Home छात्रवृत्तिउत्तर प्रदेश यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) 2023 – स्टेटस, यूपी प्री एंड पोस्ट मैट्रिक अपडेट
UP Scholarship

यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) 2023 – स्टेटस, यूपी प्री एंड पोस्ट मैट्रिक अपडेट

by Sadhana Soni

UP Scholarship ऐसे विद्यार्थियों के लिए है जो उत्तर प्रदेश की विशाल शिक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं। इसके अंतर्गत 2 लाख से अधिक स्कूल व 60 से अधिक विश्वविद्यालय शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति), ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) अल्पसंख्यक व सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कई प्री-मैट्रिक(पूर्वदशम) और पोस्ट मैट्रिक(दशमोत्तर) योजनाएं चलाई जा रही हैं। 

इन छात्रवृत्तियों से आपको क्या लाभ मिल सकता है? आप उनके लिए कैसे और कब आवेदन कर सकते हैं? इस लेख में प्रत्येक UP Scholarship की हर महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। जिसमें उनकी अनुमानित आवेदन अवधि, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, पुरस्कार विवरण और बहुत कुछ शामिल है। इन स्कॉलरशिप की मदद से अकादमिक करियर को आगे बढ़ाकर अपने सपनो को साकार करें।

लेटेस्ट अपडेट – लेटेस्ट अपडेट – यूपी प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत कक्षा 9वीं -10वीं के छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 से बढ़ाकर 8 दिसंबर 2023 कर दी गई है। 

नोट- विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद पोर्टल पर आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।

यूपी छात्रवृत्ति – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

स्कॉलरशिप और उनकी समय सीमा

1 यूपी पूर्वदशम (प्री मेट्रिक) स्कॉलरशिप (कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए) समय सीमा 15 सितम्बर 2023 से 8 दिसंबर 2023 तक*
2 यूपी दशमोत्तर (पोस्ट मैट्रिक) स्कॉलरशिप (कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए)  घोषित की जाएगी*

स्कॉलरशिप आवेदन में सुधार करने की समय सीमा

1 यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए) नवम्बर 2023 *
2 यूपी पोस्ट मैट्रिक (यूपी दशमोत्तर) स्कॉलरशिप (कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए) घोषित की जाएगी*

 अन्य महत्वपूर्ण तिथियां

विवरण प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए
आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2023* घोषित की जाएगी*
प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन 18 सितम्बर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक* घोषित की जाएगी*

* दी गई तिथियां शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए हैं। यह छात्रवृत्ति प्रदाता के द्वारा हर साल बदल सकती हैं।

यूपी छात्रवृत्ति – स्टेटस लिंक (Status Link)

स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट लिंक (scholarship.up.gov.in) नीचे दी गई है। 

LATEST: शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए यूपी छात्रवृत्ति का स्टेटस देखें।

Description Links
UP Scholarship Status Through Bank Account Number PFMS Click Here

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023 – Complete List 

स्कॉलरशिप सम्बंधित ऐसे बहुत सारे सवाल होते हैं जो छात्रों के मन में हमेशा ही उठते हैं, जैसे की:

  • यूपी की कौन सी स्कॉलरशिप है जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं?
  • यह स्कॉलरशिप कौन दे रहा है?
  • आवेदन कब कर सकते हैं?

ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएंगे। यह स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए है। हर स्कॉलरशिप का एक अलग मानदंड है जिसके लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थी को पूरी तरह से योग्यता प्रमाणित करनी होगी। 

नीचे दी गई तालिका में प्रदाता का नाम और अस्थायी आवेदन की अवधि के साथ सभी यूपी छात्रवृत्ति की एक विस्तृत सूची है। इसके लिए दी गई समयावधि में आवेदन करना होगा।

यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म 2023 की विस्तृत सूची

सं क्रं स्कॉलरशिप का नाम किसके द्वारा आवेदन की समयावधि
1 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से अक्टूबर
2 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार  जुलाई से नवंबर
3 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार  जुलाई से नवंबर  
4 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक अन्य राज्य स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार  जुलाई से नवंबर
5 अल्पसंख्यकों के लिए प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से अक्टूबर
6 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से नवंबर
7 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से नवंबर
8 ओबीसी छात्रों के लिए प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से अक्टूबर
9 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट- मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से नवंबर
10 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट- मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार जुलाई से नवंबर

नोट- ऊपर बताई गई आवेदन करने की अवधि अस्थायी है जो स्कॉलरशिप  प्रोवाइडर के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें?

