Home छात्रवृत्ति सरकारी स्कॉलरशिप 2023 – केंद्र व राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजनाएं
Government Scholarships in India

सरकारी स्कॉलरशिप 2023 – केंद्र व राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजनाएं

by Shruti Pandey

सरकारी छात्रवृत्ति (गवर्नमेंट स्कॉलरशिप) – सभी के लिए शिक्षा को आसान बनाने के उद्देश्य से, भारत सरकार और राज्य सरकारें विद्यार्थियों के लिए उनके अध्ययन को अलग मुकाम पर ले जाने के लिए कई गवर्नमेंट स्कॉलरशिप चलाती हैं। आप चाहे किसी भी जाति, मज़हब या वर्ग के हों इसके बावजूद, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली अनेक स्कॉलरशिप देश के लगभग हर विद्यार्थी को कवर करती है।

आपके लिए कितने प्रकार की गवर्नमेंट स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं? इन स्कॉलरशिप के लिए पैसा कौन देता है? ये स्कॉलरशिप कैसे वितरित की जाती हैं? इस लेख में आपके सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

गवर्नमेंट स्कॉलरशिप को मुख्य रूप से दो तरह से बांटा जाता है अर्थात – केंद्र द्वारा दी जाने वाली गवर्नमेंट स्कॉलरशिप और राज्य द्वारा दी जाने वाली गवर्नमेंट स्कॉलरशिप। केंद्र द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप भारत सरकार द्वारा प्रायोजित होती हैं इन्हे विभिन्न राज्यों की मदद से वितरित किया जाता है। राज्य द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप संबंधित राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और वितरित की जाती हैं। इन सभी स्कॉलरशिप के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए विवरणों को देखें।

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

सरकारी स्कॉलरशिप 2023- केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित

केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप को भारत सरकार द्वारा फण्ड प्राप्त होता है और इसका वितरण राज्य या जिला स्तर पर किया जाता है। ये स्कॉलरशिप्स भारत के सभी राज्यों में रहने वाले नागरिकों के लिए लागू होती हैं। भारत सरकार के कुछ प्रमुख विभाग जो विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप के अवसर प्रदान करने के लिए कार्यरत हैं, उनके नाम निम्नलिखित हैं।
अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय,
विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग,
मानव संसाधन विकास मंत्रालय,
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)
इनमें और भी कई नाम शामिल हैं। इन विभागों द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई सूची को देखें।

सरकारी स्कॉलरशिप 2023 – केंद्र सरकार की स्कॉलरशिप योजनाएं

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स  विथ डिसएबिलिटीज विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
2 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज स्कॉलरशिप विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
3 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
4 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
5 मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सीएस (माइनॉरिटीज) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
6 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
7 सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप्स फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा विभाग अगस्त से नवंबर
8 प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एंड असम राइफल्स गृह मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
9 प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम फॉर आरपीएफ / आरपीएसएफ सुरक्षा निदेशालय, रेल मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
10 नेशनल फ़ेलोशिप एंड स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन ऑफ़ एसटी स्टूडेंट्स जनजातीय मामलों का मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
11 स्कॉलरशिप्स फॉर टॉप क्लास एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स विथ डिसएबिलिटीज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
12 फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर एजुकेशन ऑफ़ द वार्डस ऑफ़ बीड़ी /सिने /आईओएमसी /एलएसडीएम वर्कर्स – प्री-मेट्रिक श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
13 फाइनेंसियल असिस्टेंस फॉर एजुकेशन ऑफ़ द  वार्डस ऑफ़ बीड़ी /सिने /आईओएमसी /एलएसडीएम वर्कर्स – पोस्ट-मेट्रिक श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार अगस्त से नवंबर
14 किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार जून से अगस्त
 15 स्वर्णजयंती फेलोशिप स्कीम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार मार्च से अप्रैल
16 पीजी स्कॉलरशिप्स फॉर प्रोफेशनल कोर्सेज फॉर एससी /एसटी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) दिसंबर से जनवरी
17 पोस्ट ग्रेजुएट मेरिट स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) दिसंबर से जनवरी
18 पोस्ट-ग्रेजुएट इंदिरा गाँधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) दिसंबर से जनवरी
19 ईशान उदय – स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर नार्थ ईस्टर्न रीजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सितंबर से अक्टूबर
20 वीमेन साइंटिस्ट्स स्कीम-सी  (डब्ल्यूओएस -सी) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार दिसंबर से जनवरी
21 एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स मानव संसाधन विकास मंत्रालय – एआईसीटीई सितंबर से दिसंबर
22 एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम मानव संसाधन विकास मंत्रालय – एआईसीटीई सितंबर से दिसंबर

