Home छात्रवृत्ति नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 – पंजीकरण एवं आवेदन हेतु नई दिशानिर्देश
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल - पंजीकरण एवं आवेदन हेतु नई दिशानिर्देश

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 – पंजीकरण एवं आवेदन हेतु नई दिशानिर्देश

by Himanshi

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 – राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एक सरल प्लेटफार्म है, जिसे छात्रों को शैक्षिक छात्रवृत्ति लाभ प्रदान हेतु कुशल एवं  पारदर्शी तरीके से प्रदान करने के लिए बनाया गया है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आवेदन प्राप्ति, प्रसंस्करण, स्वीकृति और छात्रों को केंद्र द्वारा प्रायोजित छात्रवृत्ति योजनाओं के वितरण से संबंधित प्रक्रियाओं का स्वचालन, सुव्यवस्थित और प्रभावी प्रबंधन प्रदान करना है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2024 विभिन्न सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से केंद्रीय सरकार, राज्य सरकारों एवं अन्य सरकारी एजेंसियों जैसे यूजीसी (UGC) तथा एआईसीटीई (AICTE) द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। यह उन छात्रों के लिए एक एकल मंच है जो विभिन्न शैक्षिक योजनाओं और छात्रवृत्ति सेवाओं के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं। यह पोर्टल छात्रवृत्ति योजनाओं का शुरू से अंत तक कार्यान्वयन एवं उनके वितरण का प्रबंधन करता है।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पहल के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख छात्रवृत्ति पोर्टल है। इस डिजिटल गेटवे (Gateway) के माध्यम से एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक तथा सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं प्रदान की जाती है। एनएसपी छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति राशि का वितरण बिना किसी बाधा बैंक खातों में सुनिश्चित करता है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के निर्माण के पीछे मुख्य उद्देश्यों में शामिल हैं –

  • केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्तियों के लिए एकीकृत मंच प्रदान करना
  • विभिन्न छात्रवृत्तियों और उनके मानदंडों में सामंजस्य स्थापित करना
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण/Direct Benefit Transfer (DBT) के आवेदन को सुनिश्चित करना
  • आवेदन एवं उनके प्रबंधन में  होने वाली पुनरावृत्ति (Duplication) को दूर करना 
  • एक पारदर्शी स्कॉलर डेटाबेस का निर्माण करना
  • समय पर छात्रवृत्ति लाभ का वितरण सुनिश्चित करना

(नोट: शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनएसपी छात्रवृत्तियों के लिए छात्र आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।)

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 – विवरण

डिजिटल प्लेटफार्म/गेटवे (Gateway) का नाम   नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 (NSP 2024)
प्रदाता  केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सरकारी एजेन्सियां जैसे यूजीसी (UGC) और एआईसीटीई (AICTE)
लाभार्थी प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक एवं अन्य स्तर पर अध्ययनरत छात्र
लाभ   छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता 
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइट  https://scholarships.gov.in/  

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल/नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल – विशेषताएँ

एनएसपी एक वेब-आधारित एप्लिकेशन है जो छात्र आवेदन जमा करने, सत्यापन(Verify), स्वीकृति और विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के अंतिम लाभार्थियों को वितरण का समाधान हेतु एकल मंच प्रदान करता है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा प्रदान की जाती हैं। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में सभी स्कॉलरशिप की जानकारी एक जगह मिलती है।
  • स्कॉलरशिप सुचना से लेकर आवेदन एवं वितरण हेतु NSP एक एकीकृत मंच प्रदान करता है।
  • इस पोर्टल पर एक छात्र एक स्कीम के लिए एक ही बार फ़ॉर्म भर सकता है। डुप्लीकेट एप्लीकेशन की सम्भावना को दूर कर दिया गया है। 
  • एनएसपी सभी छात्रों को उपयुक्त स्कॉलरशिप स्कीमों की जानकारी देता है। 
  • यह सारे मंत्रालयों/डिपार्टमेंट्स द्वारा प्रदान छात्रवृत्ति के अवसर के बारे में अपडेटेड जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराता है।
  • छात्र कहीं से भी किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक अपनी आवेदन स्थिति को यूजर आईडी और पासवर्ड से देख/ट्रैक कर सकते हैं।
  • छात्र अपने पुराने क्रेडेंशियल्स से छात्रवृत्ति आवेदन का नवीनीकरण (Renewal) कर सकते हैं।
  • स्वीकृति प्राधिकारी के लिए आसान छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रक्रिया।
  • आय, अंक पत्र, बैंक खाता विवरण, श्रेणी, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ अपलोड करने की सुविधा।
  • एसएमएस और ई-मेल अलर्ट के माध्यम से सुचना प्राप्त करने की सुविधा।
  • संस्थानों द्वारा पिछले वर्ष के आवेदन का नवीनीकरण।
  • सभी हितधारकों के लिए रोल आधारित यूनिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड।
  • संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन का ऑटो और बल्क प्रोसेसिंग।
  • छात्रवृत्ति का छात्र के बैंक खाते में ऑटो वितरण।
  • विभाग और राज्य प्राधिकारी द्वारा आसान निगरानी।  

