Home योजना PM-USPY (SSSJKL) – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना
PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25

PM-USPY (SSSJKL) – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना

by Sadhana Soni

प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) – प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा जम्मू & कश्मीर व लद्दाख के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को दिया जाने वाला एक वित्तीय अवसर है। Pradhan Mantri Uchchatar Shiksha Protsahan (PM-USP) योजना के तहत प्रति वर्ष 5000 छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध हैं। इनमें से 2070 छात्रवृत्तियाँ सामान्य डिग्री पाठ्यक्रमों, 2830 व्यावसायिक/इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों और 100 मेडिकल पाठ्यक्रमों हेतु निर्धारित हैं।

PMSSS का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर और लद्दाख अधिवासित (डोमिसाईल्ड) छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस लेख में PMSSS के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। SSSJKL 2024-25 के पाठ्यक्रम, पात्रता, लाभ, सीटों की संख्या व आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

PM-USPY (SSSJKL) – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25:  उद्देश्य

Table of Contents

Pradhan Mantri Uchchatar Shiksha Protsahan (PM-USP) का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अधिवासित छात्रों को शैक्षणिक शुल्क (ट्यूशन और अन्य स्वीकार्य शुल्क) और रखरखाव भत्ता (छात्रावास और भोजनालय शुल्क, पुस्तकों की लागत और अन्य आकस्मिक शुल्क का खर्च वहन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिन्होंने चिकित्सा पाठ्यक्रमों को छोड़कर सरकार द्वारा बनाए गए अतिरिक्त कोटे के तहत एआईसीटीई की परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के बाहर सरकारी कॉलेजों/संस्थानों और अन्य चुनिंदा संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है। यह योजना वर्ष 2011 से जारी है। 

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25
प्रदाता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
किसके लिए स्नातक व डिप्लोमा स्तर के छात्रों हेतु
लाभ शैक्षिक स्तर के आधार पर 3,00,000 रुपए तक की राशि
आवेदन की अंतिम तिथि* 30 नवंबर 2024
शैक्षणिक सत्र 2024-25
आधिकारिक वेबसाइट https://www.aicte-india.org/    
आवेदन हेतु लिंक https://scholarships.gov.in/  

टीएसडीपीएल सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन करें!

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: अंतिम तिथि

इच्छुक योग्य छात्रों को Pradhan Mantri Uchchatar Shiksha Protsahan (PM-USP) के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024
  • दोषपूर्ण आवेदन सत्यापन तिथि 15 दिसंबर 2024
  • संस्थान सत्यापन  – 15 दिसंबर 2024

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: पाठ्यक्रमों की सूची

प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) 2024-25 के तहत उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों की सूची निम्नलिखित हैं। सामान्य, व्यावसायिक और चिकित्सा पाठ्यक्रमों के उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य पाठ्यक्रम – बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./बी.एससी.(ऑनर्स)/बीबीए/बीसीए आदि।

व्यावसायिक पाठ्यक्रम – बी.ई./बी.टेक./बी. फार्मेसी/बी.एससी. नर्सिंग/बी. आर्किटेक्चर (एनएटीए के अधीन)/होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी/बीएएलएलबी (केवल राष्ट्रीय विधि महाविद्यालयों में)

मेडिकल पाठ्यक्रम – मेडिकल/बीडीएस या समकक्ष मेडिकल पाठ्यक्रम (जहां भी लागू हो, एनईईटी के अधीन)

बीवायपीएल सशक्त स्कॉलरशिप 2024-25 – 30,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: पात्रता मानदंड

PM USP Special Scholarship Scheme for Jammu Kashmir and Ladakh के लिए आवेदन करने से पहले, छात्रों को पात्रता मानदंडों के बारे में जान लेना चाहिए। यदि कोई छात्र नीचे दिए गए PMSSS पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो वह छात्रवृत्ति अवसर का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है।

  • छात्रों को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • NEET, JEE, CLAT आदि जैसे राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं में योग्यता प्राप्त छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं। 
  • छात्रों को J&K बोर्ड या J&K और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में जेकेबीओएसई या सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश, इंजीनियरिंग स्ट्रीम में पिछले वर्ष की सीटों/रिक्त सीटों के आवंटन और केवल संबंधित स्ट्रीम के अधीन होगा। 
  • एचएससी और लेटरल एंट्री छात्रों के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

PM-USPY (SSSJKL) छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता

नीचे उल्लिखित श्रेणियों में आने वाले छात्र Prime Minister’s Special Scholarship Scheme (PMSSS) J&K के लिए अयोग्य माने जाएंगे। 

  • मुक्त विश्वविद्यालयों के माध्यम से पाठ्यक्रम करने वाले उम्मीदवार। 
  • किसी भी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर रहे छात्र। 
  • प्रबंधन कोटाके माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार। 
  • डिप्लोमा कोर्स करने वाले उम्मीदवार। 
  • स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार। 
  • एआईसीटीई पोर्टल में उपलब्ध निर्धारित कॉलेजों के अलावा अन्य कॉलेजों में प्रवेशित छात्र। 
  • एजेंट/गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से प्रवेश प्राप्त छात्र।

