Home योजना AICTE द्वारा यशस्वी योजना 2024 का शुभारंभ – Scheme Guidelines and More!
AICTE द्वारा यशस्वी योजना 2024

AICTE द्वारा यशस्वी योजना 2024 का शुभारंभ – Scheme Guidelines and More!

by Himanshi

AICTE यशस्वी छात्रवृत्ति – उच्च शिक्षा का क्षेत्र वर्तमान में एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहा है। यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2024 AICTE द्वारा इस लगातार बदलते हुए परिवेश में तकनीकी शिक्षा हेतु छात्रों को प्रोत्साहन देने का समुचित प्रयास है। YASHASVI का फुल फॉर्म Young Achievers’ Scholarship and Holistic Academic Skills Venture Initiative है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के मार्गदर्शन के अंतर्गत यह उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग की मुख्य शाखाएँ विनिर्माण उद्योगों की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। छात्रों को इंजीनियरिंग की मुख्य शाखाओं (Core Branches) में डिप्लोमा और स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एआईसीटीई द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।  मुख्य इंजीनियरिंग शाखाओं (Core Branches of Engineering) में प्रवेश लेने वाले मेधावी छात्रों के लिए कार्यान्वित इस योजना के माध्यम से छात्रों को सिविल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित तकनीकी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

AICTE यशस्वी छात्रवृत्ति

कंप्यूटर साइंस, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग, AI जैसी इंजीनियरिंग की नई विधाओं के सामने कोर इंजीनियरिंग यानी सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल और केमिकल इंजीनियरिंग के प्रति युवाओं के कम होते रुझान को देखते हुए अखिल भारतीय तनकीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने अहम पहल की है। इसके तहत कोर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब वह छात्रवृत्ति देगी।

एआइसीटीई ने इसे लेकर यशस्वी (यंग अचीवर्स स्कालरशिप एंड होलिस्टिक एकेडमिक स्किल्स वेंचर इनीशिएटिव) नाम से एक नई छात्रवृत्ति योजना शुरू की है।

एआइसीटीई

इस योजना के तहत Core Branches of Engineering – CCEEM (Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical) की पढा़ई करने वाले पांच हजार छात्र-छात्राओं को हर साल यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें डिग्री और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र होंगे। वहीं डिग्री करने वाले छात्रों को अधिकतम चार वर्षों के लिए प्रति वर्ष 18 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि डिप्लोमा छात्रों को अधिकतम तीन साल तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 – पात्रता मानदंड

10वीं और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन

  • छात्रवृति के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। 
  • डिग्री स्तर के लिए चयन में छात्रों की 12वीं की योग्यता को आधार माना जाएगा।
  • डिप्लोमा स्तर के लिए छात्रों के चयन में उनकी 10 वीं की योग्यता को आधार बनाया जाएगा। 
  • प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कराने के लिए छात्रों को अपने संस्थान प्रमुख से एक पत्र के साथ अपना उत्तीर्ण प्रमाण पत्र या मार्कशीट जमा करना होगा। 
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन वर्ष में एक बार आमंत्रित किए जाएंगे। 
  • पात्र उम्मीदवारों से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 

डिग्री स्तर के छात्र

  • उम्मीदवार का चयन पूरी तरह से योग्यता (12वीं कक्षा) के आधार पर किया जाएगा ताकि वह एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में से किसी एक में तकनीकी डिग्री की मुख्य शाखा में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सके।
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के अनुसार मेधासूची (मेरिट लिस्ट) आवंटित छात्रवृत्तियों की संख्या के आधार पर  तैयार की जाएगी।

डिप्लोमा स्तर के छात्र

  • उम्मीदवार का चयन पूरी तरह से योग्यता (10वीं कक्षा) के आधार पर किया जाएगा ताकि वह एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में से किसी एक में तकनीकी डिप्लोमा की मुख्य शाखा में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सके।
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के अनुसार मेधासूची (Merit List) आवंटित छात्रवृत्तियों की संख्या के आधार पर  तैयार की जाएगी।

AICTE यशस्वी छात्रवृत्ति – छात्रवृत्ति संख्या

  • इस योजना के तहत प्रतिवर्ष डिग्री/प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्रों को कुल 5,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जायेगी। इनकी संख्यां इस प्रकार है। 
  • डिग्री पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति की संख्या – 2,500 
  • डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए छात्रवृत्ति की संख्या – 2,500
  • 5,000 छात्रवृत्तियों का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को वितरण अनुबंध-ए (Annexure – A)  और अनुबंध-बी (Annexure – B) के अनुसार किया जाएगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 – आवेदन प्रक्रिया

  • पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को एआईसीटीई की वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित तथा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नेशनल छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।
  • जिस मेजबान संस्थान (Host Institution) में छात्र पढ़ाई कर रहा है, उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन को सत्यापित करना आवश्यक है।
  • संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश (UTs) के तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) ऑनलाइन आवेदन को दूसरे स्तर की जांच के रूप में सत्यापित करेंगे।

यह भी पढ़ें:- छात्रवृत्ति साक्षात्कार – कैसे करें छात्रवृत्ति साक्षात्कार में सफलता सुनिश्चित?

