Home योजना शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: 9वीं एवं 12वीं कक्षा के ST छात्रों को ₹5000 तक की छात्रवृत्ति
शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25 - ₹5000 तक की छात्रवृत्ति

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: 9वीं एवं 12वीं कक्षा के ST छात्रों को ₹5000 तक की छात्रवृत्ति

by Himanshi

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: एसटी/एससी एंड एमबीसी वेलफेयर डिपार्टमेंट की पहल से ओडिशा राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST) से आने वाले 9वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25 के तहत ₹5000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी। हाथ खर्चा योजना छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है। 

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: विवरण

योजना का नाम शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25
प्रदाता एसटी/एससी एंड एमबीसी वेलफेयर डिपार्टमेंट 
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति (ST) छात्रों के लिए
प्रोत्साहन राशि ₹5000 की छात्रवृत्ति राशि
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन  
अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.odisha.gov.in/website/scholarship-details 

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना  2024-25: लाभ 

  • ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि सम्बंधित विभाग द्वारा सीधे छात्र के बैंक खाते में DBT (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) मोड के माध्यम से IFMS प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा वितरित की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति का लाभ केवल एक बार लिया जा सकता है।  
  • आवेदक छात्रवृत्ति पोर्टल में शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना के लिए पात्र है, भले ही उसने किसी अन्य विभागीय योजनाओं के लिए आवेदन किया हो या उसका लाभ लिया हो।

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: पात्रता मानदंड

  • आवेदक छात्र ओडिशा राज्य का स्थायी निवासी एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय से होना चाहिए।
  • छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से ₹2,50,000 (दो लाख पचास हज़ार) की राशि से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
  • छात्र राज्य के भीतर किसी भी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त हाई स्कूल और उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।  
  • योजना के अंतर्गत एक ही आधार संख्या पर एक से अधिक छात्रों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।  
  • इस योजना को पूरक योजना माना जाएगा, जहां पात्र छात्रों को अन्य किसी छात्रवृत्ति लाभ के अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा, जिसके वे पहले से पात्र हैं।  
  •  पात्रता मापदंड इस लिंक के माध्यम से जांचा जा सकता है।   

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: अनिवार्य दस्तावेज़ 

  • छात्र का आधार कार्ड  
  • अभिभावक/संरक्षक का आय प्रमाण पत्र  
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र  
  • बैंक खाते की पासबुक की प्रति, जिसमें खाता संख्या और बैंक शाखा का IFSC कोड अंकित हो  
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो  
  • पिछली उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट 

यह भी पढ़ें –  भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – शीर्ष 50 एनआईआरएफ इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों को शैक्षणिक प्रोत्साहन

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: आवेदन प्रक्रिया

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पात्र छात्रों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा। 

  • चरण 1 – यदि आप New User हैं, तो https://scholarship.odisha.gov.in/  पर पंजीकरण करें। मौजूदा उपयोगकर्ता Log In पर क्लिक कर सकते हैं।  
  • चरण 2 – आधार संख्या दर्ज करें ।  
  • चरण 3 – योजना के लिए आवेदन करने के लिए अपना User ID और Password दर्ज कर लॉगिन करें। 
  • चरण 4 – पोर्टल पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।  
  • चरण 5 – विभाग का नाम और योजना का नाम चुनें।  
  • चरण 6 – छात्र, शैक्षणिक, पात्रता और बैंक जानकारी जैसी सभी आवश्यक सूचना प्रदान करें।  
  • चरण 7 – जानकारी को ड्राफ्ट के रूप में सहेजने के लिए “Save as draft” बटन पर क्लिक करें या छात्रवृत्ति फॉर्म को सहेजने और आगे बढ़ने के लिए “Next” बटन पर क्लिक करें।  
  • चरण 8 – पूर्ण फॉर्म का पूर्वावलोकन (Preview) पृष्ठ पर दिखाई देगा। फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट सहेज कर रखें।  

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन (पीएम-यूएसपी) – केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी योजना (सीएसआईएस)

शहीद माधो सिंह हाथ खर्चा योजना 2024-25: FAQs

प्रश्न – ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीकरण एवं यूनिक आईडी कैसे बनाया जा सकता है?          

