लॉ (कानून) के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए बहुत सी सरकारी व गैर सरकारी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। लॉ की पढ़ाई विद्यार्थियों के लिए पसंदीदा विषय बनता जा रहा है। लॉ की डिग्री हासिल कर विद्यार्थी कानूनी सेवाओं, कॉर्पोरेट प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं आदि जैसे विभिन्न कार्य क्षेत्रों को चुन सकते हैं।
इस लेख में लॉ करने के लिए उपलब्ध कुछ स्कॉलरशिप (LLB Scholarship) के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इन Law Scholarship 2024-25 से जुड़ी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, अंतिम तिथि आदि की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं।
Law Scholarship 2025 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | Law Scholarship 2024-25 |
किसके द्वारा? | विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा |
किसके लिए? | लॉ के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए |
लाभ | पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
वर्ष | 2024-25 |
Law Scholarship 2025 – उद्देश्य
पैसों की कमी के कारण अपनी शिक्षा को जारी रख पाने में असमर्थ विद्यार्थियों की सहायता के उद्देश्य से विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती हैं। Law Scholarship 2024-25 के माध्यम से योग्य विद्यार्थी मदद प्राप्त कर अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के जारी रख सकते हैं।
Law Scholarship 2025 – विवरण
विद्यार्थियों को लॉ की पढ़ाई करने के लिए विभिन्न स्तरों पर स्कॉलरशिप स्कीम्स (LLB Scholarship) चलाई जा रही हैं। यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन (LLB Scholarship), पोस्ट ग्रेजुएशन या उच्च स्तर पर कानून के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए पैसों की चिंता किये बिना अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में विद्यार्थियों के लिए मददगार हैं।
कई नेशनल संस्थानों के अलावा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भी हैं जो कानून या इससे संबंधित क्षेत्रों में डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए Law Scholarship प्रदान करती हैं।
Law Scholarship 2025 – स्कॉलरशिप लिस्ट
लॉ की पढ़ाई करने के लिए उपलब्ध कुछ स्कॉलरशिप की लिस्ट निम्नलिखित है।
- अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप 2024-25
- जी ई वी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप फॉर लॉ स्टूडेंट्स
- दानिश प्रोफेशनल एजुकेशन स्कॉलरशिप
- निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम
- यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम फॉर लीगल एम्पावरमेंट (वाय पी पी एल ई)
- पी एन बी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड प्रोत्साहन स्कालरशिप
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (P39A) इंटर्नशिप प्रोग्राम
- ए एन यू कॉलेज ऑफ़ लॉ इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप 2024-25
विवरण –अडानी समूह द्वारा शुरू की गई अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप 2024-25 (Adani Gyan Jyoti Scholarship 2024-25) वर्तमान में JEE, NEET, CLAT, CA फाउंडेशन और इकोनॉमिक्स से संबंधित पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक उपयुक्त अवसर है। यह स्कॉलरशिप पहल अडानी समूह की भारत के शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने और अगली पीढ़ी के भावी नेतृत्व को सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
योग्यता –
- आवेदक का आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ अधिवासित (डोमिसाईल्ड) होना अनिवार्य है व भारत में किसी भी राज्य में अध्ययन कर रहे हों।
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 4,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- केवल एकीकृत 5-वर्षीय डुअल डिग्री एलएलबी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र आवेदन के पात्र हैं।
- आवेदकों ने वर्ष 2023 के बाद अपनी उच्चतर माध्यमिक/पूर्व-विश्वविद्यालय/इंटरमीडिएट /सीबीएसई/आईएससी या समकक्ष बोर्ड योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
- आवेदक ने राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में प्राप्त मेरिट रैंक के आधार पर प्रवेश प्राप्त किया हो।
- आवेदक CLAT अखिल भारतीय रैंक में शीर्ष 3,000 छात्रों में शामिल होना चाहिए।
(नोट: अडानी समूह और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे पात्र नहीं हैं।)
लाभ –वार्षिक शैक्षिक शुल्क ₹1,80,000 तक की राशि प्रति वर्ष
आवेदन की समयावधि – 15 दिसंबर 2024
आवेदन हेतु लिंक – Adani Gyanjyoti Scholarship for Law Students
जी ई वी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप फॉर लॉ स्टूडेंट्स
विवरण – यह स्कॉलरशिप जीईवी स्कॉलरशिप फंड ट्रस्ट की एक पहल है जिसका उद्देश्य लॉ की पढ़ाई कर रहे मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें प्रमुख भारतीय संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा हासिल करने में मदद करना है।
योग्यता –
- भारतीय विद्यार्थी जो किसी भी मान्यता प्राप्त लॉ संस्थान में एलएलबी / एलएलएम डिग्री कोर्स के किसी भी वर्ष में नामांकित हों या सीएलएटी, एलएसएटी-इंडिया, एआईएलईटी, या किसी अन्य लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया हो।
