Home छात्रवृत्ति मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – लिस्ट, एलिजिबिलिटी, बेनिफिट  
Medical Scholarship 2022 - Eligibility, Application Process, Rewards

मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – लिस्ट, एलिजिबिलिटी, बेनिफिट  

by Sadhana Soni

मेडिकल स्कॉलरशिप ऐसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्त्व रखती है जो इस क्षेत्र में शिक्षा को जारी रखने के लिए आर्थिक मदद पाना चाहते हैं। अक्सर देखा जा रहा है कि हर दूसरे दिन इंटरनेट पर उन इच्छुक मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा Medical Scholarship को सर्च किया जा रहा है जो अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। मेडिकल स्कॉलरशिप में न केवल उन विद्यार्थियों के लिए लाभ शामिल हैं जो एमबीबीएस करना चाहते हैं, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी मददगार है जो नर्सिंग, डेंटल, फार्मा और अन्य संबद्ध विषयों को लेना चाहते हैं।

जैसा कि यह सभी जानते हैं कि मेडिकल स्कूल के लिए खर्च उठा पाना सभी विद्यार्थियों के लिए आसान नहीं होता है, कई विद्यार्थी पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद भी चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का विचार छोड़ देते हैं। इसलिए विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिक्षा को सस्ती बनाने और अध्ययन के इस क्षेत्र में रुझान बनाए रखने के लिए, कई संस्थान, फाउंडेशन, व्यावसायिक समूह और यहां तक कि सरकार समय-समय पर विभिन्न प्रकार की चिकित्सा छात्रवृत्ति, अनुदान और वजीफा लेकर आती रहती है। इन स्कॉलरशिप से मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों दोनों को फायदा होता है।

कुछ मुख्य Medical Scholarship की सूची नीचे दी गई हैं, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रवृत्तियां शामिल हैं।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023 की सूची

छात्रवृत्ति का नाम प्रदाता का नाम संभावित तिथि
नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (नेस्ट सीनियर) SEMCI इंडिया एंड स्टूडेंट्स यूनिटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया सितंबर
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (इंडिया)  जनवरी
नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ)  जून
भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कल्याण निगम  सितंबर
विजयलक्ष्मी आर.एल. जलप्पा स्कॉलरशिप श्रीमती विजयलक्ष्मी आरएल जलप्पा एजुकेशन फाउंडेशन  सितंबर
डॉ. शामानुर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम डॉ शमनूर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट  अगस्त/सितंबर
वाहनी स्कॉलरशिप वाहनी छात्रवृत्ति  दिसंबर
नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन  अगस्त
एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप एचडीएफसी बैंक  अगस्त
कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) संयुक्त परामर्श बोर्ड (सीसीबी) दिल्ली जुलाई
पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट  मई
इंटरनेशनल मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी टेस्ट (आईएम-सेट ) अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बारबाडोस (AUB), स्कूल ऑफ मेडिसिन  अप्रैल
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट ब्रेनज़टॉर्म टेक्निकल एक्सीलेंस प्रा.लिमिटेड  मार्च
ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईवायएसईई) अखिल भारतीय युवा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (AIYSEE)  फरवरी
स्वामी  विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप पश्चिम बंगाल सरकार  जनवरी
स्वामी  दयानन्द एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप्स स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन  अगस्त
एसएचडीएफ स्कॉलरशिप्स निष्काम सिख कल्याण परिषद, नई दिल्ली, सिख मानव विकास फाउंडेशन, यू.एस.ए. (एसएचडीएफ)  अगस्त
बिग्यानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), वेस्ट बंगाल जगदीस बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज (जेबीएनएसटीएस), कोलकाता  जुलाई
लॉरियल इंडिया स्कॉलरशिप लोरियल इंडिया  जुलाई
संतूर वूमेंस स्कॉलरशिप विप्रो कंज्यूमर केयर एंड विप्रो केयर्स  सितंबर
साहू जैन ट्रस्ट लोन स्कॉलरशिप साहू जैन ट्रस्ट  अगस्त
निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन  सितंबर