एनएसपी प्लेटफार्म पर ओटीआर (OTR) प्रावधान की शुरुआत!  

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक नई प्रणाली, वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की शुरुआत की गयी है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को केवल एक योजना के लिए आवेदन की अनुमति देकर दोहराव (डुप्लीकेशन) को कम करना और छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया की दक्षता में सुधार करना है। ओटीआर प्रक्रिया दक्षता सुनिश्चित करती है, duplication को कम करती है।

एनएसपी प्लेटफार्म पर ओटीआर (OTR) प्रावधान की शुरुआत

ओटीआर (OTR) क्या है?

ओटीआर का विस्तृत रूप है  (OTR) वन-टाइम रजिस्ट्रेशन। यह छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु विकसित की गयी एक सहज प्रणाली है। इसमें एक अद्वितीय 14-अंकीय संख्या होती है, जो छात्रों को उनके आधार संख्या या आधार एनरोलमेंट आईडी के आधार पर जारी की जाती है। उपयोगकर्ता अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करते हैं और इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी (eKYC) प्रक्रिया को पूरा करते हैं। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, एक ओटीआर नंबर उत्पन्न होता है जो  उपयोगकर्ता के फोन पर भेजा जाता है। यह संख्या छात्र के संपूर्ण शैक्षणिक करियर के दौरान मान्य रहती है, जिससे बार-बार पंजीकरण की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

ओटीआर क्यों शुरू किया गया है?

  • आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण: ओटीआर प्रक्रिया का उद्देश्य कई छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने में शामिल जटिलता को कम करना है, जिससे छात्रों को केवल एक बार अपनी जानकारी प्रदान करने की जरुरत होती है।
  • Duplication में कमी: विभिन्न छात्रवृत्ति आवेदनों के लिए बार-बार एक ही जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता को समाप्त करके, ओटीआर डुप्लीकेशन एवं संभावित त्रुटियों को कम करता है।
  • बेहतर डेटा प्रबंधन: ओटीआर बेहतर डेटा प्रबंधन और छात्र डेटा के सत्यापन में सहायक है एवं यह सुनिश्चित करता है कि सभी आवेदनों में सटीक और संगत जानकारी का सार्थक उपयोग किया जाए।
  • उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार: सुव्यवस्थित पंजीकरण प्रक्रिया एनएसपी को अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिससे छात्रों से आवश्यक समय और प्रयास को कम किया जा सके।

एनएसपी 2024 – ओटीआर के लाभ

  • सुव्यवस्थित आवेदन प्रक्रिया: छात्र केवल एक बार पंजीकरण करते हैं, जिससे विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए बार-बार पंजीकरण की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
  • समय की बचत: सरलीकृत प्रक्रिया छात्रों के मूल्यवान समय और प्रयास को बचाती है।
  • त्रुटियों में कमी: कम मैन्युअल एंट्रीज आवेदन डेटा में त्रुटियों की संभावना को कम करती हैं।
  • बेहतर डेटा प्रबंधन: केंद्रीकृत डेटा प्रबंधन में सुधार करता है।
  • तेजी से प्रसंस्करण: सुव्यवस्थित डेटा छात्रवृत्ति आवेदन का प्रोसेसिंग तीव्र गति से करता है।
  • पारदर्शिता: यह प्रणाली छात्रवृत्ति आवेदन और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाती है।
  • विभिन्न योजनाओं तक पहुँच: ओटीआर छात्रों को एकल प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान  करता है।

एनएसपी 2024 – ओटीआर के लिए पात्रता

  • भारतीय नागरिकता होना अनिवार्य है।
  • एक मान्यता प्राप्त भारतीय शैक्षणिक संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
  • आवेदकों को छात्रवृत्ति योजना के विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।
  • आवेदक का वार्षिक पारिवारिक आय छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित आय सीमा से कम होनी चाहिए।        

NSP आवेदन Status कैसे जांचें?

