Home छात्रवृत्ति SATHEE – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क लर्निंग पोर्टल   
SATHEE लर्निंग पोर्टल

SATHEE – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क लर्निंग पोर्टल   

by Sadhana Soni

SATHEE (साथी) एक लर्निंग पोर्टल है जो शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त सीखने और मूल्यांकन मंच देने की एक पहल है। SATHEE पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। इस पोर्टल पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंग्रेजी, हिंदी और भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है। SATHEE का पूरा नाम (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स) है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के SATHEE (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एक्जाम) पोर्टल को लॉन्च किया है।

शिक्षा मंत्री ने 6 मार्च 2023 को मुफ्त पोर्टल का अनावरण किया। इस कार्यक्रम को यूजीसी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव किया गया था।

SATHEE लर्निंग पोर्टल  – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय SATHEE (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स) पोर्टल
प्रदाता शिक्षा मंत्रालय
लाभार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी
लाभ परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त ऑनलाइन अध्ययन सामग्री
पोर्टल शुरू होने की तिथि मार्च
पोर्टल का अनावरण केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा
वर्ष 2025
ऑफिशियल वेबसाइट sateejee.prutor.ai

SATHEE Learning Portal उद्देश्य

SATHEE IIT कानपुर के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक स्व-केंद्रित इंटरैक्टिव शिक्षण और मूल्यांकन मंच है। यह छात्रों को प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त मार्गदर्शन व अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराना है।

SATHEE Learning Portal विवरण

SATHEE पोर्टल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जे ई ई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एन ई ई टी) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में विद्यार्थियों की सहायता के लिए बनाया गया है। इसके तहत विद्यार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित, जीव विज्ञान जैसे विषयों का अध्ययन भी कर सकते हैं ।

SATHEE Learning Portalलाभ

इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
  • इस पोर्टल के तहत विद्यार्थी मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
  • कोई शंका होने पर पोर्टल पर प्रश्न भी पूछ सकते हैं।
  • विद्यार्थी अपनी तैयारी का स्वयं मूल्यांकन करने के लिए मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं।
  • यूपीएससी भर्ती परीक्षा, गेट परीक्षा और कैट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी पोर्टल से लाभ होगा।

SATHEE Learning Portalविशेषताएं

  • पोर्टल में आई आई टी और आई आई एस सी संकाय के सदस्यों, शिक्षकों और प्रोफेसरों द्वारा बनाए गए वीडियो उपलब्ध हैं।

  • विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री अंग्रेजी, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
  • पोर्टल पर उपलब्ध वीडियो की मदद से विद्यार्थियों को गहराई से सीखने और उन विषयों में सुधार करने में आसानी होगी जिनमें वे कमजोर हैं।

  • यह प्लेटफॉर्म दुनिया भर के जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को कोचिंग का अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।
  • विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सम्बन्धी समस्याओं को हल करने के लिए पोर्टल का उपयोग कर लाइव सत्र और जेईई वेबिनार में भाग ले सकते हैं, मेंटरशिप प्राप्त कर सकते हैं, जेईई (मुख्य) घोषणाओं और कोर्स के बारे में जान सकते हैं।

  • इस पोर्टल पर स्कूलों और माता-पिता के लिए भी सेक्शन उपलब्ध हैं।

SATHEE Learning Portal पोर्टल के फीचर

  • होमपेज पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के फैकल्टी मेंबर्स के नाम लिस्टेड हैं।

  • सीखने के अलावा, विद्यार्थी खुद का विश्लेषण और सुधार करने के लिए नीचे दी गई लर्निंग जर्नी का पालन कर सकते हैं।

 

 

  • विद्यार्थी मुख्य पेज के नीचे अपना नाम और ईमेल पता प्रदान करके प्रश्न या प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।

SATHEE Learning Portal ऑफिशियल वेबसाइट

इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट satheejee.prutor.ai है।

SATHEE Learning Portal अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

SATHEE क्या है?

SATHEE IIT कानपुर के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक स्व-केंद्रित इंटरैक्टिव शिक्षण और मूल्यांकन मंच है। यह छात्रों को प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा।

 SATHEE लर्निंग प्लेटफार्म किस भाषा में है।

SATHEE पोर्टल पर JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में विद्यार्थियों की सहायता के लिए अध्ययन सामग्री अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।

 SATHEE को कब लॉन्च किया गया था?

SATHEE पोर्टल का शुभारम्भ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 6 मार्च 2023 को किया गया।

 SATHEE से विद्यार्थियों को कैसे लाभ मिलेगा?

विद्यार्थी अपनी समस्याओं को हल करने, लाइव सत्र और जेईई वेबिनार में भाग लेने, परामर्श प्राप्त करने, जेईई (मुख्य) घोषणाओं और कोर्स की जानकारी प्राप्त करने और भौतिकी, रसायन विज्ञान व अन्य विषयों के लिए मंचों में शामिल होने के लिए मुफ्त SATHEE (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एक्जाम) प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों सहित यूपीएससी भर्ती परीक्षा, गेट परीक्षा और कैट परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी इस प्लेटफॉर्म का लाभ मिलेगा।

SATHEE का पूरा नाम क्या है?

SATHEE (साथी) का पूरा नाम सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एक्जाम है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

यह भी पढ़ें – ओ एन जी सी स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2023-24 – 30,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप

You may also like