अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों को अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि वे बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी आगे की पढाई कर सकें। समाज कल्याण और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार ने राज्य स्तर पर अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर कई सारी एससी स्कॉलरशिप प्रदान की हैं। ये स्कॉलरशिप आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को उपयुक्त आर्थिक मदद प्रदान करती हैं। एससी स्कॉलरशिप को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, राजीव गांधी नेशनल फैलोशिप और विदेशी स्कॉलरशिप में बांटा गया है।
यह लेख आपको एससी स्कॉलरशिप से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे एससी स्कॉलरशिप, उसकी योग्यता, एप्लीकेशन प्रक्रिया, पुरस्कार विवरण, चयन मानदंड, आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि से परिचित कराता है।
SC Scholarship 2025 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | SC स्कॉलरशिप 2025 |
किसके द्वारा? | समाज कल्याण और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार |
किसके लिए? | अनुसूचित जाति (SC) के विद्यार्थियों के लिए |
लाभ | विद्यार्थी की कक्षा के आधार पर अलग-अलग |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | – |
वर्ष | 2025 |
SC Scholarship 2025 – संपूर्ण सूची
निम्नलिखित तालिका भारत में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उपलब्ध सभी प्रकार की स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी प्रदान करती है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने लिए स्कॉलरशिप देख सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता हो और निर्धारित समयसीमा के भीतर उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सरकारों द्वारा दी जा रही एससी स्कॉलरशिप की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SC Scholarship 2025 सूची
SC विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं।
- प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
- पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
- स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर एस सी स्टूडेंट्स
- यूजीसी नेशनल फेलोशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
- नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
- स्कीम ऑफ़ फ्री कोचिंग फॉर एस सी स्टूडेंट्स
नोट – ऊपर दी गई आवेदन की समयावधि अस्थाई है। यह स्कॉलरशिप देने वाले संस्थान के निर्णय के आधार पर बदली जा सकती है।
SC Scholarship 2025 – प्री–मैट्रिक स्कॉलरशिप
यह एससी स्कॉलरशिप भारत सरकार द्वारा दी जाती है और राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) द्वारा लागू की जाती है। इसका उद्देश्य नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को आर्थिक रूप से मदद करना है और पैसे की कमी के कारण उनके ड्रॉपआउट को कम करना है जिससे वे अपनी आगे की पढाई जारी रख सकें। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्कॉलर को दी जाने वाली आर्थिक मदद की राशि यहां पर दी गई है।
एससी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप की संख्या – NA
समय सीमा – अप्रैल
स्कॉलरशिप राशि – हर महीने (10 महीने तक) डे स्कॉलर्स को 225 रुपए व हॉस्टलर्स को 525 रुपए
हर साल किताबें और एडहॉक अनुदान डे स्कॉलर्स को 750 रुपए व हॉस्टलर्स को 1,000 रुपए
योग्यता
- छात्रों को एससी केटेगरी से संबंधित होना चाहिए।
- माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- छात्रों को केंद्र सरकार से कोई अन्य धनराशि नहीं मिलनी चाहिए।
- आवेदक को किसी सरकारी स्कूल या सरकार या केंद्रीय / राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में एक रेगुलर छात्र होना चाहिए।
एप्लीकेशन प्रक्रिया
- छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) या संबंधित राज्य पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करना चाहिए।
- निम्नलिखित डॉक्यूमेंट को मुख्य एप्लीकेशन के साथ अपलोड किया जाना चाहिए: पासपोर्ट आकार की फोटो, प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित प्रतियां, डिप्लोमा, डिग्री आदि, जाति प्रमाण पत्र और आय घोषणा पत्र।
चयन प्रक्रिया
- सभी योग्य एससी छात्रों को स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के बारे में यहां पढ़ें।
SC Scholarship 2025 – पोस्ट–मैट्रिक स्कॉलरशिप
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप केंद्र प्रायोजित योजना है जिसे राज्य सरकारों के माध्यम से लागू किया जाता है। अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप योजना अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिकुलेशन या पोस्ट-माध्यमिक स्तर पर आर्थिक मदद प्रदान करती है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें।
एससी के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप की संख्या – NA
समय सीमा – अप्रैल
स्कॉलरशिप राशि – ग्रुप 1 – (I) चिकित्सा, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कृषि आदि में डिग्री और पोस्टग्रेजुएट स्तर के पाठ्यक्रम।
(II) प्रबंधन और चिकित्सा में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम
(III) सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस / आईसीएफए आदि
(IV) एमफिल, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल कार्यक्रम
डे स्कॉलर भत्ता 1,200 रुपए , हॉस्टलर्स भत्ता 550 रुपए, रीडर्स भत्ता (नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए) 240 रुपए (प्रत्येक को 10 महीने के लिए)
ग्रुप 2 – प्रोफेशनल कोर्स में डिग्री, फार्मेसी, नर्सिंग इत्यादि में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए डे स्कॉलर भत्ता 820 रुपए , हॉस्टलर्स भत्ता 530 रुपए, रीडर्स भत्ता (नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए) 240 रुपए (प्रत्येक को 10 महीने के लिए)
ग्रुप 3 – ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स जो ग्रुप 1 और 2 में शामिल नहीं हैं, उनके लिए डे स्कॉलर भत्ता 570 रुपए , हॉस्टलर्स भत्ता 300 रुपए, रीडर्स भत्ता (नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए) 200 रुपए (प्रत्येक को 10 महीने के लिए)
ग्रुप 4 – पोस्ट मैट्रिकुलेशन स्तर के गैर-डिग्री कोर्स (10 वीं उत्तीर्ण) के लिए डे स्कॉलर भत्ता 380 रुपए, हॉस्टलर्स भत्ता 230 रुपए, रीडर्स भत्ता (नेत्रहीन उम्मीदवारों के लिए) 160 रुपए (प्रत्येक को 10 महीने के लिए)
नोट – रखरखाव भत्ता के अलावा, छात्रों को नॉन-रिफंडेबल फीस, पढाई यात्रा खर्च, थीसिस टाइपिंग / प्रिंटिंग खर्च, किताब खरीदने का खर्च और बुक बैंक सुविधाओं के लिए रिंबर्समेंट भी दी जाएगी।
योग्यता
- मान्यता प्राप्त संस्थानों / विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में पोस्ट-मैट्रिक या पूर्व माध्यमिक पाठ्यक्रमों में दाखिल एससी छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- छात्र के माता-पिता / अभिभावकों की वार्षिक पारिवारिक आय रूपया 5 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
एप्लीकेशन प्रक्रिया
- एप्लीकेशन फॉर्म नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) या संबंधित राज्य पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है।
- उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, डिग्री आदि की स्व-सत्यापित प्रतियों और जाति प्रमाण पत्र और आय घोषणा जैसे स्कैन किए गए आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
चयन प्रक्रिया
- सभी एससी उम्मीदवार एप्लीकेशन ऑफ़ मीन्स टेस्ट के योग्य हैं।
SC Scholarship 2025 – राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप
एससी के लिए राजीव गांधी नेशनल फैलोशिप
स्कॉलरशिप की संख्या – 2,000
समय सीमा – जुलाई से अक्टूबर
राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप या आरजीएनएफ योजना को एससी छात्रों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। हर साल अनुसूचित जाति के छात्रों को 2,000 स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। छात्रों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में दाखिला लेनी चाहिए। फेलोशिप विशेष रूप से एम फिल और पीएचडी के छात्रों को दी जाती है।
राजीव गांधी नेशनल फैलोशिप पुरस्कार विवरण
अवधि | पाठ्यक्रम का नाम | स्कॉलरशिप की दर | विषय |
2 साल | एम फिल | शुरूआती 2 वर्षों के लिए 25,000 रुपए (जेआरएफ) | विज्ञान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान |
बाकी के कार्यकाल के लिए 28,000 रुपए (एसआरएफ) | |||
शुरूआती 2 वर्षों के लिए 25,000 रुपए (जेआरएफ) | इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी | ||
बाकी के कार्यकाल के लिए 28,000 रुपए (एसआरएफ) | |||
शुरूआती 2 वर्षों के लिए 10,000 रुपए | मानविकी और सामाजिक विज्ञान के लिए आकस्मिक | ||
(बाकी के कार्यकाल के लिए) 20,500 रुपए | |||
5 साल | पीएचडी | शुरूआती 2 वर्षों के लिए 12,000 रुपए | विज्ञान, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी के लिए आकस्मिक |
बाकी के कार्यकाल के लिए 25,000 रुपए | |||
होस्ट संस्था को प्रति छात्र 3,000 रुपए प्रति वर्ष | विभागीय सहायता | ||
विकलांग छात्रों के मामले में 2,000 रुपए प्रति माह | रीडर्स सहायता |
योग्यता
- एससी केटेगरी से संबंधित छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं।
- उन्हें किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान में एमफिल / पीएचडी डिग्री में दाखिला लेना चाहिए।
एप्लीकेशन प्रक्रिया
- छात्र आरजीएनएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं।
- एप्लीकेशन को दो भागों में भरा जा सकता है : (1) व्यक्तिगत विवरण (2) शैक्षणिक योग्यता और रिसर्च अनुभव।
- आवेदकों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने की जरुरत होती है : मार्क शीट और संस्थान का प्रमाण पत्र (सभी पीडीएफ या जेपीजी प्रारूप में) ।
SC Scholarship 2025 – नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप की संख्या – 100
समय सीमा – दिसंबर (अकादमिक वर्ष में एक बार)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों / प्रोफेशनल्स का सहयोग करने के लिए नेशनल प्रवासी स्कॉलरशिप की पहल शुरू की है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वो इस फैलोशिप के माध्यम से विदेश में अध्ययन करने में सक्षम होंगे। एससी केटेगरी से संबंधित छात्र या प्रोफेशनल्स जो विदेशी संस्थानों में स्नातकोत्तर या पीएचडी करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं।