किसी विशेष छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपनी आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं।

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/  पर जाएँ।
  • Home Page खुलने पर, Login Link पर क्लिक करें।

NSP आवेदन Status कैसे जांचें

  • Application Id और Password दर्ज करें।

NSP Application Id और Password दर्ज करें।

  • ‘Check Your Status’ टैब पर क्लिक करें।
  • आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) – आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • शैक्षिक दस्तावेज़
  • निवास प्रमाण पत्र (जैसा कि संबंधित छात्रवृत्ति दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट है)
  • आय प्रमाण पत्र (जैसा कि संबंधित छात्रवृत्ति दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट है)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि उम्मीदवार किसी विशेष श्रेणी से संबंधित है)
  • स्कूल/संस्थान से बोनाफाइड छात्र प्रमाण पत्र (यदि संस्थान/स्कूल आवेदक के निवास राज्य से अलग है)
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार की फोटो

(नोट: NSP पर किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय, छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं। हालांकि ₹50,000 से कम राशि की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को कोई दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्हें अपने संबंधित स्कूल/कॉलेज/संस्थान में दस्तावेज़ों की एक प्रति जमा करनी होती है।)

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2024 – केंद्रीय योजनाएं

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय एवं विभाग द्वारा छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं ताकि छात्रों को वित्तीय बाधा के बिना उनकी शैक्षणिक यात्रा जारी रह सके। भारत सरकार के निम्नलिखित प्रदाता मंत्रालय एवं विभाग शामिल हैं:

  • उच्च शिक्षा विभाग (DHE)
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय (MLE)
  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD)
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय (MTA)
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJE)
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (MOMA)
  •                 प्रदाता                                  स्कॉलरशिप  नाम   आवेदन तिथि
    मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी  अफेयर्स (Ministry of Minority Affairs)
    • प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स  स्कीम फॉर माइनॉरिटीज
    • पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स  स्कीम फॉर माइनॉरिटीज
    • मेरिट-कम-मीन्स  स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल  एंड टेक्निकल कोर्सेज  
    • बेगम हज़रत महल नेशनल  स्कॉलरशिप
    31 अक्टूबर 2024

     

    डिपार्टमेंट ऑफ़ एम्पावरमेंट  ऑफ़ पर्सन्स विथ  डिसएबिलिटीज
    • प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप  फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज

     

     

    • पोस्ट -मेट्रिक स्कॉलरशिप  फॉर  स्टूडेंट्स  विथ डिसएबिलिटीज
    • स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास  एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ  डिसएबिलिटीज
    15 नवंबर 2024

     

    31  नवंबर 2024

    मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट  
    • सेंट्रल  सेक्टर स्कॉलरशिप  ऑफ़ टॉप  क्लास  एजुकेशन  स्कीम  फॉर  SC स्टूडेंट्स 
    31 नवंबर 2024
    मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड  एम्प्लॉयमेंट
    • फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर  एजुकेशन ऑफ़  द  वार्डस  ऑफ़ Beedi/Cine/IOMC/LSDM वर्कर्स – पोस्ट-मेट्रिक

     

    • फाइनेंसियल  असिस्टेंस  फॉर  एजुकेशन ऑफ़ द वार्डस ऑफ़  Beedi/Cine/IOMC/LSDM वर्कर्स  – प्री-मेट्रिक 
    30 नवंबर 2024

     

