Home छात्रवृत्ति Sanskrit Scholarship 2025 – सालाना 35,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप 

Sanskrit Scholarship 2025 – सालाना 35,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप 

by Sadhana Soni

Sanskrit Scholarship 2025, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (Central Sanskrit University [CSU]) द्वारा चलाई जा रही भारत सरकार की एक पहल है। यह स्कॉलरशिप कक्षा 9वीं से 12वीं, अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन या पीएच.डी. स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए है। इच्छुक योग्य उम्मीदवार जो संस्कृत में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

Sanskrit Scholarship 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर कक्षा के आधार पर हर महीने 500 रुपए से लेकर 2,500 रुपए तक की मासिक स्कॉलरशिप सहित अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

संस्कृत छात्रवृत्ति योजना 2025 की योग्यता शर्तें, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, अंतिम तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी लेख में आगे दी गई है।

Sanskrit Scholarship 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय संस्कृत स्कॉलरशिप 2025
किसके द्वारा? भारत सरकार की पहल के तहत केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (Central Sanskrit University) द्वारा क्रियान्वित
किसके लिए? संस्कृत में पढ़ाई कर रहे कक्षा 9वीं से लेकर पीएचडी स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए
लाभ कक्षा के आधार पर हर महीने 500 से लेकर 2,500 रुपए तक की मासिक स्कॉलरशिप
आवेदन शुरू होने की तिथि 1 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट sanskrit.nic.in

Sanskrit Scholarship 2025 – विवरण

संस्कृत स्कॉलरशिप क्या है?

Sanskrit Scholarship भारत सरकार की पहल है। यह सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी (CSU) द्वारा चलाई जा रही है। इस स्कॉलरशिप (CSU Scholarship) के तहत कक्षा 9वीं से लेकर पीएच.डी. स्तर तक संस्कृत/पाली/प्राकृत भाषा में पढ़ाई करने वाले रेग्युलर विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। स्कॉलरशिप की अवधि प्रत्येक कक्षा या स्तर के आधार पर 10 महीने से लेकर 3 साल तक है। 

विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की संख्या धन की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसके लिए इच्छुक योग्य आवेदकों को स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा।

Sanskrit Scholarship 2025 – उद्देश्य

Sanskrit Scholarship Scheme संस्कृत शिक्षा के विकास के लिए शुरू की गई है। संस्कृत स्कॉलरशिप को शुरू करने के पीछे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का उद्देश्य संस्कृत/पाली/प्राकृत शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके अनुसार जो विद्यार्थी मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत/पाली/प्राकृत भाषा चुनते हैं उन्हें आर्थिक सहायता देकर उच्च शैक्षणिक स्तर पर संस्कृत शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Sanskrit Scholarship 2025 – अंतिम तिथि

Sanskrit Scholarship 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 को शुरू हो चुकी है। इस स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है।

Sanskrit Scholarship 2025 – योग्यता मानदंड

Sanskrit Scholarship 2025 का लाभ लेने के लिए आवेदकों को योग्यता परीक्षा पास करनी होगी और जिस कोर्स/कक्षा में वे पढ़ रहे हैं, उसमें मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत/पाली/प्राकृत को पढ़ना होगा।

Sanskrit Scholarship के लिए कक्षा या कोर्स के आधार पर जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है, उनका विवरण नीचे दिया गया है। 

  • कक्षा 9/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ने कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 60% अंकों के साथ पास की हो। 
  • कक्षा 10/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ने कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा 60% अंकों के साथ पास की हो। 
  • कक्षा 11/ प्राक-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा- द्वितीय वर्ष  के विद्यार्थी ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 60% अंकों के साथ पास की हो। 
  • कक्षा 12/ प्राक-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा- द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ने कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा 60% अंकों के साथ पास की हो। 
  • बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स)/शास्त्री-प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ने 60% अंकों के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की हो। 
  • बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स)/ शास्त्री-द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ने 60% अंकों के साथ शास्त्री/ बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स) प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की हो। 
  • बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स)/ शास्त्री-तृतीय वर्ष के विद्यार्थी ने 60% अंकों के साथ बी.ए./बी.ए. (ऑनर्स)/ शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की हो। 
  • आचार्य/एम.ए.-प्रथम वर्ष के विद्यार्थी ने  60% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की परीक्षा पास की हो। 
  • आचार्य/एम.ए.-द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ने 60% अंकों के साथ आचार्य/एम.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की हो। 
  • विद्यावारिधि/पीएच.डी. के विद्यार्थी ने 60% अंकों के साथ संस्कृत में एम.ए की परीक्षा पास की हो। 

