Home छात्रवृत्ति ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – शिक्षा और सम्मान की ओर एक कदम
Scholarships for Transgender

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – शिक्षा और सम्मान की ओर एक कदम

by Sadhana Soni

Scholarship for Transgender Students -शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और समान शिक्षा का अधिकार हर नागरिक को होना चाहिए। इसी सोच के चलते ट्रांसजेंडर व्यक्तियों  को समाज में समानता दिलाने व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार व अन्य गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कई स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस लेख के माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप योजनाओं का विवरण नीचे दिया जा रहा है। 

भारतीय जनगणना ने कभी भी तीसरे लिंग यानी ट्रांसजेंडर को मान्यता नहीं दी। लेकिन वर्ष 2011 में ट्रांसजेंडर नागरिकों का डेटा उनके रोजगार, साक्षरता और जाति से संबंधित विवरणों के साथ इकठ्ठा किया गया था। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में ट्रांसजेंडर की कुल आबादी लगभग 4.88 लाख है।

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 (Scholarships for Transgender) – संक्षिप्त विवरण 

लेख का विषय ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023
किसके द्वारा? सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा
किसके लिए? पढ़ाई करने के इच्छुक ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए
लाभ वित्तीय सहायता
वर्ष 2023-24
आवेदन का तरीका ऑनलाइन व ऑफलाइन
अंतिम तिथि स्कॉलरशिप के आधार पर अलग-अलग  

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 (Scholarships for Transgender)

– विवरण 

Transgender scholarship के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही कई स्कॉलरशिप योजनाएं हैं। यह उच्च शिक्षा में रुचि रखने वाले ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके तहत, विद्यार्थियों को उनके शिक्षा से जुड़े खर्चों के लिए स्कॉलरशिप राशि दी जाती है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहन व आत्मविश्वास मिलता है।

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – उद्देश्य

Transgender scholarship का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करना है जिससे वे हीन भावना से बाहर आकर खुल कर अपना जीवन जियें व उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। 

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – लिस्ट – Scholarship for Transgender students in Hindi

  1. Jyoti Prakash Scholarship Program 2023-24 
  2. SMILE Scholarship Scheme for Transgender Persons 
  3. CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education 
  4. Coimbatore Undergraduate Scholarship for Transgender and Transsexual Students 
  5. Scholarship for Transgender Students, Kerala  

1.ज्योति प्रकाश स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24

यह स्कॉलरशिप विकलांग, ट्रांसजेंडर, फर्स्ट जनरेशन विद्यार्थियों, अनाथों, सिंगल पेरेंट्स के बच्चों और खिलाड़ियों को उनकी पढ़ाई/खेल खर्चों को कवर करने में मदद करने के लिए बडी4स्टडी इंडिया फाउंडेशन की एक पहल है। 

योग्यता – आवेदक ट्रांसजेंडर हो व कक्षा 9वीं से 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ रहा हो। पिछली पास की गई परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किये हों। पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

लाभ – इसके तहत विद्यार्थी की कक्षा के स्तर के आधार पर शैक्षणिक/खेल खर्चों को कवर करने के लिए 15,000 रुपए से लेकर 24,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों को अन्य ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप के बारे में भी सूचित किया जाएगा।

अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2023 

आवेदन हेतु लिंकJyoti Prakash Scholarship Program 2023-24

2.स्माइल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स  

यह स्कॉलरशिप कक्षा 9वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएशन तक के Transgender students के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला एक अवसर है। 

योग्यता – आवेदक किसी सरकारी स्कूल में या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या केंद्रीय/राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 9वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक का रेगुलर, फुल टाइम विद्यार्थी होना चाहिए। कोई अन्य केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा दी जा रही प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ न ले रहा हो। 

लाभ – चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट-मैट्रिक/प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के रूप में साल में एक बार 13,500 रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार किताबों, उपकरणों और रहने के खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार या किसी अन्य स्रोत से मुफ्त आवास या अनुदान या इसके बदले में वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन समयावधि – अगस्त

आवेदन हेतु लिंक – SMILE Scholarship Scheme for Transgender Persons 

3.सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन

यह Transgender Scholarship कॉग्निजेंट फाउंडेशन की एक पहल है जिसका उद्देश्य मेधावी महिलाओं/लड़कियों, विकलांग विद्यार्थियों और कम आय वाले परिवार के ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में सहायता करना है। 