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 – लाभ 

  • डिग्री छात्रों के लिए: वर्षिक रूप से 18,000 रुपये की राशि, अर्थात् अधिकतम 4 वर्ष के लिए 
  • डिप्लोमा छात्रों के लिए: वर्षिक रूप से 12,000 रुपये की राशि, अर्थात् अधिकतम 3 वर्ष के लिए 
  • भुगतान का तरीका – चयन के बाद, DBT मोड के माध्यम से वर्षिक आधार पर छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की जाएगी।

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 – नियम एवं शर्तें

  • योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष और के बीच की अंतराल अवधि डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश का सत्र दो वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • भारत सरकार का छात्रवृत्ति पोर्टल नेशनल ई-स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के माध्यम से वर्ष में एक बार आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।
  • यदि कोई छात्र आरक्षित श्रेणी में है और सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची में भी योग्य है तो उसे सामान्य श्रेणी के अंतर्गत माना जाएगा।
  • अधूरे आवेदन पत्र खारिज कर दिये जायेंगे। केवल सत्यापित ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु विचार किया जाएगा।
  • यदि कोई उम्मीदवार अगले वर्ष की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देता है, तो वह आगे छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  • चूंकि छात्रवृत्ति मुख्य इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए है, यदि कोई उम्मीदवार किसी भी आगामी वर्ष में उपरोक्त सीसीईईएम कार्यक्रमों की कोई अन्य शाखा में स्थानांतरित होता है तो वह छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होगा और उन्हें “सदस्य सचिव, एआईसीटीई” के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट, नई दिल्ली में देय एआईसीटीई को छात्रवृत्ति की पूरी राशि वापस करनी होगी।
  • छात्रवृत्ति का अनुदान इस शर्त के अधीन है कि छात्र को अपने अध्ययन के दौरान किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति/कोई पारिश्रमिक (emoluments), वेतन, वजीफा आदि के रूप में कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो रहा है। किसी अन्य स्रोत से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्राप्त होने की स्थिति में, छात्रवृत्ति को बंद कर दिया जाएगा और प्राप्त छात्रवृत्ति की पूरी राशि को एआईसीटीई को “मेंबर सेक्रेटरी, एआईसीटीई” के पक्ष में देय नई दिल्ली में एक डिमांड ड्राफ्ट द्वारा वापस करना होगा। 
  • योजना को एआईसीटीई द्वारा लागू और मॉनिटर किया जाएगा।
  • क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट एवरेज (CGPA) को प्रतिशत में बदलने के लिए, गुणक कारक 9.5 होगा, यानी CGPA को प्रतिशत में बदलने के लिए CGPA X 9.5 प्रतिशत में तब्दील कर देगा।
  • यदि अंक पत्र में CGPA और कुल अंक दोनों दिए गए हैं, तो कुल अंक मान्य होगा।
  • यदि अंक पत्र में A1, A2, B1, B2 आदि की तरह ग्रेड दिए गए हैं, तो पहले ग्रेड को CGPA में बदला जाएगा और फिर औसत CGPA की गणना की जाएगी। इस CGPA को उपरोक्त बिंदु संख्या में दिए मानक के अनुसार प्रतिशत में बदला जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची एआईसीटीई वेब पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। यदि उम्मीदवार के पास छात्रवृत्ति की मेरिट सूची के बारे में कोई प्रश्न है, तो वे अपनी शिकायतें एक महीने के भीतर दर्ज कर सकते हैं। मेरिट सूची के एआईसीटीई वेबसाइट पर प्रकाशित होने की तारीख से एक महीने की अवधि के बाद मेरिट सूची के संबंध में कोई प्रश्न स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • अमान्य/गलत खाता संख्या के कारण छात्रवृत्ति के भुगतान न होने के संबंध में प्रश्न एआईसीटीई वेबसाइट पर मेरिट सूची प्रकाशित होने की तारीख से केवल छह महीने तक स्वीकार किए जाएंगे।

“AICTE YASHASVI (Young Achievers’ Scholarship and Holistic Academic Skills Venture Initiative) Scheme 2024” के महत्वपूर्ण दिनांक इस प्रकार हैं।

  • योजना का शुभारंभ: 07.06.2024
  • योजना वर्ष में एक बार ही आवेदन के लिए खुली होती है।