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

यह भी जरूर पढ़ें: रोल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप

सरकारी स्कॉलरशिप 2023 – राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजनाएं

केंद्र सरकार की ही तरह, अनेक राज्यों की सरकारें भी उन विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप देती हैं जिनके पास उस संबंधित राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र है। राज्य सरकार की स्कॉलरशिप केवल संबंधित राज्यों के स्थायी निवासियों के लिए होती हैं। स्कॉलरशिप की संख्या अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है, लेकिन प्रत्येक राज्य सरकार की स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के ड्रॉप-आउट (शिक्षा अधूरी छोड़ने) की दर को कम करना है। विभिन्न राज्यों द्वारा कितनी स्कॉलरशिप दी जा रही है? उन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने का सही समय कब है? यह सेक्शन कुछ महत्वपूर्ण राज्यों की स्कॉलरशिप की एक महत्वपूर्ण सूची के साथ-साथ उनकी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा।

Scholarship Registration, Get Scholarship Update

सरकारी स्कॉलरशिप 2023 – दिल्ली

दिल्ली, विद्यार्थियों के लिए काफी संख्या में शैक्षिक और कैरियर के अवसर देता है। इसे राष्ट्र के कमर्शियल, सांस्कृतिक और राजनीतिक केंद्र के रूप में माना जाता है, राज्य के पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है। यदि आप दिल्ली राज्य में निवास करते हैं और अपनी पढाई में लगने वाले पैसे के लिए उपयुक्त वित्तीय सहायता की तलाश में हैं, तो दिल्ली सरकार आपके लिए विशेष रूप से विभिन्न स्कॉलरशिप देती है। ये स्कॉलरशिप आपकी शिक्षा को स्कूल स्तर और महाविद्यालय स्तर दोनों पर आर्थिक मदद करने में सक्षम हैं। यहाँ पर दिल्ली सरकार की सभी स्कॉलरशिप की जानकारी दी गयी है जिसे आप देख सकते हैं।

दिल्ली गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 रिइम्बर्समेन्ट ऑफ़ ट्यूशन फी फॉर एससी /एसटी /ओबीसी /माइनॉरिटी, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
2 फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एससी /एसटी /ओबीसी /माइनॉरिटी, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
3 मेरिट स्कॉलरशिप फॉर एससी /एसटी /ओबीसी /माइनॉरिटी स्टूडेंट्स  (क्लास 1 टू 12), दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
4 रिइम्बर्समेन्ट ऑफ़ ट्यूशन फी फॉर एससी /एसटी /ओबीसी /माइनॉरिटी, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
5 मेरिट स्कॉलरशिप टू एससी /एसटी /ओबीसी /माइनॉरिटी, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
6 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
7 पोस्ट मेट्रिक-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
8 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम   फॉर एससी स्टूडेंट्स, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी
9 पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स, दिल्ली एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार दिसंबर से फरवरी

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति – उत्तर प्रदेश

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में गिना जाने वाला यह उत्तरी राज्य बहुत बड़ा शिक्षा प्रणाली का दावा करता है। इस शिक्षा प्रणाली के एक भाग के रूप में, राज्य सरकार यहाँ का अधिवास रखने वाले छात्रों के कल्याण के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं भी चलाती है। ये योजनाएँ एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग से संबंधित छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। नीचे दी गई सूची में इस प्रकार की सभी स्कॉलरशिप की सूची को देखें।

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी /एससी /जनरल केटेगरी ,उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
2 पोस्ट मेट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एसटी /एससी /जनरल केटेगरी, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
3 पोस्ट मेट्रिक (अदर देन इंटरमीडिएट) स्कॉलरशिप फॉर एसटी /एससी /जनरल केटेगरी, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
4 पोस्ट मेट्रिक अदर स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एसटी /एससी /जनरल केटेगरी, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
5 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
6 पोस्ट मेट्रिक (अदर देन इंटरमीडिएट) स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज ,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
7 पोस्ट मेट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
8 प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
9 पोस्ट मेट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर
10 पोस्ट मेट्रिक (अदर देन इंटरमीडिएट) स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार अगस्त से दिसंबर