उपरोक्त समय सीमा अस्थायी है, यह हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर परिवर्तित हो सकती है।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023 – योग्यता मानदंड 

आवेदकों को Medical Scholarship 2022 का Benefit उठाने के लिए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। लेकिन सभी स्कॉलरशिप पर एक सामान्य शर्त लागू होती है वह ये कि आवेदक ने अपनी 12वीं कक्षा के अध्ययन के दौरान विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) लिया होना चाहिए। ऊपर दी गई तालिका में सूचीबद्ध विभिन्न छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक Eligibility मानदंडों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023 – विस्तृत पात्रता

छात्रवृत्ति का नाम पात्रता मानदंड
नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (नेस्ट सीनियर)
  • एमबीबीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस/बीडीएस/इंजीनियरिंग या अन्य पाठ्यक्रमों और कक्षा 12वीं (साइंस स्ट्रीम) के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ‘सीनियर I’ श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • तृतीय और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी भी ‘सीनियर II’ श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।

नोट: कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में रजिस्टर्ड और वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले मान्यता प्राप्त डिग्री वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम
    • केवल भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं। 
    • विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्धयनरत होना चाहिए।
    • आवेदक को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 65% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 (6 लाख) रुपए से कम होनी चाहिए।
नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन
  • आवेदन के समय आवेदक की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • छात्र कुष्ठ रोगी होना चाहिए या माता-पिता में से कम से कम एक को यह रोग रहा हो। 
  • वह एक स्वयं बसी हुई कुष्ठ रोग कॉलोनी में निवास कर रहा हो।
  • आवेदक को बीएससी नर्सिंग (बेसिक) और जीएनएम डिग्री की पढ़ाई करनी चाहिए।
भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश
    • आवेदक और उसके माता-पिता ब्राह्मण समुदाय से संबंधित होने चाहिए और माता-पिता आंध्र प्रदेश में रहने वाले होने चाहिए।
    • चूंकि कक्षा 1 से पीजी तक के विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं, इसलिए यूजी और पीजी स्तर पर चिकित्सा और सम्बंधित पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
    • आवेदक को अपने अध्ययन के पिछले वर्ष तक सभी विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • पारिवारिक वार्षिक आय 3,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक अर्चाका वेलफेयर ट्रस्ट के लाभों के अलावा अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न उठा रहा हो।
विजयलक्ष्मी आर.एल. जलप्पा स्कॉलरशिप
  • आवेदक आर्य इडिगा समुदाय से होना चाहिए और बैंगलोर शहरी, बैंगलोर ग्रामीण, रामनगर, कोलार, चिक्काबल्लापुरा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, हसन, चित्रदुर्ग, दावणगेरे या बेल्लारी जिलों का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार पीयूसी, डिप्लोमा, आईटीआई, किसी भी सामान्य डिग्री, बीई, बीवीएससी, बी फार्मा, बीएचएमएस, बीडीएस, एमबीबीएस, किसी भी मास्टर डिग्री, एमवीएससी या एम फार्मा कर रहा हो।
  • उम्मीदवार का कट ऑफ प्रतिशत 60% या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार के सभी सदस्य बीपीएल कार्ड धारक, कम आय वाले किसान या खेतिहर मजदूर होने चाहिए।
  • उम्मीदवार नियमित छात्र होना चाहिए।
डॉ. शामानुर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम
  • आवेदक कर्नाटक का मूल निवासी होना चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक एक मान्यता प्राप्त कॉलेज में पढ़ने वाला नियमित छात्र होना चाहिए।
वाहनी स्कॉलरशिप
  • आवेदक 12वीं कक्षा का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना किया हो।
  • उम्मीदवारों में उज्ज्वल संभावनाएं होनी चाहिए।
नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप
  • उम्मीदवार को सुनने से सम्बंधित दोष होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने विदेश में किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेज या विश्वविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश लिया हो।
  • उम्मीदवार गुजरात या महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप
  • सरकारी सहायता प्राप्त या निजी स्कूलों में 6वीं से 12वीं  कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • एआईसीटीई / यूजीसी / राज्य / केंद्र सरकार के नियमों के तहत मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर (पूर्णकालिक या अंशकालिक) डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने वाले आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन आवेदकों का परिवार पिछले दो वर्षों में हुई कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना / संकट का सामना कर रहा है, वे आवेदन के पात्र हैं।
कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी)