    15 नवंबर 2024

    मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स 
    • नेशनल फ़ेलोशिप एंड स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन ऑफ़ सेंत स्टूडेंट्स – स्कॉलरशिप (फोर्मल्ली टॉप क्लास एजुकेशन फॉर शिड्यूल ट्राइब स्टूडेंट्स )
    30  नवंबर  2024
    डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन 
    • सेंट्रल  सेक्टर  स्कीम  ऑफ़ स्कॉलरशिप्स  फॉर  कॉलेज  एंड  यूनिवर्सिटी  स्टूडेंट्स 
    30  नवंबर  2024
    डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी 
    • नेशनल  मीन्स  कम मेरिट  स्कॉलरशिप 
    15  नवंबर  2024
    मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स 
    • प्राइम  मिनिस्टर ‘स  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  सेंट्रल  आर्म्ड  पुलिस  फोर्सेज  एंड  असम  राइफल्स 
    • प्राइम  मिनिस्टर ‘स  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  वार्डस  ऑफ़  स्टेट्स / यु टी एस पुलिस  पर्सनेल  मर्त्य्रेद  दूरिंग  टेरर /नक्सल  अटैक्स 
     31 नवंबर  2024
    मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेज 
    • प्राइम  मिनिस्टर ‘स  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  मिनिस्ट्री  ऑफ़  रेलवेज 
    31 नवंबर  2024
    ऑल  इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन  
    • ऐआईसीटी  – स्वनाथ  स्कॉलरशिप  स्कीम  (टेक्निकल  डिप्लोमा )
    • ऐआईसीटी- स्वनाथ  स्कॉलरशिप  स्कीम  ( टेक्निकल  डिग्री )
    • ऐआईसीटी – प्रगति  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  गर्ल  स्टूडेंट्स  (टेक्निकल  डिग्री )
    • ऐआईसीटी – प्रगति  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  गर्ल  स्टूडेंट्स  ( टेक्निकल  डिप्लोमा )
    • ऐआईसीटी  – सक्षम  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  स्पेशली  एबल्ड   स्टूडेंट  ( टेक्निकल  डिप्लोमा )
    • ऐआईसीटी – सक्षम  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  स्पेशली  एबल्ड  स्टूडेंट ( टेक्निकल  डिग्री )
    • पी एम यु एस पी स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख़
     31 नवंबर  2024
    युजीसी
    • नेशनल  स्कॉलरशिप  फॉर  पोस्ट  ग्रेजुएट  स्टडीज
    • ईशान  उदय  स्पेशल  स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  नेर  
     

    31 नवंबर  2024

    नार्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC), डोनर
    • फाइनेंसियल  सपोर्ट  टू द स्टूडेंट्स  ऑफ़  नेर  फॉर  हायर  प्रोफेशनल  कोर्सेज (नेक  मेरिट  स्कॉलरशिप )
    31 नवंबर  2024
    मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर एंड  एम्प्लॉयमेंट
    • फाइनेंसियल असिस्टेंस  फॉर एजुकेशन टू द  वार्डस ऑफ़ बीड़ी /सिने /  एलऔ एम सी / एलएसडी एम – प्री मेट्रिक 

     

     

    • फाइनेंसियल  असिस्टेंस  फॉर  एजुकेशन टू  द  वार्डस  ऑफ़  बीड़ी /सिने /  एलऔ एम सी / एलएसडी एम – पोस्ट मेट्रिक 
    15 नवंबर  2024

     

     

    30 नवंबर  2024

    डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल जस्टिस  एन्ड एम्पावरमेंट (बैकवर्ड क्लासेज )
    • पी एम  यसस्वी  सेंट्रल  सेक्टर स्कीम ऑफ़ टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्ज फॉर औबीसी  ,  इबीसी एंड डीइनटी स्टूडेंट्स 

     

     

    • पीएम यसस्वी सेंट्रल  सेक्टर स्कीम ऑफ़ टॉप  क्लास एजुकेशन इन कॉलेज फॉर औबीसी ,  इबीसी एंड डी इनटी  स्टूडेंट्स 
    15 नवंबर  2024

     

     

    30  नवंबर 2024

  • यह भी पढ़ें – शाला दर्पण इंटर्नशिप आवेदन प्रक्रिया: एक व्यापक मार्गदर्शिका

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) 2024 – यूजीसी द्वारा जारी योजनाएं

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भारत सरकार का एक प्रमुख सांविधिक निकाय है जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के तहत कार्य करता है। यह उच्च शिक्षा के मानक को बनाए रखने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) भारत में विश्वविद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है और उन्हें आवश्यक धनराशि प्रदान करता है। इसके अलावा, यूजीसी कॉलेज-स्तरीय शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं भी प्रदान करता है।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर सूचीबद्ध यूजीसी योजनाओं की संपूर्ण सूची

प्रदाता छात्रवृत्ति का नाम आवेदन की अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) 
  • ISHAN UDAY-पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना
  • नेशनल  स्कॉलरशिप  फॉर पोस्ट-ग्रेजुएट  स्टडीज 
 31 नवंबर  2024

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 – AICTE द्वारा जारी योजनाएं

AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) उच्च शिक्षा विभाग, MHRD के अंतर्गत कार्य करती है और इसे तकनीकी शिक्षा के लिए भारत में तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा प्रणालियों के समन्वित विकास और उचित योजना की देखरेख कर रही है।

AICTE विशेष श्रेणियों के अंतर्गत स्नातकोत्तर और पूर्वस्नातक कार्यक्रमों को अनुमोदित करने के अलावा कई छात्रवृत्तियां भी प्रदान करती है। यह भी सुनिश्चित करती है कि छात्रों को समय पर धनराशि प्राप्त हो सकें।

