Home योजना पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 – ट्रेनिंग के साथ प्रतिदिन ₹500 की राशि!
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024

पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 – ट्रेनिंग के साथ प्रतिदिन ₹500 की राशि!

by Himanshi

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 –‘पीएम विश्वकर्मा’ नामक इस नई योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि ‘विश्वकर्मा’ को घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखला में एकीकृत किया जाए। इसकी घोषणा 1 फरवरी, 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में की गई। यह योजना माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 17 सितंबर, 2023 को शुरू की गई।

इस योजना का लक्ष्य विश्वकर्माओं, यानी कारीगरों और शिल्पकारों को समग्र समर्थन एवं सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे अपने संबंधित व्यापार में मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ाने में सक्षम हो सकें। यह कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा विभिन्न व्यवसायों को करने के तरीके में गुणात्मक बदलाव लाएगा और इससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के साथ-साथ उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। पीएम विश्वकर्मा एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जिसका प्रारंभिक व्यय पांच साल की शुरुआती अवधि यानी 2023-24 से 2027-28 के दौरान 13,000 करोड़ रु. प्रस्तावित है।  

पीएम विश्वकर्मा योजना भारत के केंद्र सरकार के सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसके अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ आधुनिक उपकरण एवं डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अतिरिक्त कौशल प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी ताकि हाथों और उपकरणों के साथ काम करने वाले कलाकारों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहयोग प्रदान किया जा सके। भारत सरकार द्वारा इस योजना के तहत 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना – संक्षिप्त विवरण 

Table of Contents

    योजना का नाम प्रधानमंत्री  विश्वकर्मा  योजना  2024
    लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातियां
    आवेदन का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन 
    उद्देश्य निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना
    प्रदाता मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मिडियम  इंटरप्राइजेज (MSME)
    वेबसाइट  https://Pmvishwakarma.gov.in  

 प्रधानमंत्री  विश्वकर्मा  योजना  2024 – लाभार्थी 

पीएम विश्वकर्मा  योजना के अंतर्गत 18 विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले कारीगर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनकी सूची नीचे दी गई है। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 - लाभार्थी

  • मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला)
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची/जूता कारीगर
  • राजमिस्त्री
  • बढ़ई
  • नाव निर्माता
  • हथियार निर्माता
  • लोहार
  • हथौड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाले सुनार 
  • कुम्हार
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्जी टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता/कॉयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • मछली पकड़ने वाले
  • जाल का निर्माण करने वाले कारीगर

योजना के तहत कारीगर शिल्पकारों को प्रदान किये गए लाभ।

  • कौशल प्रशिक्षण – इस योजना के तहत लाभार्थी को रोजगार शुरू करने हेतु कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है इसके साथ ही 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ट्रेनिंग के दौरान दिए जाते हैं। यह प्रशिक्षण 15 दिनों या उससे अधिक अवधि के दौरान दिया जाता है।
  • टूलकिट  प्रोत्साहन – इस योजना के तहत बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत में         ई-वाउचर के रूप में लाभार्थियों को 15,000 रुपए दिए जाते हैं जिससे वह टूलकिट खरीद सकते हैं। 
  • ऋण सहायता – योजना के तहत कारीगरों को सस्ते ऋण की व्यवस्था भी दी जाती है ताकि लाभार्थी खुद का रोजगार शुरू कर सके। इसके तहत बिना गारंटी के कारीगरों और शिल्पकारों को 3 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान किया गया है जिसमें पहले 1 लाख रुपए और फिर 2 लाख रुपए दो किस्तों में 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए प्रदान किए जाते हैं, जो 5% की ब्याज दर पर भारत सरकार द्वारा और 8% की सीमा तक छूट के साथ दिया जाता है।
  • डिजिटल प्रोत्साहन – इस योजना के तहत प्रत्येक डिजिटल भुगतान या रसीद के लिए प्रति डिजिटल लेनदेन एक रुपए की राशि के हिसाब से अधिकतम एक सौ लेनदेन मासिक लाभार्थी के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
  • प्रमाण पत्र – लाभार्थी को रोजगार शुरू करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद शिल्पकारों या कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र आईडी कार्ड के साथ एक अलग पहचान दी जाती है।