Some Useful Important Links
Apply Online (Registration)

रजिस्ट्रेशन के लिए विभिन्न लिंक 

Server I | Server II | Server III
Login to Complete Form

लॉग इन लिंक 

Click Here
How to Fill Form (Video Hindi)

फॉर्म भरने की प्रणाली 

Click Here
Download Date Extended Notice Click Here
Download Notification Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

यूपी छात्रवृत्ति 2023 – योग्यता मानदंड

वैसे तो हर स्कॉलरशिप के लिए विशेष योग्यताये मांगी जाती है,  लेकिन एक मुख्य योग्यता है जो सभी स्कॉलरशिप के लिए समान है| वह यह है कि आवेदन कर रहे विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को यह प्रमाणित करना अनिवार्य है कि वह उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है| अतः आवेदन करते समय उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र अवश्य साथ रखें।

यूपी स्कॉलरशिप के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? इन योजनाओं के तहत परिवार की आय सीमा कितनी है? 

नीचे दी गई तालिका द्वारा इन सभी छात्रवृत्ति के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जानें।

क्रं स्कॉलरशिप का नाम योग्यता
1 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक 9वीं या 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या सामान्य वर्ग से संबंधित हो।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रूपए से अधिक न हो।
2 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक 11वीं या 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या सामान्य वर्ग से संबंधित हो।
  • सामान्य श्रेणी के आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख व  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख 50 हजार रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या सामान्य वर्ग से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए) व 2 लाख 50 हजार रूपए (एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4 एससी/एसटी/जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट-मैट्रिक अन्य राज्य स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक 11वीं कक्षा या उससे आगे की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति या सामान्य वर्ग से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए) व 2 लाख 50 हजार रूपए (एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5 अल्पसंख्यकों के लिए प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश
  • आवेदक 9वीं या 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हो।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 1 लाख रूपए से अधिक न हो।
6 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
7 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश
  • आवेदक 11वीं या 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
8 ओबीसी छात्रों के लिए प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश
  • आवेदक 9वीं या 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित हो।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 1 लाख रूपए से अधिक न हो।
9 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट- मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश
  • आवेदक 11वीं या 12वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
10 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट- मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तरप्रदेश
  • आवेदक स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित हो।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

यूपी स्कॉलरशिप 2023 – आवेदन  प्रक्रिया

किसी भी UP Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु आपको क्या करना होगा? कहां जाना होगा? इन सवालों के जवाब आपको यहां क्रमवार मिल जाएंगे। आवेदन  प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप आवेदन व शुल्क भुगतान के लिए ऑनलाइन सिस्टम की सुविधा दी है। 

सभी विद्यार्थी अपनी योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया का क्रमवार अनुसरण करते हुए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं

स्टेप 1 – नए छात्र का रजिस्ट्रेशन (New Registration)

  1. यूपी सरकार की स्कॉलरशिप और शुल्क भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।
  2.  स्टूडेंट सेक्शन पर क्लिक करें और न्यू रजिस्ट्रेशन को चुनें।
  3. उस स्कॉलरशिप का चयन करें जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं।
  4. सभी अनिवार्य विवरण को भरें जो * के साथ मार्क किये गए हैं।
  5. रजिस्टर करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  6. भविष्य में जरुरत के लिए रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट निकाल लें।