प्रदाता छात्रवृत्ति का नाम आवेदन की अंतिम तिथि
मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स  डेवलपमेंट-AICTE
  • प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम  फॉर गर्ल्स (डिग्री ) फॉर  टेक्निकल एजुकेशन 
  • प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम  फॉर गर्ल्स  (डिप्लोमा ) फॉर  टेक्निकल  एजुकेशन
  • सक्षम   स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  डिफरेंटली  अबलेड  स्टूडेंट्स  (डिग्री ) फॉर  टेक्निकल  एजुकेशन 
  • AICTE – स्वनाथ   स्कॉलरशिप  स्कीम  (टेक्निकल  डिप्लोमा /डिग्री )
31 नवंबर  2024
राज्य छात्रवृत्ति का नाम आवेदन की अंतिम तिथि
असम 
  • प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स ऑफ़ पेरेंट्स एंड गार्डियंस इनगेज़्ड इन अनक्लीन ऑक्यूपेशन (क्लास 1-10)
26 जून 2024
प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर  एसटी स्टूडेंट्स (क्लास 9 एंड 10) 31 अगस्त 2024
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर  एसटी स्टूडेंट्स  31 अगस्त 2024
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स  26 जून 2024
प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर  ओबीसी स्टूडेंट्स 26 जून 2024
पोस्ट -मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर  एससी स्टूडेंट्स 26 जून 2024
प्री -मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स (क्लास 9 एंड  10) 26 जून 2024
प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एंड असम राइफल्स 26 जून 2024
अरुणाचल प्रदेश अम्ब्रेला स्कीम फॉर एजुकेशन  ऑफ़ एसटी स्टूडेंट्स – प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप (क्लास 9 एंड 10)   26 जून 2024
अम्ब्रेला स्कीम फॉर एजुकेशन  ऑफ़ एसटी चिल्ड्रन – पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप (PMS)   26 जून  2024
स्कीम फॉर अवार्ड ऑफ़ स्टाइपेंड टू द एसटी स्टूडेंट्स    26 जून  2024
अंडमान  एंड  निकोबार  सेंट्रली स्पॉन्सर्ड प्री-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एसटी  स्टूडेंट्स (क्लास  9, 10) 26 जून  2024
सेंट्रली स्पॉन्सर्ड पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एसटी  स्टूडेंट्स  26 जून  2024
डॉ  आंबेडकर  पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप फॉर इकॉनॉमिकली  बैकवर्ड क्लास स्टूडेंट्स  26 जून  2024
ग्रांट ऑफ़ एडिशनल स्कॉलरशिप टु ओबीसी स्टूडेंट्स फॉर परसुइंग हायर स्टडीज आफ्टर क्लास 10 (एक्सेप्ट क्लास  11 एंड 12) 26 जून  2024
प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम टु ओबीसी स्टूडेंट्स  26 जून  2024
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम टू ओबीसी स्टूडेंट्स  26 जून  2024
ग्रांट ऑफ़ एडिशनल स्कॉलरशिप टू एसटी स्टूडेंट्स  फॉर परसुइंग हायर  स्टडीज  26 जून  2024
चंडीगढ़  पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर  एससी स्टूडेंट्स  31 अक्टूबर 2024
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप  स्कीम  फॉर  ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर 2024
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी/इबीसी/डीेएनटी स्टूडेंट्स  31 अक्टूबर 2024
प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर  एससी स्टूडेंट्स ऑफ़ क्लास 9 एंड  10 31 अक्टूबर 2024
पी एम यशस्वी प्री-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी /इबीसी/डीेएनटी स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़  बी पी एल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर  कॉलेज स्टूडेंट्स 26 जून  2024
गोवा  सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम ऑफ़ प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी  स्टूडेंट्स  (क्लास 9 एंड 10) 31 अक्टूबर  2024
सेंट्रली स्पॉन्सर्ड स्कीम ऑफ़ पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स  31 अक्टूबर  2024
हिमाचल प्रदेश  सेंट्रली स्पॉन्सर्ड पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स 31 अगस्त  2024
सेंट्रली स्पॉन्सर्ड पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर  एसटी स्टूडेंट्स 31 अगस्त  2024
सेंट्रली स्पॉन्सर्ड प्री-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एसटी स्टूडेंट्स  31 अगस्त  2024
सेंट्रली स्पॉन्सर्ड प्री-मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम फॉर स्टूडेंट्स   31 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण  योजना 26 जून 2024
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 31 अक्टूबर 2024
महर्षि बाल्मीकि छात्रवृति योजना  31 अक्टूबर 2024
पी एम यशस्वी पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी/इबीसी /डीेएनटी स्टूडेंट्स 31 अगस्त 2024
कल्पना चावला छात्रवृति योजना  31 अक्टूबर 2024
इंदिरा गाँधी उत्कृष्ट छात्रवृति योजना 31 अक्टूबर 2024
ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृति  योजना 31 अक्टूबर 2024
स्वामी  विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृति  योजना  31 अक्टूबर 2024
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृति  योजना फॉर एससी स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर 2024
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृति  योजना फॉर OBC स्टूडेंट्स 31 अक्टूबर 2024
सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा स्कॉलरशिप 26 जून 2024
टेक्निकल एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम फॉर डिग्री लेवल  31 अक्टूबर  2024
टेक्निकल एजुकेशन स्कॉलरशिप   स्कीम फॉर ITI लेवल 31 अक्टूबर  2024
टेक्निकल एजुकेशन स्कॉलरशिप  स्कीम फॉर डिप्लोमा लेवल  31 अक्टूबर 2024
प्री -मेट्रिक स्कालरशिप  फॉर  एस सी  स्टूडेंट्स ऑफ़ पेरेंट्स एंड गार्डियंस इनगेज़्ड इन अनक्लीन ऑक्यूपेशन (क्लास 1-10) 31 अगस्त 2024
पी एम यशस्वी पोस्ट-मेट्रिक  स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी/इबीसी /डीेएनटी स्टूडेंट्स (क्लास 9 एंड 10) 31 अगस्त 2024

