Home छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – 15,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता 
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – 15,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता 

by Sadhana Soni

मेधावी बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा “मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार उनके पढ़ने की व्यवस्था करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों के स्तर को ऊपर उठाना है। इससे अब अनाथ बेटियाें का शिक्षा का सपना साकार हाे सकेगा। इस योजना का लाभ राजस्थान प्रदेश की ऐसी बालिकाएं उठा सकती हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अपने जिले में पहला अथवा दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

2015 -16 में शुरू हुई मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना” केंद्र द्वारा वित्त पोषित योजना है। इसके तहत मेधावी, अनाथ व बी.पी.एल. (गरीबी रेखा के नीचे) श्रेणी में आने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023
किसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा
योजना का क्रियान्वयन   माध्यमिक शिक्षा विभाग
किसके लिए राजस्थान राज्य की 10वीं पास छात्राएं 
लाभ 15,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की राशि प्रतिवर्ष
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://tonk.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – पात्रता 

योजना के अंतर्गत राजस्थान के प्रत्येक जिले के राजकीय विद्यालयों से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में निम्नलिखित स्थान व अंक पाने वाली छात्राएं आवेदन की पात्र हैं। 

  • न्यूनतम 75% अंकों के साथ प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालीं 02 मेधावी छात्राएं। 
  • न्यूनतम 75% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी.पी.एल. परिवार की 01 मेधावी छात्रा। 
  • न्यूनतम 75% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 01 अनाथ मेधावी छात्रा। 

नोट:- चयनित छात्राओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) स्तर तक नियमित अध्ययन करने पर दी जाएगी।  इस योजना की नोडल एजेंसी बालिका शिक्षा फाउंडेशन है।

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – लाभ 

चयनित छात्राओं को उनकी पढ़ाई के स्तर के आधार पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

कक्षा पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि हेतु एकमुश्त सहायता (बालिका के बैंक खाते में)  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग-हॉस्टल (छात्रावास) का शुल्क (संबंधित संस्था के बैंक खाते में) छात्रावास/कोचिंग के बिल प्रस्तुत करने पर
11वीं व 12वीं        15,000 रुपए प्रतिवर्ष            अधिकतम 1,00,000 रुपए प्रतिवर्ष 
स्नातक व स्नातकोत्तर 25,000 रुपए प्रतिवर्ष            अधिकतम 2,00,000 रुपए प्रतिवर्ष

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – आवश्यक दस्तावेज                  

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए। 

  • बैंक पासबुक की प्रति*
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण (मार्कशीट/प्रमाण पत्र की प्रति*)
  • आधार कार्ड की प्रति*
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • बी.पी.एल. कार्ड (यदि लागू हो तो)
  • अनाथ होने का प्रमाण (यदि लागू हो तो)

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस योजना का लाभ बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा बैंक खाते में डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) माध्यम से भुगतान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत कक्षा 10वीं में जिले में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दो मेधावी बालिकाएं (कुल 66), जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बी.पी.एल. परिवार की एक बालिका (कुल 33) तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एक अनाथ बालिका (कुल 33) का चयन किया जाएगा। इस प्रकार राजस्थान राज्य से प्रतिवर्ष कुल 132 बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की माध्यमिक परीक्षा में मेरिट की गणना के लिए बालिका को उस जिले का माना जाएगा, जिस जिले में वह कक्षा 10 में अध्ययनरत थी।
  • यदि जिले की स्थायी मेरिट में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा परिवर्तन करने से बालिका के प्रथम अथवा द्वितीय स्थान में बदलाव होता है तो इसके अनुसार इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाली बालिका के स्थान में भी बदलाव किया जा सकेगा, लेकिन बदलाव होने तक वित्तीय लाभ ले चुकी बालिका से उस समय तक दी जा चुकी सहायता राशि वापस नहीं ली जाएगी।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की माध्यमिक परीक्षा में बालिकाओं के समान अंक होने पर जिस बालिका के क्रमशः गणित, विज्ञान, अंग्रेजी में अधिक अंक होंगे उसका चयन किया जाएगा। इन विषयों में भी बालिकाओं के सामान अंक की स्थिति होने पर अधिक उम्र वाली बालिका का चयन किया जाएगा। 
  • पिछले वर्ष चयनित हुई बालिकाओं हेतु बालिका द्वारा आगामी नवीन कक्षा/प्रशिक्षण में नियमित प्रवेश लेने का प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा।
  • चयन प्रक्रिया हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा जिले में प्रथम तीन तथा बी.पी.एल. श्रेणी की प्रथम तीन बालिकाओं की जिलेवार सूची प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-मुख्यालय को उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-मुख्यालय योजना की पात्रता एवं शर्तों के अनुसार इस सूची में से दो मेधावी तथा एक बीपीएल बालिका का चयन करेंगे साथ ही वे स्वयं के स्तर पर क्षेत्राधीन संस्थाप्रधानों से सम्पर्क कर अपने जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली एक अनाथ बालिका का भी चयन करेंगे।
  • प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-मुख्यालय अपने जिले की उपरोक्त 4 चयनित पात्र बालिकाओं के अंतिम चयन की पुष्टि करेंगे।
  • चयनित मेधावी बालिकाओं को कक्षा 11वीं/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया   

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। पात्र छात्रा को संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

उसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन को नियमानुसार जांच करके स्वीकृत किए जाने के पश्चात बालिका शिक्षा फाउण्डेशन जयपुर भेजा जाएगा। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना हेतु कौन आवेदन कर सकता है?

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत जिला स्तर पर 10वीं कक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राएं, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनाथ छात्राएं तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी) केटेगरी की छात्राएं आवेदन की पात्र है।

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के क्या लाभ हैं?

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को उनकी कक्षा के स्तर के आधार पर प्रतिवर्ष 15,000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है। 

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना कब शुरू की गई थी?

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना वर्ष 2015 -16 में शुरू की गई थी। 

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। पात्र छात्रा को संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

प्रश्न –  राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का लाभ छात्राएं किस कक्षा तक ले सकती हैं?

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का लाभ पात्र मेधावी बालिकाओं को कक्षा 11वीं/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें – स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप 2023-24

You may also like

1 comment

MANISHA KUMARI October 9, 2023 - 8:36 pm

I need this scholarship for my higher study, so please try to provide me this opportunity,
Thank You.

Comments are closed.