Home छात्रवृत्ति L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships – विज्ञान शिक्षा हेतु छात्राओं को प्रोत्साहन
L'Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships – विज्ञान शिक्षा हेतु छात्राओं को प्रोत्साहन

by Himanshi

लॉरियल इंडिया (L’Oréal India) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को विज्ञान विषय-क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत जिन छात्राओं ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया है एवं विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं, वे इस छात्रवृति कार्यक्रम के तहत आवेदन कर सकती हैं। 

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships का उद्देश्य युवा महिला विद्यार्थियों को विज्ञान विषय-क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित कर समर्थन प्रदान करना है। लॉरियल इंडिया छात्रवृति कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई जिसके अन्तर्गत युवा महिलाओं को विज्ञान विषय क्षेत्र में स्नातक पाठ्यक्रम अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। 

चयनित महिला स्कॉलर्स को भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और पीएचडी (PhD) स्तरीय निम्नलिखित विज्ञान के क्षेत्रों में अध्ययन हेतु कॉलेज शुल्क के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

  • शुद्ध विज्ञान (Pure Sciences)
  • जीव विज्ञान (Life Sciences)
  • प्रायोगिक विज्ञान (Applied Sciences)
  • इंजीनियरिंग (Engineering)
  • चिकित्सा (Medicine)
  • कॉस्मेटोलॉजी (Cosmetology)
  • कॉस्मेटिक विज्ञान (Cosmetic Science)
  • फार्माकोलॉजी (Pharmacology)
  • अन्य विज्ञान विषय के क्षेत्र

L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25 के अंतर्गत 2 प्रोग्राम शामिल है: 

  • L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 फॉर UG स्टूडेंट्स 
  • L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25 फॉर PG एंड PHD स्टूडेंट्स 

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships – संक्षिप्त विवरण 

Table of Contents

स्कॉलरशिप लॉरियल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप्स 2024-25
प्रदाता लॉरियल इंडिया
लाभार्थी UG, PG एवं PhD पाठ्यक्रम में पढ़ रहीं छात्राएँ
लाभ 2.5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships  (UG छात्राओं के लिए) – अंतिम तिथि

स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। सभी पात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

Kotak Suraksha Scholarship Program 2024-25 – दिव्यांग छात्रों के लिए अवसर

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships (UG छात्राओं के लिए) पात्रता मापदंड

  • यह स्कॉलरशिप केवल महिला छात्राओं के लिए उपयुक्त है।
  • आवेदक छात्रों को विज्ञान संबंधित क्षेत्र में पूर्वस्नातक (UG) डिग्री के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक ने कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण की हो।
  • कक्षा 12 में कम से कम 85% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹6,00,000 से कम होनी चाहिए।
  • पूरे भारत भर के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • L’Oréal India और Buddy4Study के एम्प्लॉईज़ के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25 (UG छात्राओं के लिए) – लाभ

चयनित छात्राओं को ₹62,500 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 (UG छात्राओं के लिए) – आवश्यक दस्तावेज़

  • आयु प्रमाण की सत्यापित प्रति (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि)
  • माता-पिता के आय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति (निम्नलिखित में से कोई एक)
    • सरकारी संस्थान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
    • स्थायी नियोक्ता द्वारा जारी वेतन पर्ची
    • फॉर्म 16 (आयकर रिटर्न फॉर्म)

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships – आवेदन प्रक्रिया

  • एप्लीकेशन पेज पर नीचे दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने Buddy4Study पंजीकृत आईडी के साथ लॉगिन करें।
    • यदि पंजीकृत नहीं हैं, तो ईमेल/मोबाइल/Google अकाउंट के माध्यम से पंजीकरण करें।
  • आपको ‘L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25’ आवेदन फॉर्म पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • ‘Start Application’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शर्तों और नियमों को पढ़ें और स्वीकृति दें।
  • ‘Preview’ बटन पर क्लिक कर भरे गए विवरण की समीक्षा करें।
  • यदि सभी विवरण सही हैं, तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 – (PG एवं PhD छात्राओं के लिए) 

यह छात्रवृत्ति स्नातकोत्तर और पीएचडी की पढ़ाई कर रही महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें अपने शैक्षिक और व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।

L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25 (PG एवं PhD छात्राओं के लिए) – अंतिम तिथि

स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। सभी पात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं। 

(नोट: ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 (PG एवं PhD छात्राओं के लिए) – पात्रता मापदंड

  • यह स्कॉलरशिप केवल महिला छात्राओं के लिए उपयुक्त है।
  • आवेदक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, फार्मा, जीवन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology) आदि क्षेत्रों में स्नातकोत्तर (PG) या पीएचडी (किसी भी वर्ष) में अध्ययनरत हों।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹6,00,000 से कम होनी चाहिए।
  • पूरे भारत भर के छात्र आवेदन के पात्र हैं।
  • अंतिम चयन भारत के मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र जमा करने पर निर्भर करेगा।
  • L’Oréal India और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 (PG एवं PhD छात्राओं के लिए) – लाभ