  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना – पात्रता, जरुरी दस्तावेज़ की सूचि

                  पात्रता मानदंड     अनिवार्य  दस्तावेज़ 
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी ज्यादा जातियां के उम्मीदवार पात्र हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है।
  • आवेदको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति या तो कुशल कारीगर या फिर शिल्पकार होना जरूरी है।
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया 

1. आवेदक को योजना की आधिकारीक वेबसाइटhttps://Pmvishwakarma.gov.in  पर जाना होगा

2. Home Page पर आने के बाद आवेदक को Login सेक्शन मे Applicant/Beneficiary Login का विकल्प पर क्लिक करना होगा

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 - आवेदन प्रक्रिया

3. आवेदक को ‘Apply Online’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा

4. क्लिक करने के बाद  इसमें  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 Online Registration ओपेन हो जायेगा जिसे आवेदक को ध्यानपूर्वक भरना होगा

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 - Registration

5. आवेदक अनिवार्य सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके Upload कर, Submit विकल्प पऱ क्लिक करें।

6. Submit करने के बाद आवेदक को आवेदन की रसीद ‘Acknowledgement Slip’ मिलेगी  जिसे  प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 – ब्याज दर 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद आवेदक को सर्टिफिकेट आईडी कार्ड प्रदान किये जाते ह , जिसके तहत आवेदक को रोजगार शुरू करने के लिए पहली  किस्त में ₹1,00,000 की राशि दी जायेगी। आवेदक को की अवधि के दौरान  5% ब्याज के साथ चुकाना होगा तभी आवेदक फिर से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पहले चरण में आवेदक को एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है।

ब्याज दर 5% प्रति वर्ष
लोन राशि 3 लाख रुपये तक
लोन अवधि 4 वर्ष तक

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रस्तावित लक्षित (Targeted) लाभार्थी इस प्रकार हैं –

                वित्तीय वर्ष      प्रस्तावित लक्षित लाभार्थियों की संख्या
                    2023-24                   6,00,000
                    2024-25                   18,00,000
                    2025-26                   5,00,000
                    2026-27                   50,000
                    2027-28                   50,000
                        कुल                    30,00,000

भारत सरकार की रोजगार सृजन योजनाएँ/कार्यक्रम की सूची –

  • व्यापारियों और स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना 
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम)    
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई)
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)
  • ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई)

यह भी पढ़ें: 12वीं कक्षा के बाद क्या? CAREER ASSESSMENT कैसे मदद करता है?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न! (FAQs)

पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन कहां करें ?

योजना के लिए आवेदक अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) से आवेदन कर सकते हैं।

पहले चरण में एक लाख रुपये का लोन ले लिया है, दूसरे चरण का लोन कब मिलेगा?

इस योजना के तहत दूसरी ऋण राशि 2,00,000 रुपये की है जो पहले लोन की राशि चुकाने पर उपलब्ध होगी। यह किश्त उन आवेदको को मिलेगी  जो स्टैंडर्ड लोन अकाउंट को मेंटेन रखते हैं और अपने व्यवसाय के लिए डिजिटल लेन-देन को अपनाते है तथा एडवांस स्किल ट्रेनिंग ले रहे हैं। 

गवर्नमेंट एम्प्लाइज इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

गवर्नमेंट एम्प्लाइज इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं और न ही उनके परिवार का कोई व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 500 रुपए प्रतिदिन प्रशिक्षण के दौरान, 15,000 रुपए टूल किट के लिए, 3 लाख रुपए का लोन रोजगार शुरू करने हेतु और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का लाभ दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एक परिवार के कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं?

पीएम विश्वकर्मा के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।

कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिए बिना टूलकिट राशि प्राप्त कर सकते हैं ?

नहीं, 15 हजार रुपये तक की टूलकिट राशि ट्रैनिंग की शुरुआत में स्किल वेरीफिकेशन के बाद लाभार्थी को प्रदान की जाती हैं ।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना: प्रतिमाह रु2000 की स्कॉलरशिप!

You may also like