Home छात्रवृत्ति Medical Scholarship 2025- मेडिकल छात्रों के लिए टॉप स्कॉलरशिप
Medical Scholarships

Medical Scholarship 2025- मेडिकल छात्रों के लिए टॉप स्कॉलरशिप

by Shruti Pandey

Medical Scholarship 2025 – एक लोकप्रिय कहावत है कि, वे इच्छुक छात्र जो भविष्य में अपने कैरियर के रूप में मेडिसिन को लेना चाहते हैं उनके द्वारा हर दूसरे दिन इंटरनेट पर इसे खोजा जाता है। मेडिकल स्कॉरशिप में न केवल उन छात्रों के लिए लाभ दिए जाते हैं जो एमबीबीएस करना चाहते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी लाभ शामिल हैं जो नर्सिंग, दंत चिकित्सा, फार्मा और अन्य सम्बंधित विषयों को लेना चाहते हैं। जैसा कि यह सभी लोग जानते है कि मेडिकल स्कूल के लिए भुगतान करना जेब में छेद करने जैसा है, इसलिए कई योग्य छात्र मेडिसिन के क्षेत्र में आगे की पढाई करने का विचार छोड़ देते हैं।  इसके परिणामस्वरूप इस प्रतिष्ठित पेशे से प्रतिभा का प्रवास (ब्रेनड्रेन) होता है। इसलिए छात्रों के लिए मेडिकल शिक्षा को सस्ती बनाने के लिए और अध्ययन के इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रतिभा को बनाए रखने के लिए, कई संस्थान, फाउंडेशन, व्यवसायिक समूह और सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की मेडिकल स्कॉलरशिप, अनुदान और वजीफे देती हैं। इन स्कॉलरशिप्स से मेधावी छात्रों के साथ-साथ जरूरतमंद छात्रों को भी लाभ मिलता है।Scholarship Registration, Get Scholarship Update

कुछ टॉप मेडिकल स्कॉलरशिप्स की सूची नीचे दी गयी हैं जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्कॉलरशिप्स शामिल हैं।

Medical Scholarship 2025 –  सूची

क्र.सं. छात्रवृत्ति का नाम प्रदाता का नाम संभावित तिथि
1 राष्ट्रव्यापी शिक्षा और स्कॉलरशिप परीक्षा (नेस्ट सीनियर) एसईएमसीआई इंडिया और स्टूडेंट्स यूनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया सितंबर
2 भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कल्याण निगम सितंबर
3 विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा स्कॉलरशिप श्रीमती विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा एजुकेशन फाउंडेशन सितंबर
4 डॉ. शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम डॉ. शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट अगस्त / सितम्बर
5 वाहनी स्कॉलरशिप वाहनी स्कॉलरशिप दिसंबर
6 निलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप निलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन अगस्त
7 एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप एचडीएफसी बैंक अगस्त
8 संयुक्त परामर्श बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) संयुक्त परामर्श बोर्ड (सीसीबी), दिल्ली जुलाई
9 पाडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप पाडाला चैरिटेबल ट्रस्ट मई
10 अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल स्कॉलरशिप पात्रता परीक्षा (आईएम-सेट) अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बारबाडोस (एयूबी), स्कूल ऑफ मेडिसिन अप्रैल
11 ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट ब्रेंजटॉर्म टेक्निकल एक्सीलेंस प्रा. लिमिटेड मार्च
12 ऑल इंडिया युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (एआईवाईएसईई) ऑल इंडिया युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (एआईवाईएसईई) फरवरी
13 स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप पश्चिम बंगाल सरकार जनवरी
14 स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन अगस्त
15 एसएचडीएफ स्कॉलरशिप निष्काम सिख कल्याण परिषद, नई दिल्ली, सिख मानव विकास फाउंडेशन, यू.एस.ए. (एसएचडीएफ) अगस्त
16 बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), पश्चिम बंगाल जगदीस बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (जेबीएनएसटीएस), कोलकाता जुलाई
17 लोरियल इंडिया स्कॉलरशिप लोरियल इंडिया जुलाई
18 संतूर महिला स्कॉलरशिप विप्रो कंज्यूमर केयर और विप्रो केयर सितंबर
19 साहू जैन ट्रस्ट ऋण स्कॉलरशिप साहू जैन ट्रस्ट अगस्त
20 निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप योजना संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सितंबर

