Home छात्रवृत्ति पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 – राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान
पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 – करें राष्ट्र सेवा में योगदान

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 – राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान

by Sadhana Soni

अधिकांशतः 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र अपनी योग्यतानुसार स्कॉलरशिप की तलाश करने लगते हैं ताकि आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके। क्या आप भी उन्ही छात्रों में से एक हैं, जो स्कॉलरशिप की तलाश में हैं, यदि हाँ तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही हैं। 2025 में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजनाएं (PMSS) छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता देती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखाती हैं। 

भारत सरकार की कई योजनाएं जैसे पीएम स्कॉलरशिप स्कीम, पीएम रिसर्च फेलोशिप, पीएम यशस्वी योजना, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम इंटर्नशिप स्कीम आदि देश के युवाओं को उच्च शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण में मदद करती हैं। अगर आप सही समय पर अपने लिए उचित योजना को पहचान लें, तो ये योजनाएं आपके करियर को नई ऊंचाई दे सकती हैं।

इस लेख में PM Scholarship Schemes 2025 की सभी प्रमुख योजनाओं की सूची, पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और आधिकारिक लिंक सहित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है।

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय पीएम स्कॉलरशिप स्कीम 2025
अवसरों का प्रकार स्कॉलरशिप, फेलोशिप व इंटर्नशिप
वर्ष 2025
प्रदाता केंद्र सरकार द्वारा 
लाभार्थी विभिन्न शैक्षिक स्तर पर अध्ययनरत छात्र 
लाभ वित्तीय सहायता व कौशल प्रशिक्षण 
आवेदन का तरीका   ऑनलाइन 

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – पात्रता मानदंड 

नीचे दी गई तालिका में दी गई पात्रता के अनुसार छात्र अपने लिए स्कॉलरशिप का चयन कर सकते हैं।

योजना का नाम योग्यता (Eligibility)
पीएम स्कॉलरशिप फॉर पुलिस पर्सनल/WARB शहीद या भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व तटरक्षक कर्मियों के बच्चों को, जो प्रोफेशनल कोर्स (जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, आदि) में पढ़ाई कर रहे हों।
पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF) टॉप IIT, IISc., NIT या केंद्रीय विश्वविद्यालयों से रिसर्च में दाखिला लेने वाले छात्र जिनकी GATE रैंकिंग या अकादमिक स्कोर उच्च हो।
पीएम यशस्वी योजना कक्षा 9वीं से 11वीं के OBC, EBC, DNT वर्ग के छात्र जिन्होंने NTA परीक्षा दी हो।
पीएम यशस्वी केंद्रीय योजना कक्षा 9वीं से 12वीं के सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्र (OBC/EBC/DNT), जिन्होंने सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की हो। 
उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना उच्च शिक्षा (UG/PG) में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र।
पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) स्किल डेवलपमेंट में रुचि रखने वाले 10वीं/12वीं पास युवा या ड्रॉपआउट्स।
पीएम इंटर्नशिप योजना कॉलेज छात्र, ग्रेजुएट्स या पोस्ट ग्रेजुएट्स जो सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करना चाहते हों।
पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्प/कारीगर समुदाय से आने वाले युवा (जैसे लोहार, बढ़ई, कुम्हार आदि)।

भारत में ग्रामीण छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के अवसर 2025  – सफलता के मार्ग

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – लाभ 

इस तालिका में सभी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता, ट्रेनिंग, या अन्य सुविधाओं को विस्तार से दर्शाया गया है –

योजना का नाम लाभ (Benefits)
पीएम स्कॉलरशिप फॉर पुलिस पर्सनल लड़कों को ₹30,000 और लड़कियों को ₹36,000 प्रति वर्ष तक स्कॉलरशिप, केवल प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए।
पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF) ₹80,000/माह तक की फेलोशिप, साथ में ₹2 लाख तक का रिसर्च ग्रांट प्रति वर्ष।
पीएम यशस्वी योजना ₹75,000 से ₹1,25,000 तक की स्कॉलरशिप राशि, शैक्षणिक प्रदर्शन और वर्ग के आधार पर।
पीएम यशस्वी केंद्रीय योजना कक्षा 9-12 तक की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप राशि।
उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना शैक्षिक स्तर के आधार पर ₹1,25,000 से लेकर ₹3,00,000 तक प्रति वर्ष
पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग, ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट, और प्लेसमेंट की सुविधा।
पीएम इंटर्नशिप योजना ₹5000 प्रतिमाह का वित्तीय लाभ पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए + अनुभव प्रमाण पत्र + सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर।
पीएम विश्वकर्मा योजना ₹15,000 का टूल किट, मासिक स्टाइपेंड, कौशल प्रशिक्षण, और ऋण सहायता।