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 –  सूची

CCEEM (Core Branches of Engineering – Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical) डिग्री कोर्स के लिए राज्यवार छात्रवृत्तियों की संख्या का वितरण निम्नानुसार है:

यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 - सूची 1यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 - सूची 2यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 - सूची 3

डिग्री स्तर के छात्रों के लिए –

Note:- छात्रवृत्तियों का राज्य-वार वितरण उस राज्य/संघ राज्य के अनुसार किए गए डिग्री सीटों (AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में) के बांटवारे पर आधारित है।

डिप्लोमा स्तर के छात्रों के लिए – 

Note:- छात्रवृत्तियों का राज्य-वार वितरण उस राज्य/संघ राज्य के अनुसार किए गए डिप्लोमा सीटों (AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में) के बांटवारे पर आधारित है।  

यह भी पढ़ें:- कक्षा 12वीं के बाद एवं स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए PART TIME JOBS के अवसर!

AICTE यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – AICTE द्वारा लॉन्च किया गया YASHASVI  योजना का फुल फॉर्म क्या है।

उत्तर – AICTE द्वारा लॉन्च किया गया YASHASVI  योजना का फुल फॉर्म Young Achievers’ Scholarship and Holistic Academic Skills Venture Initiative है।

प्रश्न – Core Branches of Engineering से क्या तात्पर्य है? 

उत्तर – Core Branches of Engineering का सीधा तात्पर्य इंजीनियरिंग के मुख्य शाखाओं से है जैसे Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical (CCEEM) विषय क्षेत्र। 

प्रश्न – यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत छात्रों को क्या लाभ मिलेगा? 

उत्तर –  यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत डिग्री छात्रों को चार वर्षों तक प्रतिवर्ष 18,000 रुपये मिलेंगे। डिप्लोमा में नामांकित छात्रों को तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे। 

प्रश्न – यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत कितने छात्रों को लाभ मिलेगा? 

उत्तर – डिग्री छात्रों के लिए 2,500 छात्रवृत्तियाँ एवं डिप्लोमा छात्रों के लिए 2,500 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएंगी। यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5,000 छात्रों को लाभ मिलेगा।

प्रश्न – यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 योजना का शुभारम्भ AICTE द्वारा कब किया गया ? 

उत्तर – एआईसीटीई द्वारा यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 योजना का शुभारम्भ दिनांक 07 जून, 2024 को किया गया।

प्रश्न – यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 योजना के तहत कौन से आवेदक पात्र हैं? 

उत्तर – एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित किसी भी संस्थान में डिग्री/डिप्लोमा स्तर के पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र इस योजना के लिए आवेदन के पात्र हैं। 

प्रश्न – यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 योजना के लिए कहाँ आवेदन करना होगा?   

उत्तर – पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची एआईसीटीई की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

प्रश्न – CCEEM (Core Branches of Engineering – Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical) डिग्री कोर्स के लिए राज्यवार छात्रवृत्तियों की संख्या का वितरण किस प्रकार है? 

उत्तर – CCEEM (Core Branches of Engineering – Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical) डिग्री कोर्स के लिए राज्यवार छात्रवृत्तियों की संख्या का वितरण राज्यवार है अथवा (State/UTs) के अनुसार है जो उपरोक्त दिए हुए सूचि में उपलब्ध है।

प्रश्न – क्या मुझे यशस्वी छात्रवृत्ति 2024 योजना का लाभ मिल सकता है यदि मुझे अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है?

उत्तर – छात्रवृत्ति का अनुदान इस शर्त के अधीन है कि छात्र को अपने अध्ययन के दौरान किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति/कोई पारिश्रमिक (Emoluments), वेतन, वजीफा (Stipend) आदि के रूप में कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं हो रहा है।

प्रश्न – यदि मैं छात्रवृति पाने के बाद Core Branches of Engineering जैसे Civil, Chemical, Electrical, Electronics, and Mechanical (CCEEM) पाठ्यक्रम से कोई अन्य शाखा में स्थानांतरित करता हूँ, तो उस अवस्था में मुझे क्या करना होगा? 

उत्तर – चूंकि छात्रवृत्ति मुख्य इंजीनियरिंग शाखाओं में अध्ययन का प्रोत्साहन करता है, यदि कोई उम्मीदवार किसी भी आगामी वर्ष में CCEEM कार्यक्रमों की कोई अन्य शाखा में स्थानांतरित होता है तो वह आगे की छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होगा और उन्हें “सदस्य सचिव, एआईसीटीई” के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट, नई दिल्ली में देय एआईसीटीई को प्राप्त छात्रवृत्ति की पूरी राशि वापस करनी होगी।

यह भी पढ़ें:- हर-छात्रवृत्ति पोर्टल: हरियाणा सरकार का केंद्रीकृत ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल!

You may also like