Scholarship Registration, Get Scholarship UpdateMedical Scholarship 2025 – पात्रता मानदंड

यहाँ कुछ पात्रता मानदंड दिए गए हैं जिसे मेडिकल स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को पूरा करना होगा। लेकिन एक शर्त सभी स्कॉलरशिप पर लागू होती है जिसमें आवेदक अपने 12 वीं कक्षा के अध्ययन के दौरान विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान) लिया हो। ऊपर दी गई तालिका में सूचीबद्ध विभिन्न स्कॉलरशिप द्वारा आवश्यक पात्रता मानदंड के बारे में अधिक जानकारी को नीचे प्राप्त कर सकते हैं ।

मेडिकल स्कॉलरशिप के लिए विस्तृत पात्रता

क्र.सं. छात्रवृत्ति का नाम पात्रता मापदंड
1 राष्ट्रव्यापी शिक्षा और स्कॉलरशिप परीक्षा (नेस्ट सीनियर)
  • एमबीबीएस / बीएएमएस / बीएचएमएस / बीडीएस / इंजीनियरिंग या अन्य  कोर्स और कक्षा 12 (विज्ञान स्ट्रीम) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र ‘सीनियर I’ श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • तीसरे और चौथे वर्ष के छात्र भी ’सीनियर II’ श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

नोट: केवल प्रामाणिक (बोना फाइड) डिग्री रखने वाले वे छात्र जिन्होंने  कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है तथा वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की  अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