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति – मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार भी उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के रूप में उपयुक्त वित्तीय सहायता देती है जो आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी औपचारिक शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। मध्य प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (एमएमवीवाई), मुख्‍यमंत्री जन कल्याण योजना (एमएमजेकेवाई) आदि हैं। इन स्कॉलरशिप में आपको क्या लाभ दिया जाता है? आप उनके लिए कब अप्लाई कर सकते हैं? आपको कितनी स्कॉलरशिप राशि मिलेगी? आप इस तालिका में अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं। इसमें मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए उपलब्ध सभी सरकारी स्कॉलरशिप की सूची के साथ-साथ उनकी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी हैं।

 मध्य प्रदेश गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार साल भर चलता है
2 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY), मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार साल भर चलता है
3 मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (एमएमजेकेवाई), मध्य प्रदेश तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार साल भर चलता है
4 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स , मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार साल भर चलता है
5 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एसटी स्टूडेंट्स , मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार साल भर चलता है
6 मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल एंड गर्ल्स एजुकेशन काम्प्लेक्स स्कॉलरशिप स्कीम, मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश सरकार जून से जुलाई तक

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति राजस्थान

इसी तरह, राजस्थान गवर्नमेंट भी स्कॉलरशिप देती है जो विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है जिनके पास राज्य का मूल निवासी प्रमाण है। राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली, ये स्कॉलरशिप आपकी शिक्षा को स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक कवर करती है। आपके लिए ऐसी कितनी स्कॉलरशिप्स उपलब्ध हैं? उनके लिए कौन अप्लाई कर सकता है? आप उनके लिए कब अप्लाई कर सकते हैं? इन स्कॉलरशिप के लिए पैसा कहाँ से मिलेगा ? नीचे दी गई तालिका से आपके सभी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

 राजस्थान गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 पोस्ट-मैट्रिक एंड सीएम स्कॉलरशिप, राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार दिसंबर से जनवरी
2 डॉ .अंबेडकर पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ईबीसी स्टूडेंट्स, राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार दिसंबर से जनवरी
3 पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसबीसी स्टूडेंट्स, राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार दिसंबर से जनवरी
4 अंबेडकर इंटरनेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एससी स्टूडेंट्स, राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार अप्रैल से मई
5 एससी छात्रों के लिए अंबेडकर फैलोशिप योजना, राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार अप्रैल से मई
6 चीफ मिनिस्टर हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम, राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार अक्टूबर से नवंबर
7 राजस्थान युवा विकास प्रेरक इंटर्नशिप प्रोग्राम (आरवाईवीपी) राजस्थान सरकार मई से जून

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति तमिलनाडु

तमिलनाडु राज्य लगभग कुल 100% नामांकन अनुपात के साथ प्राइमरी और अपर-प्राइमरी दोनों स्तरों पर छात्रों के लिए एक बड़े शैक्षिक अनुपात को प्रदर्शित कर रहा है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने के लिए, राज्य सरकार के विभिन्न विभाग छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप देते हैं। वो स्कॉलरशिप कौन सी हैं ? उन स्कॉलरशिप को कौन दे रहा है? आप उनके लिए कब अप्लाई कर सकते हैं? नीचे दिए गए तालिका में आप अपने सभी प्रश्नों के उत्तर को प्राप्त कर सकते हैं। नीचे तमिलनाडु सरकार की उपलब्ध सभी स्कॉलरशिप की सूची को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया है।