यूपी-स्कॉलरशिप-आवेदन-करने-की-क्रमवार-प्रक्रिया

स्टेप 2 – छात्र लॅागिन 

  1. रजिस्टर करने के बाद स्टूडेंट सेक्शन पर क्लिक करें और नए एप्लीकेशन के लिए फ्रेश लॉगिन विकल्प और आपके द्वारा पहले से अप्लाई की गई स्कॉलरशिप के अनुसार रिन्यूअल एप्लीकेशन के लिए रिन्यूअल लॉगिन विकल्प को चुनें।
  2. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  3. आपके सामने फॉर्म भरने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश वाला पेज खुलेगा ।
  4. सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पेज के अंत में दिए गए बॉक्स पर टिक करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

यूपी स्कॉलरशिप - छात्र लॅागिन

स्टेप 3: स्कॉलरशिप एप्लीकेशन भरना

  1. जिस समय आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करते हैं, आपको यूजर डैशबोर्ड पर भेज दिया जाएगा।
  2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में आगे का विवरण भरें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4: सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जब आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, तो आपको अपनी फोटोग्राफ और अन्य सहायक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

स्टेप 5: अंतिम सबमिशन 

एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले, आवेदकों को किसी भी प्रकार की गलती से बचने के लिए भरी गई हर जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़ लेना चाहिए क्योंकि  एक बार जब आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देते हैं तो आवेदक द्वारा भरी गई जानकारी में कोई भी बदलाव करना संभव नहीं होता है।

स्टेप 6: संबंधित शिक्षण संस्थान में फॉर्म जमा करना

स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद, आवेदकों को फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे अन्य सहायक डॉक्यूमेंट के साथ अपने संबंधित शैक्षणिक संस्थान में जमा करना होगा।

यूपी स्कॉलरशिप 2023 – आवश्यक  दस्तावेज

किसी भी UP Scholarship के लिए अप्लाई करते समय, आपको अपने एप्लीकेशन के साथ मांगे गए अनिवार्य दस्तावेज लगाने की जरुरत होगी जैसे-

  1. आवासीय प्रमाण जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड
  2. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  3. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  6. स्टूडेंट आईडी प्रूफ
  7. पिछली कक्षा की मार्क शीट
  8. वर्तमान वर्ष की शुल्क रसीद / प्रवेश पत्र
  9. छात्र की बैंक पासबुक की प्रति

मांगे गए अनिवार्य दस्तावेजों की उपलब्धता न होने पर आपका आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। अतः आवेदन कर रहे विद्यार्थी को आवेदन करने से पूर्व सभी दस्तावेजों को तैयार रखना चाहिए।

 यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023 की स्थिति कैसे पता करें?

UP Scholarship पोर्टल में आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन के बारे में जानने की सुविधा प्रदान की गई है| यानि छात्र स्टेटस बटन पर क्लिक करके यह जान सकते हैं कि उनके द्वारा किये गए आवेदन का क्या हुआ| व वह किस स्थिति में है| यदि छात्र पिछले वर्ष किसी स्कॉलरशिप का लाभ ले चुके हैं व इस वर्ष उसे रिन्युअल (नवीनीकृत) करके पुनः लाभ लेना चाहते हैं तो यह सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध है। 

यूपी छात्रवृत्ति 2023 – लाभ

UP Scholarship के तहत अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए भिन्न पुरस्कार तय किये गए हैं। प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता मुख्य रूप से उनकी संबंधित वित्तीय आवश्यकता पर निर्भर करती है। विद्यार्थियों के आर्थिक, शैक्षिक व जाति के स्तर पर निर्भर करता है कि किस विद्यार्थी को कितनी आर्थिक सहायता मिल सकती हैं। नीचे दी गई तालिका में विभिन्न स्कॉलरशिप की राशि को दर्शाया गया है।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप पुरस्कार विवरण 2023

सं.क्र. स्कॉलरशिप का नाम पुरस्कार का विवरण
1 एसटी / एससी / जनरल श्रेणी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
2 एसटी / एससी / जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
3 एसटी, एससी, जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
4 एसटी, एससी, जनरल श्रेणी के लिए पोस्ट मैट्रिक अन्य राज्य स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
5 अल्पसंख्यकों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
6 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
7 अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
8 ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
9 ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार
10 ओबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश परिवर्तनीय वित्तीय पुरस्कार

यूपी छात्रवृत्ति – सारांश

नीचे दी गई तालिका शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए UP Scholarship का आंकिक  सारांश प्रदान करती है।

यूपी छात्रवृत्ति – सारांश

यूपी स्कॉलरशिप – आपके सवाल, हमारे जवाब

प्रश्न-1 यूपी स्कॉलरशिप (UP Scholarship) क्या है? 