2 भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश
  • आवेदक और उसके माता-पिता को ब्राह्मण समुदाय से संबंधित होना चाहिए और माता-पिता को आंध्र प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • चूंकि इस स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 1 से पीजी के छात्र पात्र हैं, इसलिए यूजी और पीजी स्तर पर मेडिकल और सम्बंधित पाठ्यक्रम के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को अपने पिछले वर्ष के अध्ययन तक सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वार्षिक पारिवारिक आय रूपया 3,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को अर्चका वेलफेयर ट्रस्ट से लाभ के अलावा किसी अन्य छात्रवृत्ति लाभ प्राप्त नहीं होना चाहिए।
3 विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा स्कॉलरशिप
  • आवेदक को आर्य इदिगा समुदाय से होना चाहिए और बैंगलोर के शहरी, बैंगलोर के ग्रामीण, रामनगर, कोलार, चिक्कबल्लपुरा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, हस्सान, चित्रदुर्ग, दावणगेरे या बेल्लारी जिलों का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को पीयूसी, डिप्लोमा, आईटीआई, कोई भी सामान्य डिग्री, बी.ई, बीवीएससी, बी.फार्मा, बीएचएमएस, बीडीएस, एमबीबीएस, कोई भी मास्टर डिग्री, एमवी एससी या एम.फार्मा की पढाई करना चाहिए।
  • उम्मीदवार का कट-ऑफ प्रतिशत 60% या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों को बीपीएल, कम आय वाले किसान या खेतिहर मजदूरी कार्ड धारक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को एक रेगुलर छात्र होना चाहिए।
4 डॉ. शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम
  • आवेदक को कर्नाटक का मूल निवासी होना चाहिए।
  • पारिवारिक की वार्षिक आय रूपया 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में अध्ययनरत एक रेगुलर छात्र होना चाहिए।
5 वाहनी स्कॉलरशिप
  • आवेदक को 12 वीं कक्षा का छात्र होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को बहुत ज्यादा कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा हो।
  • उम्मीदवारों को मेधावी क्षमता वाला होना चाहिए।
6 निलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप
  • उम्मीदवार को श्रवण दोष होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने विदेश के किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश लिया हो।
  • उम्मीदवार को या तो गुजरात का या महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
7 एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप
  • सरकारी सहायता प्राप्त या निजी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक पढाई करने वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
  • एआईसीटीई / यूजीसी / राज्य / केंद्र सरकार के नियमों के तहत मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर (पूर्णकालिक या अंशकालिक) डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पढाई करने वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
  • वे आवेदक जिनके परिवार को पिछले दो वर्षों में किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना या संकट का सामना करना पड़ा हो वे आवेदन कर सकते हैं।
8 संयुक्त परामर्श बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी)
  • आवेदक को उसके/उसकी पाठ्यक्रम के अनुसार आवश्यक डिग्री होने चाहिए।
  • योग्यता परीक्षा में आवेदक को कम से कम 33% से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
9 पाडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप
  • आवेदक को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों से होना चाहिए।
  • आवेदक की पूर्व या वर्तमान शिक्षा सरकारी स्कूल या कॉलेज से होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को एक गरीब परिवार से संबंधित होना चाहिए जहाँ पर उसका/उसकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करने वाला कोई संसाधन न हो।
  • उम्मीदवार को मेडिसिन (एमबीबीएस) या अन्य पाठ्यक्रमों को करना चाहिए।
10 अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल स्कॉलरशिप पात्रता परीक्षा (आईएम-सेट)
  • निजी या सरकारी या भारतीय क्षेत्र में किसी भी माध्यम या बोर्ड के सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • भारत से बाहर सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी पात्र हैं।
11 ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट
  • उम्मीदवार को न्यूनतम 60% स्कोर के साथ 10 + 2 या समकक्ष की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कक्षा 12 में शामिल होने वाला छात्र आवेदन कर सकता है।
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
12 ऑल इंडिया युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (एआईवाईएसईई)
  • कक्षा 12 पास या शामिल होने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
  • मेडिकल या इंजीनियरिंग परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
13 स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप
  • आवेदक को पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए और पश्चिम बंगाल में पढाई करने वाले इसके लिए योग्य होंगे।
  • उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक और डिप्लोमा स्तर पर कक्षा 10 (वैकल्पिक विषयों को छोड़कर) में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • स्नातक स्तर पर उम्मीदवार को कक्षा 12 (पाँच विषयों में जिसमें दो भाषा विषय शामिल  हैं) में कम से कम 75% अंक प्राप्त किए होने चाहिए ।
  • वार्षिक पारिवारिक आय रूपया 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
14 स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप
  • आवेदक को भारत के किसी सरकारी या निजी संस्थान से एमबीबीएस, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, आईटी या आर्किटेक्चर का कोर्स करना चाहिए।
  • छात्रों को केंद्रीय या राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मनपसंद पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहिए।
  • पारिवारिक की वार्षिक आय रूपया 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कक्षा 12 में कम से कम 85% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • आवेदक को 10 अंकों के स्केल सिस्टम में न्यूनतम 7.5 का ग्रेड प्वाइंट एवरेज होना चाहिए (छात्रों के लिए उनके 2 या 3 वर्ष के स्नातक कार्यक्रम में)।
  • आवेदक किसी अन्य माध्यम से किसी अन्य छात्रवृत्ति या वित्तीय सहायता का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
15 एसएचडीएफ स्कॉलरशिप
  • कक्षा 12 पास और स्नातक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को पिछली दो परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • पारिवारिक की वार्षिक आय रूपया 1.8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
16 बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), पश्चिम बंगाल
  • केवल छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।
  • आवेदकों को कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए और मेडिकल / इंजीनियरिंग / बी.एससी (ऑनर्स) (प्रथम वर्ष) जैसे स्नातक कार्यक्रम में अध्यनरत होना चाहिए।
  • आवेदक का संस्थान पश्चिम बंगाल में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
17 लोरियल इंडिया स्कॉलरशिप
  • केवल महिला उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक को कम से कम 85% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
  • आवेदक की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वार्षिक पारिवारिक आय रूपया 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को मेडिकल / इंजीनियरिंग / विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी या किसी अन्य वैज्ञानिक क्षेत्र में पढाई करने के लिए तैयार होना चाहिए।
18 संतूर महिला स्कॉलरशिप
  • केवल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना की रहने वाली छात्राएं इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
  • उम्मीदवार को उपेक्षित और वंचित पृष्ठभूमि से होना चाहिए।
  • आवेदक को स्थानीय सरकारी स्कूल या जूनियर कॉलेज से कक्षा 10 और 12 पास होना चाहिए।
  • आवेदक को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में शुरू होने वाले फुल-टाइम डिप्लोमा / स्नातक कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए।
19 साहू जैन ट्रस्ट ऋण स्कॉलरशिप
  •  आवेदक को तकनीकी स्ट्रीम जैसे इन्फोटेक, एमबीए, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के डिग्री कोर्स में अध्यनरत होना चाहिए।
20 निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप योजना
  • पारिवारिक की वार्षिक आय रूपया 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को कक्षा 12 में न्यूनतम 90% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • उम्मीदवार को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज का नियमित छात्र होना चाहिए, जिसमें उसे एक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से दाखिला मिला हो।
  • आवेदक को मेडिसिन / इंजीनियरिंग / एमबीए / सीए-सीपीटी / सीएफए / एलएलबी / आर्किटेक्चर जैसे विषयों में अध्यनरत होना चाहिए।