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2024 – आवेदन कैसे करें?

छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने और छात्रों को उनके लिए आवेदन करने में सहायता के लिए, NSP पर पंजीकरण करना आवश्यक है। छात्रों को यह जानना चाहिए कि छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन कैसे करना है।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका वर्तमान शैक्षणिक संस्थान पोर्टल पर पंजीकृत है। यदि संस्थान पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो छात्र किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। पोर्टल में उन संस्थानों के लिए पंजीकरण करने का प्रावधान भी है, जो पहले से पंजीकृत नहीं हैं।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से NSP छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

चरण 1: इंस्टिट्यूट खोजें

  • NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सूची विकल्प ओपन के लिए 4 लाइनों पर क्लिक करें।

NSP विकल्प ओपन के लिए 4 लाइनों पर क्लिक करें।

  • ‘NSP पर पंजीकृत संस्थान’ बटन पर क्लिक करें।  
  • आवश्यक विवरण भरें और संस्थानों की सूची प्राप्त करें।  
  • यदि संस्थान पंजीकृत नहीं है, तो उम्मीदवार अपने संस्थानों से अनुरोध कर सकते हैं कि वे यहां क्लिक करके पोर्टल पर पंजीकरण करें।

पोर्टल पर पंजीकरण करें।

चरण 2: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर पंजीकरण करना

  • सभी नए उपयोगकर्ताओं को पंजीकरण के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। 
  •  ‘एक बार पंजीकरण के लिए आवेदन करें (OTR)’ पर क्लिक करें।

एनएसपी पंजीकरण के लिए आवेदन करें (OTR)' पर क्लिक करें।NSP पंजीकरण के लिए आवेदन करें (OTR)' पर क्लिक करें।

  • NSP पर पंजीकरण के लिए दिशानिर्देशों वाला पृष्ठ खुलेगा।  
  • दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।  
  • आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें।

NSP दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • अपना मोबाइल नंबर भरें और OTP पर क्लिक कर दर्ज करें।  
  • Captcha भरें और ‘सत्यापित करें’ टैब पर क्लिक करें।

NSP मोबाइल नंबर भरें और OTP पर क्लिक कर दर्ज करें

चरण 3: e KYC अपडेट विकल्प पूरा करें

  • 3 विकल्पों में से किसी एक का चयन करें।  
  • यदि आपके पास आधार कार्ड है, तो आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी पर क्लिक करें।  
  • OTP दर्ज करें और Captcha भरें।  
  • अंत में, ‘सत्यापित करें’ पर क्लिक करें।

NSP e KYC अपडेट विकल्प पूरा करें

  • मांगी गई जानकारी भरें।

NSP मांगी गई जानकारी भरें।

सभी विवरण भरने और ऊपर दिए गए तीन विकल्पों में से किसी एक से सत्यापित (Verify) विकल्प चुनने के बाद, आप अपनी मूल जानकारी दर्ज कर पाएंगे।  