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: लाभ

छात्रों के बीच शैक्षणिक शुल्क और रखरखाव शुल्क का वितरण स्ट्रीम और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। AICTE सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) मोड के माध्यम से छात्रों के बचत खाते में सीधे शैक्षणिक शुल्क वितरित करता है। सभी धाराओं के लिए प्रति वर्ष 1 लाख रुपये का निश्चित रखरखाव भत्ता पीएफएमएस गेटवे का उपयोग करके डीबीटी के माध्यम से छात्र के बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। Scholarship Scheme under PM-USP Yojana  के अंतर्गत अन्य लाभों में रखरखाव व्यय, छात्रावास, मेस, पुस्तकों की लागत और अन्य आकस्मिक शुल्क आदि शामिल है।

पाठ्यक्रम छात्रवृत्तियाँ लाभ
सामान्य डिग्री 2,070 ₹30,000 तक की राशि
व्यावसायिक पाठ्यक्रम/इंजीनियरिंग/नर्सिंग/फार्मेसी/कृषि, एचएमसीटी डिग्री 2,830 ₹1,25,000 तक की राशि
मेडिकल डिग्री-एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस 100 ₹3,00,000 तक की राशि

बी.एड. स्कॉलरशिप 2024, अब शिक्षक बनने का सपना होगा साकार

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: अनिवार्य दस्तावेज

आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • जम्मू-कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • डिप्लोमा प्रमाण पत्र (केवल लेटरल एंट्री छात्रों के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: आवेदन प्रक्रिया

पीएमएसएसएस छात्रवृत्ति – आवेदन कैसे करें?

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25 हेतु सरलतम आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है। 

सभी पात्र उम्मीदवार नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) की आधिकारिक वेबसाइट से PMSSS 2024 ऑनलाइन पंजीकरण फ़ॉर्म भरकर प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेशनल स्कॉलरशिप पर आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

PM-USPY (SSSJKL) प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2024-25: महत्वपूर्ण लिंक

पीएमएसएसएस छात्रवृत्ति से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)!

प्रश्न – प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) किसके द्वारा संचालित किया जाता है एवं इसका उद्देश्य क्या है?

उत्तर – प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा संचालित है। इसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अधिवासित छात्रों को स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

प्रश्न – PMSSS के तहत प्रति वर्ष कितनी छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध हैं और वे किन पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित हैं?

उत्तर – PMSSS के तहत प्रति वर्ष 5000 छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध हैं। इनकी संख्या इस प्रकार निर्धारित है –  

  • 2070 छात्रवृत्तियाँ सामान्य डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए
  • 2830 व्यावसायिक/इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए
  • 100 मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए 

प्रश्न – PMSSS योजना के तहत किन क्षेत्रों के छात्रों को लाभ मिलता है?

उत्तर – PMSSS योजना के तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अधिवासित (डोमिसाईल्ड) छात्रों को लाभ मिलता है।

प्रश्न – क्या मैं एकसाथ दो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर – एक छात्र एक साथ कितनी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन चयनित होने पर उन्हें केवल किसी एक ही छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकता है।

प्रश्न – PMSSS छात्रवृत्ति 2024-25 सत्र के लिए आवेदन कब शुरू होंगे। ?

उत्तर – PM-USPY (SSSJKL) स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जारी हैं। 

प्रश्न – PM-USP Yojana  के अंतर्गत स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि कब है ?

उत्तर – PM-USPY की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है। 

प्रश्न – मैंने कॉमर्स स्ट्रीम में 10+2 पास किया है। क्या मैं PMSSS के लिए आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर – आप इस PMSSS छात्रवृत्ति के सामान्य पाठ्यक्रम के तहत कॉमर्स स्ट्रीम हेतु मिलने वाले लाभ के लिए पात्र हैं।

HP Scholarship 2024-25 – हिमाचल प्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप

प्रश्न – मैं SSSJ&K और लद्दाख छात्रवृत्ति के लिए पात्र उम्मीदवार हूँ। मैं इस छात्रवृत्ति के लिए कैसे पंजीकरण कर सकता हूँ?

उत्तर – सबसे पहले लिंक के माध्यम से AICTE की वेबसाइट https://www.aicte-india.org/bureaus/jk पर जाएं।  होमपेज पर SSSJ&K और लद्दाख टैब पर जाएँ। अब जारी वर्ष के टैब पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करके खुद को पंजीकृत करें। 

प्रश्न – मैं SSSJ&K और लद्दाख छात्रवृत्ति के तहत पंजीकरण करने में तकनीकी समस्या का सामना कर रहा हूँ?

उत्तर- पंजीकरण के समय किसी भी तकनीकी समस्या के लिए आप itpmsss@aicte-india.org अथवा it2pmsss@aicte-india.org पर ईमेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – यूपी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप 2024-25 – आवेदन शुरू, अंतिम तिथि से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन                              

You may also like