यह भी जरूर पढ़ें: विज्ञान के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति

Medical Scholarship 2025 – आवेदन प्रक्रिया

कुछ स्कॉलरशिप ऑनलाइन और कुछ ऑफ़लाइन प्रक्रिया के माध्यम से अप्लाई की जाती हैं। चलो पता करें कि इस लेख में मेडिकल स्कॉलरशिप के बारे में इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा कैसे अप्लाई किया जा सकता है। आवेदक इन स्कॉलरशिप्स के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे विवरण के साथ तालिका दिया गया है।

मेडिकल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन गाइड

क्र.सं. छात्रवृत्ति का नाम आवेदन कैसे करें
1 राष्ट्रव्यापी शिक्षा और स्कॉलरशिप परीक्षा (नेस्ट सीनियर) नेस्ट सीनियर के लिए नेस्ट के ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज के माध्यम से  अप्लाई करें
2 भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कल्याण निगम के ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज के माध्यम से भारती योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।
3 विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा स्कॉलरशिप श्रीमती विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा एजुकेशन फाउंडेशन के एप्लीकेशन  पेज के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
4 डॉ. शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम डॉ शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट के एप्लीकेशन पेज के माध्यम  से ऑनलाइन अप्लाई करें।
5 वाहनी स्कॉलरशिप वाहनी की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन अप्लाई करें।
6 निलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन अप्लाई करें।
7 एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप एचडीएफसी ईसीएसएस स्कॉलरशिप के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
8 संयुक्त परामर्श बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) संयुक्त परामर्श बोर्ड (भारत) के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
9 पाडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप पाडला चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म  डाउनलोड करने के बाद ईमेल या पोस्ट के माध्यम  से अप्लाई करें।
10 अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल स्कॉलरशिप पात्रता परीक्षा (आईएम-सेट) अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी पेज के एप्लीकेशन पेज  के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
11 ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट एआईपीएमएसटी के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
12 ऑल इंडिया युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (एआईवाईएसईई) (एआईवाईएसईई) के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
13 स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के एप्लीकेशन पेज के  माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
14 स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से  ऑनलाइन या स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म  डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन मोड के माध्यम से अप्लाई करें।
15 एसएचडीएफ स्कॉलरशिप निष्काम सिख कल्याण परिषद की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन अप्लाई करें।
16 बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), पश्चिम बंगाल जगदीस बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (जेबीएनएसटीएस), कोलकाता के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन या वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आवेदन करें।
17 लोरियल इंडिया स्कॉलरशिप बडी4स्टडी के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
18 संतूर महिला स्कॉलरशिप बडी4स्टडी के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करें।
19 साहू जैन ट्रस्ट ऋण स्कॉलरशिप साहू जैन ट्रस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन अप्लाई करें।
20 निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप योजना संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन अप्लाई करें।

