Home छात्रवृत्ति Scholarship for Journalism 2025 – अब पत्रकारिता करना होगा आसान
स्कॉलरशिप फॉर जर्नलिज्म

Scholarship for Journalism 2025 – अब पत्रकारिता करना होगा आसान

by Sadhana Soni

Scholarship for Journalism 2025 – पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फोटो पत्रकारिता आदि शामिल हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई करने में विद्यार्थियों को अधिक पैसों को खर्च करना पड़ता है, लेकिन सौभाग्य से इस क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप भी उपलब्ध हैं। Scholarship for Journalism आपकी डिग्री प्राप्त करने में आने वाले खर्च को कम करने में मदद कर सकती हैं। यदि आप भी अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई के खर्च के लिए स्कॉलरशिप की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है।

इस लेख में कुछ शीर्ष पत्रकारिता स्कॉलरशिप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को शामिल किया है। इस जानकारी में स्कॉलरशिप पात्रता, पुरस्कार, समय सीमा और आवेदन प्रक्रिया शामिल है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार Scholarship for Journalism का चयन कर आवेदन कर सकते हैं।

Scholarship for Journalism 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय पत्रकारिता के लिए स्कॉलरशिप 2025
किसके द्वारा विभिन्न संस्थानों द्वारा
किसके लिए पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए
लाभ प्रत्येक स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
वर्ष 2025
आवेदन ऑनलाइन /ऑफलाइन

Scholarship for Journalism 2025 – उद्देश्य

पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न स्कॉलरशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें अपनी पढ़ाई में आने वाले खर्च में मदद प्रदान करना है।

Scholarship for Journalism 2025 – स्कॉलरशिप की लिस्ट

कुछ महत्वपूर्ण Scholarship for Journalism की लिस्ट नीचे दी गई है, जिसके लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

  1. संस्कृति – प्रभा दत्त फ़ेलोशिप
  2. दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप
  3. द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म
  4. साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी)

Scholarship for Journalism 2025 – विवरण

Scholarship for Journalism की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप विवरण
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप संस्कृति – प्रभा दत्त फैलोशिप ऐसी युवा महिला पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी जाती है जो समकालीन प्रासंगिकता के किसी भी विषय पर जांच और शोध करना चाहती हैं। यह फेलोशिप हर साल दी जाती है। यह फेलोशिप प्रोग्राम 10 महीने तक चलता है और फेलो को  1,00,000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। फेलो अपने कार्य के लिए  हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी क्षेत्रीय भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप Danish Siddiqui journalism scholarship , दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इस स्कॉलरशिप के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने किसी सरकारी कॉलेज में पत्रकारिता डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने वाले विद्यार्थियों को 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म हेरोल्ड डब्ल्यू मैकग्रा, जूनियर सेंटर फॉर बिजनेस जर्नलिज्म, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में क्रेग न्यूमार्क ग्रेजुएट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की एक पहल के तहत अनुभवी पत्रकारों से द मैकग्रा फेलोशिप फॉर बिजनेस जर्नलिज्म  के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस फैलोशिप का उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्त और व्यापार से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के उच्च प्रभाव, महत्वाकांक्षी कवरेज का समर्थन करना है। चयनित फेलो को 15,000 अमरीकी डॉलर तक का अनुदान प्राप्त होगा।
साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी) दक्षिण एशिया पत्रकारिता फैलोशिप (SAJP) यूके के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय द्वारा वित्त पोषित और वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक अवसर है। फेलोशिप का उद्देश्य भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के मध्य-कैरियर के पत्रकार हैं। फेलोशिप का पाठ्यक्रम उन तरीकों पर ध्यान केंद्रित करता है जिनमें मीडिया को जिम्मेदार ठहराया जाता है, और व्यापक संदर्भ जिसमें राजनीतिक संस्थान संचालित होते हैं। चयनित फेलो को कार्यक्रम की पूरी फीस और अन्य लाभ प्राप्त होंगे।

Scholarship for Journalism 2025 – पात्रता मानदंड

विद्यार्थियों को Scholarship for Journalism के लिए आवेदन करने हेतु कुछ विशेष योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। योग्यता मानदंड की जानकरी निम्नलिखित है।

स्कॉलरशिप का नाम पात्रता मानदंड
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप ·         आवेदक एक भारतीय महिला हो।