योग्यता – एस टी ई ए एम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, आर्ट, गणित) में ग्रेजुएशन डिग्री के पहले वर्ष के विद्यार्थी और वोकेशनल टेक्निकल एजुकेशन, पैरामेडिकल विज्ञान और अलाइड हेल्थ साइंस में डिग्री/डिप्लोमा के विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। आवेदक ने 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों व पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

लाभ – चयनित विद्यार्थियों को कोर्स पूरा होने तक प्रति वर्ष 75,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी, जो कि कोर्स के वास्तविक खर्च पर आधारित होगी।

आवेदन की समयावधि – मार्च

आवेदन हेतु लिंक – CF Sparkle Inclusive Scholarship Programme for Higher Education

4.कोयंबटूर अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड ट्रांससेक्सुअल स्टूडेंट्स  

यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन के दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों को कोयंबटूर जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा एक अवसर है। इसके तहत ट्रांसजेंडर और ट्रांससेक्सुअल विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह स्कॉलरशिप दी जा रही है।

योग्यता – आवेदक तमिलनाडु का निवासी हो। ग्रेजुएशन डिग्री के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा हो। बारहवीं कक्षा और ग्रेजुएशन डिग्री के पहले वर्ष में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हों। माध्यमिक शिक्षा किसी सरकारी स्कूल/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, या जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सहायता प्राप्त स्कूल से पूरी की हो।  

लाभ – चयनित उम्मीदवारों को हर साल एक लाख रुपये और एक गोल्ड मेडल प्राप्त होगा।

आवेदन समयावधि – नवंबर 

आवेदन हेतु लिंकCoimbatore Undergraduate Scholarship for Transgender and Transsexual Students 

5.ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, केरल

ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास के रूप में, सामाजिक न्याय विभाग, केरल ने राज्य सरकार/सरकारी सहायता प्राप्त/स्व-वित्तपोषित स्कूलों में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा से आगे के विद्यार्थियों को scholarship for Transgender student प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है। 

योग्यता – आवेदक ट्रांसजेंडर होना चाहिए व स्व-घोषणा शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा। केरल का मूल निवासी होना चाहिए। कोई आय सीमा नहीं है। 

लाभ – 7वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपए प्रति माह 10 महीने के लिए, प्लस वन और प्लस टू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 1500 रुपए प्रति माह 10 महीने के लिए, डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए 2000 रुपए प्रति माह 10 महीने के लिए दिए जाएंगे। 

आवेदन प्रक्रिया – योग्य आवेदकों को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख के माध्यम से जिला सामाजिक न्याय अधिकारियों को डाक द्वारा भेजना होगा। आवेदकों को आवेदन पत्र में अपना पूरा नाम, स्कूल का नाम, आचरण आदि का उल्लेख करना होगा व लिफाफे के ऊपर “स्कॉलरशिप के लिए आवेदन” लिखना होगा। आवेदक को नाम, मूल जिला सहित पूरा संपर्क पता लिखना होगा।

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप (Scholarships for Transgender) 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए कौन- कौन सी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं?

केंद्र व राज्य सरकार के अलावा कुछ प्राइवेट संस्थाएं भी ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप स्कीम्स चलाती हैं, ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप के नाम इस प्रकार हैं-

ज्योति प्रकाश स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24

स्माइल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स  

सी एफ स्पार्कल इंक्लूसिव स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर हायर एजुकेशन

कोयंबटूर अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड ट्रांससेक्सुअल स्टूडेंट्स  

ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, केरल

प्रश्न – ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को कितने रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलती है?

Scholarship for Transgender students की राशि विद्यार्थी की कक्षा के आधार पर अलग – अलग हो सकती है। ट्रांसजेंडरों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप के आधार पर अधिकतम Transgender scholarship amount 75,000 रुपए सालाना है।

प्रश्न – ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर आवेदन करें। स्कॉलरशिप्स की ऑफिशियल वेबसाइट लेख में दी गई है 

प्रश्न – ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होना जरूरी हैं। 

ट्रांसजेंडर स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट है। इसके अलावा विद्यार्थियों को शैक्षिक, आय संबधी, मूल निवासी आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं। 

प्रश्न – ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

अपने राज्य में Transgender Certificate बनवाने के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारी के बारे में पता करें। यह आमतौर पर जिला मजिस्ट्रेट (DM) या उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) कार्यालय से सम्बंधित होते हैं। निश्चित जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय से संपर्क करें या अपने राज्य की आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों में खोज करें।

यह भी पढ़ें – ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

You may also like