Home छात्रवृत्ति श्रेष्ठ (SHRESHTA) 2023 – उच्च विद्यालयों के छात्रों हेतु लक्षित क्षेत्रों में आवासीय शिक्षा योजना
SHRESHTA

श्रेष्ठ (SHRESHTA) 2023 – उच्च विद्यालयों के छात्रों हेतु लक्षित क्षेत्रों में आवासीय शिक्षा योजना

by Sadhana Soni

भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (एससी) के गरीब छात्रों में शैक्षिक सेवाओं की कमियों को दूर करने के लिए श्रेष्ठ नामक एक नई योजना की शुरुआत की गई है। संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति के सबसे गरीब छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लक्षित क्षेत्रों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) तैयार की गई है। यह योजना विशेष रूप से देश भर के सर्वश्रेष्ठ निजी (प्राइवेट) आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के मेधावी लड़कों और लड़कियों को प्रवेश प्रदान कर उन्हें शैक्षिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

‘श्रेष्ठ’ का मतलब स्कीम फॉर रेसिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल्स इन टारगेटेड एरियाज (‘SHRESHTA’ stands for Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas) है। इस योजना के अंतर्गत हर साल, लगभग 3000 ऐसे छात्रों (9वीं कक्षा के लिए 1500 और 11वीं कक्षा के लिए 1500 विद्यार्थीगण) को सहायता प्रदान करने की उम्मीद है, जिन्हें इस योजना के तहत कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु चुना जाएगा। श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है।

लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) की परिकल्पना अनुसूचित जाति समुदायों के उन मेधावी गरीब छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराना है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये तक हो।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम “श्रेष्ठ” लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना
किसके द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
किसके लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थीगण के लिए
लाभ कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 1,00,000 रुपए से लेकर 1,35,000 रुपए तक
बोर्ड और आवासीय विद्यालय सीबीएसई और राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध निजी आवासीय विद्यालय
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट shreshta.nta.nic.in

इस योजना के तहत,  राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा श्रेष्ठ के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) के पारदर्शी तंत्र के जरिए प्रत्येक वर्ष राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मेधावी अनुसूचित जाति के छात्रों की एक निर्दिष्ट संख्या (लगभग 3000) का चयन किया जाता है। चयनित छात्रों को 12वीं कक्षा तक शिक्षा पूरी करने के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में सीबीएसई से संबद्ध सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। इसके बाद, इन छात्रों को भारत सरकार से पर्याप्त वित्तीय सहायता के साथ अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना या मंत्रालय की उच्च श्रेणी की शिक्षा योजना से जोड़ा जा सकता है।

योजना के तहत चयनित छात्रों को किसी भी कठिनाई से बचाने और स्कूलों की सुविधा के लिए, योजना में एक बार में छात्रावास शुल्क सहित पूरे वर्ष के शुल्क के भुगतान के प्रावधानों को शामिल किया गया है ताकि चयनित स्कूल खुद को अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत करेंगे और श्रेष्ठ छात्रों के संबंध में अपना शुल्क दावा प्रस्तुत करेंगे। छात्रों के आवश्यक दस्तावेज ई-अनुदान पोर्टल के साथ एनटीए पोर्टल के एकीकरण के माध्यम से ई-अनुदान पोर्टल पर लिए जाएंगे।

इस योजना में राज्य के स्कूलों, ग्रामीण क्षेत्रों या क्षेत्रीय भाषा के स्कूलों से सीबीएसई आधारित स्कूलों में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 3 महीने की अवधि के लिए ब्रिज कोर्स का प्रावधान भी शामिल किया गया है, ताकि छात्र चयनित स्कूल के नए वातावरण में खुद को ढाल सकें। चयनित छात्रों की व्यक्तिगत शैक्षणिक आवश्यकताओं की पहचान करके ब्रिज कोर्स को स्कूल के नियमित समय के बाद आयोजित करने का प्रावधान है। इसमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि योजना के एससी छात्र स्कूल के बाकी छात्रों के साथ बराबरी के स्तर पर नियमित कक्षा की पढ़ाई समझ पा रहे हैं या नहीं। मंत्रालय ब्रिज कोर्स के लिए वार्षिक शुल्क के 10 प्रतिशत की अतिरिक्त लागत का भुगतान करेगा। शिक्षा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर छात्रों की प्रगति पर नज़र भी रखी जाती है।

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम क्या है?

लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा योजना (श्रेष्ठ) एक व्यापक शिक्षा कार्यक्रम है, जो अनुसूचित जाति बहुलता वाले क्षेत्रों में अधिक छात्रों तक पहुंच प्राप्त कर उन्हें मदद प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह योजना श्रेष्ठ के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को अनुदान प्रदान कर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रों को सक्षम बनाती है। इसके अंतर्गत  गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और स्वैच्छिक संगठनों (वीओ) द्वारा संचालित संस्थान का चयन किया जा सकता है।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – विवरण

श्रेष्ठ योजना को दो मोड (Mode) में लागू किया गया है। जो इस प्रकार है।

प्रथम मोड (Mode) के तहत यह योजना विशेष रूप से श्रेष्ठ के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में प्रवेश की सुविधा के लिए है। ये सभी स्कूल सीबीएसई/राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालय हैं। इस मोड के तहत, प्रत्येक वर्ष राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में एक निर्धारित संख्या में मेधावी एससी छात्रों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) के माध्यम से चुना जाता है। सीबीएसई/राज्य बोर्ड से संबद्ध सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी 12वीं कक्षा तक की पूरी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 

दूसरी ओर यह योजना गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ)/स्वैच्छिक संगठनों (वीओ) द्वारा संचालित स्कूलों/छात्रावासों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करती है। इस मोड के तहत अनुदान प्राप्त कर रहे उच्च कक्षाओं (कक्षा 12वीं तक) वाले स्कूलों/छात्रावासों में प्रवेश दिया जाता है। संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर इस व्यवस्था को जारी रखा जाता है।

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम की अवधि चार वर्ष है। इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हैं। छात्रों को 12वीं कक्षा  के अंत में ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (AISSCE) के लिए तैयार किया जाता है।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – उद्देश्य

श्रेष्ठ शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं के मेधावी एससी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

सरकार इस कार्यक्रम के जरिए ऐसे क्षेत्रों में पहुँच बनाना चाहती है जहाँ अनुसूचित जाति के लोगों की जनसँख्या ज्यादा है। इन क्षेत्रों में शिक्षा सेवा से वंचित आंकड़े को कम करना इस योजना का लक्ष्य है। यह स्थानीय स्वैच्छिक संगठनों के साथ सहयोग करके, अनुसूचित जाति के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और उसके विकास के लिए सरकार द्वारा की गई एक पहल है।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – पात्रता मानदंड

इस योजना के तहत पात्र माने जाने के लिए, आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहा हो, जो निजी, सरकारी या स्थानीय निकाय द्वारा संचालित स्कूल होना चाहिए।
  • कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 8 उत्तीर्ण (पास) की हो।
  • कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
  • जाति एवं आय प्रमाण पत्र वेब काउंसलिंग से पहले अपलोड करना होगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र विभाग की प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ न ले रहे हों।

“श्रेष्ठ” लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना लाभ

श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। 

ट्यूशन, छात्रावास (हॉस्टल), भोजन और यूनिफार्म शुल्क सहित सभी शैक्षिक खर्चों हेतु पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी।

श्रेष्ठ स्कॉलरशिप (ट्यूशन तथा हॉस्टल फीस)

                              कक्षा           स्कॉलरशिप राशि (प्रति वर्ष)
कक्षा 9 1,00,000 रुपए 
कक्षा 10   1,10,000 रुपए
कक्षा 11 1,25,000 रुपए
कक्षा 12   1,35,000 रुपए
  • देश के सर्वोत्तम निजी आवासीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर।
  • अनुभवी संकाय सदस्यों से परामर्श और मार्गदर्शन।
  • विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों के साथ अनुभव प्राप्त करने का अवसर।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – प्रवेश परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु 

इस प्रवेश परीक्षा का पेपर 4 खण्डों में विभाजित होता है। वे इस प्रकार हैं।

  • गणित
  • विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • जनरल अवेयरनेस (सामान्य जागरुकता)

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित श्रेष्ठ के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) देश के सर्वश्रेष्ठ निजी बोर्डिंग स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदकों का चयन करती है।

कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा का पेपर कक्षा 8 के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होता है और कक्षा 11 के लिए प्रवेश परीक्षा का पेपर कक्षा 10 के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होता है।

जो छात्र वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 8 या 10 में उत्तीर्ण हुए हैं या नामांकित हैं और कक्षा 9 या 11 में प्रवेश लेने की योजना बना रहे हैं, वे इस योजना हेतु आवेदन के पात्र हैं।

प्रवेश परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जाता है।

“श्रेष्ठ” लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – महत्वपूर्ण दिशा -निर्देश

  • उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। 
  • सत्यापन के लिए छात्रों को अपना एससी प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को उनके रोल नंबर के आधार पर बैठने का स्थान सुनिश्चित किया जाता है। रोल नंबर के आधार पर न बैठने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
  • यह सुनिश्चित कर लें कि जिस कक्षा के लिए आवेदन किया गया है, उसी का प्रश्नपत्र आपको दिया गया है।
  • गलत जानकारी देने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर अपनी परीक्षा देने में विफल रहेंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को निम्नलिखित चीजें अपने साथ लानी होंगी। 
  • एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी 
  • एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया विधिवत भरा हुआ स्व-घोषणा पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • वैध फोटो आईडी (अधिकृत आईडी की सूची में से कोई एक)
  • एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन

नोट:-  परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का सहारा लेने वाले किसी भी उम्मीदवार पर यूएफएम (अन-फेयर मीन्स) मामलों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, और उनके परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे।

जो अभ्यर्थी एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र से हटकर किसी दूसरे केंद्र पर परीक्षा देते पाए जाएंगे, या किसी अन्य अभ्यर्थी या व्यक्ति को अपनी ओर से परीक्षा लिखने की अनुमति देंगे, उनके परीक्षा परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – अंकों के संबंध में

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर प्रकाशित करेगा।

एक बार स्कोर प्रकाशित हो जाने के बाद, उनकी दोबारा जाँच या पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। एनटीए पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच के किसी भी अनुरोध का जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है।

SHRESTA – परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
गणित 30 120
सामान्य जागरूकता/ज्ञान 25 100
सामाजिक विज्ञान 25 100
विज्ञान 20 80
संपूर्ण संख्या 100 400

नोट:- सही उत्तरों पर 4 अंक दिये जायेंगे। गलत या अनुत्तरित (जिनका उत्तर न दिया गया हो) प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलेगा।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना आवेदन सम्बन्धी निर्देश 

  • आवेदकों को सूचना बुलेटिन में सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
  • छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदकों को परीक्षा देने के लिए अपनी पसंद के चार शहर चुनने होंगे।
  • आवेदकों को शहरों के वरीयता क्रम में परीक्षा केंद्र आवंटित (अलॉट) किए जाएंगे।
  • परीक्षा केंद्र आवंटन की प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत होगी, और कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा।
  • एक बार केंद्र आवंटन हो जाने के बाद उसे किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकता।
  • एक आवेदक केवल एक ही आवेदन पत्र जमा कर सकता है।

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना आवेदन कैसे करें?

SHRESHTA – आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक छात्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट के माध्यम से श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर अगस्त महीने में शुरू होती है और सितंबर में समाप्त होती है।

विस्तृत आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

SHRESHTA

  • अब ‘कैंडिडेट एक्टिविटी’ सेक्शन में उपलब्ब्ध विकल्प ‘रजिस्ट्रेशन फॉर श्रेष्ठ’ पर क्लिक करें।

SHRESHTA

  • अब नए पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें।

SHRESHTA

  • निर्देश पेज पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और पेज के अंत में चेकबॉक्स पर टिक करें।
  • अब ‘क्लिक हियर टू प्रोसीड’ पर क्लिक करें।

SHRESHTA

  • आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
  • जानकारी भरने के बाद एक बार जांच लें और ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • सबमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर दोबारा लॉग इन करना होगा।
  • उन्हें आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण अपडेट करने होंगे। 
  • संपर्क संख्या
  • व्यक्तिगत विवरण
  • आधार नंबर
  • परीक्षा एवं परीक्षा केंद्र की जानकारी
  • योग्यता
  • उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 
  • अंत में ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

“श्रेष्ठ” लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड 
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

SHRESHTA योजना – प्रवेश पत्र सम्बन्धी निर्देश

  • एनटीए की वेबसाइट पर उम्मीदवारों को अस्थायी प्रवेश पत्र जारी किये जाएंगे।
  • आवेदकों को यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
  • उम्मीदवार केवल अपने प्रवेश पत्र पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही उपस्थित हो सकते हैं।
  • यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो वे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 011407590000 पर मदद ले सकते हैं।
  • सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और उनका पालन करना होगा।
  • यदि उम्मीदवार की व्यक्तिगत जानकारी, फोटोग्राफ, या एडमिट कार्ड या पुष्टिकरण पेज पर हस्ताक्षर में कोई विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवार को तुरंत एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क करना चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लिकेट प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं है।
  • उन्हें भविष्य में संदर्भ के लिए अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा।
  • एडमिट कार्ड जारी करना पात्रता की गारंटी नहीं देता है।
  • प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में पात्रता का सत्यापन किया जाएगा।

SHRESHTA योजना चयन प्रक्रिया

  • छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा श्रेष्ठ (NETS) के माध्यम से चुना जाता है। एनईटीएस  गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य जागरुकता (जनरल अवेयरनेस) विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल पर एक कंप्यूटर आधारित मूल्यांकन परीक्षा है। 
  • जो छात्र एनईटीएस उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत, छात्रवृत्ति सीधे उन स्कूलों को वितरित की जाएगी जहाँ चयनित (शॉर्टलिस्ट) किए गए उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा।
  • केवल सीबीएसई से संबद्ध कक्षा 12 तक के आवासीय विद्यालय जो पिछले तीन वर्षों में कक्षा 10 और 12 में कम से कम 75% छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ कम से कम पांच वर्षों से   संचालित एवं कार्यरत है, इस योजना के पात्र हैं।

