Home छात्रवृत्तिएमपी मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना: प्रतिमाह रु2000 की स्कॉलरशिप! 
मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना: प्रतिमाह रु2000 की स्कॉलरशिप! 

by Himanshi

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आवास भत्ता सहायता योजना अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है जिन्हें कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रावास (होस्टल) की सुविधा नहीं मिल पाती आगे की शिक्षा जारी रखने हेतु इच्छुक छात्र किसी कारणवश किराये के मकान में रहकर पढाई करने को बाध्य होते हैं, ऐसे छात्रों के लिए मध्य प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रतिमाह 2000 रूपये की सहायता राशि प्रदान करेगी

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

योजना का नाम  मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजन
लाभार्थी  12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के लिए 
प्रदाता  मध्य प्रदेश सरकार 
लाभ  2000 की स्कॉलरशिप सहायता राशि 
पात्रता  नियमित छात्र 
आवेदन की तारीख  कॉलेज एडमिशन के 1-2 महीने बाद 
आवेदन  निशुल्क: ऑनलाइन 
वेबसाइट   https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS

यह भी पढ़ें: दिल्ली अधिवासित छात्रों हेतु छात्रवृति योजनाएं

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना – लाभ

मध्य प्रदेश आवास भत्ता योजना के तहत किराये के मकान में रह रहे छात्रों के लिए 2000 रूपये की धनराशी प्रदान कर सरकार द्वारा छात्राओं को शिक्षा जारी रखने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। छात्र इस योजना का लाभ उठा कर रहने के लिए आवास से सम्बंधित समस्याओं से मुक्त हो कर अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगे।

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना पात्रता, राशि एवं  जरुरी दस्तावेज़ की सूचि

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना

नोट:- यह राशि प्रतिमाह ना देकर सरकार एक या दो किश्तों में विद्यार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी

यह भी पढ़ें: अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना – आवेदन प्रक्रिया

  • योग्य छात्रों को MPTAAS पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है। 

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना - आवेदन प्रक्रिया

  • इस पोर्टल पर छात्रों को सबसे पहले Register’ करना होगा।
  • इसके उपरान्त ‘Login’ करने के बाद Dashboard’ ओपन हो जायेगा। इस Dashboard पर आवास के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • मध्य प्रदेश आवास स्कॉलरशिप का फॉर्म कॉलेज एडमिशन के 1-2 महीने के बाद भरे जाते है।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार की व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए नेशनल काउंसिल (एनसीवीईटी) – एक नया दृष्टिकोण

अन्य मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति सूची 2024 

मध्य प्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल पर कई महत्वपूर्ण विभागीय योजनाएं एवं अन्‍य योजनाएं जारी की गई हैं। इस सेक्शन में, मध्य प्रदेश राज्य में छात्रों को प्रदान की जाने वाली एमपी छात्रवृत्ति की एक सूची दी गयी है। आप राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां संपूर्ण एमपी छात्रवृत्ति सूची इस प्रकार है –

यह भी पढ़ें: हरिहर योजना – बेघर, परित्यक्त बच्चों के पुनर्वास एवं विकास हेतु हरियाणा सरकार की पहल

MP Awas Sahayata Yojana से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न!

Q1.मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना के फॉर्म कब भरे जाते हैं?

उत्तर- स्कॉलरशिप के फॉर्म कॉलेज एडमिशन के 1-2 महीने के बाद भरे जाते हैं

Q2. MP Awas Sahayata Yojana का लाभ प्राप्त करने हेतु शिक्षात्मक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

उत्तर- केवल 12वीं  कक्षा पास विद्यार्थी MP Awas Sahayata Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं   

Q3. MP Awas Sahayata Yojana किस जाती वर्ग के लिए है?

उत्तर- MP Awas Sahayata Yojana अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के छात्रों को समर्पित है

Q4. MP Awas Sahayata Yojana के तहत कौन से राज्यों के विद्यार्थी फॉर्म भर सकते अथवा आवेदन कर सकते हैं?  

उत्तर- मध्य प्रदेश आवास स्कॉलरशिप के तहत मध्य प्रदेश राज्य के विद्यार्थी फॉर्म भर सकते अथवा आवेदन कर सकते हैं

Q5. MP Awas Sahayata Yojana के अंतर्गत कौन-कौन से प्रमुख दस्तावेज के आधार पर योजना की राशि प्रदान की जाएगी? 

उत्तर- मध्य प्रदेश आवास स्कॉलरशिप के तहत प्रमुख दस्तावेज में किरायानामा (Rent Agreement) एवं मकान मालिक का आईडी प्रूफ शामिल है 

यह भी पढ़ें: सहरिया जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विशेष योजनाएं

You may also like