Home छात्रवृत्ति Hindi Scholarship 2025 – गैर हिंदी भाषी छात्रों के लिए हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक शिक्षा का अवसर
हिंदी स्कॉलरशिप 2023

Hindi Scholarship 2025 – गैर हिंदी भाषी छात्रों के लिए हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक शिक्षा का अवसर

by Sadhana Soni

गैर हिंदी भाषी राज्यों के छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हिंदी स्कॉलरशिप की शुरुआत की है, जिसका मुख्य अभिप्राय है कक्षा 11 से पीएचडी तक के छात्रों को हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक अध्ययन हेतु प्रोत्साहन प्रदान करना। गैर-हिंदी भाषी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के कोटा के अनुसार प्रतिवर्ष 2,500 स्कॉलरशिप वितरित की जाती हैं।

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – उद्देश्य

Table of Contents

हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) योजना का मुख्य उद्देश्य गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी के अध्ययन को बढ़ावा देना है ताकि ऐसे स्थान जहां हिंदी का ज्ञान महत्वपूर्ण और आवश्यक है, वहां शिक्षण और अन्य पदों पर उपर्युक्त कर्मचारी उपलब्ध कराए जा सकें।  

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम हिंदी स्कॉलरशिप 2025
किसके द्वारा शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा
किसके लिए गैर-हिंदी भाषी राज्यों के विद्यार्थियों के लिए
स्कॉलरशिप की संख्या  प्रतिवर्ष 2,500 स्कॉलरशिप
लाभ   कक्षा के स्तर के आधार पर 300 से लेकर 500 रुपए तक प्रतिमाह
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.education.gov.in/

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – लाभ

हिंदी में पोस्ट मैट्रिक स्तर पर अध्ययन करने वाले गैर-हिंदी भाषी राज्यों के छात्रों को मिलने वाले स्कॉलरशिप का लाभ कक्षा के आधार पर निम्नानुसार हैं।

कक्षा स्कॉलरशिप राशि
11वीं और 12वीं (+2 चरण, इंटरमीडिएट प्री यूनिवर्सिटी/प्री डिग्री) 300 रुपए प्रति माह
बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम (पास या ऑनर्स) या समकक्ष परीक्षा 500 रुपए प्रति माह
एम.ए., एम.लिट. और समकक्ष पाठ्यक्रम और हिंदी टीचर ट्रेनिंग कोर्स/पीएचडी। 1000 रुपए प्रति माह

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – पात्रता मानदंड

निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार हिंदी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • 11वीं और 12वीं (+2 चरण, इंटरमीडिएट प्री यूनिवर्सिटी/प्री डिग्री) की पढ़ाई के लिए आवेदक 10वीं/हाई स्कूल/मैट्रिक पास होना चाहिए। 
  • बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम (पास या ऑनर्स) या समकक्ष पढ़ाई के लिए आवेदक 12वीं/इंटरमीडिएट/प्री यूनिवर्सिटी/प्री डिग्री प्राप्त की हो। 
  • एम.ए., एम.लिट. व समकक्ष पाठ्यक्रम और हिंदी टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए आवेदक बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम (पास या ऑनर्स) या समकक्ष परीक्षा पास की हो। 
  • हिंदी में पीएचडी के लिए आवेदक एम.ए., एम.लिट.(हिंदी)/प्री पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो।

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – नियम व शर्तें

  • किसी भी गैर-हिंदी भाषी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है, वे हिंदी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • गैर-हिंदी राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, लक्षद्वीप, मिजोरम और पुदुचेरी शामिल हैं। 
  • वे सभी उम्मीदवार जो गैर हिंदी भाषी राज्यों से हैं, लेकिन किसी भी उद्देश्य से हिंदी भाषी राज्य में रह रहे हैं, वे इस योजना के तहत स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के लिए पात्र नहीं होंगे। निवास की यह शर्त उन अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगी जो पहले से ही हिंदी भाषी राज्यों में पढ़ रहे हैं। 
  • स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी तब तक आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे, जब तक कि उन्होंने हिंदी को एक विषय के रूप में न लिया हो, यह अनिवार्यता इस लिए है ताकि वे उसी विश्वविद्यालय के एमए (हिंदी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र बन सकें। यह शर्त उन विश्वविद्यालयों के मामले में लागू नहीं होगी जो एम.ए. (हिन्दी) परीक्षाएँ आयोजित नहीं करते हैं। 
  • एम.ए. पाठ्यक्रम के लिए भी यह आवश्यक है कि आवेदक ने हिंदी को अपने मुख्य विषय के रूप में चुना हो। यह उन विश्वविद्यालयों के मामलों में लागू होता है, जहां उम्मीदवारों को एम.ए. डिग्री के लिए दो विषयों की पेशकश की जाती है।
  • जो अभ्यर्थी पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं या निजी तौर पर किसी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं हैं।  
  • हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के लिए छात्र को योग्यता परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • विद्यार्थियों का चयन उनके राज्य के लिए निर्धारित कोटा के आधार पर होगा। 
  • स्कॉलरशिप को अगली कक्षा में जारी रखने के लिए आवेदक को हर वर्ष नया आवेदन करना होगा। साथ ही यह भी जरूरी है कि आवेदक ने वर्तमान परीक्षा एक बार में पास की हो।

