भारत सरकार ने युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025” (PM Internship Scheme 2025) की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार आने वाले 5 वर्षों में देश के 1 करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 निजी कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी, जिससे वे वास्तविक कार्यस्थल का अनुभव प्राप्त कर सकें और भविष्य के लिए खुद को बेहतर बना सकें। इसे Youth Internship Scheme भी कहा जा सकता है।
इस इंटर्नशिप (Government Paid Internship) के माध्यम से कंपनियां इंटर्न्स को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेंगी, जो अकादमिक शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने में मदद करेगा, और बदले में उसकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।
PM Internship Scheme 2025 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 |
प्रदाता | वित्त मंत्रालय एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय |
शैक्षिक वर्ष | 2025 |
किसके लिए | युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए |
अंतिम तिथि | आवेदन प्रक्रिया जारी |
लाभ | ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह ₹5000 का वित्तीय लाभ 12 महीनों की अवधि के लिए |
आवेदन हेतु लिंक | https://pminternship.mca.gov.in/login/ |
PM Internship Scheme 2025 – उद्देश्य
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 (PM Internship Scheme 2025) को वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से शुरू किया गया है। इसका पायलट प्रोजेक्ट वर्ष 2024-25 में लागू किया जा चुका है, जिसमें 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने है, जिसमें कम से कम 6 महीने का वास्तविक कार्यस्थल अनुभव अनिवार्य होगा, यानी इंटर्नशिप अवधि का कम से कम आधा हिस्सा वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के माहौल में बिताना होगा, न कि कक्षा में। इस योजना का उद्देश्य चयनित युवाओं को वास्तविक जीवन के वातावरण में प्रशिक्षण, अनुभव प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण से मिलने वाला अनुभव युवाओं को रोजगार या व्यवसाय में मदद करेगा।
PM Internship Scheme 2025 – पात्रता
PM Internship Yojana 2025 Eligibility
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं।
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक 21 से 24 वर्ष के बीच की आयु वाले भारतीय युवा आवेदन के पात्र हैं। ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामांकित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- शैक्षणिक योग्यता: हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, आईटीआई (ITI), डिप्लोमा, स्नातक (BA, B.Sc., BCom, BBA, BCA, B.Pharma आदि) डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं ।
- उम्मीदवार किसी भी पूर्णकालिक नौकरी या शिक्षा में नामांकित नहीं होना चाहिए।
- वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- परिवार में कोई भी सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – शिक्षा और सम्मान की ओर एक कदम
कौन आवेदन का पात्र नहीं है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत निम्नलिखित उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं, इनमें शामिल हैं:
- प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातक – जैसे: IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान), NLUs (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी), IISER, IIITs, NID, जिनके पास पहले से ही विशेष डिग्रियां हैं, जैसे: CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट), CMA, CS, MBBS, बीडीएस, मास्टर्स या उससे ऊपर की डिग्री आदि ।
- ऐसे युवा जो पहले से किसी सरकारी कौशल विकास/इंटर्नशिप/प्रशिक्षण योजना का लाभ ले रहे हैं, वे भी इस योजना के लिए अयोग्य माने जाएंगे।
PM Internship Scheme 2025 – लाभ (Benefits)
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लाभ इस प्रकार हैं।
Pradhanmantri Internship Yojana 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे इस इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवार को ₹5000 प्रतिमाह का वित्तीय लाभ पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए प्राप्त होगा, जिसमें ₹500 कंपनी द्वारा व ₹4500 सरकार द्वारा Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से दिया जाएगा। इसके अलावा आकस्मिक व्यय के लिए ₹6000 एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।