नोट – अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अंकों में 5% की छूट व एस सी / एस टी, दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को अंकों में 10% की छूट दी जाएगी।

Sanskrit Scholarship 2025 – लाभ

Sanskrit Scholarship 2025 के तहत कक्षा/कोर्स के आधार पर मिलने वाली राशि का विवरण नीचे दिया गया है। 

  • कक्षा 9/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष – 500 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 10/पूर्व-मध्यमा प्रथम वर्ष – 500 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 11/प्राक्-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा, द्वितीय वर्ष – 600 रुपये प्रति माह
  • कक्षा 12/प्राक्-शास्त्री द्वितीय/उत्तर मध्यमा, द्वितीय वर्ष – 600 रुपये प्रति माह
  • बी.ए/बी.ए (ऑनर्स)/शास्त्री, प्रथम वर्ष – 800 रुपये प्रति माह
  • बी.ए/बी.ए (ऑनर्स)/शास्त्री,द्वितीय वर्ष – 800 रुपये प्रति माह
  • बी.ए/बी.ए (ऑनर्स)/शास्त्री, तृतीय वर्ष – 800 रुपये प्रति माह
  • आचार्य/एम.ए, प्रथम वर्ष – 1000 रुपये प्रति माह
  • आचार्य/एम.ए.,द्वितीय वर्ष – 1000 रुपये प्रति माह
  • विद्यावारिधि/पीएच.डी. – 2500 रुपये प्रति माह+5000 रुपए प्रतिवर्ष कंटेंजेंसी 

नोट – 9वीं से लेकर मास्टर्स तक की पढ़ाई के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप की अवधि एक साल में 10 महीने के लिए दी जाएगी, जबकि पीएच.डी. के लिए मिलने वाली राशि एक वर्ष में 12 महीने के लिए अधिकतम 3 वर्ष तक दी जाएगी।

Sanskrit Scholarship 2025 – आवश्यक दस्तावेज 

Sanskrit Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु व विशेष योग्यता के आधार पर मिलने वाली छूट का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक खाता विवरण 
  • आधार कार्ड

Sanskrit Scholarship 2025 – आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदकों को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर दिए गए “स्कीम्स” विकल्प पर जाएं। 

  • स्कॉलरशिप से जुड़े विभिन्न दिशा-निर्देशों का पेज खुल जाएगा। 

 

  • इस पेज पर “Student Login for Online Scholarship Applicationलिंक पर क्लिक करें। 
  • नए आवेदनकर्ता रजिस्टर बटन पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। 
  • पहले से रजिस्टर कर चुके आवेदनकर्ता लॉगिन बटन पर क्लिक करें, लॉगिन पेज खुल जाएगा। 
  • अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म भरें व सबमिट करें। 
  • आगे के उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

ध्यान दें: आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है। केवल ऑनलाइन आवेदन जमा करें।

Sanskrit Scholarship 2025 – सम्पर्क विवरण

Sanskrit Scholarship 2025 से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए संपर्क विवरण नीचे दिया गया है। 

फ़ोन नंबर 011-28524993, 28524995, 28520979, 28520966  

ई-मेलhelp.schemes@csu.co.in 

पता – निदेशक (केंद्रीय योजनाएँ), छात्रवृत्ति, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,56-57, इंस्टीट्यूशनल एरिया, जनकपुरी, नई दिल्ली – 110058

Sanskrit Scholarship 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – संस्कृत स्कॉलरशिप 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

संस्कृत भाषा में कक्षा 9वीं से लेकर पीएच.डी. कर रहे सभी विद्यार्थी Sanskrit Scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को योग्यता परीक्षा पास करनी होगी और जिस कोर्स/कक्षा में वे पढ़ रहे हैं, उसमें मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत/पाली/प्राकृत को पढ़ना होगा।

प्रश्न – राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान छात्रवृत्ति की राशि क्या है?

Sanskrit Scholarship के तहत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा के आधार पर हर महीने 500 से लेकर 2,500 रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। 

प्रश्न – संस्कृत स्कॉलरशिप के लिए कितने अंक प्राप्त करना जरूरी है?

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (Central Sanskrit University) द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को अपनी पिछली परीक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना जरूरी है। 

प्रश्न – संस्कृत स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

संस्कृत स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (Central Sanskrit University) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sanskrit.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

प्रश्न – संस्कृत स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Sanskrit Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 को शुरू हो चुकी है। इस स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें – Sanskrit Scholarship

यह भी पढ़ें – EWS RESERVATION – गरीब विद्यार्थी अच्छे स्कूलों में कर पाएंगे फ्री में पढ़ाई

You may also like