Home छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) – मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति 
मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा 2023

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) – मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति 

by Sadhana Soni

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा कक्षा 9 में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) शुरू की गई है। इसे पहले जूनियर साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम (जेएसटीएसई) अथवा जूनियर विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के नाम से जाना जाता था। मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना (एमवीपीपीएस) के लिए हर वर्ष दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

इस योजना के तहत MVPP परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में आने वाले 1000 विद्यार्थियों को 5000 रुपए की एकमुश्त छात्रवृत्ति राशि तथा  प्रमाण पत्र  प्रदान किये जाते हैं। मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) हर साल राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

लेख का विषय मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (एमवीपीपी)
परीक्षा का संचालन शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार की विज्ञान शाखा
परीक्षा प्रणाली वार्षिक
चयन मानदंड   मेरिट के आधार पर
किसके लिए कक्षा 9 में पढ़ रहे दिल्ली के छात्रों के लिए
लाभार्थियों की संख्या 1000 विद्यार्थी
परीक्षा की तिथि संभवतः दिसंबर माह
आवेदन का तरीका स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.edudel.nic.in

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – उद्देश्य

यह परीक्षा कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता के साथ मानसिक योग्यता को जांचने में सहायता प्रदान करता है। इस परीक्षा का उद्देश्य अवधारणाओं की पूर्ण स्पष्टता उनके आईक्यू (IQ)और सोचने की क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ करियर उपलब्धि के लिए मजबूत नींव डालने हेतु प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – लाभ 

Mukhyamantri Vigyan Pratibha Pariksha में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1000 छात्रों को शिक्षा निदेशालय, एनसीटी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) दिल्ली, 5000 रुपए की स्कॉलरशिप (एक बार) व प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। 

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – आवेदन की समयावधि 

सितम्बर माह

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – पात्रता मानदंड

Mukhyamantri Vigyan Pratibha Pariksha के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।  

  • वे विद्यार्थी जो वर्तमान में दिल्ली के जीएनसीटी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार) में केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, एमसीडी (नगर निगम), एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर परिषद), डीसीबी (दिल्ली छावनी बोर्ड) आदि सहित सरकारी या सरकार से सहायता प्राप्त अथवा गैर सहायता प्राप्त मान्य निजी (प्राइवेट) स्कूलों में कक्षा 9 में पढ़ रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। ,
  • विद्यार्थी ने कक्षा 8 में 60% अंक प्राप्त किया हो। 
  • एससी (अनुसूचित जाति)/एसटी (अनुसूचित जनजाति) और पीएच (फिजिकली हैंडीकैप्ड) अर्थात शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणियों से संबंधित छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – परीक्षा पैटर्न

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में दो पेपर होते हैं। इनका विवरण नीचे दिया गया है।

                    पेपर 1                 पेपर 2
मानसिक योग्यता परीक्षण(MAT) शैक्षिक योग्यता टेस्ट (SAT)
प्रश्नों की संख्या 100 100
अंक 100 100
आवंटित समय 120 मिनट 120 मिनट

नोट:- परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने पर कोई नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – चयन मानदंड 

  • एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक पेपर में योग्यता अंक 32% है, जबकि अन्य सामान्य/ओबीसी(अन्य पिछड़ा वर्ग) औरआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के लिए प्रत्येक पेपर में योग्यता अंक का प्रतिशत 40 है।
  • योग्यता और कोटा के अनुसार चयनित छात्र को छात्रवृत्ति के लिए अनुशंसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – आरक्षण प्रतिशत 

एनसीटी दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के अनुसार एससी वर्ग के छात्रों के लिए 15%, एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 7.5% और ओबीसी वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के छात्रों के लिए 27%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) जो एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं उनके लिए 10%, बेंचमार्क (न्यूनतम 40% विकलांगता से पीड़ित) विकलांगता वाले छात्रों के लिए 4% (श्रेणी के साथ), इनमें से प्रत्येक का एक प्रतिशत खंड (ए), (बी) और (सी) के तहत और खंड (डी) और (ई) के तहत बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित होगा। 

(ए) दृष्टिहीनता और कम दृष्टि से पीड़ित (बीएलवी)

(बी) बधिर और सुनने में कठिनाई से पीड़ित (डीएच)

(सी) सेरेब्रल पाल्सी, ठीक हुए कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सहित लोकोमोटर विकलांगता से पीड़ित (एलडी) 

(डी) ऑटिज़्म, बौद्धिक विकलांगता, विशिष्ट शिक्षण की विकलांगता और मानसिक बीमारी से पीड़ित (एआईडी)  

(ई) प्रत्येक विकलांगता के लिए पहचाने गए पदों में बधिर-दृष्टिहीनता सहित खंड (ए) से (डी) के तहत व्यक्तियों में से एकाधिक विकलांगताएं (एमडी)  

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 परीक्षा पाठ्यक्रम

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार है।

पेपर 1 स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT)
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान, गणित
  • भौतिकी
  • नागरिक शास्त्र
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
पेपर 2 मेन्टल एबिलिटी टेस्ट (MAT)
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क योग्यता (रीजनिंग)
  • मात्रात्मक योग्यता
  • डेटा व्याख्या (डेटा इंटरप्रिटेशन)

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) के लिए आवेदन इच्छुक छात्र अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • स्कूल प्रमुख (एचओएस) छात्रों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर अपने स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से पंजीकृत करेंगे।
  • शिक्षा निदेशालय, विज्ञान शाखा उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा।
  • स्कूल एचओएस द्वारा विधिवत सत्यापित एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट की 2 कॉपी छात्रों को जारी की जाएगी।

नोट:- जो उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के अंतर्गत होने का दावा करते हैं, उन्हें ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रदान करना होगा, न कि आय प्रमाण पत्र। यदि, उम्मीदवार द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया गया है तो उसे सामान्य उम्मीदवार माना जाएगा।

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP) 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – एमवीपीपी छात्रवृत्ति परीक्षा क्या है? 

एमवीपीपी छात्रवृत्ति परीक्षा दिल्ली में स्थित स्कूलों में 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है। पहले, इसे जूनियर साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा या JSTSE के नाम से जाना जाता था। यह परीक्षा हर साल दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा आयोजित की जाती है।

प्रश्न – एमवीपीपी परीक्षा के लिए योग्यता अंक क्या हैं?

एमवीपीपी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

प्रश्न – एमवीपीपी (मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा) के तहत कितने छात्रों का चयन किया जाता है?

एमवीपीपी के माध्यम से हर साल 1,000 छात्रों को छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाता है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के विज्ञान शाखा कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एमवीपीपी परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले 1000 मेधावी छात्रों को 5,000 रुपये का पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

प्रश्न – क्या एमवीपीपी (मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन)  का प्रावधान है?

एमवीपीपी परीक्षा में गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) नहीं किया जाता है।

प्रश्न – एमवीपीपी परीक्षा का पूरा नाम क्या है?

एमवीपीपी परीक्षा का पूरा का नाम मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा है।

प्रश्न – मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का संचालन कौन करता है?

मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का संचालन शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की विज्ञान शाखा द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़ें – बढ़ते कदम स्कॉलरशिप 2023-24

You may also like