Home छात्रवृत्ति बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024: ₹25000 की प्रोत्साहन राशि!
बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024: ₹25000 की प्रोत्साहन राशि!

by Himanshi

बिहार बोर्ड 12th (Inter) पास स्कॉलरशिप 2024: महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और बिहार राज्य भी उनमे से एक है। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गई थी। विगत वर्षों में बिहार कैबिनेट द्वारा पास किये गए प्रस्ताव के अनुसार 12वीं यानी इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास करने वाली लड़कियों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। पहले इंटर पास करने 10 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपये दिए जाते थे। 

बिहार सरकार बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देते आ रही है। इसको लेकर कई योजनाएं भी संचालित कर रही है, ताकि लड़कियां पढ़-लिखकर जीवन में कुछ बेहतर कर सके। इन लड़कियों के लिए बिहार सरकार कई तरह की छात्रवृति योजना भी चला रही है। इनमे से एक हैं कन्या उत्थान योजना। इस योजना के तहत इंटर पास अविवाहित छात्राओं को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस स्कीम के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास बालिकाओं को 25000 रुपये, सेकंड डिवीजन से पास छात्राओं को 15000 रुपये एवं थर्ड डिवीजन से पास छात्राओं को 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राशि  छात्राओं के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्राएं आवेदन के पात्र हैं। वर्ष 2024 के इंटरमीडिएट परीक्षा में पास छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। बिहार सरकार द्वारा मुख्मयंत्री कन्या उत्थान योजना +2 योजना के अंतर्गत छात्राओं को इंटर पास स्कॉलरशिप कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यदि आप बिहार राज्य में पढ़ने वाली छात्रा हैं और आपने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण किया है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इसी योजना की जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप  2024, दस्तावेज, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि शामिल है। इसी के साथ यहां योजना की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक भी प्रदान किया गया है ताकि आपको आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024! 

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
आवेदन की अंतिम तिथि   15-05-2024
आवेदन का तरीका  ऑनलाइन 

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 – पात्रता और दस्तावेज

बिहार बोर्ड  इंटर पास  स्कॉलरशिप  2024 के लिए अप्लाई करने वाली छात्राओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी –

  • आधार कार्ड
  • इंटर पास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • इंटर का एडमिट कार्ड
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू है)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं बोर्ड परीक्षा के अनुसार जन्म तिथि

     पात्रता

  • छात्रा अनिवार्य रूप से बिहार राज्य में रहने वाली होनी चाहिए।
  • छात्रा को 12वीं कक्षा में फर्स्ट, सेकंड या थर्ड डिवीजन से पास होना होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • साथ ही छात्रा को केवल बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों को मिलता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का अविवाहित होना जरूरी है।
  • एक परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:- कक्षा 12वीं के बाद एवं स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए PART TIME JOBS के अवसर!

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?

आवेदन के प्रक्रिया में शामिल होने के पूर्व छात्राओं को घोषणा करना होगा कि इंटर परिणाम जारी होने के समय अविवाहित थी। साथ ही बिहार का निवासी हूं तथा वे अपना आधार संख्या स्वेच्छापूर्ण दे रही हैं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार बोर्ड (BSEB) 2024 से इंटर पास करने वाली सभी छात्राएं इन निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं –

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले आपको पोर्टल पर नया पंजीकरण करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक http://medhasoft.bih.nic.in/ है।
  • फिर होम पेज ओपन होगा जिसमें दिए गए ‘Apply For INTER 2024 Scholarship Only [Passed In Year 2023]’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Students Click Here To Apply पर क्लिक करना होगा।
  • अभी आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इसमें कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को स्वीकृति देकर ‘Proceed’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद वापस नया पेज खुलकर आएगा, इसमें कुछ जरूरी विवरण मांगे जाएंगे जिन्हें ध्यानपूर्वक भरना होगा और नीचे दिए गए Submitके बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको एक Login ID and Password  मिल जायेगा, इसे Save करके पुनः पोर्टल के मुख्य पेज पर आना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद पोर्टल में लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
  • फिर योजना का आवेदन पत्र खुलकर आएगा, इसमें दी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • फिर मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • के बाद आपको आवेदन की रसीद मिलेगी, इस रसीद को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें:- छात्रवृत्ति साक्षात्कार – कैसे करें छात्रवृत्ति साक्षात्कार में सफलता सुनिश्चित?

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप के तहत आवेदन करने के बाद योजना के लिए जारी लाभार्थी सूचि में आप कुछ इस प्रकार अपना नाम चेक कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • अब होम पेज पर आने के बाद ‘रिपोर्ट्स’ के विकल्प पर टैप करें।
  • अब नया पेज ओपन होगा, इसमें दिए गए ‘चेक योर नेम इन द लिस्ट’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन नंबर इंटर करके सबमिट कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी जहां आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1 – मेरे स्कूल या कॉलेज का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिस्ट में शामिल है इसकी जांच कैसे करें?

उत्तर – इस योजना के तहत बिहार के किसी जिले के किसी स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं आवेदन की पात्र हैं। यदि आपके कॉलेज का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है, तो आप अपनी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकती हैं। एक छात्रा एक ही आवेदन करने के पात्र होगी। आवेदक छात्रा के लिए बिहार की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

प्रश्न 2 – बिहार 12th पास स्कॉलरशिप 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर – बिहार 12th पास स्कॉलरशिप 2024 में आवेदन करने की ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है

प्रश्न 3 – बिहार इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है?

उत्तर – बिहार इंटर पास स्कॉलरशिप 2024 इंटर पास सभी अविवाहित छात्राएं आवेदन कर सकती है। 

प्रश्न 4 – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

उत्तर – इंटर पास छात्राओं द्वारा कन्या उत्थान योजना के तहत आवेदन शिक्षा विभाग के मेधा सॉफ्ट ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ लिंक पर उपलब्ध है। 

प्रश्न 5 – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के तहत कितनी राशि मिलती है?

उत्तर – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2024 के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास बालिकाओं को 25000 रुपये, सेकंड डिवीजन से पास छात्राओं को 15000 रुपये एवं थर्ड डिवीजन से पास छात्राओं को 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। राशि  छात्राओं के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

प्रश्न 6 – आवेदन भरने के पूर्व छात्राओं को क्या घोषणा करना अनिवार्य है?

उत्तर – आवेदन भरने के पूर्व छात्राओं को घोषणा करना होगा कि इंटर परिणाम जारी होने के समय अविवाहित थी साथ ही बिहार का निवासी हूं और अपना आधार संख्या स्वेच्छापूर्ण दे रही हूं इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी

यह भी पढ़ें:- आकांक्षा योजना – राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क तैयारी का अवसर

You may also like