Home छात्रवृत्ति Photography Scholarship-Fellowship Program – अपने सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर!
फोटोग्राफी स्कॉलरशिप-फेलोशिप 2023

Photography Scholarship-Fellowship Program – अपने सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर!

by Sadhana Soni

क्या आप अपने फोटोग्राफी कौशल को बेहतर करने के लिए फोटोग्राफी स्कॉलरशिप या फेलोशिप की तलाश कर रहे हैं? यदि हाँ, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है। फोटोग्राफी स्कॉलरशिप-फेलोशिप एक वित्तीय पुरस्कार है जो उन शिक्षार्थियों को प्रदान किये जाते हैं जो फोटोग्राफी में करियर बनाने के इच्छुक हैं। ऐसे कई संस्थान और विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए अवसर प्रदान करते हैं।

फोटोग्राफी स्कॉलरशिप-फेलोशिप के लिए आवेदन हेतु, उम्मीदवारों को आम तौर पर अपने उद्देश्य का विवरण और अनुशंसा पत्र के साथ-साथ अपने अनुभव का पोर्टफोलियो जमा करना होता है। पोर्टफोलियो में उम्मीदवार की दक्षता और रचनात्मकता का विवरण होना चाहिए।

Photography Scholarship-Fellowship Program 2025संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय फोटोग्राफी स्कॉलरशिपफेलोशिप 2025
किसके लिए फोटोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए
किसके द्वारा विभिन्न संस्थाओं द्वारा
लाभ वित्तीय सहायता सहित अन्य लाभ
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
वर्ष 2025

Photography Scholarship-Fellowship Program 2025 स्कॉलरशिप-फेलोशिप की सूची

फोटोग्राफी सभी के लिए सिर्फ एक शौक या अंशकालिक गतिविधि नहीं है। कुछ मामलों में, यह एक पेशे से भी बढ़कर है। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समय, जुनून और निवेश की आवश्यकता होती है। इसलिए, यदि आप खुद को एक पेशेवर फोटोग्राफर के रूप में विकसित करने के लिए बेहतर अवसर की तलाश में हैं, तो ऐसे कई संगठन और प्राधिकरण हैं जो फोटोग्राफी के लिए स्कॉलरशिप व फेलोशिप प्रदान करता है। ऐसे ही कुछ अवसरों की जानकारी नीचे दी जा रही है।

  1. निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 
  2. विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप  
  3. सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड

Photography Scholarship-Fellowship Program 2025विवरण

फोटोग्राफी स्कॉलरशिपफेलोशिप 2025 – निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम, निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है, जो समाज के वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी से संबंधित पाठ्यक्रम (कोर्स) को आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया जा रहा निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Nikon Scholarship Program) 12वीं कक्षा उपरांत फोटोग्राफी से संबंधित 3 महीने या उससे अधिक अवधि के कोर्स कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों के विद्यार्थियों की सहायता करना है।

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम पात्रता मानदंड

  • 3 महीने या उससे अधिक की अवधि वाले फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स करने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र है।
  • विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 6,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
  • निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड/बडी4स्टडी कर्मचारियों के बच्चे इस स्कॉलरशिप के पात्र नहीं हैं।

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम लाभ 

चयनित विद्यार्थियों को एक लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम आवेदन की समयावधि 

फरवरी माह

फोटोग्राफी स्कॉलरशिपफेलोशिप 2025 – विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप  

विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप, विलेज स्क्वायर (शहरी और ग्रामीण भारत के बीच अंतर को पाटने वाला एक संगठन) द्वारा भारतीय युवा पत्रकार, फोटोग्राफर, ऑनलाइन मीडिया (जैसे YouTube) पर काम करने वाले लोग तथा फ्रीलांसर के लिए पेश किया गया एक अवसर है। फेलोशिप का उद्देश्य उभरते हुए युवा और उत्साही पत्रकारों को सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित करना है। फेलोशिप प्रदान करने का विचार ग्रामीण मुद्दों को उजागर करना और मल्टीमीडिया का उपयोग करके नवीन तरीकों से प्रक्रियाओं में बदलाव करना है। चयनित उम्मीदवारों को 35,000 रुपये की मासिक राशि (मंथली स्टाइपेंड) मिलेगा।

विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप पात्रता

  • आवेदक की आयु 22-30 वर्ष के बीच। 
  • मास मीडिया/पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री। 
  • सम्बंधित क्षेत्र में 2 या अधिक वर्षों का अनुभव। 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने और काम करने की क्षमता। 
  • ग्रामीण भारत और इसके मुद्दों और चुनौतियों के प्रति रुचि व समझ। 
  • मल्टीमीडिया और अन्य नवीन कहानी प्रस्तुत करने की तकनीकों के साथ सहजता।

विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप लाभ 

चयनित उम्मीदवारों को अग्रणी क्षेत्र के विशेषज्ञों से प्रशिक्षण के साथ-साथ 35,000 रुपये की मासिक सहायता राशि (मंथली स्टाइपेंड)।

विलेज स्क्वायर रूरल मीडिया फेलोशिप आवेदन की समयावधि 

अक्टूबर माह

फोटोग्राफी स्कॉलरशिपफेलोशिप 2025 – सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड

सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड्स प्रतियोगिता चार केटेगरी में विभाजित है। यह फोटोग्राफरों के लिए फोटोग्राफी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है। इस प्रतियोगिता में आर्किटेक्चर, क्रिएटिव, लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ, डॉक्यूमेंट्री, स्पोर्ट, ट्रैवल आदि श्रेणियां शामिल हैं।

प्रतियोगिता के लिए जिन चार केटेगरी के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है, वे निम्नलिखित हैं।

सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड पात्रता मानदंड

  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। प्रतियोगिता की केटेगरी के आधार पर 12 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। बशर्तें वह जिस केटेगरी के अंतर्गत आवेदन कर रहा है उसके लिए निर्धारित अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करता हो। 
  • निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विश्व फोटोग्राफी संगठन की वेबसाइट के माध्यम से फाइलें जमा करनी होंगी।
  • धमकी भरी, भ्रामक, अपमानजनक और अश्लील सामग्री वाली छवियां भेजने की अनुमति नहीं है।
  • भेजे जाने वाली छवियों की गुणबत्ता (रिज़ॉल्यूशन) अच्छी अथवा उच्च  होनी चाहिए जो प्रिंट मीडिया के लिए उपर्युक्त हों।

सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड लाभ

  • प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन विजेताओं को $25000 (25,000 डॉलर), फ्लाइट टिकट और लंदन में रहने की सुविधा मिलेगी।
  • यूथ अवार्ड विजेताओं को फ्लाइट टिकट और लंदन में रहने की सुविधा, सोनी डिजिटल इमेजिंग उपकरण मिलेंगे।
  • ओपन कॉम्पिटिशन इस प्रतियोगिता के तहत, 10 श्रेणियां हैं जिनके विजेताओं को  5,000 डॉलर, सोनी डिजिटल इमेजिंग उपकरण, फ्लाइट टिकट और रहने की सुविधा मिलेगी।
  • स्टूडेंट कॉम्पिटिशनविजेता विश्वविद्यालय को €30,000 (30,000 यूरो) का सोनी डिजिटल इमेजिंग उपकरण दिया जाता है।

**छात्र और एक शिक्षक के लिए फ्लाइट टिकट और रहने की सुविधा प्रदान की जाती है। 

सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड अंतिम तिथि 

सोनी वर्ल्ड फोटोग्राफी अवार्ड्स 2024 के लिए आवेदन 1 जून 2023, से शुरू हो चुके हैं। प्रत्येक केटेगरी के लिए अंतिम तिथि नीचे दी गई है। 

प्रतियोगिता अंतिम तिथि
छात्र प्रतियोगिता (स्टूडेंट कॉम्पिटिशन)  नवंबर 
युवा प्रतियोगिता (यूथ अवार्ड) जनवरी
खुली प्रतियोगिता (ओपन कॉम्पिटिशननोट(राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पुरस्कार और अल्फा महिला पुरस्कार सहित) जनवरी 
व्यावसायिक प्रतियोगिता (प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन), 

नोट: (लैटिन अमेरिका व्यावसायिक पुरस्कार और स्थिरता पुरस्कार सहित)

 जनवरी

ऊपर दी गई स्कॉलरशिप या पुरस्कार की जानकारी फोटोग्राफरों के लिए विश्व स्तर पर पहचान बनाने का एक अवसर हैं। यह लेख छात्र या पेशेवरों को फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

Photography Scholarship-Fellowship Program 2025अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – Nikon Scholarship Program के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम कितने प्रतिशत अंक लाना जरूरी है?

इस स्कॉलरशिप हेतु पात्र होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता नहीं है। आवेदकों को केवल 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

प्रश्न – क्या फोटोग्राफी एक अच्छा करियर है?

हाँ, वर्तमान में रचनात्मक क्षेत्रों में करियर बनाने के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी में करियर बनाना भी एक अच्छा निर्णय है। यह एक अच्छे वेतन प्रदान करने वाला रोजगार है। 

प्रश्न – भारत में फोटोग्राफी स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभ क्या हैं?

फोटोग्राफी के लिए स्कॉलरशिप या फेलोशिप के अंतर्गत मिलने वाले पुरस्कार विभिन्न संस्थानों के माध्यम से प्रदान किये जाते हैं। यह वित्तीय व गैर वित्तीय दोनों तरह के हो सकते हैं।

प्रश्न – फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए क्या जरूरी है?

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए फोटोग्राफी से सम्बंधित कौशल होने के साथ-साथ आवेदक को उस विशेष अवसर के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना चाहिए जिसके अंतर्गत वह आवेदन कर रहा है।

प्रश्न – फोटोग्राफी के लिए कौन-कौन से स्कॉलरशिप या फेलोशिप अवसर उपलब्ध हैं?

फोटोग्राफी के लिए कई भारतीय व विदेशी स्कॉलरशिप व फेलोशिप के अवसर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

यह भी पढ़ें – ओएनजीसी स्कॉलरशिप 2023, 48000 रुपए तक की स्कॉलरशिप पाने का अवसर

You may also like