चयनित छात्राओं को ₹1,00,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 (PG एवं PhD छात्राओं के लिए)- आवश्यक दस्तावेज़

  • आयु प्रमाण की सत्यापित प्रति (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि)
  • माता-पिता के आय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति (निम्नलिखित में से कोई एक)
    • सरकारी संस्थान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
    • स्थायी नियोक्ता द्वारा जारी वेतन पर्ची
    • फॉर्म 16 (आयकर रिटर्न फॉर्म)

L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships – आवेदन प्रक्रिया

  • एप्लीकेशन पेज परनीचे दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपने Buddy4Study पंजीकृत आईडी के साथ लॉगिन करें।
    • यदि पंजीकृत नहीं हैं, तो ईमेल/मोबाइल/Google अकाउंट के माध्यम से पंजीकरण करें।
  • आपको ‘L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25’ आवेदन फॉर्म पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • ‘Start Application’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • शर्तों और नियमों को पढ़ें और स्वीकृति दें।
  • ‘Preview’ बटन पर क्लिक कर भरे गए विवरण की समीक्षा करें।
  • यदि सभी विवरण सही हैं, तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 – संपर्क विवरण  

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन नंबर– 011-430-92248 (एक्सटेंशन-117) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)

ईमेल- fywis-loreal@buddy4study.com 

L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships 2024-25 – FAQs

प्रश्न – L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships का मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर – इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना और वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

प्रश्न – L’Oréal India for Young Women in Science Scholarships किन छात्राओं के लिए उपलब्ध है?

उत्तर – यह छात्रवृत्ति उन छात्राओं के लिए उपलब्ध है जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और विज्ञान के क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, या पीएचडी स्तर की पढ़ाई करना चाहती हैं।               

प्रश्न – L’Oréal India छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?

उत्तर – इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी।

प्रश्न –  L’Oréal India For Young Women In Science Scholarships 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर – आवेदन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है: 

1. आवेदक छात्राओं को बहु-स्तरीय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।

2. इसमें निम्नलिखित विवरण प्रदान करना शामिल होगा 

    • व्यक्तिगत जानकारी/शैक्षणिक विवरण/दस्तावेज़/संदर्भ विवरण
    • विषयगत प्रश्न: उम्मीदवारों के बारे में जानकारी और उनकी आकांक्षाओं से संबंधित प्रश्न।

3. छात्रों का चयन विभिन्न साइंस स्ट्रीम के छात्रों को निम्नलिखित आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

    • मेरिट: कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का प्रदर्शन। 
    • पारिवारिक ज़रूरतें,पाठ्येतर गतिविधियां (जैसे विज्ञान पुरस्कार, विज्ञान परियोजनाएं, शोध पत्र/लेख आदि)।
    • इन मापदंडों के लिए weightage पर चर्चा की जा सकती है।

4. शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन 2 चरणों के इंटरैक्शन के आधार पर किया जाएगा:

    • टेलीफोनिक इंटरैक्शन राउंड।
    • फाइनल इंटरव्यू: लॉरियल पैनल/जूरी चयन समिति द्वारा व्यक्तिगत साक्षात्कार (हाइब्रिड मोड)।
    • चयनित छात्रों को अनंतिम छात्रवृत्ति प्रस्ताव पत्र जारी किया जाएगा।
    • छात्रों द्वारा स्वीकृति और सहमति पत्र (Undertaking) जमा करने के बाद, फंड वितरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रश्न – क्या छात्रवृत्ति ऋण के रूप में दी जाती है? यदि शिक्षा के लिए आवश्यक राशि 2.5 लाख रुपये से कम हो तो क्या होगा?

उत्तर – छात्रवृत्ति राशि का भुगतान समान वार्षिक किश्तों में किया जाता है और ऋण के रूप में नहीं दिया जाता है। हालाँकि इसे प्राप्तकर्ता द्वारा वापस नहीं किया जाना है, यह छात्र की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निर्भर है। गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति राशि वापस करनी होगी 

प्रश्न – विज्ञान के कौन से क्षेत्र इस छात्रवृत्ति के लिए उपयुक्त है?

उत्तर – यह छात्रवृत्ति भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्योर साइंसेज, एप्लाइड साइंसेज, जीवन विज्ञान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कॉस्मेटोलॉजी, कॉस्मेटिक विज्ञान, फार्माकोलॉजी और अन्य सहित किसी भी वैज्ञानिक क्षेत्र में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए उपलब्ध है।

प्रश्न – मैंने अपनी एचएससी परीक्षा मुंबई से दी है लेकिन मैं दूसरे राज्य में पढ़ने जा रहा हूं। क्या मैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – हां, जब तक आप ऊपर उल्लिखित शर्तों को पूरा करते हैं, आप भारत में कहीं भी किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति के पात्र हैं।

प्रश्न – मैंने अपना एचएससी एक निजी संस्थान से किया है, क्या मैं छात्रवृत्ति के लिए पात्र हूं?

उत्तर – हां, आप तब तक आवेदन करने के पात्र हैं, जब तक आप ऊपर उल्लिखित शर्तों को पूरा करते हैं।

You may also like

1 comment

Comments are closed.