Home छात्रवृत्ति आगामी छात्रवृत्ति 2025 – उपलब्ध अवसर का समय के साथ लाभ उठाएं!
आगामी छात्रवृत्ति 2025 – समय पर आवेदन करें

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – उपलब्ध अवसर का समय के साथ लाभ उठाएं!

by Sadhana Soni

क्या आप 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की तलाश में हैं? अथवा, जानकारी के आभाव में कई स्कॉलरशिप पाने से चूक गए हैं? क्या प्रतिभाशाली होते हुए भी आपकी वित्तीय स्थिति पढ़ाई में बाधा बन रही है? तो अब चिंता छोड़िए, क्योंकि 2025 की आगामी छात्रवृत्तियाँ (Upcoming Scholarships 2025) आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही हैं। हर महीने शुरू होने वाली ये स्कॉलरशिप्स आपके सपनों को सच बना सकती हैं। ज़रूरत है बस सही जानकारी, सटीक तैयारी और समय पर आवेदन की। सही समय पर सही जानकारी पाना ही सफलता की कुंजी है! 2025 में छात्रवृत्ति पाने का सबसे सही समय अब आ चुका है!

भारत सरकार, विभिन्न राज्यों की सरकार, कॉर्पोरेट संस्थान और ट्रस्ट ऐसे कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाते हैं जो न केवल पढ़ाई का खर्च उठाते हैं, बल्कि करियर को नई उड़ान देने में भी सहायक हैं। इन स्कॉलरशिप की आवेदन अवधि का विशेष समय निर्धारित होता है, जब इनके आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। 

इस लेख में हम आपको उन प्रमुख छात्रवृत्तियों की सूची, पात्रता, लाभ, आवेदन तिथि और आधिकारिक लिंक सहित पूरी जानकारी देंगे जो अगले 2-3 महीनों में शुरू होने वाली हैं।

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय आगामी छात्रवृत्ति 2025
शैक्षिक वर्ष 2025
किसके लिए छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक छात्रों हेतु
लाभ आगामी छात्रवृत्तियों की सटीक जानकारी
पात्रता स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
अंतिम तिथि मई से जून के मध्य

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – उपलब्ध स्कॉलरशिप अवसरों की संख्या

केंद्र सरकार, राज्य सरकार व विभिन्न निजी संगठनों द्वारा हर वर्ष लाखों स्कॉलरशिप योजनाओं को लागू किया जाता है। इन अवसरों की अनुमानित संख्या इस प्रकार है।

श्रेणी अनुमानित लाभार्थी स्रोत
केंद्रीय योजनाएं 50 लाख+ NSP रिपोर्ट 2024
राज्य योजनाएं 35 लाख+ राज्य पोर्टल्स
निजी स्कॉलरशिप 10 लाख+ निजी स्कॉलरशिप पोर्टल

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई हेतु मिल रही हैं ये टॉप स्कॉलरशिप्स – आवेदन करें!

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – सूची 

स्कॉलरशिप का नाम आवेदन शुरू होने का अनुमानित समय
Veena Upendra Scholarship  मई (अनुमानित)
Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship  मई (अनुमानित)
G. P. Birla Scholarship  मई (अनुमानित)
Nursing Scholarship, Sasakawa India Leprosy Foundation मई (अनुमानित)
Ratti Chhatr Scholarship  मई (अनुमानित)
Alstom India Scholarship 2024-25: Phase-III मई (अनुमानित)
FAEA Scholarship 2024-25 जून (अनुमानित)
Tata Capital Pankh Scholarship Program जून (अनुमानित)
Dr. Reddy’s Foundation Sashakt Scholarship  जून (अनुमानित)
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme  जून (अनुमानित)
JM Sethia Merit Scholarship Scheme जून (अनुमानित)

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – विवरण 

आगामी छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है, यह किसके द्वारा प्रदान की जा रही है, इसकी जानकारी का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

