Home छात्रवृत्ति मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023, श्रमिक वर्ग के लिए अवसर! 
मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023, श्रमिक वर्ग के लिए अवसर! 

by Sadhana Soni

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले राज्य के पंजीकृत (रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिक अथवा उनके परिवार के सदस्य जो मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेता हैं अथवा किसी जिला स्तर/संभागीय स्तर/राज्यस्तरीय खेल में चयनित हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। 

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना  वर्ष 2014 में लागू की गई थी। योजना के अंतर्गत चयनित योग्य उम्मीदवारों को मंडल/जिला/संभाग/राज्य स्तर के आधार पर 5 हजार से लेकर 50,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (MP Khiladi Protsahan Yojana) क्या है? इसके लिए अनिवार्य पात्रता, आवेदन फॉर्म, आवश्यक दस्तावेज व लाभ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।  

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023
किसके द्वारा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
किसके लिए   राज्य के निर्माण श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य
लाभ 5,000 से लेकर 50,000 रुपए तक
वर्ष 2023
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://yuvaportal.mp.gov.in/

https://labour.mp.gov.in/ 

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – उद्देश्य 

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (MP Khiladi Protsahan Yojana) का उद्देश्य निर्माण श्रमिक या उनके परिवार से सम्बंधित खिलाड़ियों को वित्तीय पुरस्कार देकर आगे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई है।

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – लाभ

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

श्रेणी – ए श्रेणी – बी
स्तर जिला/संभागीय/राज्य स्तरीय खेल में चयनित होने पर प्रोत्साहन राशि मण्डल द्वारा जिला/संभागीय/राज्य स्तरीय खेल में विजेता होने पर प्रोत्साहन राशि
जिलास्तर पर 10,000 रुपए 5,000 रुपए
संभागीय स्तर पर 25,000 रुपए 15,000 रुपए
राज्य स्तर पर 50,000 रुपए 30,000 रुपए

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – स्वीकृति हेतु नामित अधिकारी

  • श्रेणी-ए पुरूस्कार हेतु मान्यता प्राप्त खेल संस्था के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक अथवा जिला खेल अधिकारी द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निम्नानुसार नामित अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा।
  • शहरी क्षेत्र हेतु – आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय
  • श्रेणी-बी अंतर्गत मण्डल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को प्रोत्साहन राशि आयोजक श्रम विभागीय अधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी।

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – योग्यता मानदंड 

निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • आवेदक के पास भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार का सदस्य होने का प्रमाण होना चाहिए। 
  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक मण्डल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विजेता हो अथवा किसी जिला स्तर/संभागीय स्तर/राज्यस्तरीय खेल में चयनित हो।

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – आवश्यक दस्तावेज

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 (MP Khiladi Protsahan Yojana 2023) के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।  

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • श्रमिक पंजीयन कार्ड की प्रति
  • जिले के पुलिस अधीक्षक अथवा जिला खेल अधिकारी द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया 

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय में जाएं।
  • वहां जाकर एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज संलग्न करें। 
  • एक बार फॉर्म को अच्छे से जांच लें और सम्बंधित विभाग में जमा कर दें।
  • इस प्रकार एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – महत्वपूर्ण लिंक 

श्रम सेवा पोर्टल 

युवा पोर्टल  

मध्यप्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (MP Khiladi Protsahan Yojana) क्या है?

मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (construction workers) कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के खिलाड़ी सदस्यों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजना है। इसके तहत उम्मीदवारों को 5,000 से 50,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 

प्रश्न – एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना (MP Khiladi Protsahan Yojana) के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक या उनके परिवार के सदस्य जिनकी आयु 15 वर्ष से अधिक है, वे आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न – मध्य प्रदेश खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के क्या लाभ हैं?

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को 5,000 से 50,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 

प्रश्न – एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन (MP Khiladi Protsahan Yojana) के लिए कैसे आवेदन करें?

एमपी खिलाड़ी प्रोत्साहन (MP Khiladi Protsahan Yojana) के लिए उम्मीदवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय में जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, राजस्थान

You may also like