उत्तर – ओडिशा राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में पंजीकरण छात्र के आधार-प्रमाणीकरण पर आधारित होगा। आधार प्रमाणीकरण के लिए छात्र को राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) दर्ज करना होगा। सफल पंजीकरण के बाद, यूनिक आईडी और पासवर्ड दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। चूंकि आईडी आधार प्रमाणीकरण पर आधारित होगी, छात्रों को सलाह दी जाती है कि उनका आधार एक चालू मोबाइल नंबर से लिंक हो ताकि ओटीपी प्राप्त किया जा सके। पंजीकरण के लिए पोर्टल में सही आधार संख्या प्रदान करें। यदि किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि आपके द्वारा प्रदान किया गया आधार नंबर गलत है या आपका नहीं है, तो आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

प्रश्न – अंतिम आवेदन जमा करने से पहले आप कौन से फ़ील्ड एडिट कर सकते हैं?

उत्तर – अंतिम आवेदन जमा करने से पहले आप छात्रवृत्ति आवेदन में छात्र, शैक्षणिक, पात्रता, और बैंक जानकारी जैसे सभी आवश्यक फ़ील्ड एडिट कर सकते हैं। हालाँकि, एक बार आवेदन जमा करने के बाद, आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। इसलिए अंतिम जमा करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही और पूर्ण हैं।

प्रश्न – यदि पोर्टल में अपनी बैंक शाखा का IFSC कोड नहीं मिलता है तो क्या करें?

उत्तर – ऐसे कुछ मामले हो सकते हैं जहां पोर्टल में विशेष बैंक का IFSC कोड न मिले। ऐसे मामलों में, गलत/दूसरे बैंक का IFSC कोड दर्ज करने के बजाय, कृपया अपने लॉगिन के अकाउंट-इंफॉर्मेशन पेज पर IFSC कोड जोड़ने का अनुरोध करें। 3-4 दिनों के बाद फिर से जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि IFSC कोड जोड़ दिया गया है, जिसके बाद आप अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और उसे जमा कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या मुझे एक ही बार में ऑनलाइन आवेदन भरना होगा?

उत्तर – नहीं, एक बार जब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपका यूनिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता है, तो आप कभी भी लॉगिन करके छात्रवृत्ति आवेदन कर सकते हैं। आप जितनी बार चाहें ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं, जब तक आप संतुष्ट न हों कि आपने सभी आवश्यक जानकारी सही तरीके से भर दी है। पोर्टल आपको अपनी आवेदन को “सबमिट” करने से पहले जितनी बार चाहें सहेजने/संपादित करने की सुविधा देता है। एक बार जब आप अपना आवेदन “सबमिट” कर देते हैं, तो आप इसमें आगे कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।

प्रश्न – यदि आवेदक आईडी/पासवर्ड भूल जाए, उस स्थिति में क्या करना उचित है?

उत्तर – आवेदक अपना पासवर्ड “Forgot Password” पर क्लिक करके पुनः प्राप्त कर सकते हैं, जो पोर्टल के होम पेज के लॉगिन टैब में उपलब्ध है। आपको अपना आधार नंबर/आवेदक आईडी डालने के लिए कहा जाएगा, और एक ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी का उपयोग करके, आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।

प्रश्न – तकनीकी समस्याओं का समाधान हेतु मैं हेल्पडेस्क से कैसे संपर्क कर सकता हूँ?

उत्तर – तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए, आवेदक छात्र संजोग हेल्पलाइन नंबर – 155335 पर समर्पित हेल्पडेस्क टीम से संपर्क कर सकते हैं। हेल्पडेस्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं या पोर्टल से संबंधित किसी भी कार्यात्मक समस्या के लिए आवेदकों की सहायता करेगा। यदि आपको किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता है, तो आप सीधे विभाग के फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो “संपर्क करें” पृष्ठ में दिया गया है।

प्रश्न – क्या मैं अपना मोबाइल नंबर बदल सकता हूँ?

उत्तर – आप आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। एक बार जब आप अपना आवेदन “सबमिट” कर देते हैं, तो आप इसमें आगे कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।

प्रश्न – क्या मैं किसी भी चरण में अपने आवेदन का प्रिंटआउट ले सकता हूँ?

उत्तर – हाँ, आवेदन का प्रिंटआउट किसी भी चरण में लिया जा सकता है। हालाँकि, अंत में लॉक किए गए आवेदन पर “बारकोड” उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें – शिक्षा पोर्टल – शिक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं योजनाओं हेतु एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म

 

You may also like