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्कॉलरशिप की संख्या

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्कॉलरशिप की संख्या
आंध्र प्रदेश  480
असम 89
गुजरात 135
जम्मू और कश्मीर 23
कर्नाटक 325
केरल 239
महाराष्ट्र 255
मणिपुर 10
मेघालय 10
नागालैंड 5
ओडिशा 110
पंजाब 68
सिक्किम 5
तमिलनाडु 455
त्रिपुरा 15
पश्चिम बंगाल 239
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 5
चंडीगढ़ 5
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 5
अरुणाचल प्रदेश 5
गोवा 3
लक्षद्वीप 3
मिजोरम 5
पांडिचेरी 6
कुल 2,500

Hindi Scholarship 2025 – आवश्यक दस्तावेज

हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास तैयार रखने चाहिए। 

  • आवेदन फार्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली पास की गई कक्षा की अंकसूची  
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • स्कूल/कॉलेज में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण 

Hindi Scholarship 2025 – स्कॉलरशिप की अवधि और नवीनीकरण

किसी उम्मीदवार को दिया गया पुरस्कार केवल उसी पाठ्यक्रम के लिए सीमित रहेगा जिसके लिए वह दिया गया है। स्कॉलरशिप पुरस्कार पाठ्यक्रम के दौरान अच्छे आचरण और उपस्थिति में नियमितता के आधार पर दिया जाता है। आगे के वर्षों में छात्रवृत्ति के लिए विचार किया जा सकता है, बशर्ते स्कॉलर छात्र हिंदी में पास हो, अगली उच्च कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित कर ले और अगली उच्च कक्षा में भी, हिंदी अध्ययन के पाठ्यक्रम का हिस्सा हो। 

पी.एच.डी. के लिए स्कॉलरशिप की अवधि 2 से 3 वर्ष है। लेकिन यह अवधि अनुसंधान कार्य में अच्छी प्रगति और शैक्षणिक प्राधिकारियों की सिफारिश के आधार पर एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है।

Hindi Scholarship 2025 – सम्पर्क विवरण

आवेदन हेतु इच्छुक सभी उम्मीदवार अपने संस्थान, जहाँ वे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वहां संपर्क कर सकते हैं।

Hindi Scholarship 2025 – आवेदन प्रक्रिया

भारत सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद संबंधित राज्य प्रशासन द्वारा हर साल योजना की घोषणा की जाती है और प्रेस विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

आवेदक जिस गैर-भाषी राज्य से सम्बंधित है उसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे।

Hindi Scholarship 2025 (Scholarship in Hindi) – FAQs

प्रश्न – हिंदी स्कॉलरशिप क्या है?

हिंदी स्कॉलरशिप, शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कक्षा 11 से पीएचडी तक के गैर-हिंदी भाषी राज्यों के विद्यार्थियों को हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक अध्ययन के लिए प्रदान की जाती है। 

प्रश्न – हिंदी स्कॉलरशिप के तहत कितनी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं?

हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के तहत गैर-हिंदी भाषी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उपलब्ध स्कॉलरशिप की संख्या 2,500 है। 

प्रश्न – हिंदी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

किसी भी गैर-हिंदी भाषी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है, वे अपनी पोस्ट मैट्रिक पढ़ाई के लिए हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – हिंदी स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन किस आधार पर होता है?

हिंदी स्कॉलरशिप (Scholarship in Hindi) के लिए विद्यार्थियों का चयन उनके लिए निर्धारित योग्यता व राज्य के लिए उपलब्ध कोटा के आधार पर होता है।  

प्रश्न – हिंदी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

राज्य प्रशासन द्वारा योजना की घोषणा व प्रेस विज्ञापन द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक योग्य विद्यार्थी अपने गैर-भाषी राज्य जहाँ से वे सम्बंधित हैं, वहां से आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – एस बी आई एफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स 2023

You may also like