चरण 4: पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करना  

एक बार जब आप eKYC अपडेट तक के सभी चरण पूरे कर लेते हैं, तो पंजीकरण पूरा हो जाएगा और आप पंजीकरण संख्या के साथ सफलता पृष्ठ देख पाएंगे।

NSP पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करना

चरण 5: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन करना

  • Login Tab पर क्लिक करें।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर लॉगिन करना

  • पंजीकृत नंबर पर प्राप्त Application ID और Password दर्ज करें।  
  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आप पुष्टि पॉप-अप देख पाएंगे।

नंबर पर प्राप्त Application ID और Password दर्ज करें।

चरण 6: आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करना

  • लॉगिन करने के बाद, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु “New Application” विकल्प पर क्लिक करें।

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करना

  • आप ‘I Agree‘ बटन पर क्लिक करने के बाद अपने आवेदन के साथ आगे बढ़ सकते हैं।  विवरण ध्यानपूर्वक भरें और Submit पर क्लिक करें।

विवरण ध्यानपूर्वक भरें और Submit पर क्लिक करें।

  • जब आवेदन ‘Apply Fresh‘ से सबमिट हो जाएगा, तो यह ‘मेरे आवेदन सूची पृष्ठ’ पर उपलब्ध होगा।  
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए ‘Proceed’ टैब पर क्लिक करें।

प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 'Proceed' टैब पर क्लिक करें।

चरण 7: आवेदन भरें निम्नलिखित अनिवार्य खंडों के अनुसार सभी पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक विवरण भरें:

  • सामान्य जानकारी (General Information)  
  • शैक्षणिक विवरण  (Academic Details)
  • आवेदन विशिष्ट  (Application Specific)
  • उपलब्ध योजना ( Scheme Available)
  • योजना विशिष्ट विवरण (Scheme Specific Details)
  • दस्तावेज़ अपलोड करें (Upload Documents) 
  • प्रत्येक खंड पूरा करने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें।  
  • सत्यापन के बाद, ‘Final Submit’ टैब पर क्लिक करें।

अनिवार्य खंडों के अनुसार सभी पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक विवरण भरें

  • एक बार आवेदन सबमिट हो जाने के बाद, उन्हें संपादित नहीं किया जा सकता है। इसलिए, आवेदकों को सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक समीक्षा करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके बाद कोई बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

आवेदन सबमिट हो जाने के बाद, उन्हें संपादित नहीं किया जा सकता है।

  • आवेदन सबमिट करने के बाद एक पुष्टि पॉप-अप दिखाई देगा।

सबमिट करने के बाद एक पुष्टि पॉप-अप दिखाई देगा।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)!

प्रश्न – एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर – एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड प्रत्येक एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए अलग-अलग होते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी पात्रता मानदंड जानने के लिए व्यक्तिगत छात्रवृत्तियों की जांच करनी चाहिए। ये छात्रवृत्तियां कक्षा 1 से 12, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्टडॉक्टरल छात्रों के लिए हैं। वे सूची में उपलब्ध एससी, एसटी, ओबीसी, ईबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के लिए अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृत्तियां पा सकते हैं।

प्रश्न – छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?

उत्तर – छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज प्रत्येक योजना में भिन्न हो सकते हैं, और यह सुझाव है कि विवरण के लिए योजना दिशानिर्देशों की अच्छी तरह से जांच कर लें। हालांकि, छात्रवृत्ति की राशि 50,000 रु. प्रति वर्ष से अधिक होने पर, निम्नलिखित दस्तावेजों को अधिकतर नए आवेदनों के लिए अपलोड करना आवश्यक है।

  • योजना की अपेक्षा के अनुसार जाति/समुदाय प्रमाण पत्र।
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र।
  • योजना की अपेक्षा के अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  •  योजना की अपेक्षा के अनुसार राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एकल बालिका प्रमाणपत्र
  • आवासीय/अधिवास प्रमाण पत्र।

केवल आधार नंबर आधारित भुगतान के विकल्प का चयन न करने के मामले में, केवल बैंक खाता संख्या और आईएफएससी विवरणों को प्रतिबिंबित करते हुए बैंक पासबुक की स्कैन की गई प्रति (प्री-मैट्रिक योजना के लिए जहां छात्रों के पास अपना बैंक खाता नहीं है, माता-पिता/अभिभावक अपना खाता विवरण प्रदान कर सकते हैं)।

प्रश्नक्या छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है?