  • आवेदक के पास अपने पाठ्यक्रम से सम्बंधित आवश्यक डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक को पिछली परीक्षा में कम से कम 33% से 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।
पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप
  • आवेदक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की पूर्व या वर्तमान शिक्षा किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज से होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को एक गरीब परिवार से संबंधित होना चाहिए जिसके पास उसकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोई संसाधन न हों।
  • उम्मीदवार को मेडिसिन (एमबीबीएस) या अन्य कोर्स करना चाहिए।
इंटरनेशनल मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी टेस्ट (आईएम-सेट) 2022
  • भारतीय क्षेत्र में निजी / सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में किसी भी माध्यम या बोर्ड के पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 
  • सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में भारत से बाहर पढ़ने वाले छात्र भी पात्र हैं।
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट
  • उम्मीदवार को न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 या समकक्ष शिक्षा की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक कक्षा 12 का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईवायएसईई)
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण / या परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र हैं।
  • मेडिकल या इंजीनियरिंग परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
स्वामी  विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप
  • आवेदक पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए और पश्चिम बंगाल में अध्ययनरत हो
  • उच्चतर माध्यमिक और डिप्लोमा स्तर वाले उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (वैकल्पिक विषयों को छोड़कर) में कम से कम 75% अंक प्राप्त किये हों ।
  • यूजी स्तर वाले उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा (पांच विषयों में से दो भाषा विषयों सहित) में कम से कम 75% अंक प्राप्त किये हों।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्वामी दयानन्द एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप्स
  • आवेदक को भारत में किसी सरकारी या निजी संस्थान से एमबीबीएस, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, आईटी या आर्किटेक्चर का कोर्स करना चाहिए।
  • केंद्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक ने वांछित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 85% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • आवेदक को 10 अंक स्केल सिस्टम में न्यूनतम 7.5 का ग्रेड प्वाइंट औसत (स्नातक कार्यक्रम के दूसरे या तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए) स्कोर करना होगा।
  • आवेदक किसी अन्य स्रोत से कोई अन्य छात्रवृत्ति/वित्तीय सहायता का लाभ न ले रहा हो।
एसएचडीएफ स्कॉलरशिप्स
    • 12वीं कक्षा पास और ग्रेजुएट विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
    • आवेदक को पिछली दो परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय 1.8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बिग्यानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), वेस्ट बंगाल
  • केवल छात्राएं ही आवेदन की पात्र हैं।
  • आवेदकों को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और मेडिकल / इंजीनियरिंग / बी.एससी (ऑनर्स, प्रथम वर्ष) जैसे स्नातक कोर्स करना चाहिए। ।
  • आवेदकों का संस्थान पश्चिम (रजिस्टर्ड) बंगाल में पंजीकृत होना चाहिए।
लॉरियल इंडिया स्कॉलरशिप
  • इस छात्रवृत्ति के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन की पात्र हैं।
  • आवेदक को साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा/पीसीबी में कम से कम 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया हो।
  • आवेदक की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को मेडिकल/इंजीनियरिंग/विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी या किसी अन्य वैज्ञानिक क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।
संतूर वूमेंस स्कॉलरशिप
  • केवल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से संबंधित छात्राएं ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की पात्र हैं।
  • उम्मीदवार एक जरूरतमंद परिवार से होना चाहिए।
  • आवेदक को स्थानीय सरकारी स्कूल / जूनियर कॉलेज से कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक को वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से शुरू होने वाले पूर्णकालिक(फुल टाइम) डिप्लोमा/ग्रेजुएशन कोर्स में नामांकित होना चाहिए।
साहू जैन ट्रस्ट लोन स्कॉलरशिप
  • एक आवेदक को तकनीकी स्ट्रीम जैसे इन्फोटेक, एमबीए, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर का डिग्री कोर्स करना चाहिए।
निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम 
  • परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 90% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज का नियमित छात्र होना चाहिए, जिसमें उसे प्रतियोगी लिखित परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया गया है।
  • आवेदक को मेडिसिन/इंजीनियरिंग/एमबीए/सीए-सीपीटी/सीएफए/एलएलबी/आर्किटेक्चर जैसे विषयों में अध्ययन करना चाहिए।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023- आवेदन प्रक्रिया