श्रेष्ठ (SHRESHTA) 2025 – उच्च विद्यालयों के छात्रों हेतु लक्षित क्षेत्रों में आवासीय शिक्षा योजना

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – आवेदन प्रक्रिया 

नीचे दी गई तालिका में योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया को संक्षेप में बताया गया है –

योजना का नाम                                        आवेदन प्रक्रिया
पीएम स्कॉलरशिप फॉर पुलिस पर्सनल NSP पोर्टल या WARB पोर्टल पर पंजीकरण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
पीएम रिसर्च फेलोशिप संबंधित संस्थान के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटरव्यू और स्क्रूटिनी।
पीएम यशस्वी योजना NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा में भाग लें और स्कोर के अनुसार आवेदन करें।
पीएम यशस्वी केंद्रीय योजना चयनित छात्रों को NSP के माध्यम से आवेदन करना होगा।
उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से आवेदन।
पीएम कौशल विकास योजना   PMKVY के अधिकृत ट्रेनिंग सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर विभिन्न मंत्रालयों की इंटर्नशिप्स के लिए आवेदन करें।
पीएम विश्वकर्मा योजना https://Pmvishwakarma.gov.in  ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025)  – महत्वपूर्ण तिथियाँ 

PM Scholarship Yojna 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं।

योजना का नाम अपेक्षित अंतिम तिथि
पीएम स्कॉलरशिप फॉर पुलिस पर्सनल अगस्त-सितंबर 2025
पीएम रिसर्च फेलोशिप मार्च-मई 2025
पीएम यशस्वी योजना परीक्षाजुलाई 2025, आवेदनजून 2025 तक
पीएम यशस्वी केंद्रीय योजना सितंबर 2025
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना जून-जुलाई 2025
पीएम कौशल विकास योजना सालभर जारी
पीएम इंटर्नशिप योजना विभिन्न प्रोजेक्ट्स की भिन्न तिथियां
पीएम विश्वकर्मा योजना सालभर जारी

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – आवेदन हेतु लिंक

इच्छुक योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की सहायता से PM Scholarship Scheme (PMSS) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना का नाम लिंक
पीएम स्कॉलरशिप फॉर पुलिस पर्सनल यहाँ क्लिक करें
पीएम रिसर्च फेलोशिप यहाँ क्लिक करें
पीएम यशस्वी योजना यहाँ क्लिक करें
पीएम यशस्वी केंद्रीय योजना यहाँ क्लिक करें
उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना यहाँ क्लिक करें
पीएम कौशल विकास योजना यहाँ क्लिक करें
पीएम इंटर्नशिप योजना यहाँ क्लिक करें
पीएम विश्वकर्मा योजना यहाँ क्लिक करें

हिंदी स्कॉलरशिप 2025 – गैर हिंदी भाषी छात्रों के लिए हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक शिक्षा का अवसर

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM Scholarship Scheme 2025) – FAQs!

प्रश्न – पीएम स्कॉलरशिप 2025 किन छात्रों को मिलती है?

उत्तर: PM Scholarship Yojna 2025 विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर, समाज के पिछड़े वर्गों से हैं या देश की सेवा में लगे कर्मियों के आश्रित हैं। इसमें स्कूली छात्र से लेकर रिसर्च फेलो तक सभी के लिए योजनाएं उपलब्ध हैं।

प्रश्न – पीएम स्कॉलरशिप योजना में अधिकतम कितनी राशि मिलती है?

उत्तर: पीएम रिसर्च फेलोशिप (PMRF) के तहत अधिकतम ₹70,000 प्रति माह और ₹2 लाख रिसर्च ग्रांट सालाना मिलता है। वहीं, अन्य योजनाओं में ₹10,000 से लेकर ₹1.25 लाख तक की छात्रवृत्ति मिलती है।

प्रश्न – पीएम स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: PM Scholarship Yojna के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP), MyGov पोर्टल या संबंधित योजना के ऑफिशियल पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न – पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) के क्या लाभ हैं?

उत्तर: पीएम कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत युवाओं को मुफ्त स्किल ट्रेनिंग, प्रमाण पत्र, और प्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। यह योजना रोजगारपरक कौशल सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है।

प्रश्न – पीएम स्कॉलरशिप योजना की अंतिम तिथि कब तक है?

उत्तर: विभिन्न PM Scholarship Yojna 2025 की अलग-अलग अंतिम तिथियाँ हैं, लेकिन अधिकतर योजनाएं जून से अक्टूबर 2025 के बीच खुलती हैं। उम्मीदवार समय पर आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या एक छात्र एक से अधिक पीएम योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

उत्तर: हाँ, यदि छात्र पात्रता मानदंडों को पूरा करता है और योजनाएं एक-दूसरे से ओवरलैप नहीं करतीं, तो वह एक से अधिक योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें – दशरथ मांझी कौशल विकास योजना – महादलित युवक-युवतियों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

You may also like

Leave a Comment