·         25 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में हों।

·         एक प्रिंट मीडिया पत्रकार होना चाहिए।

दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप ·         आवेदक ईडब्ल्यूएस श्रेणी (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से सम्बंधित होना चाहिए।

·         आवेदक ने ग्रेजुएशन करने के लिए एक सरकारी कॉलेज में पत्रकारिता डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया हो।

·         आवदेक की पारिवारिक वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से कम होना चाहिए।

द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म ·         आवदेक एक फ्रीलान्स पत्रकार, रिपोर्टर या संपादक हो जो वर्तमान में किसी समाचार संगठन या गैर-लाभकारी पत्रकारिता में काम कर रहा हो।

·         पत्रकारिता में कम से कम पांच साल का पेशेवर अनुभव हो।

साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी) ·         आवेदक भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान या मालदीव का नागरिक हो।

·         फेलोशिप की अवधि के अंत में नागरिकता वाले देश में लौटें।

·         आवेदन के समय स्नातकोत्तर स्तर की योग्यता (या प्रासंगिक क्षेत्र में समकक्ष पेशेवर प्रशिक्षण या अनुभव) हो।

·         आवेदन करने से पहले कम से कम सात साल का कार्य अनुभव हो।

·         राजनीतिक या आर्थिक क्षेत्रों में काम कर रहे मध्य-कैरियर पत्रकार बनें।

·         अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान हो।

·         ब्रिटिश या दोहरी-ब्रिटिश नागरिकता न रखते हों।

·         फेलोशिप के सभी सम्बंधित दिशानिर्देशों और अपेक्षाओं का पालन करने के लिए सहमत होना चाहिए।

Scholarship for Journalism 2025 – लाभ

Scholarship for Journalism के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा हेतु  निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

स्कॉलरशिप का नाम लाभ
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप चयनित फेलो को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी जो दो किश्तों में प्रदान की जाएगी।
दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म चयनित फेलो को प्रत्येक परियोजना के लिए 15,000 अमेरिकी डॉलर तक का अनुदान दिया जाएगा।
साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी) प्रोग्राम की पूरी फीस।

फेलोशिप की अवधि के लिए रहने का खर्च।

आवेदक के निवासी देश से ब्रिटेन के लिए इकोनॉमी हवाई किराया।

Scholarship for Journalism 2025 – अंतिम तिथि

इच्छुक विद्यार्थियों को Scholarship for Journalism का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। प्रत्येक स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि का विवरण नीचे दिया गया है।

स्कॉलरशिप का नाम अंतिम तिथि
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप हमेशा खुली रहती है।
दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप  जनवरी
द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म हमेशा खुली रहती है।
साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी) अक्टूबर

Scholarship for Journalism 2025 – आवश्यक दस्तावेज

स्कॉलरशिप आवेदन के समय लगने वाले अनिवार्य दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

स्कॉलरशिप का नाम आवश्यक दस्तावेज
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप ·         दो पेज का सीवी, प्रपोजल और काम के 5 प्रकाशित सैंपल।

·         दो रेफरी के नाम और संपर्क पते/टेलीफोन।

दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप  ·         अपडेटेड रिज्यूमे सबमिट करना होगा।
द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म  ·         अच्छी तरह से केंद्रित स्टोरी प्रपोजल (3 पेजों से अधिक का नहीं)

·         पत्रकारिता के तीन नमूने

·         रिज्यूमे / सीवी

·         रिफरेन्स के दो पत्र

साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी)  ·         डिग्री प्रमाण पत्र या डिग्री प्रतिलेख

Scholarship for Journalism 2025 – आवेदन प्रक्रिया

Scholarship for Journalism के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। प्रत्येक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की जानकारी इस प्रकार है।

स्कॉलरशिप का नाम आवेदन प्रक्रिया
संस्कृति-प्रभा दत्त फ़ेलोशिप ऑनलाइन आवेदन के लिए – fellowships@sanskritifoundation.org / ऑफिशियल वेबसाइट

 

ऑफलाइन आवेदन के लिए – संस्कृति फाउंडेशन, सी-11, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110 016

दानिश सिद्दीकी जर्नलिज्म स्कॉलरशिप स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
द मक्ग्रॉ फ़ेलोशिप फॉर बिज़नेस जर्नलिज्म स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
साउथ एशिया जर्नलिज्म फ़ेलोशिप (एस ए जे पी) स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें – दीन दयाल स्पर्श योजना 2025, कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को मिलेंगे 6000 रुपए प्रतिवर्ष

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like