तमिलनाडु गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम
1 स्कॉलरशिप टू सोन एंड डॉटर ऑफ़ डिफरेंटली एबल पर्सन्स,तमिलनाडु विकलांगों के कल्याण के लिए आयुक्तालय, तमिलनाडु सरकार
2 स्कॉलरशिप फॉर डिफरेंटली एबल स्टूडेंट्स फ्रॉम क्लास 9th ऑनवार्डस, तमिलनाडु विकलांगों के कल्याण के लिए आयुक्तालय, तमिलनाडु सरकार
3 स्कॉलरशिप फॉर डिफरेंटली एबल स्टूडेंट्स टुवर्ड्स परचेस ऑफ़ बुक्स एंड नोट बुक्स , तमिलनाडु विकलांगों के कल्याण के लिए आयुक्तालय, तमिलनाडु सरकार
4 आर आई एम सी देहरादून स्कॉलरशिप, तमिलनाडु कॉलेजिएट शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु सरकार
5 डिसीस्ड गवर्नमेंट सर्वेन्ट्स स्कॉलरशिप, तमिलनाडु कॉलेजिएट शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु सरकार
6 पीएचडी स्कॉलरशिप, तमिलनाडु कॉलेजिएट शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु सरकार
7 ईवीआर नागम्माई  स्कॉलरशिप, तमिलनाडु कॉलेजिएट शिक्षा निदेशालय, तमिलनाडु सरकार
8 फ्री एजुकेशन स्कीम्स फॉर बीसी, एमबीसी और डीएनसी स्टूडेंट्स, तमिलनाडु पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार
9 इंसेंटिव स्कीम फॉर रूरल एमबीसी / डीएनसी गर्ल स्टूडेंट्स, तमिलनाडु पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार
10 तन्थाई पेरियार मेमोरियल अवार्ड, तमिलनाडु पिछड़ा वर्ग और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तमिलनाडु सरकार
11 विद्याधन स्कॉलरशिप प्रोग्राम  सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन
12 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एनटीएसई राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी)

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति गुजरात

क्या आप गुजरात राज्य में स्थायी निवास करने वाले विद्यार्थी हैं? क्या आप अपनी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ, तो अनेक सरकारी स्कॉलरशिप हैं जो राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दी जा रही हैं। विभिन्न जातियों और श्रेणियों से आने वाले छात्रों को समान महत्व देते हुए, गुजरात सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी स्कॉलरशिप में मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना, स्वामी विवेकानंद वजीफा योजना और भी अन्य योजनाएं हैं। यह सेक्शन आपको उनके अस्थायी एप्लीकेशन अवधि के साथ-साथ आपके लिए उपलब्ध सरकारी स्कॉलरशिप की सूची के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी प्रदान करेगा।

गुजरात गवर्नमेंट स्कॉलरशिप्स की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना, गुजरात शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
2 स्कॉलरशिप्स टू द डिसेबल्ड स्टूडेंट्स, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
3 पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (एनटीडीएनटी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
4 पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (एनटीडीएनटी), गुजरात, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
5 पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (एसईबीसी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
6 पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (एसईबीसी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
7 फ़ूड बिल असिस्टेंस टू एससी स्टूडेंट्स, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
8 फ़ूड बिल असिस्टेंस फॉर मेडिकल /इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स (एस ई बी सी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
9 एजुकेशनल असिस्टेंस फॉर एनटीडीएनटी स्टूडेंट्स स्टडिंग इन सेल्फ-फाइनेंस कॉलेज , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
10 हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप (माइनॉरिटी ), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
11 फ़ेलोशिप स्कीम फॉर एम फिल एंड पीएचडी स्टूडेंट्स (एस ई बी सी) , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
12 स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कोर्सेस (एनटीडीएनटी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
13 स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कोर्सेस (ईबीसी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
14 स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल कोर्सेस (माइनॉरिटी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
15 इंस्ट्रुमेंटल असिस्टेंस फॉर मेडिकल , इंजीनियरिंग , डिप्लोमा स्टूडेंट्स (एसईबीसी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
16 हायर एजुकेशन स्कीम , गुजरात गुजरात सरकार जून से अगस्त
17 स्कॉलरशिप्स टू एससी स्टूडेंट्स फॉर आई टी आई /प्रोफेशनल स्टडीज, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
18 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी  स्टूडेंट्स, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
19 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी स्टूडेंट्स , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
20 फैलोशिप स्कीम , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
21 रिसर्च स्कॉलरशिप, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
22 स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर आईटीआई कोर्सेस, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
23 स्कॉलरशिप फॉर द स्टूडेंट्स ऑफ़ गवर्नमेंट कॉलेजेस , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
24 वॉर कन्सेशन स्कीम , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
25 ईबीसी फीस एक्सेम्पशन स्कीम , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार जून से अगस्त
26 इंस्ट्रुमेंटल हेल्प टू एससी स्टूडेंट्स (मेडिकल , इंजीनियरिंग , डिप्लोमा कोर्सेज ), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
27 पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
28 फेलोशिप स्कीम फॉर एम.फिल एंड पीएचडी  (एससी) स्टूडेंट्स , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
29  पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एसटी गर्ल स्टूडेंट्स, गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
30 स्कॉलरशिप फॉर स्टूडेंट्स स्टडिंग एट डॉ. अंबेडकर / इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी  (एसईबीसी) , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
31  फूड बिल असिस्टेंस इन कॉलेज अटैच्ड हॉस्टल , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
32 हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप (एसईबीसी), गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
33 इंस्ट्रुमेंटल असिस्टेंस फॉर फर्स्ट -ईयर स्टूडेंट्स ऑफ़ मेडिकल /इंजीनियरिंग /डिप्लोमा कोर्सेज , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त
34 स्पेशल स्कॉलरशिप फॉर बॉयज एंड गर्ल्स स्टूडेंट्स , गुजरात सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात जून से अगस्त

