Home छात्रवृत्ति इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, राजस्थान – ऑनलाइन आवेदन करें!
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना, राजस्थान – ऑनलाइन आवेदन करें!

by Sadhana Soni

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की 16 से 45 वर्ष की बालिकाएँ/महिलाएँ को आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने के उद्देश्य से इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्नलिखित पाठ्यक्रमों 

में नि:शुल्क प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) की सुविधा प्रदान की जायेगी।     

  • राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RS-CIT) 
  • राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग (RS-CFA) 
  • राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट (RS-CSEP)

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण कौशल संवर्धन प्रशिक्षण के लिए राजस्थान के निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य हैं:-

  1. बालिकाएँ
  2. महिलाएँ

इंदिरा महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत तीन प्रशिक्षण कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सभी वर्गों की महिलाएँ, गृहणी, कॉलेज की छात्राएँ, किशोरी बालिकाएँ, आवेदन कर सकती हैं। प्रशिक्षण का पूरा खर्च राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत शामिल तीनों पाठ्यक्रम (कोर्स) के लिए जरूरी योग्यता, अंतिम तिथि व आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।  

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
किसके द्वारा राजस्थान सरकार 
किसके लिए केवल राजस्थान की बालिकाएँ एवं महिलाएँ 
उद्देश्य कंप्यूटर व स्पोकन इंग्लिश कोर्स द्वारा बालिकाएँ एवं महिलाओं को भविष्य के लिए सशक्त बनाना
अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023
प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) अवधि पाठ्यक्रम आधारित
प्रशिक्षण शुल्क निःशुल्क
आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट https://myrkcl.com

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – उद्देश्य  

राजस्थान प्रदेश सरकार का उद्देश्य निःशुल्क (फ्री) कंप्यूटर कोर्स स्कीम के माध्यम से राजस्थान की बालिकाओं और महिलाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देकर डिजिटलीकरण प्रक्रियाओं से जोड़ना है, जिससे वर्तमान समय के चुनौतियों के अनुसार बालिकाएँ एवं महिलाएँ अपने जीवन को आसान बना सकें व रोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। कंप्यूटर की मदद से अधिकतर कार्य घर बैठे आसानी से किये जा सकते हैं। डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से समय और पैसे की बचत बालिकाओं अथवा महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाती है। 

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – पात्रता मानदंड

राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स स्कीम का लाभ लेने के लिए अनिवार्य पात्रता मानदंड इस प्रकार है:-

यह आवेदन एक महिला या बालिका उम्मीदवार के लिए है, जो कि राजस्थान की मूल निवासी हों।

सके अलावा कुछ अन्य पात्रता मानदंड का विवरण पाठ्यक्रम (कोर्स) के आधार पर नीचे दिया गया है।  

RS-CIT के लिएमाध्यमिक शिक्षा-आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।  

RS-CFA के लिए – आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास हो व आवेदन के वर्ष में उसकी आयु 1 जनवरी को 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  

RS-CSEP के लिए – आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास हो व आवेदन के वर्ष में उसकी आयु 1 जनवरी को 16 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  

नोट विधवा/तलाकशुदा/हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – अंतिम तिथि

राजस्थान निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स स्कीम (Rajasthan Free Computer Course scheme)  के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 है। इच्छुक योग्य आवेदक योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स स्कीम  के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • 10वीं/12वीं/ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु/विडो प्रमाण पत्र 
  • परित्यक्तता की स्थिति में डाइवोर्स सर्टिफिकेट/प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं तो उसका प्रमाण पत्र 
  • तलाकनामा (यदि तलाकशुदा हैं)
  • आधार कार्ड की प्रति

ंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – कोर्स की अवधि

राजस्थान निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स स्कीम  के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण कोर्स की अवधि की जानकारी निम्नलिखित है। 

RS-CIT  – इस कोर्स के तहत स्पोकन (बोली जाने वाली) इंग्लिश का ज्ञान और व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसकी अवधि 3 माह (132 घंटे) है। 

RS-CFA  – इसके तहत उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर एकाउंटिंग का प्रशिक्षण (Tally Software), सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण (CBT), Tally ERP 9 वर्जन आधारित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी अवधि 100 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन रहेगी)

RS-CSEPइस कोर्स की अवधि 130 घंटे (2 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन रहेगी)

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • उम्मीदवारों का चयन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL)  द्वारा तैयार की गई वरीयता सूची के आधार पर किया जाएगा।  
  • प्रशिक्षुओं को जिला स्तरीय समिति द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से उनके चिन्हित आईटी नॉलेज प्रशिक्षण केंद्रों पर चयनित पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
  • उम्मीदवारों की उपस्थिति बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) मशीन से दर्ज की जाएगी ।
  • आवंटित सीटों में से 18 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति व 14 प्रतिशत सीटें अनुसचित जनजाति के लिए आरक्षित है। 
  • कोर्स की अवधि पूरी होने पर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल वे अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे जिनकी ट्रेनिंग के दौरान 65% से अधिक उपस्थिति होगी। 
  • परीक्षा व रिजल्ट घोषणा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा किया जाएगा|

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023- महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट

RS-CIT  दिशा-निर्देश

RS-CFA  दिशा-निर्देश

RS-CSEP दिशा-निर्देश

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया

1. सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://myrkcl.com/ पर जाएं। 

"<yoastmark

2. होम पेज पर बाईं ओर अपना जन आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “ गेट डिटेल” (Get Detail) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। 

4. OTP नंबर दर्ज करके, (कन्फर्म) Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. योजना का फॉर्म खुल जाएगा।

6. अब दिशा-निर्देशों के अनुसार फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। 

7. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा (सबमिट) कर दें।

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजनाअक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के लिए राजस्थान राज्य की 16 से 45 वर्ष की आयु की सभी बालिकाएँ/महिलाएँ आवेदन कर सकती हैं। 

प्रश्न – इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के क्या लाभ हैं?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के अंतर्गत निर्धारित कोर्स एवं स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया जाता है। 

प्रश्न – इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 है। 

प्रश्न – इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ पाने हेतु आवेदन कैसे करें?

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना का लाभ पाने के लिए आगे दिए हुए लिंक https://myrkcl.com/wcdnew/index.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए ट्रेनिंग सहित 10,000 रुपए तक स्टाइपेंड

You may also like