SHRESHTA – काउंसलिंग शेड्यूल देखें 

  • श्रेष्ठ (SHRESHTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘कैंडिडेट एक्टिविटी’ सेक्शन के अंतर्गत काउंसलिंग शेड्यूल‘ पर क्लिक करें।

SHRESHTA

  • शेड्यूल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

SHRESHTAस्कोर कार्ड देखें

  • श्रेष्ठ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उन्हें होमपेज पर उपलब्ध विकल्प ‘स्कोर कार्ड फॉर श्रेष्ठ (NETS)’ पर क्लिक करें।

SHRESHTA

  • होमपेज पर आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • अंत में ‘सबमिट’ विकल्प पर क्लिक करें।

SHRESHTA – महत्वपूर्ण लिंक

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक अधिसूचना

श्रेष्ठ काउंसलिंग पात्रता

श्रेष्ठ 2023 के लिए सीट आवंटन परिणाम

श्रेष्ठ (NETS) 2023 की आधिकारिक अधिसूचना

“श्रेष्ठ”लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों में छात्रों हेतु आवासीय शिक्षा योजना – संपर्क विवरण

किसी भी प्रश्न या शिकायत के लिए, निम्नलिखित आधिकारिक पते पर श्रेष्ठ से संपर्क कर सकते हैं।

पता: एनएसआईसी-एमडीबीपी बिल्डिंग,

प्रथम तल, ओखला औद्योगिक एस्टेट

नई दिल्ली-110020

ई-मेल आईडी: shreshta@nta.ac.in

संपर्क नंबर: 011-69227700, 011-40759000

SHRESHTA – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – श्रेष्ठ (SHRESHTA)  योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के छात्र जो कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस श्रेष्ठ शिक्षा योजना हेतु आवेदन के पात्र हैं। यह योजना प्रत्येक छात्र की पूरी फीस को कवर करती है, जिसमें स्कूल फीस (ट्यूशन फीस) और हॉस्टल फीस (मेस शुल्क) शामिल है। इस योजना के तहत वे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए तक है, ऐसे लगभग 3000 अनुसूचित जाति के छात्रों को योग्यता के आधार पर हर वर्ष चुना जाता है।

प्रश्न – क्या श्रेष्ठ (SHRESHTA) योजना केवल अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए है या अन्य वंचित समूहों के छात्रों को भी कवर करता है?

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों को निष्पक्ष और समावेशी शिक्षा प्रदान करना और अन्य सामाजिक समूहों के संबंध में शैक्षिक असमानता को दूर करने में मदद करना है।

प्रश्न – श्रेष्ठ (SHRESHTA)  योजना के लिए पात्र स्कूलों का चयन कौन करता है?

संयुक्त सचिव (कार्यक्रम के प्रभारी), शिक्षा मंत्रालय के एक प्रतिनिधि और मंत्रालय में आंतरिक वित्त प्रभाग के निदेशक के नेतृत्व में एक चयन समिति प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में श्रेष्ठ स्कूलों के चयन की प्रक्रिया पूरी करती है।

प्रश्न – श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के लिए छात्रों के चयन की प्रक्रिया क्या है?

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के लिए छात्रों का चयन, माता-पिता की आय और श्रेष्ठ प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन सहित कक्षा 8 या कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है।

प्रश्न – क्या छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए श्रेष्ठ के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है?

लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को श्रेष्ठ (SHRESHTA) के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (एनईटीएस) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इस प्रवेश परीक्षा में छात्रों द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर उनकी पसंद के श्रेष्ठ (SHRESHTA)  स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है।

प्रश्न – SHRESHTA शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित क्षेत्र कौन से हैं?

श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम उन जिलों को लक्षित करता है जहां अनुसूचित जाति की आबादी अधिक है और शैक्षणिक उपलब्धि का स्तर कम है। भारत सरकार इन जिलों की पहचान विभिन्न कारकों, जैसे एससी जनसंख्या, साक्षरता दर और ड्रॉपआउट दर के आधार पर करती है।

प्रश्न – यदि मेरा चयन श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के लिए नहीं होता है तो क्या होगा?

जो छात्र श्रेष्ठ शिक्षा कार्यक्रम के तहत चयनित नहीं हुए हैं वे अगले वर्ष फिर से आवेदन कर सकते हैं। वे अन्य सरकारी या निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश पाने का प्रयास भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी स्कॉलरशिप 2023 – गैर हिंदी भाषी छात्रों के लिए हिंदी में पोस्ट-मैट्रिक शिक्षा का अवसर

You may also like