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।Scholarship Registration, Find New Scholarship

सरकारी छात्रवृत्ति – पश्चिम बंगाल

जो विद्यार्थी पश्चिम बंगाल राज्य के मूल निवासी हैं, वे राज्य सरकार की स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं, जिसमें सभी स्तरों के छात्रों के लिए वित्तीय सहायता शामिल है। पश्चिम बंगाल सरकार की सबसे लोकप्रिय स्कॉलरशिप में से एक है स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज,  जो अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित योग्य और जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा का समर्थन करता है ताकि वे अपने मनचाहे अकादमिक आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। पश्चिम बंगाल की ऐसी सरकारी स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें।

पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 स्वामी विवेकानंद मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज, पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल सरकार जुलाई से सितंबर
2 पश्चिम बंगाल पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी / एसटी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार सितंबर से नवंबर
3 पश्चिम बंगाल प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एसटी स्टूडेंट्स पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार सितंबर से नवंबर
4 हिंदी स्कॉलरशिप योजना, पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार अक्टूबर से दिसंबर

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति – कर्नाटक

कर्नाटक सरकार आपके लिए क्या करती है? दूसरे राज्यों की तरह, कर्नाटक सरकार और उसके सहायक विभाग भी समाज के वंचित वर्गों से संबंधित छात्रों के कल्याण के लिए कई राज्य सरकार की स्कॉलरशिप चलाते हैं। कर्नाटक राज्य सरकार कितनी स्कॉलरशिप देती है? इन स्कॉलरशिप के माध्यम से कितने छात्रों को फायदा मिलता है? यहाँ तक कि सरकार का उद्देश्य लगभग हर योग्य और जरूरतमंद छात्र की मदद करना होता है। नीचे दी गई तालिका में ऐसी सभी स्कॉलरशिप की सूची दी गयी है।

कर्नाटक गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

छात्रवृत्ति प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटी कम्युनिटी स्टूडेंट्स, कर्नाटक अल्पसंख्यक निदेशालय, कर्नाटक सरकार मई से जुलाई
स्कीम ऑफ़ ओवरसीज स्कॉलरशिप्स फॉर एससी / एसटी  स्टूडेंट्स, कर्नाटक समाज कल्याण विभाग, कर्नाटक सरकार मई से जुलाई
प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज ऑफ़ कर्नाटक अल्पसंख्यक निदेशालय, कर्नाटक सरकार अगस्त से सितंबर
पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीज ऑफ़ कर्नाटक अल्पसंख्यक निदेशालय, कर्नाटक सरकार अगस्त से सितंबर

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

सरकारी छात्रवृत्ति केरला

यह अपने 100% साक्षरता दर के लिए जाना जाता है, केरल बड़े पैमाने पर शिक्षा के अवसरों को प्रदान करता है। इसके अलावा, राज्य के अंदर रहने वाले छात्रों की शिक्षा का समर्थन करने के लिए, केरल सरकार कई स्कॉलरशिप योजनाएं चलाती है। यदि आप स्कूल के छात्र हैं या कॉलेज के छात्र हैं, तो आप अपने शैक्षिक स्तर के हिसाब से सरकारी स्कॉलरशिप ले सकते हैं। केरल सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप की विस्तृत सूची नीचे की तालिका में दी गई है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