कुछ मेडिकल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन और कुछ अन्य के लिए ऑफलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से Apply किया जा सकता है। इस लेख में उल्लिखित मेडिकल स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसकी प्रक्रियाएँ नीचे दी गई हैं। चीजों को आसानी से समझने के लिए आवेदन प्रक्रिया का विवरण तालिका के माध्यम से नीचे दिया जा रहा है।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023- आवेदन प्रक्रिया विवरण

छात्रवृत्ति का नाम आवेदन प्रक्रिया 
नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (नेस्ट सीनियर) नेस्ट के ऑनलाइन आवेदन पेज के माध्यम से नेस्ट सीनियर के लिए Online apply करें।
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम बडी4स्टडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन नर्सिंग स्कॉलरशिप सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के ऑनलाइन आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें
भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश ब्राह्मण कल्याण निगम के ऑनलाइन आवेदन पेज के माध्यम से भारती योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
विजयलक्ष्मी आर.एल. जलप्पा स्कॉलरशिप श्रीमती विजयलक्ष्मी आर एल जलप्पा एजुकेशन फाउंडेशन के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
डॉ. शामानुर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम डॉ शमनूर शिवशंकरप्पा जनककल्याण ट्रस्ट के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
वाहनी स्कॉलरशिप वाहनी की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करें।
नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करें।
एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप एचडीएफसी ईसीएसएस स्कॉलरशिप के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) संयुक्त परामर्श बोर्ड (भारत) के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ईमेल या डाक के माध्यम से आवेदन करें।
इंटरनेशनल मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी टेस्ट (आईएम-सेट) 2022 इंटरनेशनल मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी पेज के एप्लीकेशन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट एआईपीएमएसटी के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईवायएसईई) एआईवायएसईई के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें
स्वामी दयानन्द एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप्स स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन के Online Application पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें या स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करे।
एसएचडीएफ स्कॉलरशिप्स निष्काम सिख कल्याण परिषद की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफ़लाइन आवेदन करें।
बिग्यानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), वेस्ट बंगाल जगदीस बोस राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज(जेबीएनएसटीएस) कोलकाता के आवेदन पेज के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें या वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करें।
लॉरियल इंडिया स्कॉलरशिप Buddy4Study के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
संतूर वूमेंस स्कॉलरशिप Buddy4Study के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।
साहू जैन ट्रस्ट लोन स्कॉलरशिप साहू जैन ट्रस्ट की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करें।
निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद ऑफलाइन आवेदन करें।

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023 – पुरस्कार

यहां बताई गई सभी Medical Scholarship में एक निश्चित स्कॉलरशिप राशि होती है, जो विद्यार्थियों की मेडिकल शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए उनके वित्तीय बोझ को कम करती है। विभिन्न स्कॉलरशिप से जुड़ी Benefits की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