स्कॉलरशिप का नाम विवरण
Veena Upendra Scholarship  वीणा उपेंद्र स्कॉलरशिप, यूथ ड्रीमर्स फाउंडेशन (एक गैर-लाभकारी संगठन) द्वारा बिहार में रहने वाले ऐसे छात्रों को दिया जाने वाला एक अवसर है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हासिल करने के इच्छुक हैं।
Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship  यह स्कॉलरशिप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की एक पहल है  इस छात्रवृत्ति के तहत, ट्रांसजेंडर छात्र जो वर्तमान में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत हैं या किसी सरकारी/निजी ओपन स्कूल या ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातक/स्नातकोत्तर कर रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
G. P. Birla Scholarship  जी. पी. बिड़ला स्कॉलरशिप, पश्चिम बंगाल के मेधावी छात्रों के लिए जी. पी. बिड़ला एजुकेशनल फाउंडेशन* की एक पहल है। इसके तहत कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं।
Nursing Scholarship, Sasakawa India Leprosy Foundation यह स्कॉलरशिप सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ) द्वारा स्व-स्थित कुष्ठ कॉलोनियों में रहने वाले बीएससी नर्सिंग (बेसिक) और जीएनएम छात्रों के लिए प्रदान किया जाने वाला एक अवसर है।
Ratti Chhatr Scholarship  यह स्कॉलरशिप पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया (PLSIND) की पहल है इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कम आय वाले परिवारों के छात्रों का समर्थन करना है। यह छात्रवृत्ति किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में B.E./B.Tech. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध है।
Alstom India Scholarship 2024-25: Phase-III यह स्कॉलरशिप, आईटीआई/डिप्लोमा, सामान्य स्नातक या STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए उपलब्ध है।  
FAEA Scholarship 2024-25 इस स्कॉलरशिप के तहत फाउंडेशन फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस एंड एक्सेस (FAEA)* द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण या प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों को किसी भी भारतीय संस्थान में कला, वाणिज्य, विज्ञान, इंजीनियरिंग या अन्य तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
Tata Capital Pankh Scholarship Program इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले या सामान्य स्नातक/डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Dr. Reddy’s Foundation Sashakt Scholarship  यह स्कॉलरशिप कक्षा 12 पास कर चुकी व चुनिंदा संस्थानों में से किसी एक में प्राकृतिक/शुद्ध विज्ञान में बीएससी, बी.टेक. या एमबीबीएस डिग्री प्रोग्राम करने की इच्छुक छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं।
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme  यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम पहली कक्षा से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों और डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, यूजी और पीजी (जनरल) कोर्स कर रहे विद्यार्थियों के लिए है। 
JM Sethia Merit Scholarship Scheme यह स्कॉलरशिप, जेएम सेठिया चैरिटेबल ट्रस्ट (एनजीओ)* द्वारा कक्षा 9 से 12, स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक अवसर है।

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – लाभ

नीचे दिए आगामी छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के लिए चयनित होने वाले छात्रों को विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है –

स्कॉलरशिप का नाम लाभ
Veena Upendra Scholarship  चयनित अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम शुल्क के आधार पर 30,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी।
Ujjivan Small Finance Bank Transgender Scholarship  कक्षा के आधार पर 24,000 से लेकर 60,000  रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
G. P. Birla Scholarship  शैक्षिक और छात्रावास शुल्क (जहां भी लागू हो) के लिए प्रति वर्ष ₹50,000 तक की छात्रवृत्ति सहित कॉलेज के प्रथम वर्ष में पुस्तकों की खरीद के लिए ₹7,000 का अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
Nursing Scholarship, Sasakawa India Leprosy Foundation चयनित विद्यार्थियों को मासिक/वार्षिक वित्तीय सहायता मिलेगी।
Ratti Chhatr Scholarship  चार वर्षों के लिए प्रति वर्ष 70,250 रुपये का लाभ मिलेगा।
Alstom India Scholarship 2024-25: Phase-III कक्षा के स्तर के आधार पर 24,000 से लेकर 75,000 रुपए तक की एकमुश्त स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
FAEA Scholarship 2024-25 कुल 50 चयनित उम्मीदवारों को स्नातक पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी, जिसमें ट्यूशन फीस, रखरखाव भत्ता या छात्रावास/मेस शुल्क और यात्रा, कपड़े और पुस्तक खरीद के लिए मानदंडों के अनुसार अन्य भत्ते शामिल हैं।
Tata Capital Pankh Scholarship Program पाठ्यक्रम शुल्क का 80% तक या 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक की राशि (जो भी कम हो) एकमुश्त छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
Dr. Reddy’s Foundation Sashakt Scholarship  चयनित अभ्यर्थियों को तीन वर्ष के अध्ययन के लिए 2,40,000 रुपये यानि 80,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति मिलेगी, जिसमें कॉलेज की शैक्षिक शुल्क, अध्ययन व्यय और बुनियादी जीवन-यापन लागत शामिल है।
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme  पढ़ाई के लिए 75,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
JM Sethia Merit Scholarship Scheme छात्रों को निम्नलिखित श्रेणी के आधार पर पुरस्कार प्राप्त होंगे:-
  • श्रेणी ए – दो साल के लिए ₹400 प्रति माह
  • श्रेणी बी – दो साल के लिए ₹500 प्रति माह
  • श्रेणी सी – दो या तीन साल के लिए ₹600 प्रति माह, जैसा लागू हो
  • श्रेणी डी – दो या तीन साल के लिए ₹700 प्रति माह, जैसा लागू हो
  • श्रेणी पी – दो या तीन साल के लिए ₹1,000 प्रति माह, जैसा लागू हो

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – आवश्यक दस्तावेज 

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय छात्रों को अपने दस्तावेज पहले से ही तैयार रखने चाहिए। दस्तावेज तैयार न होने की वजह से आप आवेदन प्रक्रिया से वंचित हो सकते हैं। वैसे तो सभी स्कॉलरशिप के लिए भिन्न प्रकार के विशेष दस्तावेजों की मांग की जा सकती है, लेकिन कुछ सामान्य दस्तावेज जो हर छात्रवृत्ति आवेदन के लिए अनिवार्य हैं, वे इस प्रकार हैं –

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंकसूची 
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र

आगामी छात्रवृत्ति 2025  – आवेदन कैसे करें?