केरल गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

क्र.सं. स्कॉलरशिप का नाम प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
1 संस्कृत स्कॉलरशिप (एसएसई), केरल कॉलेजिएट शिक्षा विभाग, केरल सरकार जून से अगस्त
2 स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप, केरल केरल सरकार जून से अगस्त
3 सुवर्ण जुबली मेरिट स्कॉलरशिप, केरल केरल सरकार जून से अगस्त
4 हिंदी स्कॉलरशिप (एचएस), केरल कॉलेजिएट शिक्षा विभाग, केरल सरकार जून से अगस्त
5  म्यूजिक फाइन आर्ट स्कॉलरशिप (एमएफएएस), केरल कॉलेजिएट शिक्षा विभाग, केरल सरकार जून से अगस्त
6 मुस्लिम नादर गर्ल्स स्कॉलरशिप, केरल केरल सरकार जून से अगस्त
7 ब्लाइंड / पीएच स्कॉलरशिप, केरल केरल सरकार जून से अगस्त
8 आईटीसी फी रिंबर्समेंट स्कॉलरशिप, केरल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार अगस्त से अक्टूबर
9 एपीजे अब्दुल कलाम स्कॉलरशिप (एपीजेएके), केरल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार अगस्त से सितंबर
10 प्रो जोसेफ मुंड़ासेरी स्कॉलरशिप पुरस्कार (पीजेएमएस), केरल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार अगस्त से सितंबर
11 मदर टेरेसा स्कॉलरशिप (एमटीएस), केरल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार अगस्त से सितंबर
12 सीए / आईसीडब्ल्यूए / सीएस स्कॉलरशिप (आईडब्ल्यूसीएस), केरल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार अगस्त से सितंबर
13 डिस्ट्रिक मेरिट स्कॉलरशिप (डीएमएस), केरल कॉलेजिएट शिक्षा विभाग, केरल सरकार जून से अगस्त

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।Scholarship Registration, Scholarship Status, Find New Scholarship

सरकारी छात्रवृत्ति महाराष्ट्र

 महाराष्ट्र 19 से अधिक राज्य और 21 डीम्ड विश्वविद्यालयों के साथ भारत में छात्रों के लिए एक बहुत बड़े शैक्षिक परिदृश्य का दावा करता है। महाराष्ट्र सरकार भी सभी आयु वर्ग के छात्रों के लिए आर्थिक रूप से समर्थन करने हेतु स्कॉलरशिप के कई अवसर देती है। वे सभी सरकारी स्कॉलरशिप कौन सी हैं? उनके बारे में जानने के लिए नीचे दी गई तालिका को देखें, जिसमें न केवल केरल स्कॉलरशिप की एक व्यापक सूची शामिल है, बल्कि उनकी अस्थायी एप्लीकेशन अवधि भी शामिल है।

महाराष्ट्र गवर्नमेंट स्कॉलरशिप की सूची

छात्रवृत्ति प्रदाता का नाम आवेदन की अवधि*
गवर्नमेंट  ऑफ़  इंडिया  पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप  फॉर एस सी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
ट्यूशन  फीस  एंड  एग्जामिनेशन  फीस  टू  ओ बी सी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र  ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
ट्यूशन  फीस  एंड  एग्जामिनेशन  फीस  टू  एस बी सी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र वीजेएनटी, ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
ट्यूशन  फीस  एंड  एग्जामिनेशन  फीस  टू  वी जे एन टी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र वीजेएनटी, ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप  फॉर  पर्सन्स  विथ  डिसेबिलिटी , महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप टू एस बी सी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
डॉ. पंजाबराओ  देशमुख  वसतिगृह  निर्वाह  भत्ता  योजना , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
एजुकेशन  कन्सेशन  टू द  चिल्ड्रन  ऑफ़  एक्स -सर्विसमैन , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
वोकेशनल  एजुकेशन  मेंटेनेंस  अलाउंस  टू एसटी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र जनजातीय विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
राजर्षि  छत्रपति  शाहू  महाराज  मेरिट  स्कॉलरशिप , महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
वोकेशनल  एजुकेशन  फी  रीइम्बर्समेन्ट  , महाराष्ट्र जनजातीय विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
जवाहरलाल  नेहरू  यूनिवर्सिटी  स्कीम , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
एजुकेशन  कन्सेशन  टू  चिल्ड्रन  ऑफ़  फ्रीडम  फाइटर्स , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
मेंटेनेंस  अलाउंस  फॉर एस सी  स्टूडेंट्स  इन  प्रोफेशन  कोर्सेज , महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
गवर्नमेंट  रिसर्च  अधिचतरा , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
मेंटेनेंस  अलाउंस  टू वीजेएनटी  एंड  एसबीसी स्टूडेंट्स  ऑफ़  प्रोफेशनल  कोर्सेज , महाराष्ट्र वीजेएनटी, ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
ट्यूशन  फीस  एंड  एग्जामिनेशन  फीस  टू एसटी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र जनजातीय विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप स्कीम  गवर्नमेंट  ऑफ़  इंडिया , महाराष्ट्र जनजातीय विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप  टू ओबीसी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र वीजेएनटी, ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट -मेट्रिक  स्कॉलरशिप  टू  वीजेएनटी  स्टूडेंट्स , महाराष्ट्र वीजेएनटी, ओबीसी और एसबीसी कल्याण विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
राजर्षि  छत्रपति  शाहू  महाराज  शिक्षण  शुल्क  शिष्यवृत्ति  योजना , महाराष्ट्र उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
चीफ  मिनिस्टर  फ़ेलोशिप  (CMF) प्रोग्राम , महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
गवर्नमेंट  विद्यानिकेतन  स्कॉलरशिप , महाराष्ट्र उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
स्टेट  गवर्नमेंट  दक्क्षिणा  अधिचतरा  स्कॉलरशिप , महाराष्ट्र उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
एकलव्य  स्कॉलरशिप , महाराष्ट्र उच्च शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर
पोस्ट-मेट्रिक  ट्यूशन  फी  एंड  एग्जामिनेशन  फी  (फ्रीशिप ), महाराष्ट्र सामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग, महाराष्ट्र सरकार अगस्त से अक्टूबर

