सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने चुनिंदा टॉप स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया (YASASVI) (पीएम यसस्वी योजना) की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध खानाबदोश जनजातियों (डीएनटी/एस-एनटी) श्रेणियों से संबंधित योग्य विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
PM YASASVI Scheme 2024 के तहत स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को “यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट”, जो कि एक लिखित परीक्षा है, देना होगा। यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा।
पी एम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पीएम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 क्या है? यह कब होगा? इसमें चयनित होने पर क्या लाभ मिलेगा? यह एंट्रेंस टेस्ट कौन दे सकता है? आदि सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | पीएम यसस्वी योजना 2024 |
परीक्षा का नाम | पीएम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 |
परीक्षा का आयोजन | राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा |
किसके लिए? | ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए |
लाभ | कक्षा 9/10 के विद्यार्थियों को 75,000 रुपए प्रति वर्ष व कक्षा 11/12 के विद्यार्थियों के लिए 1,25,000 रुपए प्रति वर्ष |
परीक्षा का तरीका | ऑफलाइन (पेन,पेपर द्वारा) |
परीक्षा प्रश्न | वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे |
प्रश्नों की संख्या | 100 |
परीक्षा का माध्यम | अंग्रेजी और हिंदी |
परीक्षा तिथि | 29 सितम्बर 2024 |
परीक्षा शुल्क | निःशुल्क |
आवेदन की अंतिम तिथि | 17 अगस्त 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.nta.ac.in |
पीएम यसस्वी योजना 2024 – विवरण
PM YASASVI Scheme 2024 चुनिंदा टॉप स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में पढ़ रहे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध खानाबदोश जनजातियों (डीएनटी/एस-एनटी) श्रेणियों से संबंधित योग्य विद्यार्थियों के लिए हैं।
स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को पीएम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा जिसके माध्यम से चयनित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा के आधार पर 1 लाख 25 हज़ार रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – उद्देश्य
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा PM YASASVI Scheme 2024 को शुरू करने के पीछे यह उद्देश्य है कि विभिन्न गरीब वर्गों के होनहार विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिल सके। विद्यार्थी पैसों की चिंता किये बिना शिक्षा के समान अवसर प्राप्त कर सकें।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – अंतिम तिथि
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 है। इच्छुक योग्य आवेदकों को अंतिम तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। विद्यार्थी 18 अगस्त से 22 अगस्त 2024 के बीच अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का करेक्शन कर सकते हैं। यह प्रवेश परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित होगी।
पीएम यसस्वी योजना 2024- लाभ
पीएम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नानुसार लाभ प्राप्त होंगे।
कक्षा 9वीं /10वीं के विद्यार्थियों को 75,000 रुपए प्रति वर्ष व कक्षा 11वीं /12वीं के विद्यार्थियों को 1,25,000 रुपए प्रति वर्ष स्कूल की ट्यूशन फीस/हॉस्टल फीस को कवर करने के लिए प्राप्त होंगे।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – योग्यता मानदंड
PM YASASVI Scheme 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।
- आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियाँ (डीएनटी) केटेगरी से होना चाहिए।
- आवेदक के माता-पिता/अभिभावक/ की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक कक्षा 9वीं या 11वीं में एक टॉप श्रेणी के चुनिंदा स्कूल में पढ़ाई कर रहा हो।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – आवश्यक दस्तावेज
पीएम यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की होगी।
- पिछली पास की गई परीक्षा की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आधार नंबर (यूआईडी)
- आधार से जुड़ा बैंक खाता
पीएम यसस्वी योजना 2024 – प्रवेश परीक्षा (YET) का प्रारूप
नीचे यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट के विषय, प्रश्नों की संख्या व कुल अंक से जुड़ी जानकारी दी गई है।
- गणित विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 30 अंकों के होंगे।
- विज्ञान विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 25 अंकों के होंगे।
- सामाजिक विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 25 अंकों के होंगे।
- सामान्य जागरूकता/ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 20 अंकों के होंगे।
- प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को कुल 150 मिनट (ढाई घंटे) का समय दिया जाएगा।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां
- पीएम यशस्वी योजना के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – 11 जुलाई 2024
- पीएम यशस्वी योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2024
- आवेदन में सुधार करने की समयसीमा – 18 से 22 अगस्त 2024
- एडमिट कार्ड – ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किये जाएंगे
- यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट (YET) परीक्षा की तिथि – 29 सितंबर 2024
पीएम यसस्वी योजना 2024 – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले YASASVI योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- खुलने वाले पेज के बाईं और दिए गए “न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर” बटन पर क्लिक करें।
- निर्देश पेज खुल जाएगा, ध्यान से पढ़ें, चेक मार्क करें और “क्लिक हियर टू प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, मांगी गई जानकारी भरें व सबमिट करें।
- एप्लीकेशन आईडी जनरेट होगा, इसे नोट कर लें।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार के सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बाद, यसस्वी योजना के होम पेज पर दाहिने और दिए गए “लॉगिन हियर” पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद, परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- पेज को भविष्य में अपने उपयोग के लिए सेव कर लें।
पीएम यसस्वी योजना 2024 – संपर्क विवरण
- हेल्प डेस्क: 011-69227700, 011-40759000
- ईमेल पता: yet@nta.ac.in
- वेबसाइट: www.nta.ac.in, yet.nta.ac.in, Socialjustice.gov.in
पीएम यसस्वी योजना 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स
पीएम यसस्वी योजना 2024 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 क्या है?
यशस्वी प्रवेश परीक्षा (YET), चिह्नित स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए पात्र उम्मीदवारों के चयन के लिए है।
प्रश्न – यसस्वी स्कॉलरशिप स्कीम 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
सभी भारतीय उम्मीदवार जो ओबीसी या ईबीसी या डीएनटी श्रेणी से संबंधित हैं, आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 01-04-2007 से 31-03-2011 के बीच व कक्षा 11 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 01-04-2005 से 31-03-2009 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक चिन्हित स्कूलों में कक्षा 9 या 11 में पढ़ रहा हो। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान आठवीं या दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
प्रश्न – यसस्वी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए चिन्हित टॉप स्कूल्स कौन से हैं?
PM Yasasvi scholarship scheme 2024 के अंतर्गत आने वाले टॉप स्कूल्स की लिस्ट योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है।
प्रश्न – यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 2024 कब होगा ?
यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट 29 सितम्बर 2024 को आयोजित होगी।
प्रश्न – यसस्वी स्कॉलरशिप स्कीम 2024 की लास्ट डेट क्या है?
यसस्वी स्कॉलरशिप स्कीम की लास्ट डेट 17 अगस्त 2024 है।
प्रश्न – क्या यसस्वी एंट्रेंस टेस्ट में गलत जवाब के लिए नंबर काटे जाएंगे?
नहीं, गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
यह भी पढ़ें – अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना 2024