उत्तर – छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र भरने के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है। छात्र बिना आधार नंबर दर्ज किए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इस स्थिति में उन्हें आधार नामांकन आईडी दर्ज करनी होगी। असम, मेघालय और मिजोरम राज्यों के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है।

प्रश्न नवीकरण मामलों के लिए, पिछले वर्ष का लॉगिन डेटा यानी आवेदन आईडी और जन्म तिथि “अवैध उपयोगकर्ता नाम/पासवर्ड” त्रुटि दिखा रहा है। इसका समाधान क्या है?

उत्तर “Forgot Application Id” विकल्प का उपयोग किया जा सकता है और इस समस्या को बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर द्वारा खोज करके हल किया जा सकता है।

प्रश्नअपने आवेदन की स्थिति कैसे जांच सकता/सकती हूँ?

उत्तर  – छात्र अपने Permanent Id और Date Of Birth को सबमिट करके और “अपनी स्थिति जांचें” लिंक ओपन कर ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

प्रश्नयदि मैं एक नवीकरण उम्मीदवार हूँ तो क्या मैं एक नए उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकता/सकती हूँ?

उत्तर – नहीं, यदि आप एक नवीकरण उम्मीदवार हैं तो आप एक नए उम्मीदवार के रूप में आवेदन नहीं कर सकते। उस स्थिति में आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

प्रश्न – क्या मैं पहले से संग्रहित जानकारी को एडिट कर सकता/सकती हूँ और कब तक?

उत्तर – आवेदन के बंद होने तक सभी जानकारी को एडिट किया जा सकता है। अंतिम सबमिशन के बाद, आपका आवेदन नेक्स्ट लेवल पर भेज दिया जाएगा और इसके बाद आवेदन को एडिट नहीं किया जा सकेगा।

प्रश्न – वर्ष 2023 में एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाया। क्या मैं वर्ष 2024 में आवेदन कर सकता/सकती हूँ? मुझे कौन सी मार्कशीट जमा करनी होगी?

उत्तर –  हां, छात्र 2024 में एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें आवेदन करने के लिए पिछले वर्ष की मार्कशीट जमा करनी होगी, लेकिन प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदकों के लिए दस्तावेज़ जमा करना आवश्यक नहीं है।

प्रश्न –क्या ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ डोमिसाइल सर्टिफिकेट अपलोड करने की आवश्यकता है?

उत्तर –  हां, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी डोमिसाइल सर्टिफिकेट/स्थायी निवासी प्रमाणपत्र को ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा।

प्रश्न – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2024 के सन्दर्भ में ओटीआर (OTR) क्या है?

उत्तर – ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) एक प्रणाली है जो छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाती है। इसमें छात्रों को उनके आधार संख्या या आधार एनरोलमेंट आईडी के आधार पर एक अद्वितीय 14-अंकीय संख्या जारी की जाती है। यह संख्या छात्र के संपूर्ण शैक्षणिक करियर के दौरान मान्य रहती है, जिससे बार-बार पंजीकरण की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

प्रश्न – ओटीआर की शुरुआत क्यों की गई है?

उत्तर – ओटीआर की शुरुआत आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने, डुप्लीकेशन को कम करने और डेटा प्रबंधन में सुधार करने के लिए की गई है। यह प्रणाली छात्रों को केवल एक बार अपनी जानकारी प्रदान करने की अनुमति देती है, जिससे त्रुटियों की संभावना कम होती है और उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार होता है।

प्रश्न – ओटीआर प्रक्रिया के क्या लाभ हैं?

उत्तर – ओटीआर प्रक्रिया के लाभों में सुव्यवस्थित आवेदन प्रक्रिया, समय की बचत, त्रुटियों में कमी, बेहतर डेटा प्रबंधन, तेजी से प्रसंस्करण, पारदर्शिता और विभिन्न योजनाओं तक पहुंच शामिल हैं। यह प्रणाली छात्रों के समय और प्रयास को बचाती है और छात्रवृत्ति आवेदन और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है।

प्रश्न – एनएसपी 2024 में ओटीआर के लिए क्या पात्रता है?

उत्तर – एनएसपी 2024 में ओटीआर के लिए पात्रता में भारतीय नागरिकता, एक मान्यता प्राप्त भारतीय शैक्षणिक संस्थान में नामांकित होना, छात्रवृत्ति योजना के विशिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करना और वार्षिक पारिवारिक आय का छात्रवृत्ति के लिए निर्धारित आय सीमा से कम होना शामिल है।

You may also like