सभी चयनित इंटर्न्स को प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं के तहत बीमा कवरेज (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) भी मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इंटर्न को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान कर सकती है।
(नोट: इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत भविष्य में स्थायी नौकरी का कोई वादा नहीं किया जाएगा।)
डेंटल स्कॉलरशिप्स – अब डेंटिस्ट बनने का सपना होगा पूरा
PM Internship Scheme 2025 – आवेदन प्रक्रिया (Registration Process)
Registration on PM Internship Portal
योग्य उम्मीदवारों को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, पोर्टल द्वारा एक बायोडाटा तैयार किया जाएगा। उम्मीदवारों को पसंदीदा क्षेत्रों, कार्यात्मक भूमिकाओं, स्थानों और अन्य मानदंडों के लिए ब्राउज़िंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार स्थान (राज्य, जिला), क्षेत्र, कार्यात्मक भूमिका और योग्यता सहित अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर पाँच (5) इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2025 का संचालन राष्ट्रीय इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा, जहां निम्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी:
- ऑनलाइन पंजीकरण
- इंटर्नशिप ऑफर
- चयन प्रक्रिया
- इंटर्नशिप प्रबंधन
- आवेदन हेतु पोर्टल: www.pminternship.mca.gov.in
PM Internship Scheme 2025 – विशेषताएं (Key Features)
PM Internship Scheme 2025 की विशेषताएं निम्नलिखित हैं।
- कंपनियों की भागीदारी स्वैच्छिक होगी, लेकिन उन्हें अपना योगदान देना होगा।
- योजना में सामाजिक समावेशिता और विविधता को प्राथमिकता दी जाएगी।
- युवाओं की सहायता के लिए कॉल सेंटर, चैटबॉट, और शिकायत निवारण प्रणाली भी लागू की जाएगी।
- इंटर्नशिप जॉइनिंग एक बार जब उम्मीदवार इंटर्नशिप जॉइन कर लेता है, तो
- कंपनी पोर्टल पर इंटर्नशिप की पुष्टि करेगी। इस पुष्टि से आकस्मिक व्यय के लिए अनुदान के रूप में ₹6,000 की राशि जारी की जाएगी, जिसे सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उम्मीदवार को वितरित करेगी।
- समापन और प्रमाणन: इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने पर, भागीदार कंपनी द्वारा उम्मीदवार को समापन का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। प्रमाण पत्र का एक मॉडल प्रारूप पोर्टल पर उपलब्ध होगा। प्रमाण पत्र केवल भाग लेने वाली भागीदार कंपनियों द्वारा जारी किया जाएगा।
- यदि कोई इंटर्न इंटर्नशिप पूरी होने से पहले ही इसे छोड़ देता है, तो कंपनी को इंटर्न को ‘ड्रॉपआउट’ के रूप में चिह्नित करके पोर्टल के माध्यम से सरकार को यह जानकारी दी जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सरकार द्वारा उम्मीदवार को कोई और भुगतान नहीं किया जाएगा।
- आमतौर पर, एक इंटर्न को ड्रॉपआउट माना जाएगा यदि वे अचानक और अपने मेंटर/सुपरवाइजर को सूचित किए बिना अपनी इंटर्नशिप आवश्यकताओं को पूरा करना बंद कर देते हैं और मेंटर या सुपरवाइजर द्वारा उचित अवधि में दो बार संवाद करने के प्रयासों के बावजूद जवाब देने और/या फिर से शामिल होने में विफल रहते हैं, या यदि वे इंटर्नशिप जारी रखने की ईच्छा व्यक्त नहीं करते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को फिर से शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और उन्हें कोई इंटर्नशिप प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, वे इस योजना के तहत एक वर्ष के लिए किसी भी इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से अयोग्य हो जाएंगे।
मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम – 10वीं पास विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन
PM Internship Scheme 2025 – अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश
- संस्थान के नियम जिनमें समय, अवकाश, छुट्टी, आचरण और अनुशासन से संबंधित नियम शामिल हैं, का प्रशिक्षु द्वारा पालन किया जाना चाहिए।
- चिकित्सा आपातकाल, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या ऐसी ही आपातकालीन परिस्थितियों में, कंपनी की नीतियों और/या मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए किसी भी निर्देश के अनुसार, प्रशिक्षु को दो महीने तक का अवकाश दिया जा सकता है।
- अवकाश अवधि के दौरान कोई वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जाएगी, हालाँकि, प्रशिक्षु को फिर से शामिल होने और पूरे 12 महीने की इंटर्नशिप अवधि की शेष अवधि को पूरा करने की अनुमति दी जाएगी।