UP Scholarship उत्तर प्रदेश (यूपी) में रहने वाले छात्रों की शिक्षा का समर्थन करती है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक (यूपी दशमोत्तर)  छात्रवृत्ति दोनों उपलब्ध हैं। यह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।

   प्रश्न 2 यूपी स्कॉलरशिप का लाभ कौन ले सकता है?

यह स्कालरशिप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए  हैं। इसके तहत सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को लाभ प्राप्त होंगे । प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए हैं, जबकि पोस्ट-मैट्रिक यानि यूपी दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11वीं व उसके बाद के छात्रों के लिए हैं। प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जानने के लिए ‘प्रमुख योग्यता’ (Eligibility) अनुभाग देखें।

प्रश्न 3 क्या सामान्य वर्ग का छात्र इन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है?

हां, सामान्य वर्ग के छात्र भी UP Scholarship के तहत लाभ उठा सकते हैं।

प्रश्न 4 इन स्कालरशिप के तहत छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि क्या है?

छात्रवृत्ति की राशि छात्र संबंधित होती है। यह राशि वर्ग और श्रेणी के आधार पर भी भिन्न होती है। सभी पुरस्कार राशि को जानने के लिए, ऊपर के लेख को ध्यान से पढ़े। 

प्रश्न 5 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति के लिए ‘सक्षम’ नाम की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

प्रश्न–6 यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

आवेदकों को अपने आवेदन के समय कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ‘UP Scholarship–आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज‘ अनुभाग देखें।

प्रश्न-7 यदि यूपी का मूल निवासी छात्र राज्य से बाहर पढ़ रहा है, तो क्या वह किसी सरकारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, कुछ छात्रवृत्तियां हैं जिसके लिए विद्यार्थी राज्य के बाहर पढ़ाई के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। आवेदन करने से पहले प्रत्येक छात्रवृत्ति की पात्रता मानदंड देखें।

प्रश्न-8 क्या ये स्कॉलरशिप केवल यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए है?

यूपी में किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल /कॉलेज /संस्थान में पढ़ने वाले छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न-9 यूपी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत कितने छात्र लाभ उठा सकते हैं?

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले सभी छात्र इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

प्रश्न-10 यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन का स्टेटस कैसे देखें ?

जिन छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशिअल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। अधिक विवरण के लिए ‘UP Scholarship – स्टेटस लिंक’ (Status Link) देखें।

प्रश्न 11 यूपी स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें?

ऑफिशिअल स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पा सकते हैं। भविष्य के लिए अपने रजिस्ट्रेशन पेज का प्रिंटआउट ले लें। इसके अलावा, आवेदक को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मेल भी प्राप्त होता है जिसमें उनकी रजिस्ट्रेशन संख्या होती है।

प्रश्न-12 यूपी स्कॉलरशिप 2023 कब आएगी?

उत्तर प्रदेश सरकार आमतौर पर हर साल जुलाई/अगस्त के महीने में छात्रवृत्ति की घोषणा करती है। Sarkari Scholarship 2023 पर नए अपडेट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को ऑफिशिअल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाने की सलाह दी जाती है।

यूपी स्कॉलरशिप – हेल्पलाइन नंबर

UP Scholarship से संबंधित किसी भी प्रश्न की जानकारी के लिए, नीचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए – 18001805131

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए – 18001805229

You may also like

2 comments

Satyam August 2, 2022 - 11:44 am

क्या ये स्कॉलरशिप केवल यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए है?

शुभम August 2, 2022 - 11:47 am

क्या ये स्कॉलरशिप केवल यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए है? हाॅ या नही ?

Comments are closed.