- दसवीं और बारहवीं में न्यूनतम 60% अंक होना चाहिए व पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 10,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लाभ – इस स्कॉलरशिप (LLB Scholarship) के तहत, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर पर कानून की शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी प्रति वर्ष 2,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन की समयावधि – जुलाई
आवेदन हेतु लिंक – GEV Memorial Merit Scholarship for Law Students
दानिश प्रोफेशनल एजुकेशन स्कॉलरशिप
विवरण – यह स्कॉलरशिप (LLB Scholarship) दानिश एजुकेशनल ट्रस्ट (एनजीओ) की एक पहल है। इसके लिए कानून (लॉ) की पढ़ाई पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता – बीए एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
लाभ – इस स्कॉलरशिप (LLB Scholarship) के लिए चयनित लॉ के विद्यार्थियों को 20,000 रुपए (एक बार) की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
आवेदन की समयावधि – मार्च
आवेदन हेतु लिंक – Danish Professional Education Scholarship
निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25
विवरण – यह LLB Scholarship संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की पहल है। इसके लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद, योग्य, मेधावी विद्यार्थियों की सहायता करना है।
योग्यता –
- डिग्री परीक्षा या प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद एलएलबी करने के लिए ऑफर लेटर हो।
- प्रतियोगी लिखित परीक्षा के माध्यम से किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज में रेगुलर विद्यार्थी के रूप में प्रवेश दिया गया हो।
- 12वीं कक्षा में कम से कम 90% अंक प्राप्त किए हों।
- सभी स्रोतों से पारिवारिक वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम हो।
नोट: स्कॉलरशिप के नवीनीकरण के लिए, विद्यार्थियों को हर साल न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना होगा।
लाभ – चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 75,000 रुपये तक की पूरी ट्यूशन फीस माफ़ की जाएगी।
आवेदन की समयावधि – नवम्बर
आवेदन हेतु लिंक – Nirankari Rajmata Scholarship Scheme
यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम फॉर लीगल एम्पावरमेंट (वाय पी पी एल ई)
विवरण – यह LLB Scholarship प्रोग्राम सामाजिक न्याय केंद्र द्वारा यंग लॉ ग्रेजुएट्स/लॉ प्रोफेशनल्स के लिए दिया जा रहा एक अवसर है। इसके माध्यम से मानवाधिकार के क्षेत्र में वकील, चिकित्सक, शोधकर्ताओं या शिक्षाविदों के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता –
- आवेदक एक युवा लॉ ग्रेजुएट/लॉ प्रोफेशनल होना चाहिए।
- चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रहने और यात्रा करने के लिए तैयार हों।
लाभ – चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 33,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन की समयावधि – सितम्बर
आवेदन हेतु लिंक – Young Professionals Programme for Legal Empowerment (YPPLE)
पी एन बी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड प्रोत्साहन स्कॉलरशिप
विवरण – यह स्कॉलरशिप पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (पीएनबी एचएफएल) की एक पहल है, जो जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए सहायता देती है। इस स्कॉलरशिप के लिए लॉ प्रोग्राम में नामांकित विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता –
- बीए – एलएलबी (पांच साल इंटीग्रेटेड लॉ) प्रोग्राम में नामांकित तीसरे या चौथे वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदकों को आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली में लॉ की पढ़ाई करनी चाहिए।
- आवेदकों को 12 वीं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के (पहले और दूसरे वर्ष) में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 रुपए से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
लाभ – चयनित विद्यार्थियों को 75,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
आवेदन की समयावधि – फरवरी
आवेदन हेतु लिंक – PNB Housing Finance Limited Protsahan Scholarship
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (P39A) इंटर्नशिप प्रोग्राम
विवरण – यह इंटर्नशिप प्रोग्राम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली द्वारा लॉ, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट/ मीडिया और कम्युनिकेशन्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नामांकित विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है।
योग्यता –
- आवेदक लॉ, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट या मीडिया और कम्युनिकेशन्स में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नामांकित होना चाहिए।
- आवेदक अंग्रेज़ी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, मलयालम में से कम से कम एक में पढ़ने और लिखने में दक्ष हो।
लाभ – चयनित उम्मीदवार को फुल टाइम इंटर्नशिप के लिए प्रति माह 10,000 रुपये व पार्ट टाइम इंटर्नशिप की अवधि के लिए प्रति माह 5,000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन की समयावधि – हमेशा चालू रहता है।