* ऊपर दी गयी एप्लीकेशन की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एक विद्यार्थी को सरकारी छात्रवृत्ति कैसे मिल सकती है?
केंद्र और राज्य सरकार की अधिकांश छात्रवृत्तियां नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जो छात्रवृत्ति कार्यान्वयन और वितरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जिनके पास अपने संबंधित स्कॉलरशिप पोर्टल हैं, जिसके माध्यम से विद्यार्थी सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश के छात्र अपने सक्षम पोर्टल के माध्यम से यूपी सरकार की छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं, और पश्चिम बंगाल के छात्र OASIS पोर्टल और अन्य समर्पित वेबसाइटों के माध्यम से अपनी संबंधित सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए लेख में उपलब्ध संबंधित राज्य के लेखों के लिंक को क्लिक कर जानकारी प्राप्त करें।

क्या जनरल कैटेगरी के छात्रों को सरकारी स्कॉलरशिप मिल सकती है ?
हां, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कुछ छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिए, यूपी सरकार सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

सरकारी स्कॉलरशिप कितने प्रकार की होती है?
सरकारी स्कॉलरशिप को विशेष रूप से मेरिट बेस्ड, मीन्स बेस्ड और मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप में वर्गीकृत किया जा सकता है। मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप विद्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वितरित की जाती है, मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप उनकी वित्तीय आवश्यकता के आधार पर वितरित की जाती है। हालांकि, मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप शैक्षिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकता दोनों को ध्यान में रखकर दी जाती है।

विद्यार्थी को सरकारी छात्रवृत्ति की राशि कैसे मिलेगी?
सब कुछ केंद्रीकृत और पारदर्शी होने के साथ, सरकार ने स्कॉलरशिप राशि को सीधे लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड अपनाया है।

क्या एक छात्र एक से अधिक सरकारी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है?
एक महत्वपूर्ण शर्त जो अधिकांश सरकारी स्कॉलरशिप के लिए लागू होती है, वह यह है कि छात्र एक ही समय में दो या अधिक स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह शर्त प्रत्येक स्कॉलरशिप के मामले में भिन्न होती है। विद्यार्थी उसी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए वे पात्र हैं, लेकिन एक समय में केवल एक का ही लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को बेहतर समझ के लिए संबंधित स्कॉलरशिप के दिशानिर्देशों को देखने की सलाह दी जाती है।

गवर्नमेंट स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

बडी4स्टडी -स्कॉलरशिप के लिए आपका ऑनलाइन सर्च इंजन, के साथ केंद्र और राज्य सरकार की स्कॉलरशिप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें। इसके अलावा, आज ही इसके  सदस्य बनकर आने वाले सभी स्कॉलरशिप के बारे में समय पर अलर्ट प्राप्त करें।

You may also like