इस एससी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आने वाले अध्ययन के क्षेत्र इंजीनियरिंग और प्रबंधन, शुद्ध विज्ञान और अनुप्रयुक्त विज्ञान, कृषि विज्ञान और चिकित्सा, अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य, एकाउंटिंग फाइनेंस, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और ललित कला हैं। सरकार 100 स्कॉलरशिप देती है, जिसमें से 30% महिला आवेदकों को दी जाती हैं। एससी केटेगरी के लिए 90 स्कॉलरशिप और 4 वर्ष का अनुदान दिया जाता है। पीएचडी छात्रों के लिए पुरस्कार की अवधि 4 वर्ष और मास्टर छात्रों के लिए 3 वर्ष है।
तालिका में विदेशी विश्वविद्यालयों में रिसर्च करने वाले चयनित अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को दिए जाने वाले स्कॉलरशिप पुरस्कार का उल्लेख किया गया है:
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप पुरस्कार विवरण
क्र.सं. | भत्ता के प्रकार | यूएस | यूके |
1 | वार्षिक रखरखाव भत्ता | अमरीकी डालर 15,400 | जीबीपी 9,900 |
2 | रिसर्च / शिक्षण सहायता | सप्प्लिमेंटेड | सप्प्लिमेंटेड |
3 | आकस्मिक | अमरीकी डालर 1,500 | जीबीपी 1100 |
4 | आकस्मिक यात्रा भत्ता | 20 अमरीकी डालर | NA |
5 | वीजा शुल्क, मतदान कर इत्यादि | वास्तविक फीस | वास्तविक फीस |
6 | हवाई यात्रा, स्थानीय यात्रा आदि | जैसा लागू हो | जैसा लागू हो |
चयनित उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा उम्मीदवार पर खर्च की जाने वाली वास्तविक राशि के लिए नोटरी से पहले एक गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर एक बांड लिखने की जरुरत होती है। तथा स्कॉलरशिप का लाभ उठाते हुए उम्मीदवार अध्ययन या रिसर्च के पाठ्यक्रम को नहीं बदल सकते हैं।
योग्यता
- एससी केटेगरी से संबंधित आवेदक अप्लाई कर सकते हैं।
- तथा इनकी आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदकों को अपनी अंतिम परीक्षा में 55% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।
- वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन प्रक्रिया
1. योग्य उम्मीदवार इस एससी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं –
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: लॉगिन विवरण बनाने के लिए ‘रजिस्टर योरसेल्फ’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बाद, एप्लीकेशन को प्रोसीड करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप 4: व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा विवरण, रोजगार विवरण और वीजा विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण को भरें।
स्टेप 5: नीचे बताये गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें –
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
- वर्तमान पते का प्रमाण
- स्थायी पता का प्रमाण
- योग्यता मार्कशीट / डिग्री
- अंकों के लिए वैध डॉक्यूमेंट
- विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश के संबंध में मान्य डॉक्यूमेंट
- परिवार के सभी कमाने वाले सदस्यों का आय प्रमाण पत्र
- नियोक्ता का एनओसी प्रमाण पत्र
स्टेप 6 : भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करें।
SC Scholarship 2025 – चयन प्रक्रिया
जिन छात्रों ने पहले से ही किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश ले लिया है या उस देश में किसी अधिकृत निकाय द्वारा शिक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो चयन और स्क्रीनिंग समिति यहां दिए गए गाइडलाइन्स के आधार पर उपयुक्त सिफारिशें करेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – SC Scholarship क्या है?
एस सी स्कॉलरशिप के तहत अनुसूचित जाति (SC) के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। विशेषतः एस सी केटेगरी के विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
प्रश्न -एससी (अनुसूचित जाति) के विद्यार्थियों के लिए कौन सी स्कॉलरशिप सबसे अच्छी है?
राजीव गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप या आर जी एन एफ स्कीम अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली एक फेलोशिप है। इसके लिए प्रति वर्ष अनुसूचित जाति के 2,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। आवेदकों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में नामांकित होना चाहिए।
प्रश्न – अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप के लिए न्यूनतम आय कितनी होना चाहिए?
2.50 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थी एस सी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्र होंगे। हालांकि, राज्य सरकार सबसे गरीब परिवारों की पहचान कर उन्हें लाभ प्रदान करने को प्राथमिकता देती है।
प्रश्न – एस सी विद्यार्थियों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं?
SC विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप निम्नलिखित हैं।
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर एस सी स्टूडेंट्स
यूजीसी नेशनल फेलोशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप फॉर एस सी स्टूडेंट्स
स्कीम ऑफ़ फ्री कोचिंग फॉर एस सी स्टूडेंट्स
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें – SC Scholarship – Complete List, Eligibility and Application Process