मेडिकल स्कॉलरशिप – पुरस्कार विवरण

छात्रवृत्ति का नाम पुरस्कार विवरण
नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (नेस्ट सीनियर) 50,000 रुपये की अधिकतम सीमा के साथ ट्यूशन फीस
जीएसके स्कॉलर्स प्रोग्राम 1,00,000 रूपए तक प्रति वर्ष
नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन वित्तीय सहायता
भारती स्कीम फॉर एजुकेशन (बीएसई), आंध्र प्रदेश 20,000 रूपए तक
विजयलक्ष्मी आर.एल. जलप्पा स्कॉलरशिप वित्तीय सहायता
डॉ. शामानुर शिवशंकरप्पा जनकल्याण ट्रस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम वित्तीय सहायता
वाहनी स्कॉलरशिप स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पूर्ण शिक्षण शुल्क
नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति पुरस्कार और विशेष पुरस्कार
एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप 50,000 रूपए
कंबाइंड काउंसलिंग बोर्ड स्कॉलरशिप (सीसीबी) 4 लाख रुपए तक
पडाला चैरिटेबल ट्रस्ट स्कॉलरशिप वित्तीय सहायता
इंटरनेशनल मेडिकल स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी टेस्ट (आईएम-सेट) 2022 ट्यूशन फीस में 100% तक छूट
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट शिक्षण शुल्क पूर्ण छूट
ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईवायएसईई) वित्तीय सहायता
स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप 8000 रुपए तक प्रति माह
स्वामी दयानन्द एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप्स 50,000 रुपए तक प्रति वर्ष
एसएचडीएफ स्कॉलरशिप्स 30,000   रुपए तक
बिग्यानी कन्या मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस), वेस्ट बंगाल 3000 रुपए प्रति माह के अलावा 80,000 रुपए प्रति वर्ष की डीएसटी-इंस्पायर छात्रवृत्ति और 2000 रुपए का वार्षिक पुस्तक अनुदान
लॉरियल इंडिया स्कॉलरशिप 2,50,000 रुपए ग्रेजुएशन की अवधि के लिए
संतूर वूमेंस स्कॉलरशिप 24,000 रुपए प्रति वर्ष
साहू जैन ट्रस्ट लोन स्कॉलरशिप 25,000 रुपए तक प्रति वर्ष
निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम  50,000 रुपये तक ट्यूशन फीस या वास्तविक ट्यूशन फीस (जो भी कम हो)

मेडिकल स्कॉलरशिप 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या मुझे मेडिकल स्कूल के लिए पूरी स्कॉलरशिप मिल सकती है?

कई सरकारी और निजी संगठन विद्यार्थियों को उनके द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के आधार पर पूर्ण छात्रवृत्ति या आंशिक छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। यदि आवेदक सभी दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करता है और संगठन द्वारा चयनित हो जाता है, तो छात्र को Full Scholarship मिल सकती है। 

क्या भारत में विशेष रूप से एमबीबीएस के लिए कोई मेडिकल स्कॉलरशिप है?

हाँ। कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप में विजयलक्ष्मी आरएल जलप्पा स्कॉलरशिप, नीलम पटेल बहुश्रुत फाउंडेशन स्कॉलरशिप, स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप, एसएचडीएफ स्कॉलरशिप, बिगयानी कोन्ना मेधा बृत्ति स्कॉलरशिप (जेबीएनएसटीएस) और कई अन्य शामिल हैं।

क्या NEET के विद्यार्थियों के लिए कोई Scholarship है?

हां, NEET के विद्यार्थियों के लिए कई स्कॉलरशिप हैं। कुछ लोकप्रिय NEET स्कॉलरशिप में AIPMST (ऑल इंडिया प्री-मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट), नेशनवाइड एजुकेशन एंड स्कॉलरशिप टेस्ट (NEST सीनियर), मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए डॉ अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप, ऑल इंडिया यूथ स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AIYSEE), स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति, एफएईए छात्रवृत्ति (टाटा प्रायोजित), और कई अन्य स्कॉलरशिप शामिल हैं।

You may also like