Scholarship Registration, Scholarship Status, Find New ScholarshipMedical Scholarship 2025 – पुरस्कार

इस लेख में दिए गए सभी मेडिकल स्कॉलरशिप में कुछ विशेष स्कॉलरशिप राशि है, जो मेडिकल की पढाई के दौरान छात्रों के आर्थिक बोझ को कम करने में मदद करती है। पुरस्कारों के विवरण को नीचे देख सकते हैं, ये स्कॉलरशिप चयनित उम्मीदवारों को दिए जाते हैं।

मेडिकल स्कॉलरशिप के पुरस्कार का विवरण

क्र.सं. छात्रवृत्ति का नाम पुरस्कार का विवरण
1 राष्ट्रव्यापी शिक्षा और स्कॉलरशिप परीक्षा (नेस्ट सीनियर) रूपया 50,000 तक अधिकतम के साथ ट्यूशन शुल्क
2 भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश रूपया 20,000 तक
3 विजयलक्ष्मी आर.एल.जलप्पा स्कॉलरशिप वित्तीय सहायता
4 डॉ. शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम वित्तीय सहायता
5 वाहनी स्कॉलरशिप स्नातक पाठ्यक्रम के लिए फुल ट्यूशन शुल्क
6 निलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप, पुरस्कार और विशेष पुरस्कार
7 एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप रूपया 10000 और रूपया 25000
8 संयुक्त परामर्श बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) रूपया 4 लाख तक
9 पाडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप वित्तीय सहायता
10 अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल स्कॉलरशिप पात्रता परीक्षा (आईएम-सेट) ट्यूशन फीस 100% तक माफ
11 ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट फुल ट्यूशन तक फीस माफ
12 ऑल इंडिया युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (एआईवाईएसईई) वित्तीय सहायता
13 स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप रूपया 8000 तक प्रति माह
14 स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप रूपया 50,000 तक हर साल
15 एसएचडीएफ स्कॉलरशिप रूपया 30,000 तक
16 बिज्ञानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), पश्चिम बंगाल रूपया 3000 प्रति माह के अलावा डीएसटी -इंस्पायर की प्रति वर्ष 80,000 मूल्य की वार्षिक स्कॉलरशिप और रूपया 2000 की वार्षिक पुस्तक अनुदान
17 लोरियल इंडिया स्कॉलरशिप रूपया 2,50,000 पुरे स्नातक अवधि के लिए
18 संतूर महिला स्कॉलरशिप रूपया 24,000 प्रति वर्ष
19 साहू जैन ट्रस्ट ऋण स्कॉलरशिप रूपया 25,000 तक हर साल
20 निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप योजना रूपया 50,000 तक की ट्यूशन फीस या एक्चुअल ट्यूशन शुल्क (जो भी कम हो)

मेडिकल स्कॉलरशिप की लिस्ट यहीं तक सीमित नहीं है। कई और स्कॉलरशिप हैं जो आपको मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके सपने को साकार करने में मदद करेंगी। इस तरह की और स्कॉलरशिप को ‘बडी4स्टडी, स्कॉलरशिप के लिए आपका ऑनलाइन सर्च इंजन’  (Buddy4Study, your online search engine for scholarships) पर प्राप्त कर सकते हैं।

You may also like