इस लेख में दी गई सभी स्कॉलरशिप के आवेदन लिंक ऊपर प्रदान किये गए हैं। इनके लिए आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया के महत्वपूर्ण चरण इस प्रकार हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Buddy4Study.com पर जाएं।
  • होमपेज पर लेटेस्ट स्कॉलरशिप्स या इंजीनियरिंग/स्कूल/कॉलेज/महिला/राज्य आधारित स्कॉलरशिप की सूची से अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कॉलरशिप का चयन करें।
  • यदि आप पहले से Buddy4Study पर रजिस्टर्ड हैं, तो लॉग इन करें।
  • नए उपयोगकर्ता “Register” बटन पर क्लिक करें और अपना ईमेल/मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अन्य जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब स्कॉलरशिप के Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, पूछी गई जानकारी भरें जैसे – नाम, शैक्षणिक योग्यता, पारिवारिक आय, बैंक डिटेल्स आदि।
  • मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें (PDF या JPG फॉर्मेट में)।
  • सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और एक कन्फर्मेशन मैसेज/ईमेल प्राप्त होगा।

Lata Mangeshkar Dance & Music Scholarship Scheme 2025-26 – भारतीय संस्कृति में अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति

आगामी छात्रवृत्ति 2025 – आपके सवाल, हमारे जवाब!

प्रश्न – 2025 में कौन-कौन सी छात्रवृत्तियाँ शुरू होने वाली हैं?

उत्तर: 2025 में कई राष्ट्रीय, निजी और राज्य सरकारों द्वारा प्रायोजित छात्रवृत्तियाँ शुरू होने वाली हैं। इनमें से कुछ प्रमुख आगामी स्कॉलरशिप FAEA Scholarship 2025-26 (अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए), Ratti Chhatr Scholarship 2025 (सिर्फ IIT छात्रों के लिए),HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2025,Tata Capital Pankh Scholarship 2025, JM Sethia Merit Scholarship 2025, G. P. Birla Scholarship 2025 (West Bengal), Ujjivan Transgender Scholarship 2025 आदि हैं।  

प्रश्न – अगर छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि निकल गई हो तो क्या कोई विकल्प है?

उत्तर: अंतिम तिथि निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होते, लेकिन अगली बार के लिए आप तैयारी रखें और Buddy4Study पर अलर्ट ऑन करें ताकि भविष्य में कोई मौका न छूटे।

प्रश्न – मोबाइल पर छात्रवृत्ति के नोटिफिकेशन कैसे पाएं?

उत्तर: Buddy4Study ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करें, जिससे हर नई स्कॉलरशिप का SMS/WhatsApp अलर्ट समय पर मिले।

प्रश्न – Upcoming Scholarships 2025 की सूची कहाँ मिलेगी?

उत्तर: Upcoming Scholarships 2025 की संपूर्ण और अपडेटेड सूची आप Buddy4Study, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP), राज्य सरकारों की आधिकारिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट्स (जैसे: UP Scholarship Portal, MP Scholarship Portal) पर देख सकते हैं। 

प्रश्न – 2025 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

उत्तर: छात्रवृत्ति आवेदन की तिथियाँ स्कॉलरशिप के प्रकार पर निर्भर करती हैं, आवेदन शुरू होने की अनुमानित तिथि की जानकारी लेख में दी गई है। सामान्यतः हर स्कॉलरशिप की आवेदन समयावधि 30 से 90 दिनों की होती है, इसलिए समय पर आवेदन करना जरूरी है।

प्रश्न – 2025 में राज्य सरकार की कौन-कौन सी स्कॉलरशिप आने वाली हैं?

उत्तर: भारत की विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा 2025 में निम्नलिखित छात्रवृत्तियाँ शुरू की जाएंगी। 

उत्तर प्रदेशUP Post-Matric Scholarship 2025-26 (SC/ST/OBC/Minority), दशमोत्तर स्कॉलरशिप, आवासीय छात्र योजना

मध्यप्रदेश Mukhya Mantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY), Awas Sahayata Yojana 

पश्चिम बंगालSwami Vivekananda Merit-cum-Means Scholarship, Oasis Scholarship

कर्नाटकSSP Scholarship Portal Schemes, Vidyasiri Scholarship

यह भी पढ़ें10वीं एवं 12वीं के बाद सही दिशा में कदम बढ़ाएं – यूपी के छात्रों के लिए संपूर्ण मार्गदर्शन

You may also like

Leave a Comment