक करें और क्लिक हियर टू प्रोसीडपर क्लिक करें।

सैनिक स्कूल एडमिशन 

सैनिक स्कूल एडमिशन 

Step 5: अब, संपर्क विवरण, व्यक्तिगत विवरण सहित मांगी गई अन्य जानकारी भरें।

Step 6: आवश्यक दस्तावेज मांगे गए फॉर्मेट में अपलोड करें।

सैनिक स्कूल एडमिशन 

 

Step 7: पंजीकरण फॉर्म और आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, “योर ईमेल आईडी येट टू बी वेरिफाइड। क्लिक हियर टू वेरीफाई योर ईमेल आईडी” पर क्लिक करें। 

सैनिक स्कूल एडमिशन 

 

Step 8: ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान पूरा करने के लिए पे एग्जामिनेशन फी 650/-” पर क्लिक करें।

नोट – सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क 650/- तथा एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 500/- शुल्क निर्धारित किये गए हैं।  

 

Step 9: आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके प्रोसीड फॉर पेमेंट पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

Sainik School Admission 2025 – एआईएसएसईई परीक्षा हॉल में ले जाने वाली चीजें

आवेदक निम्नलिखित सामग्री AISSEE परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं। 

  • एडमिट कार्ड (एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया सेल्फ डेक्लरेशन के साथ) जिस पर पासपोर्ट साइज का फोटो और अंगूठे का निशान लगा होना चाहिए।
  • एक वैध और ऑरिजनल फोटो पहचान पत्र
  • पानी की पारदर्शी  बोतल
  • पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन
  • उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट आकार का फोटो
  • फेसमास्क और दस्ताने (यदि आवश्यक हो)
  • हैंड सैनिटाइज़र (50 मिलीलीटर की बोतल)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सूचना बुलेटिन (हिन्दी में)

Sainik School Admission 2025 – सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जो उम्मीदवारों को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता  प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं

पाठ्यक्रम को समझें – सैनिक स्कूल या परीक्षा प्राधिकारी द्वारा प्रदान किए गए एआईएसएसईई पाठ्यक्रम को जानें। प्रत्येक सेक्शन के विषय, और अनुपात(वेटेज) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

पढ़ाई का प्रोग्राम बनाएं – पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाते हुए प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय दें। ध्यान लगाने के लिए पढ़ाई को छोटे-छोटे समय में बांटे।

अध्ययन सामग्री और संसाधन – सम्बंधित अध्ययन सामग्री, किताबें, और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र इकट्ठा करें। तैयारी के स्तर को जानने के लिए ऑनलाइन संसाधनों, प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट का उपयोग करें।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें – परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और समय प्रबंधन को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें। इससे उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी जिन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

समय प्रबंधन – सैंपल पेपर या मॉक टेस्ट देते समय टाइम का विशेष ध्यान दें। परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए हल करने की विधि तथा गति पर कार्य करें।

मार्गदर्शन और कोचिंग लें – व्यक्तिगत मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से AISSEE की तैयारी के लिए डिज़ाइन की गई कोचिंग क्लास या ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करने पर विचार करें।

रिवीजन और मॉक टेस्ट – समझ को मजबूत करने के लिए अध्ययन किए गए विषयों को नियमित रूप से दोहराएं। 

कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें – जिन विषयों में आप कमजोर हैं उनकी पहचान करें और उन्हें सुधारने के लिए अतिरिक्त समय दें। शंकाओं को दूर करने और समझ को मजबूत करने के लिए शिक्षकों, सलाहकारों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मदद लें।

सकारात्मक और आत्मविश्वासी रहें – तैयारी की पूरी अवधि के दौरान साकारात्मक मानसिकता बनाए रखें। आत्मविश्वास, शांति और साकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा दें।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबों की सूची

AISSEE की तैयारी के लिए नीचे कुछ किताबों की जानकारी दी जा रही है।

Sainik School Admission 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्या है?

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा या अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) भारत में सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है।

प्रश्न सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कौन आयोजित करता है?

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है।

प्रश्न मैं सैनिक स्कूल के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जमा करना और परीक्षा शुल्क का भुगतान शामिल है। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिए गए लेख का सन्दर्भ साझा करें

प्रश्न यदि कोई विद्यार्थी प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद अयोग्य पाया जाता है तो क्या होगा?

एआईएसएसईई में उपस्थित होने के लिए अयोग्य पाए गए किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश पत्र जारी होने के बावजूद भी,अनुमति वापस लेने का अधिकार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के पास सुरक्षित है।

प्रश्न क्या सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए कोई आरक्षण या विशेष श्रेणियां हैं?

हाँ, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आरक्षण और विशेष श्रेणियों में, सेवारत और पूर्व-सेवा रक्षा कर्मियों के बच्चे, एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवार और गृह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार शामिल हैं।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें – Sainik School Admission – A Comprehensive Guide

यह भी पढ़ें – हर-छात्रवृत्ति, हरियाणा स्कॉलरशिप पोर्टल 2023

You may also like