- यदि अवकाश अवधि दो महीने से अधिक हो जाती है, तो उम्मीदवार को इंटर्नशिप बंद करना होगा और अगले इंटर्नशिप प्रस्ताव चक्र में फिर से आवेदन करना होगा।
- कंपनियों की नीतियों के अनुसार कंपनियों द्वारा इंटर्न के प्रदर्शन और आचरण का निरंतर मूल्यांकन किया जाएगा। योजना के लिए आत्मविश्वास और आकांक्षात्मक स्तर बनाने के लिए, कंपनियां उत्कृष्ट इंटर्न को मान्यता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगी।
PM Internship Scheme 2025 – आवश्यक दस्तावेज
PM Internship Scheme 2025 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- शैक्षिक प्रमाण
- स्व-घोषणा पत्र
उम्मीदवार पंजीकरण और प्रोफ़ाइल निर्माण उम्मीदवारों को पहले आधार प्रमाणीकरण या ईकेवाईसी (e-KYC) के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, प्रमाणपत्र (यदि कोई हो) जैसी जानकारी और अन्य प्रासंगिक विवरण उम्मीदवारों द्वारा पोर्टल पर निर्दिष्ट अनुसार प्रदान किए जाने चाहिए। शैक्षिक योग्यता और प्रमाणपत्रों का प्रमाण उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को पोर्टल पर एक स्व-घोषणा प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें पुष्टि की जाएगी कि इन दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट सभी पात्रता आवश्यकताओं को पूरा किया गया है और कोई भी अयोग्यता मानदंड लागू नहीं होता है। प्रस्तुत विवरण के आधार पर, उम्मीदवार के लिए पोर्टल द्वारा एक रिज्यूम (Resume) तैयार किया जाएगा।
PM Internship Scheme 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम – पार्टनर कम्पनीज
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम – योजना का विवरण
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम – आवेदन हेतु लिंक
PM Internship Scheme 2025 – FAQs
प्रश्न – प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 क्या है?
उत्तर: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना (Internship with Stipend in India) है जिसका उद्देश्य युवाओं (Youth) को कौशल प्रशिक्षण और वास्तविक कार्यस्थल अनुभव प्रदान करना है। इसके अंतर्गत 2025 से अगले 5 वर्षों में देश के 1 करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 निजी कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी। इसे Youth Internship Scheme भी कहा जा सकता है।
प्रश्न – PM Internship Scheme 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: इच्छुक उम्मीदवार www.pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हें आधार प्रमाणन, शैक्षिक प्रमाण पत्र और स्व-घोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
प्रश्न – प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता मानदंड क्या है?
उत्तर: PM Internship Scheme 2025 के लिए आवेदक को हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ITI, डिप्लोमा, या स्नातक डिग्री धारक होना तथा उनकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पारिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम हो, कोई सरकारी नौकरी न हो व आवेदक पूर्णकालिक शिक्षा या नौकरी में नामांकित न हों।
स्कॉलरशिप एलिजिबिलिटी – योग्यता शर्तें पूरी करने पर ही मिलेगा लाभ
प्रश्न – PM Internship Yojana के क्या लाभ हैं?
उत्तर: चयनित इंटर्न को ₹5000 का लाभ प्रतिमाह मिलेगा, इसके अतिरिक्त आकस्मिक व्यय के लिए ₹6000 का एकमुश्त अनुदान सहित इंटर्नशिप पूरी करने का प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
प्रश्न – क्या यह इंटर्नशिप जॉब की गारंटी देती है?
उत्तर: नहीं, यह योजना भविष्य में किसी स्थायी नौकरी की गारंटी नहीं देती है। इसका उद्देश्य केवल कौशल विकास और अनुभव प्रदान करना है।
प्रश्न – PM Internship Scheme के लिए कौन पात्र नहीं है?
उत्तर: IIT, IIM, NLU, IIIT, IISER, NID जैसे संस्थानों से डिग्री धारक व CA, CS, CMA, MBBS, MBA, मास्टर्स डिग्री धारक या पहले से किसी सरकारी स्किल योजना का लाभ लेने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र नहीं हैं।
प्रश्न – यदि कोई इंटर्न इंटर्नशिप छोड़ देता है तो क्या होगा?
उत्तर: ऐसे उम्मीदवारों को ‘ड्रॉपआउट’ माना जाएगा, उन्हें कोई भुगतान या प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा और वे 1 वर्ष तक योजना के अंतर्गत पुनः आवेदन के लिए अयोग्य होंगे।
प्रश्न – क्या ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा में नामांकित उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं बशर्ते वे किसी पूर्णकालिक नौकरी या शिक्षा में नामांकित न हों।
यह भी पढ़ें – Government Scholarship – भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप्स