Home छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए ट्रेनिंग सहित 10,000 रुपए तक स्टाइपेंड
MMSKY

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए ट्रेनिंग सहित 10,000 रुपए तक स्टाइपेंड

by Sadhana Soni

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं को विभिन्न औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों में On-the-Job-Training (OJT) यानि जॉब में रहकर ट्रेनिंग की सुविधा देने हेतु मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनालागू की गई है। इस योजना के तहत 12वीं पास, आइटीआई, डिप्लोमा या डिग्री धारक इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा और उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद प्रदान की जाएगी ताकि वे बेहतर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनाके लिए जरूरी पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी लेख में आगे दी गई है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
वर्ष 2023
किसके द्वारा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
किसके लिए मध्यप्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए
उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) प्रदान करना
लाभ ट्रेनिंग व स्टाइपेंड 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक (ऑफिशियल) वेबसाइट mmsky.mp.gov.in

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – उद्देश्य 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य राज्य के पढ़े-लिखे युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। सीखो कमाओ योजना का लक्ष्य प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देना और योजना का लाभ देना है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – विवरण 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 12वीं पास, आइटीआई, डिप्लोमा या डिग्री धारक युवाओं को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त करने का मौका मिलेगा। ट्रेनिंग क्षेत्रों का चयन तथा 1 माह की ट्रेनिंग के बाद 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राज्य शासन की ओर से स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा 1 लाख रुपये तक की राशि (स्टाइपेंड) का वितरण किया जाएगा।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana के तहत युवाओं को इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – पात्रता 

इस योजना के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 12वीं पास, आईटीआई/डिप्लोमा या डिग्री धारक हो। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – लाभ

इस योजना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। 

  • उम्मीदवारों को रोजगार तैयारी हेतु प्रशिक्षण 
  • 1 माह की प्रशिक्षण के बाद स्टाइपेंड (राशि) 
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSC DEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण पत्र।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – स्टाइपेंड का विवरण 

      उम्मीदवार         स्टाइपेंड (राशि)
12वीं उत्तीर्ण (पास) 8,000 
आईटीआई उत्तीर्ण 8,500 
डिप्लोमा धारक/उत्तीर्ण 9,000 
स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता 10,000

नोट :- स्टाइपेंड, कोर्स का निर्धारण न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – महत्वपूर्ण तिथियां 

  • युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों का पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) शुरू होने की तिथि – 07 जून 2023 
  • युवाओं द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 22 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है 
  • उम्मीदवारों, संस्थानों एवं मध्य प्रदेश के बीच अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही – 31 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है 
  • विभिन्न संस्थानों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू होने की तिथि – 13 अगस्त 2023  
  • युवाओं को राशि (स्टाइपेंड) का वितरण – 1 माह प्रशिक्षण के बाद यानि 1 सितंबर 2023 से  

नोट:- 1 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाला था जो अब 13 अगस्त से शुरू होगा  

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा 1 लाख रुपए तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
  • अब तक 8.20 लाख युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं
  • योजना के तहत चयनित युवा को छात्र-प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • पोर्टल पर पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु 01 जुलाई 2023 को 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए।  
  • उम्मीदवारों के लिए पंजीयन की सुविधा पोर्टल पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.mmsky.gov.in पर जाएं। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

  • ऊपर की तरफ दायीं ओर दिए गए “अभ्यर्थी पंजीयन” पर क्लिक करें।
  • आवश्यक निर्देश एवं पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और “आगे  बढ़ें” बटन पर क्लिक करें। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

  • अपना समग्र आईडी और कैप्चा कोड दर्ज करें। 

MMSKY मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, OTP डालकर “सत्यापित करें और विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करें। 

MMSKY मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

MMSKY मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, फॉर्म पर आपकी समग्र जानकारी स्वतः (अपने आप) प्रदर्शित होगी, फॉर्म (प्रपत्र) को जमा (सबमिट) किये जाने पर आपको SMS के माध्यम से यूजरनेम एवं पासवर्ड प्राप्त होगा, एवं आपको स्वतः ही लॉगिन करने का निर्देश ज्ञात होगा। 
  • यूजरनेम एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें एवं सम्बंधित दस्तावेजों को संलग्न करें। 
  • शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे उनमें से किसी भी कोर्स का चयन करें।
  • अपने इच्छानुसार ट्रेनिंग सेंटर चुन सकते हैं।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन जमा (सबमिट) कर दें।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को चुनिंदा संस्थानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।

प्रश्न – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

इच्छुक योग्य उम्मीदवार मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के ऑफिशियल पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग की अवधि क्या है?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग की अवधि सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह) है। 

प्रश्न मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा एवं आयु के गणना की निर्धारण तिथि क्या है?

पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रश्न मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के  माध्यम से छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कितना स्टाइपेंड दिया जाएगा?

मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी को कोर्स की योग्यता अनुसार निर्धारित स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से एवं ट्रेनिंग संस्थान द्वारा न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना

You may also like