आवेदन हेतु लिंक – National Law University (P39A) Internship Programme
ए एन यू कॉलेज ऑफ़ लॉ इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
विवरण – ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) द्वारा एएनयू कॉलेज ऑफ लॉ में मास्टर्स प्रोग्राम (एलएलएम) में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को उनके पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
योग्यता –
- आवेदक भारत/इंडोनेशिया/मलेशिया/पाकिस्तान/सिंगापुर/थाईलैंड या वियतनाम का नागरिक हों।
- एएनयू कॉलेज ऑफ लॉ में मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) प्रोग्राम के लिए आवेदन किया हो।
- 7 या इससे अधिक में से कम से कम 5 जीपीए स्कोर व उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड हो।
लाभ – इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 20,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर प्राप्त होगा।
आवेदन की समयावधि – हमेशा चालू रहता है।
आवेदन हेतु लिंक – ANU College of Law International Excellence Scholarship
नोट – स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अस्थाई है। यह स्कॉलरशिप देने वाले संस्थान के निर्णय के अनुसार हर वर्ष अलग-अलग हो सकती है।
Law Scholarship 2025 – आवश्यक दस्तावेज
Law Scholarship के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के साथ कुछ अनिवार्य दस्तावेज जमा करने होंगे। दस्तावेज वैध और प्रामाणिक होने चाहिए। आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।
- आवेदक का फोटो
- पिछली पास की गई कक्षा की मार्कशीट
- फीस जमा करने की रसीद
- आई डी प्रूफ
- बैंक अकाउंट का विवरण
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- रिफरेन्स लेटर
- पासपोर्ट (इंटरनेशनल स्कॉलरशिप के लिए)
Law Scholarship 2025 – आवेदन प्रक्रिया
अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रियाएं भिन्न हो सकती हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने लिए उचित Law Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन के लिए दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
LLB Scholarship के लिए ऑनलाइन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और इसे सबमिट करने से पहले इसकी जांच करें, क्योंकि आवेदन जमा करने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। स्कॉलरशिप (LLB Scholarship) के लिए आवेदन करने हेतु एक सामान्य प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- मनचाही Law Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उस स्कॉलरशिप लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आप योग्य हैं।
- अब स्कॉलरशिप पेज पर “अप्लाई नाउ” बटन पर क्लिक करें।
- नए उपयोगकर्ताओं को पोर्टल पर पहले अपने आप को “रजिस्टर” करना होगा।
- सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, स्कॉलरशिप आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन को एक बार ध्यान से चेक करें।
- यदि भरे गए सभी विवरण सही हैं, तो “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
नोट: अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – Law Scholarship क्या है ?
12वीं कक्षा के बाद बीए एल एल बी, एल एल एम की पढ़ाई कर कानून के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप Law Scholarship कहलाती है। स्कॉलरशिप की सहायता से विद्यार्थी पढ़ाई के लिए पैसों की चिंता किये बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
प्रश्न – मुझे कानून की पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?
इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा अच्छे नम्बरों से पास करनी चाहिए व लॉ करने के लिए उपलब्ध विभिन्न स्कॉलरशिप के लिए सभी योग्यता शर्तों को पूरा करना चाहिए। योग्य विद्यार्थी LLB Scholarship के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।
प्रश्न – कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए कौन – कौन सी स्कॉलरशिप हैं?
कई राष्ट्रीय संस्थानों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी हैं जो कानून या इससे संबंधित क्षेत्रों में डिग्री प्रोग्राम करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए Law Scholarship प्रदान करते हैं। स्कॉलरशिप के नाम इस प्रकार हैं –
- अडानी ज्ञान ज्योति स्कॉलरशिप 2024-25
- जी ई वी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप फॉर लॉ स्टूडेंट्स
- दानिश प्रोफेशनल एजुकेशन स्कॉलरशिप 2022-23
- निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम 2019-20
- यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम फॉर लीगल एम्पावरमेंट (वाय पी पी एल ई) 2022
- पी एन बी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड प्रोत्साहन स्कालरशिप
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (P39A) इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023
- ए एन यू कॉलेज ऑफ़ लॉ इंटरनेशनल एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए Law Scholarship – Scholarships for pursuing legal studies abroad
यह भी पढ़ें – फ्री साईकिल स्कीम 2023, छात्राओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पहल