Home छात्रवृत्ति आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24, एक ही परिवार की तीन बालिकाएं लाभ लेने की हक़दार
Aapki Beti Hamari Beti Yojna

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24, एक ही परिवार की तीन बालिकाएं लाभ लेने की हक़दार

by Sadhana Soni

बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज की नकारात्मक सोच को बदलने व राज्य में बालिकाओं की घटती जनसँख्या में सुधार लाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक योजना की शरुआत की है, इस योजना का नाम “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” है। Aapki Beti Hamari Beti Yojna से जुड़ी विभिन्न जानकारी जैसे – पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया आदि का वर्णन लेख में आगे दिया गया है। 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम   आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24
प्रदाता हरियाणा सरकार
योजना का संचालन   महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
लाभार्थी हरियाणा की बालिकाएं
लाभ 21,000 रुपए
वर्ष 2023-24
ऑफिशियल वेबसाइट wcdhry.gov.in

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – उद्देश्य

Aapki Beti Hamari Beti Yojna को शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और भविष्य में आय के लिए लड़कियों को सक्षम बनाना है। इस योजना से बच्चियों की कम उम्र में शादी होने पर भी रोक लगेगी। 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – विवरण 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा राज्य सरकार की एक योजना है जिसमें अनुसूचित जाति/बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार) परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से संबंधित परिवारों की दूसरी व तीसरी संतान बालिका होने पर उसके नाम पर जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 21,000 रुपये की राशि जमा की जाएगी। 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – पात्रता

Aapki Beti Hamari Beti Yojna का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • बच्ची को जन्म देने वाले माता-पिता हरियाणा के मूल निवासी होना चाहिए। 
  • प्रथम बच्ची के जन्म पर यह लाभ लिया जा सकता है यदि बच्ची अनुसूचित जाति/ बी.पी.एल.(गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) परिवार में 22.01.2015 को या उसके बाद पैदा हुई है।
  • 22.01.2015 को या उसके बाद जन्म लेने वाली दूसरी बच्ची के मामले में बच्ची की जाति, धर्म, आय तथा परिवार में पुत्रों की संख्या पर विचार किए बिना बालिका लाभ लेने की हक़दार होगी।
  • 24.08.2015 को या उसके बाद जन्म लेने वाली तीसरी बच्ची के मामले में बच्ची की जाति, धर्म, आय तथा परिवार में पुत्रों की संख्या पर विचार किए बिना बालिका लाभ लेने की हक़दार होगी। 
  • बच्ची के जन्म से एक साल के अंदर आवेदन करना होगा।  
  • जन्म देने वाली माता को आँगनवाड़ी में पंजीकृत होना चाहिए।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – लाभ

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत 21,000 रुपए (एक बार, भारतीय जीवन बीमा के माध्यम से बच्ची के नाम पर जमा किये जाएंगे)। यह राशि बालिका की 18 साल की आयु पूरी होने पर प्राप्त होगी।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – आवश्यक दस्तावेज

Aapki Beti Hamari Beti Yojna का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • परिवार पहचान पत्र संख्या।
  • बालिका की उम्र के लिए प्रमाण (जैसे – जन्म प्रमाण पत्र या समय पर टीकाकरण सत्यापन के लिए लाभार्थी का टीकाकरण कार्ड निम्नलिखित में से कोई एक)
  • निवास/पता/स्वामित्व का प्रमाण (जैसे – राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, बिजली बिल, टेलीफ़ोन बिल)
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति के सम्बन्ध में)
  • बी. पी. एल. (गरीबी रेखा) का प्रमाण तथा वैध बी. पी. एल. संख्या (केवल बी. पी. एल. परिवारों हेतु) 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – अंतिम तिथि 

Aapki Beti Hamari Beti Yojna का लाभ लेने के लिए जन्म देने वाली माता को बालिका के जन्म के एक साल के अंदर आवेदन करना होगा।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • Aapki Beti Hamari Beti Yojna, Haryana महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है। 
  • इस योजना के लिए फ्री में आवेदन किया जा सकता है। 
  • आवेदन फॉर्म महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट से भी ऑनलाइन निकाला जा सकता है। 
  • Haryana, Aapki Beti Humari Beti Yojana को बालिकाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है।
  • यह योजना केवल अविवाहित बालिकाओं को लाभ देगी। इसके तहत कम उम्र में शादी न होने पर बालिकाएं अपनी शिक्षा व कॅरिअर पर ध्यान दे सकेंगी। 
  • Aapki Beti Hamari Beti Yojna 2023-24 के माध्यम से मिलने वाली राशि बालिका के 18 साल की आयु पूरी होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • होम पेज खुल जाएगा। 

Aapki Beti Hamari Beti Yojna

  • ऊपर की तरफ दिए स्कीम बटन को क्लिक करने पर ड्राप डाउन लिस्ट में से “स्कीम फॉर चिल्ड्रन” को सेलेक्ट करें। 

  • अब “ABHB” लिंक कर क्लिक करें। 
  • खुलने वाले पेज पर “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” की जानकारी व आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा। 

  • आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें व प्रिंटआउट निकाल लें।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – आवेदन प्रक्रिया

Aapki Beti Hamari Beti Yojna के लिए आवेदन करने हेतु बालिका को जन्म देने वाली माता को निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना चाहिए। 

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाएं।   
  • अब आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आवेदन फॉर्म लें।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • अब सभी मांगे गए दस्तावेजों आवेदन फॉर्म के साथ में लगाएं।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर दें।
  • इस प्रकार आप इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का पी डी एफ लिंक 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का आवेदन फॉर्म लिंक

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2023-24 – संपर्क विवरण 

हेल्पलाइन नंबर – 0172-3968400

ईमेल आईडीsaral.haryana@gov.in

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (FAQs)

प्रश्न – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है?

आपकी बेटी हमारी बेटी (Aapki Beti Hamari Beti Yojana) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित हरियाणा सरकार की योजना है। इसके तहत हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) और बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे आने वाले) परिवार में पैदा हुई पहली बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये एलआईसी में जमा किये जाएंगे। यह राशि बालिका की 18 साल की उम्र पूरी होने पर प्राप्त होगी। 

प्रश्न – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। 

Aapki Beti Hamari Beti Yojna के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। 

प्रश्न – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की अंतिम तिथि क्या है?

Aapki Beti Hamari Beti Yojna का लाभ लेने के लिए बालिका के पैदा होने के 1 साल के अंदर आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – अंजुम चोपड़ा स्कॉलरशिप 2023-24, 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता

You may also like